UPSC परीक्षा ​: समसमायिकी वस्तुनिष्ठ प्रश्न, Hindi Current Affairs MCQ - 31 March 2017

IAS EXAM


UPSC परीक्षा ​: समसमायिकी वस्तुनिष्ठ प्रश्न, Hindi Current Affairs MCQ - 31 March 2017


1. खाद्य प्रसंस्करण नीति के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें -

(i). इस नीति के अन्तर्गत सब्सिडी, कर रियायत, सीमा शुल्क व उत्पाद शुल्क में रियायत संबंधी खामियों को दूर करने का उपाय है।
(ii). इस नीति के अन्तर्गत किसानों को अपनी उपज को संरक्षित करने, उसका भंडारण करने एवं उच्च कीमत के साथ बेचने की सुविधा प्राप्त नहीं होती है।
(iii). इस नीति के अन्तर्गत भूमि अधिग्रहण की प्रकिया को आसान बनाने और श्रम कानूनों में सुधार करने जैसे प्रावधानों को शामिल किया गया है।

इनमें से कौन सा/से कथन सत्य है:-

a. i एवं ii
b. ii एवं iii
c. i एवं iii
d. i, ii एवं iii

2. मेंटल हेल्थकेयर बिल-2016 के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें -

(i). इस बिल में आत्महत्या के प्रयास को अपराध की श्रेणी से हटाने का प्रावधान किया है।
(ii). महिलायों को सामुदायिक आधार पर ही विशेष उपचार का प्रावधान किया है
(iii). बिल के मुताबिक, मानसिक रोग से पीड़ित बच्चे को उसकी माँ से तब तक अलग नहीं किया जाएगा, जब तक बहुत जरुरी ना हो।

इनमें से कौन सा/से कथन सत्य है:-

a. i एवं ii
b. ii एवं iii
c. i एवं iii
d. कोई नहीं

3.निम्नलिखित में से कौन से देशों में भारत शुद्ध विद्युत निर्यात करता है ?

a. नेपाल, बांग्लादेश, म्यांमार
b. नेपाल, बांग्लादेश, पाकिस्तान
c. नेपाल, बांग्लादेश, चीन
d. चीन, जापान, बांग्लादेश,

UPSC परीक्षा के 1,500+ महत्त्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्न (MCQ) प्राप्त करें

यूपीएससी आईएएस प्रारंभिक परीक्षा के लिए अध्ययन सामग्री (सामान्य अध्ययन पेपर - 1 + सीसैट पेपर - 2)

यूपीएससी आईएएस प्री के लिए क्रैश कोर्स

पुरालेख (Archive) के लिए यहां क्लिक करें