UPSC परीक्षा : समसमायिकी वस्तुनिष्ठ प्रश्न, Hindi Current Affairs MCQ - 30 June 2019
UPSC परीक्षा : समसमायिकी वस्तुनिष्ठ प्रश्न, Hindi Current Affairs MCQ - 30 June 2019
1 . RBI की वित्तीय स्थिरता रिपोर्ट के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सत्य है ?
1. रिपोर्ट के अनुसार बैंकिंग प्रणाली को सरकारी सहायता पर कम निर्भर रहते हुए
पूंजी निर्माण के लिए बाजार से निजी पूंजी जुटाने का प्रयास करना चाहिए।
2. सार्वजनिक क्षेत्र के बैंको द्वारा दिए जाने वाले ऋण में 9.6 % की वृद्धि हुई,
जबकि निजी बैंको द्वारा दिये जाने वाले ऋण में 9.6 % की वृद्धि हुई जबकि निजी बैंको
के लिए यह वृद्धि 21 % रही।
3. सर्वजनिक क्षेत्र के बैंको में सरकार द्वारा पुनपूंजीकरण के बाद वाणिजिक बैंको
का समय पूंजी पर्याप्रता अनुपात सितंबर 2018 के 13.7% से बढ़कर मार्च 2019 में 14.3
% हो गया। तथा इसी अवधि के दौरान राज्य द्वारा संचालित बैंको का पूंजी पर्याप्रता
अनुपात 11.3 % से बढ़कर 12.2% हो गया।
a. केवल 1
b. केव2
c. केवल 3
d. उपरोक्त सभी
2.वायु गुणवता एवं मौसम पूर्वानुमान और अनुसंधान प्रणाली के बारे में निम्नलिखित में कौन सा कथन सत्य नहीं है।
a. वायु गुणवता एवं मौसम पूर्वानुमान और अनुसंधान प्रणाली की शुरुआत जून 2016
में की गई थी
b. इसकी शुरुआत दिल्ली और मुंबई के लिए की गयी थी
c. यह प्रणाली लोगो को उनके पास के निगरानी स्टेशन पर हवा की गुणवत्ता के बारे में
जानकारी प्राप्त करने और उसके अनुसार उपाय अपनाने का फैसला लेने में मदद करती है।
d. सफर के माध्यम से लोगो को वर्तमान हवा की गुंणवता, भविष्य में मौसम की स्थति,
खरब मौसम की सूचना और संबद्ध स्वास्थ परामर्श के लिए जानकारी मिलती है।
3. विश्व व्यपार संगठन (WTO) के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही है।
a.विश्व व्यपार संगठन विश्व में व्यपार संबंधी अवरोधों को दूर कर वैश्विक व्यपार
को बढ़ावा देने वाला एवं अंतर-सरकारी संगठन है।
b. इसका मुख्यालय जेनेवा , स्विट्ज़रलैंड में है।
c. इसकी बैठक प्रतेक दो वर्षो में की जाती है
d. उपरोक्त सभी