UPSC परीक्षा ​: दैनिक करंट अफेयर्स, Hindi Current Affairs - 01 November 2020

IAS EXAM


UPSC परीक्षा ​: दैनिक करंट अफेयर्स, Hindi Current Affairs - 01 November 2020


::National::


PAC रैंकिंग में केरल सबसे सुशासित राज्य, यूपी इस लिस्ट में सबसे नीचे


  • पब्लिक अफेयर सेंटर (पीएसी) द्वारा यहां जारी पब्लिक अफेयर इंडेक्स (पीएआई)-2020 के मुताबिक बड़े राज्यों की श्रेणी में केरल देश का सबसे सुशासित राज्य है. जबकि उत्तर प्रदेश सबसे निचले पायदान पर है.
  • बेंगलुरु से संचालित गैर लाभकारी संगठन ने शुक्रवार को वार्षिक रिपोर्ट जारी की. इस संगठन के अध्यक्ष भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के पूर्व प्रमुख के कस्तूरीरंगन हैं. 
  • पीएसी ने कहा कि राज्यों की रैंकिंग स्थायी विकास के संदर्भ में एकीकृत सूचकांक पर आधारित है. 
  • रिपोर्ट के मुताबिक शासन के संदर्भ में बड़े राज्यों की श्रेणी में शीर्ष चार रैंकों पर दक्षिणी राज्य- केरल (1.388पीएआई सूचकांक अंक), तमिलनाडु (0.912), आंध्र प्रदेश (0.531) और कर्नाटक (0.468)- काबिज हैं. 
  • संगठन के मुताबिक इस श्रेणी में उत्तर प्रदेश, ओडिशा और बिहार आखिरी पायदान पर हैं.

रेगिस्तान में 200 किमी के ‘फिट इंडिया वाकाथन’ को रीजीजू ने दिखाई हरी झंडी


  • खेलमंत्री किरेन रीजीजू ने भारत और पाकिस्तान की अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे राजस्थान के रेगिस्तान में 200 किलोमीटर लंबे ‘वाकाथन’ को 31-10-2020 को हरी झंडी दिखाई।  
  • रीजीजू ने इस कार्यक्रम के दौरान कहा कि इस वाकाथन में आईटीबीपी, अर्धसैनिक बल और प्रदेश पुलिस बल के 100 से अधिक जवान  इसमें हिस्सा ले रहे हैं । यह दो नवंबर को थार रेगिस्तान में पूरा होगा। आयोजन के प्रभावी अधिकारी ने बताया कि वाकाथन सखिरेवाला, भुट्टेवाला, कटोच होते हुए इसी जिले में इंदिरा गांधी नहर पार करने के बाद खत्म होगा।
  • रीजीजू ने आईटीबीपी के महानिदेशक एस एस देसवाल और अभिनेता विद्युत जामवाल के साथ नाथूवाला गांव से इस वाकाथन को हरी झंडी दिखाई । 
  • दिसंबर में हम देश भर में एक बड़ा ‘फिट इंडिया’ आयोजन करने की सोच रहे हैं। उन्होंने कहा कि वाकाथन एकता का भी संदेश देगा चूंकि यह भारत के पहले गृहमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल के प्रति सम्मान स्वरूप ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ पर शुरू किया गया है।
  •  

UPSC सामान्य अध्ययन प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा (Combo) Study Kit


UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट


::international::


बॉर्डर पर एयरबेस के बाद अब नई रेललाइन बिछाने जा रहा चीन


  • चीनी सेना समझ चुकी है कि लद्दाख और हिमाचल प्रदेश में उसकी कोई चाल कामयाब नहीं हो सकती है। इसलिए, अब ड्रैगन भारत के नॉर्थ ईस्ट में अरुणाचल प्रदेश बॉर्डर पर तेजी से इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ा रहा है।
  • सैटेलाइट इमेज से खुलासा हुआ था कि भारतीय सीमा से 130 किलोमीटर की दूरी पर चीन एक एयरबेस को अपग्रेड कर रहा है। अब खबर आई है कि चीन अब सिचुआन-तिब्बत रेलवे के यान-लिंझी खंड का निर्माण शुरू करने जा रहा है।
  • लिंझी को नयींगशी के नाम से भी जाना जाता है। यह अरुणाचल प्रदेश सीमा के नजदीक स्थित है। लिंझी में एक हवाईअड्डा भी है, जो हिमालयी क्षेत्र में चीन द्वारा बनाये गये पांच हवाईअड्डों में शामिल है।
  • चाइना रेलवे ने दो सुरंग और एक पुल के निर्माण कार्य तथा शिचुआन-तिब्बत रेलवे के यान-लिंझी खंड के लिये बिजली आपूर्ति के लिए शनिवार को निविदा के परिणाम घोषित किए। इससे संकेत मिलता है कि परियोजना का निर्माण कार्य शुरू होने वाला है।
  • चिंघाई-तिब्बत रेलवे के बाद, सिचुआन-तिब्बत रेलवे तिब्बत में ऐसी दूसरी परियोजना है। यह चिंघाई-तिब्बत पठार के दक्षिण पूर्व से गुजरेगा, जो विश्व के भूगर्भीय रूप से सर्वाधिक सक्रिय इलाकों में शामिल है। 

