UPSC परीक्षा ​: दैनिक करंट अफेयर्स, Hindi Current Affairs - 01 March 2017

IAS EXAM


UPSC परीक्षा ​: दैनिक करंट अफेयर्स, Hindi Current Affairs - 01 March 2017


:: अंतरराष्ट्रीय ::

USA में मानसिक रोगी भी खरीद सकेंगे हथियार, ट्रंप ने पास किया कानून

  • अमेरिकी राष्ट्रपति के एक नए आदेश के तहत मनोरोगियों को भी बंदूक खरीदने का अधिकार मिलेगा। बराक ओबामा ने राष्ट्रपति के अपने कार्यकाल में इस नियम को रोक दिया था। ओबामा के फैसले के कारण करीब 2012 के बाद से 75 हजार लोगों को बंदूक खरीदने से रोका गया था।
  • ओबामा ने मानसिक रूप से बीमार युवक एडम लेंजा द्वारा अपनी मां की हत्या और फिर स्कूल में 20 बच्चों को मार डालने की घटना के बाद यह कदम उठाया था। लेकिन नेशनल रायफल एसोसिएशन और अमेरिकन सिविल लिबर्टीज यूनियन ने फैसले की आलोचना की थी।
  • ट्रंप को इस फैसले के लिए मनाने वाले सीनेटर चार्ल्स ग्रासले ने कहा कि ओबामा का फैसला भेदभावपूर्ण ढंग से मनोरोगियों को बंदूक खरीदने के मौलिक अधिकार से रोक रहा था।

:: राष्ट्रीय ::

अमरनाथ यात्रा की जानकारी

  • 29 जून से शुरू हो रही अमरनाथ यात्रा के आज (1मार्च) से पारंपरिक पहलगाम और बालटाल यात्रा रूट के लिए पंजीकरण शुरू हो गया।
  • वार्षिक पवित्र अमरनाथ यात्रा 29 जून से शुरू होने की उम्मीद हैI
  • इसमें 13 वर्ष से कम उम्र के बच्चों और 75 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों को शामिल होने की अनुमति नहीं दी जायेगी।
  • श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड ने इस यात्रा के बारे में अपने परामर्श में कहा है कि महिला तीर्थयात्री तीर्थ यात्रा के दौरान साड़ी कतई न पहनें। उन्हें सलवार-कमीज, पैंट शर्ट या ट्रैक सूट पहनने की सलाह दी जाती है।
  • छह सप्ताह से ज्यादा गर्भवती महिलाओं को इस यात्रा में हिस्सा लेने की अनुमति नहीं होगी। इसी प्रकार तेरह साल से कम उम्र के बच्चे और 75 साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्ग व्यक्तियों को इस यात्रा में शामिल होने की अनुमति नहीं होगी।
  • इसमें कहा गया है कि यात्रा क्षेत्र में मौसम का पूवार्नुमान संभव नहीं है इसलिये वॉटरप्रूफ जूते, रेनकोट, विंड चीटर और छाता साथ ले जायें। इसके अलावा उपयुक्त वॉटरप्रूफ बैग में अपने कपड़े और खाने की सामग्री रखें।
  • आपात स्थिति को ध्यान में रखकर यात्रा के दिन से ही अपने नाम, पता और मोबाइल फोन नंबर अपनी जेब में जरूर रखें। खुद का पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस और यात्रा अनुमति पत्र अपने साथ रखें, समूह में यात्रा करें और सामान ढोने के लिये कुली, घोड़े या खच्चर का इस्तेमाल करें।

यूपीएससी आईएएस प्रारंभिक परीक्षा के लिए अध्ययन सामग्री (सामान्य अध्ययन पेपर - 1 + सीसैट पेपर - 2)

यूपीएससी आईएएस प्री के लिए क्रैश कोर्स

भारत ने छोड़ी सुपरसोनिक इंटरसेप्टर मिसाइल

  • भारत ने स्वदेश निर्मित सुपरसोनिक इंटरसेप्टर मिसाइल का 01-03-2017 को सफल परीक्षण किया।
  • इस मिसाइल में कम उंचाई पर आ रही किसी भी बैलिस्टिक शत्रु मिसाइल को नष्ट करने की क्षमता है।
  • इंटरसेप्टर ने यहां चांदीपुर में एकीकृत परीक्षण रेंज के प्रक्षेपण परिसर 3 से पृथ्वी मिसाइल से प्रक्षेपित किये गये एक लक्ष्य को भेद दिया। लक्षित मिसाइल का चांदीपुर से करीब दस बजकर दस मिनट पर प्रक्षेपण किया गया।
  • इंटरसेप्टर 7.5 मीटर लंबा मजबूत रॉकेट है जो नौवहन प्रणाली, हाईटेक कंप्यूटर और इलेक्ट्रो-मैनिकल एक्टिवेटर की मदद से गाइडेड मिसाइल से संचालित होता है। एक स्वचालित अभियान के तहत रडार आधारित प्रणाली ने शत्रु की बैलिस्टिक मिसाइल की पहचान की जाती है। इसके बाद रडार से मिले आंकड़ों की मदद से कंप्यूटर नेटवर्क आ रही बैलिस्टिक मिसाइल का रास्‍ता पता लगाता है। कंप्यूटर सिस्टम से जरूरी निर्देश मिलते ही इंटरसेप्‍टर को टार्गेट भेदने के लिए छोड़ दिया जाता है।

