UPSC परीक्षा ​: समसमायिकी वस्तुनिष्ठ प्रश्न (30 अगस्त 2016)


UPSC परीक्षा ​: समसमायिकी वस्तुनिष्ठ प्रश्न (30 अगस्त 2016)


1. निम्नलिखित कथनों में से कौन सा/से सही नहीं है?

(a) ‘लाजिस्टिक्स एक्सचेंज मेमोरंेडम आॅफ एग्रीमेंट’ (एलईएमओए) भारत और अमेरिका की सेनाओं के बीच साजो-समान से जुड़े सहयोग को सुगम बनाने के लिए किया गया है।
(b) भारत में सैन्य अड्डा स्थापित करने के लिए किया गया है।
(c) यह सुनिश्चित करेगा कि दोनों नौ सेनाएं हमारे संयुक्त अभियानों एवं अभ्यासों में एक दूसरे को मदद करे।
(d) यह समझौता भारत में रक्षामंत्राी मनोहर पर्रिकर एवं अमेरिकी एश्टन कार्टर के बीच हुआ।

2. एक भू-समकालिक उपग्रह के परिप्रक्ष्य में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

1. एक भू-स्थैतिक उपग्रह, भू-समतुल्यकालिक उपग्रह का विशेष रूप है, जिसकी भू-स्थैतिक कक्षा पृथ्वी की भूमध्य रेखा से ठीक ऊपर एक दीर्घ-वृत्ताकार कक्षा में होती है।
2. उपग्रहों के द्वारा उपयोग की जाने वाली भू-समतुल्यकालिक कक्षाओं का एक अन्य प्रकार टुंड्ऱा दीर्घ-वृताकार कक्षा है।
3. वर्तमान में लगभग 3000 भू-समतुल्युकालिक उपग्रह क्रियाशील हैं।.

नीचे दिये गए कूटों में से सही उत्तर का चुनाव किजिए-

(a) 1, 2 और 3
(b) केवल 1
(c) केवल 2
(d) केवल 2 और 3

3. निम्न कथनों पर विचार कीजिए

1. 52वें संशोधन 1985 द्वारा संसद सदस्यों की अयोग्यताएं के बारे में वर्णन है
2.  चुनाव के बाद यदि कोई स्वतंत्र सदस्य किसी दल को सदस्य बनेगा तो वह अयोग्य घोषित होगा
3.  संसद में स्थान ग्रहण करने के 6 माह बाद यदि कोई नामांकित सदस्य कोई राजनीतिक में सम्मिलित होता है तो वह अयोग्य घोषित हो जाएगा।

उपर्युक्त कथनों मे सही कथन है

(a) केवल 1
(b) केवल 2 एवं 3
(c) 1 एवं 3
(d) उपर्युक्त सभी

4.  निम्न कथनों पर विचार कीजिए।

1.  संसद के द्वारा चुनाव पर आयोग की नियुक्ति स्थायी व स्वंतत्र है
2.  मुख्य निर्वाचन आयुक्त व अन्य निर्वाचित आयुक्तांे की नियुक्ति राष्ट्रपति द्वारा की जाती है
3.  निर्वाचन आयुक्त की सेवा शर्ते संसद द्वारा निर्धारित की जाती है

उपर्युक्त कथनों मे सही कथन है

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 एवं 3
(d) उपर्युक्त सभी

5. बायोरिमेडीएशन प्रक्रिया को वातावरण के प्रदूषण को कम करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। इसके संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें:

1. वायुमंडलीय प्रदूषक को कम करना
2. जीवित सुक्ष्म जीवाणु का इस्तेमाल किया जाता है।
3. इस प्रक्रिया के द्वारा प्रदूषित स्थान पुनः अपने पूर्व स्थिति में आ जाती है।
4. इस प्रक्रिया के द्वारा वातावरण में जीवन चक्र को बनाए नहीं रखा जा सकता है।

उपरोक्त में से कौन सा कथन सही है?

(a) केवल 1
(b) 1 और 2 दोनों
(c) 1, 2 और 3
(d) 1, 2, 3 और 4

सामान्य अध्ययन प्रारंभिक परीक्षा (पेपर - 1)अध्ययन सामग्री खरीदने के लिए यहाँ क्लिक करें

सामान्य अध्ययन सिविल सेवा मुख्य परीक्षा अध्ययन सामग्री खरीदने के लिए यहाँ क्लिक करें

पुरालेख (Archive) के लिए यहां क्लिक करें