UPSC परीक्षा : समसमायिकी वस्तुनिष्ठ प्रश्न, Hindi Current Affairs MCQ - 30 March 2017
UPSC परीक्षा : समसमायिकी वस्तुनिष्ठ प्रश्न, Hindi Current Affairs MCQ - 30 March 2017
1.नाटो के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें -
(i). नार्थ एटलांटिक ट्रीटी आर्गेनाईजेशन (नाटो) एक सैन्य गठबंधन है, इसकी
स्थापना 4 अप्रैल 1949 को उत्तर अटलांटिक संधि पर हस्ताक्षर के साथ हुई थी।
(ii). नाटो का मुख्यालय ब्रुसेल्स में है।
(iii). लार्ड इश्मे पहले नाटो महासचिव बने थे।
इनमें से कौन सा/से कथन सत्य है:-
a. i एवं ii
b. ii एवं iii
c. i एवं iii
d. i, ii एवं iii
2. 101 एकीकृत कोल्ड चेन परियोजनाओं के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें -
(i). कोल्ड चेन का मूल्य संवर्धन अवसंरचना योजना में उघमियों को 20 करोड़ तक की
वित्तीय सहायता उपलब्ध कराई जाती है।
(ii). इस योजना से संबंधित राज्यों में न केवल खाद्य प्रसंस्करण अवसंरचना के विकास
को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि किसानों को भी उनके उत्पाद की बेहतर कीमत उपलब्ध होगी।
(iii). इस परियोजना से 2.76 लाख मीट्रिक टन कोल्ड स्टोरेज /नियंत्रण वायुमंडल /
फ्रोजन भंडारों की अतिरिक्त क्षमता, 115 मीट्रिक टन प्रति घंटे की व्यक्तिगत त्वरित
फ्रीजिंग क्षमता, 56 लाख लीटर प्रति बैच ब्लास्ट फ्रीजिंग और 629 रेफ्रिजरेटेड /
इंसुलेटेड वाहनों की क्षमता उपलब्ध होगी।
इनमें से कौन सा/से कथन सत्य है:-
a. i एवं ii
b. ii एवं iii
c. i एवं iii
d. उपरोक्त सभी
3.रविचंद्रन अश्विन को इनमें से कौन से पुरस्कार से सम्मानित किया गया है ?
a. क्रिकेटर ऑफ़ द ईयर
b. अर्जुन पुरस्कार
c. सर गारफिल्ड सोबर्स ट्राफी
d. द्रोणाचार्य पुरस्कार