नए जुवेनाइल कानून

  • 18 साल या उससे कम्र का कोई भी अपराधी कानून की नजर में नाबालिग होता है। इंडियन पैनल कोड कहता है कि 7 साल से कम उम्र के किसी भी बच्चे पर आपराधिक मामला दर्ज नहीं किया जा सकता।
  • जुवेनाइल जस्टिस बिल 2000 को बदलकर नए बिल को लाया गया। नए बिल में प्रावधान है कि रेप और हत्या जैसे जघन्य अपराधों में 16-18 साल के अपराधियों को वयस्क माना जाएगा और उनपर वयस्कों की तरह ही केस चलेगा।
  • निर्भया गैंगरेप के बाद बने नए जुवेनाइल जस्टिस एक्ट के तहत किसी अदालत ने पहली बार दो नाबालिग आरोपियों को व्यस्कों की श्रेणी में रखकर सजा सुनाई है।
  • एडिशनल सेशन जज एए खान ने छात्र राधू सिंह की हत्या के आरोप में दो नाबालिग आरोपी बबलू (17) और सोनटिया राजा उर्फ राजकुमार (16) को आजीवन कारावास और 10-10 हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई है।

अब SMS से बुक करा सकेंगे ट्रेन टिकट, IRCTC ने शुरू की सर्विस

  • ट्रेन टिकट बुक करने के लिए रेलवे के रिजर्वेशन काउंटर या आईआरसीटीसी की वेबसाइट से आपको टिकट लेने में हो रही है परेशानी तो रेलवे ने यात्रियों के लिए एसएमएस रिजर्वेशन सर्विस की शुरुआत की है।
  • इस यूएस-एसडी तकनीक को मेनू बेस्ड नाम दिया गया है तथा यह हर मोबाइल पर काम कर सकती है। इसके लिये ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को पहले मोबाइल का रजिस्ट्रेशन कराना होगा। रजिस्ट्रेशन कराने के बाद उन्हें एक अलग से आइडी नंबर दिया जाएगा। रजिस्ट्रेशन के दौरान ही आपको अपने बैंक खाते से भी इसे जोड़ना होगा ताकि भुगतान करने में परेशानी न हो।

:: अर्थव्यवस्था ::

पांचवी बार कैश निकालने पर लगेगी 150 रुपए फीस

  • एचडीएफसी बैंक ने अपनी शाखाओं में कैश ट्रांजेक्शन की संख्या को 5 बार से घटाकर 4 बार कर दिया है। यानी चार बार बैंक शाखा से पैसा निकालने पर कोई फीस नहीं लगेगी, लेकिन पांचवी बार पैसा निकालने पर 50 रुपए के स्‍थान पर 150 रुपए फीस चुकानी होगी।
  • एक बैंक अधिकारी के मुताबिक पहले कोई भी ग्राहक एक दिन में 50 हजार रुपए अपने खाते से निकाल सकता था, लेकिन अब 25 हजार रुपए ही निकाले जा सकेंगे। यह समीक्षा केवल सैलरी और सेविंग अकाउंट के लिए की है।
  • इसी प्रकार की फीस आईसीआईसीआई बैंक तथा ऐक्सिस बैंक द्वारा भी लगाई गई है।
  • 4 बार तक जमा और निकासी पर कोई चार्ज नहीं. उसके बाद हर ट्रांजेक्शन पर 150 रुपए और सर्विस चार्ज देना होगा, सर्विस चार्ज सहित यह फीस तकरीबन 173 रुपए होगी।

कैश की लिमिट पर (होम ब्रांच)

  • 2 लाख रुपए तक हर महीने किसी एक अकाउंट से। इससे ऊपर हर हजार रुपए पर 5 रुपए फीस। मिनिमम चार्ज 150 रुपए

दूसरी ब्रांच से

  • रोज 25 हजार रुपए तक ट्रांजेक्शन फ्री। इससे ऊपर हर हजार रुपए पर 5 रुपए। मिनिमम चार्ज 150 रुपए।

थर्ड पार्टी कैश ट्रांजेक्शन पर

  • सिर्फ 25 हजार रुपए रोज जमा या निकासी कर सकते हैं। इस पर भी 150 रुपए का चार्ज लगेगा।
  • सीनियर सिटिजन और बच्चों के अकाउंट पर कोई चार्ज नहीं लगेगा, लेकिन कैश की लिमिट 25 हजार रुपए ही रहेगी।

:: खेल -कूद ::

आईएसएसएफ वर्ल्ड कप

  • जीतू राय ने फिर से बेहतरीन वापसी का नजारा पेश करते हुए आईएसएसएफ वर्ल्ड कप निशानेबाजी में पुरुषों की 50 मीटर पिस्टल में गोल्ड मेडल जीता। जबकि एक अन्य भारतीय अमनप्रीत सिंह सिल्वर मेडल हासिल करने में सफल रहे।
  • राय ने इससे पहले दस मीटर पिस्टल में ब्रॉन्ज मेडल जीता था और उन्होंने यहां फाइनल में अपने अनुभव का बखूबी इस्तेमाल करके सोने का तमगा हासिल किया।
  • सेना के इस जवान ने कर्णी सिंह शूटिंग रेंज पर 230.1 का स्कोर बनाया जो वर्ल्ड रिकॉर्ड है। दूसरी तरफ फाइनल में अधिकतर समय बढ़त पर रहने वाले अमनप्रीत को 226.9 के स्कोर के साथ रजत पदक से संतोष करना पड़ा। ईरान के वाहिद गोलखानदन ने 208.0 का स्कोर बनाकर कांस्य पदक जीता।
     

यूपीएससी आईएएस प्रारंभिक परीक्षा के लिए अध्ययन सामग्री (सामान्य अध्ययन पेपर - 1 + सीसैट पेपर - 2)

यूपीएससी आईएएस प्री के लिए क्रैश कोर्स