UPSC परीक्षा ​: दैनिक करंट अफेयर्स, Hindi Current Affairs - 02 December 2020

IAS EXAM


UPSC परीक्षा ​: दैनिक करंट अफेयर्स, Hindi Current Affairs - 02 December 2020


::National::


PM मोदी ने वाराणसी-प्रयागराज 6 लेन हाईवे का लोकार्पण


  • पीएम मोदी ने वाराणसी से प्रयागराज जाने वाली 6 लेन हाईवे का उद्घाटन किया. 
  • इससे पहले यह हाईवे 4 लेन का था, इसे चौड़ा कर 6 लेन बना दिया गया है. 
  • यहां पीएम ने वाराणसी से हंडिया तक 6 लेन सड़क का लोकार्पण किया.
  • लगभग 2400 करोड़ की लागत से वाराणसी के राजातालाब से प्रयागराज के हंडिया तक 73 किलोमीटर हाईवे को 6 लेन में बदला गया है. 
  • अब वाराणसी से प्रयागराज की दूरी मात्र सवा घंटे में पूरी की जा सकेगी. इससे पहले लगभग 3 घंटे का वक्त लगता था. 
  • इस हाईवे प्रोजेक्ट में 5 एलिवेटिड फ्लाईओवर, 3 फ्लाईओवर, 10 वाहन अंडरपास और 12 पैदल अंडरपास बनाए गए हैं. इस फ्लाईओवर से काशी से संगम की दूरी जल्द तय की जा सकेगी. 
  • काशी से विंध्याचल जाने में भी कम समय लगेगा.

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने जारी की World Malaria Report 2020


  • विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने विश्व मलेरिया रिपोर्ट 2020 जारी कर दी है। जिसके अनुसार भारत इस समय काफी बेहतर स्थिति में है। 
  • स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि भारत में मलेरिया के मामलों में कमी आई है। भारत अकेला ऐसा देश है जिसने 2018 की तुलना में 2019 में 17.6 फीसदी की गिरावट दर्ज की है। 
  • दक्षिण-पूर्व एशियाई देशों में साल 2000 में मलेरिया के करीब दो करोड़ मामले सामने आए थे, जो साल 2019 में कम होकर 56 लाख रह गए हैं।
  • स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि 2017 के मुकाबले साल 2018 में वार्षिक परजीवी घटना (एपीआई) दर 27.6 फीसदी तक कम हो गई है। वहीं 2018 के मुकाबले ये 2019 में 18.4 फीसदी तक कम हुई। मंत्रालय का कहना है कि क्षेत्रीय आधार पर भारत में मामलों में सबसे ज्यादा कमी देखने को मिली है। जो 20 मिलियन से कम होकर 6 मिलियन तक हैं। मलेरिया के मामलों में 2000 से 2019 के बीच 71.8 फीसदी की कमी देखने को मिली है। वहीं इससे होने वाली मौत में 73.9 फीसदी की कमी आई है।

UPSC सामान्य अध्ययन प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा (Combo) Study Kit


UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट


::international::


भारत को छोड़कर एससीओ के सभी सदस्यों ने चीन की ओबीओआर परियोजना का फिर से समर्थन किया


  • भारत को छोड़कर शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के बाकी सभी सदस्य देशों ने सोमवार को हुई ऑनलाइन बैठक के दौरान एक बार फिर चीन की महत्वाकांक्षी 'वन बेल्ट, वन रोड' (ओबीओआर) परियोजना का समर्थन किया।
  • भारत कई बार 50 अरब डॉलर की चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे (सीपीईसी) को लेकर अपना विरोध जता चुका है जोकि ओबीओआर परियोजना का हिस्सा है और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से होकर गुजरता है।
  • एससीओ शासनाध्यक्षों की परिषद की 19वीं बैठक के समापन पर जारी एक संयुक्त विज्ञप्ति में कहा गया है कि कजाकिस्तान, किर्गिस्तान, पाकिस्तान, रूस, ताजिकिस्तान और उज्बेकिस्तान ने चीन की ‘वन बेल्ट, वन रोड’ पहल के लिए अपने समर्थन की पुष्टि की।
  • विदेश मंत्रालय में सचिव (पश्चिम) विकास स्वरूप ने बताया कि बैठक में रूस, चीन, कजाकिस्तान, किर्गिस्तान, ताजिकिस्तान और उज्बेकिस्तान के प्रधानमंत्रियों ने हिस्सा लिया जबकि पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व विदेश मामलों की संसदीय सचिव ने किया। भारत की मेजबानी में हुई इस ऑनलाइन बैठक को उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने संबोधित किया।

::Economy::


SBI ने पेश किया खास RuPay कार्ड


  • भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) और Japan की कंपनी JCB International Co के साथ मिलकर नया SBI RuPay JCB Platinum Contactless Debit Card मंगलवार 1 दिसम्बर 2020 को लांच किया है.
  • भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) और Japan की कंपनी JCB International Co के साथ मिलकर नया SBI RuPay JCB Platinum Contactless Debit Card मंगलवार 1 दिसम्बर 2020 को लांच किया है. इस कार्ड के जरिए आप देश में और देश के बाहर आसानी से लेनदेन कर सकेंगे.
  • ये डेबिट कार्ड RuPay network पर काम करेगा. ये डेबिट कार्ड बेहद बेहद खास तरह के dual-interface feature के साथ आता है. इस कार्ड से ग्राहक कॉन्टेक्ट लेस और कॉन्टेक्ट के साथ दोनों तरह के ट्रांजेक्शन कर सकेंगे. इस कॉर्ड से देश में और देश के बाहर किसी और देश में बेहद आसानी से पेमेंट किए जा सकेंगे.
  • जापान की JCB International Co एक ग्लोबल पेमेंट ब्रांड है. इस कंपनी की सेवाओं के जरिए SBI के इस रुपे कार्ड से देश के बाहर भी लेनदेन काफी आसान हो जाएगा.  SBI के इस रुपे कार्ड से ग्राहक दुनिया भर में मौजूद JCB के नेटवर्क के सभी ATMs (Automatic Teller Machines) और PoS (Point of Sale) टर्मिनल पर पर ट्रांजेक्शन कर सकेंगे. साथ ही JCB की पाटर्नर e-commerce  कंपनियों से इस कार्ड के जरिए खरीदारी भी की जा सकेगी.

Science and tech


भारत की सबसे खतरनाक मिसाइल का बंगाल की खाड़ी में हुआ सफल परीक्षण


  • भारतीय नौसेना (Indian Navy) ने ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल के नौसैन्य संस्करण (Anti-ship version of BrahMos) का बंगाल की खाड़ी में एक विध्वंसक पोत से 01-12-2020 को कामयाब परीक्षण किया। 
  • सेना के तीनों भागों (जल, वायु, धल) में इस मिसाइल का परीक्षण किया जा रहा है। इसी के तहत ब्रह्मोस मिसाइल के नौसैन्य संस्करण का परीक्षण किया गया। 
  • भारतीय नौसेना ने छह सप्ताह पहले अरब सागर में भी मिसाइल का इसी तरह का परीक्षण किया था।
  • भारत-रूस के संयुक्त उपक्रम ब्रह्मोस एरोस्पेस ने सुपरसोनिक क्रूज मिसाइलों का निर्माण किया है। इन मिसाइलों को पनडुब्बी, जहाज या जमीनी प्लेटफॉर्म से छोड़ा जा सकता है। 
  • भारतीय थल सेना ने 24 नवंबर को सतह से सतह पर मार करने में सक्षम मिसाइल का परीक्षण किया था। इसकी रफ्तार आवाज की गति से करीब तीन गुना तेज या 2.8 मैक की है। मिसाइल के जमीन से छोड़े जाने वाले संस्करण की रेंज को भी 400 किलोमीटर तक बढ़ाया गया है। मूल मिसाइल की रेंज 290 किलोमीटर है।

 


Sports


थॉमस बाक अध्यक्ष पद की दौड़ में एकमात्र उम्मीदवार: IOC


  • अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) ने कहा है कि मार्च में होने वाले चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए दोबारा चुनौती पेश करने वाले थॉमस बाक के प्रतिद्वंद्वी के रूप में कोई मैदान में नहीं होगा।
  • आईओसी के 100 से अधिक सदस्यों को बताया गया कि एथेंस में होने वाली बैठक के दौरान अध्यक्ष पद के चुनाव में बाक एकमात्र उम्मीदवार हैं।

UPSC सामान्य अध्ययन प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा (Combo) Study Kit


UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट