UPSC परीक्षा : दैनिक करंट अफेयर्स, Hindi Current Affairs - 01 September 2020
UPSC परीक्षा : दैनिक करंट अफेयर्स, Hindi Current Affairs - 01 September 2020
::National::
आरके महाजन बनाए गए बिहार लोक सेवा आयोग के नए अध्यक्ष
- वरिष्ठ आईएएस अधिकारी आरके महाजन (RK Mahajan) को बिहार लोक सेवा आयोग (Bihar Public Service Commission) का नया चेयरमैन बनाया गया है। आरके महाजन अभी तक शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के पद पर थे। 24-08-2020 को ही इस पद से रिटायर हुए हैं।
- जिसके बाद बिहार सरकार ने उन्हें बीपीएससी अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी है। इस संबंध में बिहार सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है।
- रजनीश कुमार महाजन, 1987 बैच के बिहार कैडर के IAS अधिकारी हैं। वो हिमाचल प्रदेश के मूल निवासी हैं। आरके महाजन अब तक बिहार में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के पद पर तैनात थे। करीब 33 साल के कार्यकाल में कई अहम जिम्मेदारियों को संभालने के बाद सोमवार वो रिटायर हुए। इस मौके पर शिक्षा मंत्री कृष्ण नंदर प्रसाद वर्मा की मौजूदगी में उनके लिए खास विदाई समारोह रखा गया।
भारत रत्न प्रणब मुखर्जी का निधन
- भारत रत्न से सम्मानित पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुख़र्जी का 31-08-2020 को 84 वर्ष की उम्र में निधन हो गया।
- प्रणब मुखर्जी का जन्म 11 दिसंबर 1935 को पश्चिम बंगाल के वीरभूमि जिले के मिराती नामक गांव में हुआ था। उनके पिता कामदा किंकर मुखर्जी एक स्वतंत्रता सेनानी और कांग्रेस के नेता थे और उनकी माता राजलक्ष्मी मुखर्जी एक गृहणी।
- अपनी प्रारंभिक और उच्च शिक्षा पूरी करने के बाद उन्होंने कलकत्ता में ही पोस्ट एंड टेलिग्राफ विभाग में अपर डिविजन क्लर्क की नौकरी शुरू की। इसके बाद उन्होंने 1963 में पश्चिम बंगाल के 24 परगना जिले में स्थित विद्यानगर कॉलेज में कुछ वक्त तक बतौर शिक्षक राजनीति शास्त्र भी पढ़ाया।
- प्रणब मुखर्जी ने 1969 में मिदनापुर उपचुनाव में एक निर्दलीय उम्मीदवार वीके कृष्ण मेनन के लिए चुनाव प्रचार किया और यहां से उनकी दिलचस्पी राजनीति में बढ़ने लगी। उस वक्त की प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी उस उपचुनाव में प्रणब मुखर्जी के चुनावी और रणनीतिक कौशल से बेहद प्रभावित हुईं और उन्हें कांग्रेस पार्टी का सदस्य बना दिया। इसके बाद उसी साल जुलाई में मुखर्जी को कांग्रेस ने राज्यसभा में भेज दिया।
UPSC सामान्य अध्ययन प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा (Combo) Study Kit
UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट
::International::
इजराइल और यूएई के बीच पहली ऐतिहासिक व्यावसायिक उड़ान हुई शुरू
- इजराइल और यूएई के बीच पहली ऐतिहासिक व्यावसायिक उड़ान बेन गुरियन हवाईअड्डे से अबु धाबी के लिए रवाना हुई।
- अमेरिकी मध्यस्थता के बीच दोनों देशों के रिश्ते सामान्य होने के कुछ दिनों बाद इस विमान ने उड़ान भरी है। यह उड़ान राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार मीर बेन शब्बात नीत उच्च स्तरीय इजराइली प्रतिनिधिमंडल और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सलाहकार एवं दामाद जेरेड कुश्नर और अमेरिकी राष्ट्रपति के सुरक्षा सलाहकार रॉबर्ट ओब्रायन नीत अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल को लेकर जा रही है।
- इजराइल और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने 13 अगस्त को घोषणा की थी कि वे अमेरिका की मध्यस्थता से हुए सौदे के तहत पूर्ण कूटनीतिक संबंधों को स्थापित कर रहे हैं। इस सौदे के तहत इजराइल को वेस्ट बैंक के कुछ हिस्सों को अपने अधिकार क्षेत्र में मिलाने की अपनी योजना पर रोक लगानी है।
अमेरिकी उपराष्ट्रपति पेंस ने कहा, ट्रंप और मोदी ने द्विपक्षीय संबंधों को प्रगाढ़ किया
- अमेरिका के उपराष्ट्रपति माइक पेंस ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मजबूत व्यक्तित्व का धनी बताया और दोनों शीर्ष नेताओं को द्विपक्षीय संबंधों को प्रगाढ़ करने का श्रेय दिया। गैर लाभकारी संगठन, अमेरिका-भारत रणनीतिक साझेदार मंच की ओर से अमेरिका-भारत पर आयोजित डिजिटल कार्यक्रम में पेंस ने कहा, “ जब आप भारत और अमेरिका के बारे में सोचते हैं, तो आप दुनिया की दो सबसे मजबूत लोकतंत्रों और साझा मूल्यों के बारे में सोचते हैं।“
- उन्होंने द्विपक्षीय रिश्तों को मजबूत करने का श्रेय प्रधानमंत्री मोदी तथा राष्ट्रपति ट्रंप को देते हुए कहा कि भारत और अमेरिका के संबंध इतने मजबूत कभी नहीं थे, लेकिन सर्वश्रेष्ठ दौर आने बाकी है। पेंस ने कहा, “ भारत और अमेरिका के इतने मजबूत संबंध राष्ट्रपति ट्रंप और प्रधानमंत्री मोदी के बीच बने रिश्ते का नतीजा है। वे दोनों मजबूत व्यक्तित्व वाली शख्सियत हैं। लोग जानते हैं कि वे कहां खड़े हैं। उनकी बड़ी आकांक्षाएं हैं।
::Economy::
अप्रैल-जून तिमाही में भारत की जीडीपी दर घटकर 5 फीसदी रह गई है
- अप्रैल-जून तिमाही में भारत की जीडीपी दर पूर्व की 5.8 फीसदी से घटकर 5 फीसदी पर आ गई है. कृषि विकास दर ऐतिहासिक गिरावट के साथ 2 फीसदी पर पहुंच चुकी है. पहले यह 5 फीसदी से अधिक थी.
- मैन्यूफैक्चरिंग सेक्टर महज 0.6 फीसदी की दर से बढ़ रहा है जो वर्ष 2018 की इसी तिमाही में 12.1 फीसदी की दर से बढ़ रहा था. ऑटोमोबाइल सेक्टर में बड़े स्तर पर नौकरियां जा रही हैं.
- पूरा बाजार मांग की कमी से जूझ रहा है. अर्थव्यवस्था के हर क्षेत्र में नकारात्मक नतीजे दिख रहे हैं. सरकार ने बैंकों के विलय की घोषणा कर दी है. इन सभी पहलुओं को जब एक सिरे से देखिए तो स्पष्ट होता है कि भारत आर्थिक मंदी के दुष्प्रभाव में फंस चुका है. यह मंदी आय सृजन में गिरावट, बचत में गिरावट और खपत में गिरावट के कारण आई है. महत्वपूर्ण बात यह है कि इस तरह की मंदी से निकलने के लिए जो भी उपाय किए जा सकते थे, वे सारे उपाय सरकार कर चुकी है.
देश के दूसरे सबसे बड़े मुंबई एयरपोर्ट में अडानी समूह ने हासिल की 74 प्रतिशत हिस्सेदारी
- गौतम अडानी के नेतृत्व वाले अडानी समूह ने मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (एमआईएएल) में 74 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल कर ली है जो भारत का दूसरा सबसे बड़ा हवाई अड्डा है. लेनदेन के तहत अडानी समूह जीवीके समूह की 50.5 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगा. इसके अतिरिक्त, अडानी माइनॉरिटी पार्टनर एयरपोर्ट कंपनी ऑफ साउथ अफ्रीका (ACSA) और बिडवेस्ट की 23.5 प्रतिशत हिस्सेदारी का भी अधिग्रहण करेगा.
- ACSA और Bidvest की यहां 10 और 13.5 फीसदी हिस्सेदारी है. अडानी ग्रुप को भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग की मंजूरी भी मिल चुकी है.
- इस हिस्सेदारी के बाद अडानी समूह देश का दूसरा सबसे बड़ा एयरपोर्ट ऑपरेटर बन जायेगा. ग्रुप के पास पहले से ही छह हवाई अड्डों का संचालन है.
- केरल सरकार ने हाई कोर्ट में एक याचिका दायर कर केंद्रीय मंत्रिमंडल के उस फैसले पर रोक लगाने की मांग की है, जिसे तहत तिरुवनंतपुरम हवाई अड्डे के संचालन और पर्यवेक्षण को सार्वजनिक-निजी भागीदारी (पीपीपी) के माध्यम से करने को मंजूरी दी गई थी.
- केंद्रीय मंत्रिमंडल ने तीन एएआई हवाई अड्डों जयपुर, गुवाहाटी और तिरुवनंतपुरम को 50 साल के लिए पट्टे पर देने के लिए अपनी मंजूरी दी थी.
- केरल राज्य सरकार ने केंद्र सरकार से कहा था कि एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया (AAI) द्वारा संचालित तिरुवनंतपुरम (त्रिवेंद्रम) हवाई अड्डे को 50 साल की लीज पर अडानी एंटरप्राइजेज को देने के अपने निर्णय पर पुनर्विचार करे. मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर कहा है कि केंद्र सरकार का निर्णय नागरिक उड्डयन मंत्रालय (MoCA) द्वारा 2003 में दिए गए आश्वासनों के विपरीत है.
::Science and tech::
नीलकंठ भानु प्रकाश दुनिया के सबसे तेज मानव कैलकुलेटर
- हैदराबाद के 20 साल के नीलकंठ भानु प्रकाश दुनिया के सबसे तेज मानव कैलकुलेटर बन गए हैं. लंदन में आयोजित माइंड स्पोर्ट्स ओलंपियाड में मानसिक गणना विश्व चैम्पियनशिप में भारत के लिए स्वर्ण जीतने के बाद उन्हें यह उपलब्धि हासिल हुई है.
- दिल्ली विश्वविद्यालय के सेंट स्टीफन कॉलेज में गणित (ऑनर्स) के छात्र नीलकंठ भानु प्रकाश अपनी सबसे तेज मैथ कैलकुलेशंस के लिए विश्व रिकॉर्ड के साथ दुनिया में सबसे तेज मानव कैलकुलेटर के रूप में 50 लिम्का रिकॉर्ड भी जीत चुके हैं.
- न्यूज एजेंसी एएनआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक, भानुप्रकाश का कहना है कि मेरा दिमाग एक कैलकुलेटर की गति से भी तेज गणना करता है. इससे पहले सबसे तेज मानव कैलकुलेटर के रिकॉर्ड स्कॉट फ्लैन्सबर्ग और शकुंतला देवी जैसे मैथ मैस्ट्रोज के नाम थे.
- उन्होंने कहा कि 15 अगस्त को MSO, लंदन 2020 में भारत ने पहली बार गोल्ड मेडल जीता है. MSO को सबसे प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता माना जाता है. इसे मेंटल स्किल्स और माइंड स्पोर्ट्स के लिए डिजाइन किया गया है और यह साल में एक बार लंदन में होता है. मानसिक गणना विश्व चैम्पियनशिप पहली बार 1998 में आयोजित की गई थी.
::Sports::
आर्सेनल ने जीती कम्यूनिटी शील्ड ट्रॉफी
- इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) चैम्पियन आर्सेनल ने वेम्बले स्टेडियम में खेले गए फाइनल में लिवरपूल को पेनाल्टी शूटआउट में 5-4 से हराकर कम्यूनिटी शील्ड ट्रॉफी जीत ली है।
- पिछले महीने ही ईपीएल का खिताब जीतने वाली लिवरपूल ने दूसरे हाफ में वापसी की और 73वें मिलट में ताकुमी मिनामीनो के गोल की मदद से मुकाबला बराबरी पर ला दिया। निर्धारित समय तक मैच 1-1 से ड्रॉ रहने के बाद मुकाबला पेनल्टी शूटआउट में चला गया, जहां आर्सेनल ने लिवरपूल से बाजी मारी ली।