::Economy::


केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, अब आर्मी कैंटीन में नहीं मिलेंगे इम्पोर्टेड सामान और शराब


  • सेना की कैंटीन में विदेश से आयात किए गए सामान की बिक्री पर केंद्र सरकार ने रोक लगा दी है. अब साथ ही सरकार का यह आदेश देश की चार हजार से अधिक सैन्य कैंटीन पर लागू होगा. अभी तक सेना की कैंटीन से आयातित शराब, इलेक्ट्रानिक उपकरण और अन्य वस्तुओं की बिक्री हो रही थी. सेना के अधिकारियों, जवानों और पूर्व सैनिकों को रियायती दर पर यह सामान उपलब्ध कराया जा रहा था.
  • सरकार की ओर से सेना की कैंटीन के लिए जारी आदेश में यह नहीं साफ किया गया है कि कौन से उत्पाद इसके दायरे में आएंगे. हालांकि विदेशी शराब भी इस दायरे में हो सकते हैं. सेना की कैंटीन में शराब, इलेक्ट्रॉनिक्स और अन्य सामान को सैनिकों, पूर्व सैनिकों और उनके परिवारों को रियायती कीमतों पर बेचा जाता है. 
  • इस मुद्दे पर सेना, नौसेना और वायुसेना के साथ मई से जुलाई के बीच बातचीत की गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वदेशी वस्तुओं को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शुरू किए गए अभियान के तहत सेना की कैंटीन से विदेशी सामान की बिक्री रोकने का निर्णय लिया गया.

कमाई 6 गुना बढ़ने के बाद ICICI बैंक के शेयर में तेजी, छह महीने में 50 फीसदी उछला


  • आईसीआईसीआई बैंक के शेयर में आज जबरदस्त तेजी देखी जा रही है। 
  • सितंबर तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट छह गुना बढ़ा है। रिजल्ट के बाद इसका शेयर उछाल मार रहा है। कारोबार के शुरुआती एक घंटे में सेंसेक्स में 0.50 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखी जा रही थी।
  • सुबह के 10.15 बजे आईसीआईसीआई बैंक के शेयर में 4.7 फीसदी की तेजी है। 
  • इस समय ICICI बैंक का शेयर 18.20 रुपये की तेजी के साथ 410.18 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहा था। कोरोना महामारी के बीच 24 मार्च को इसका शेयर 263 रुपये पर पहुंच गया था।
  • 24 मार्च को इसका शेयर 263 रुपये के स्तर पर पहुंच गया था जो 52 सप्ताह का न्यूनतम स्तर है। पिछले छह महीने में यह अपने न्यूनतम स्तर से अब तक 52 फीसदी की तेजी आ चुकी है।

 :: SCIENCE  AND  TECH ::  


सुखोई-30 से किया गया ब्रह्मोस मिसाइल का सफल परीक्षण


  • भारतीय वायुसेना ने सुखोई-30 लड़ाकू विमान से ब्रह्मोस सुपरसॉनिक क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण किया। 
  • समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार सरकारी सूत्रों ने बताया कि यह स्वदेशी मिसाइल डीआरडीओ ने ने विकसित की है। इस मिसाइल से बंगाल की खाड़ी में एक जहाज को निशाना बनाया गया।
  • सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस परीक्षण के लिए वायुसेना के लड़ाकू विमान सुखोई-30 ने पंजाब में स्थित एक एयरबेस से उड़ान भरी थी और हवा में ही ईंधन भरने के बाद बंगाल की खाड़ी पहुंचा था। 
  • यह ब्रह्मोस सुपरसॉनिक क्रूज मिसाइल का इस तरीके का दूसरा सफल परीक्षण है।
  • सुखोई-30 लड़ाकू विमान ने पंजाब के हलवारा एयरबेस से सुबह करीब नौ बजे उड़ान भरी थी। विमान ने हवा में ईंधन भरने के बाद करीब 1.30 बजे इसने जहाज पर निशाना लगाया। 
  • इस दौरान विमान ने 3500 किलोमीटर से ज्यादा का सफर किया। 

Sports


हैमिल्टन ने एमिलिया रोमाग्ना ग्रां प्री जीतकर रिकॉर्ड 93वीं जीत हासिल की


  • लुईस हैमिल्टन ने धीमी शुरुआत से उबरने के बाद रविवार को एमिलिया रोमाग्ना ग्रां प्री जीतकर फार्मूला वन में अपने रिकॉर्ड को 93 जीत तक पहुंचाया। ग्रिड पर दूसरे स्थान से शुरूआत करने वाले हैमिल्टन ने मर्सीडीज टीम के अपने साथी वालटेरी बोटास को 5.7 सेकेंड से पछाड़ा।
  • इसके साथ ही मर्सीडीज ने एक बार फिर टीम खिताब अपने नाम कर लिया।

UPSC सामान्य अध्ययन प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा (Combo) Study Kit


UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट