UPSC परीक्षा ​: दैनिक करंट अफेयर्स, Hindi Current Affairs - 03 January 2019

IAS EXAM


UPSC परीक्षा ​: दैनिक करंट अफेयर्स, Hindi Current Affairs - 03 January 2019


:: राष्ट्रीय ::

2 महिलाओं का सबरीमाला में प्रवेश

  •  सबरीमाला में 44 वर्ष और 42 वर्ष की उम्र की 2 महिलाओं ने इतिहास रचते हुए बुधवार तड़के केरल के भगवान अयप्पा मंदिर में प्रवेश किया।

  •  मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने इसकी पुष्टि की।

  •  हालांकि, यह सब पुलिस सुरक्षा में हुआ। उधर, महिलाओं के प्रवेश के बाद मुख्य पुजारी ने मंदिर के ‘शुद्धिकरण’ के लिए मंदिर के गर्भ गृह को बंद कर दिया है।

  •  वहीं, राज्य के विभिन्न हिस्सों में प्रदर्शन हुए।

  •  भाजपा कार्यकर्ताओं ने गुरूवयूर में एक समारोह में भाग लेने पहुंचे देवस्व ओम मंत्री कडकमपल्ली सुरेंद्रन को काले झंडे दिखाए।

  •  हिंदू संगठनों ने बृहस्पतिवार को राज्य में बंद का ऐलान किया है।

  •  गौर हो कि सुप्रीमकोर्ट ने पिछले साल 28 सितंबर को 10 वर्ष से 50 वर्ष की उम्र की महिलाओं को मंदिर में प्रवेश की अनुमति दी थी।

  •  इसके बावजूद इस आयुवर्ग की कोई बच्ची या युवती विरोध के कारण प्रवेश नहीं कर पाई थी।

कौन हैं मंदिर में जाने वाली

  •  पारंपरिक काले परिधान पहने और सिर ढक कर कनकदुर्गा (44) और बिंदू (42) बुधवार तड़के 3 बजकर 38 मिनट पर मंदिर पहुंचीं। पुलिस ने विरोध प्रदर्शनों की आशंका के कारण दोनों महिलाओं को सुरक्षा मुहैया कराई।

  •  इससे पहले उन्होंने 24 दिसंबर को भी मंदिर में प्रवेश की कोशिश की थी, लेकिन विरोध के कारण उन्हें लौटना पड़ा था।

  •  बिंदू कॉलेज में लेक्चरर और भाकपा (माले) कार्यकर्ता हैं।

  •  वह कोझिकोड जिले की रहने वाली है।

  •  कनकदुर्गा मलप्पुरम के अंगदीपुरम में एक नागरिक आपूर्ति कर्मी हैं।

राफेल संसद के भीतर-बाहर तीखी हुई जंग

  •  राफेल लड़ाकू विमान सौदे पर बुधवार को संसद के भीतर और बाहर सियासी जंग तेज हो गयी।

  •  कांग्रेस समेत विपक्ष की राफेल सौदे की जेपीसी जांच की मांग को सरकार ने सुप्रीमकोर्ट के फैसले का हवाला देकर ठुकरा दिया।

  •  इससे पहले कांग्रेस ने गोवा के स्वास्थ्य मंत्री का कथित ऑडियो जारी कर मोदी सरकार को कटघरे में खड़ा करने की कोशिश की।

  •  लोकसभा में भारी हंगामे के बीच राफेल पर चर्चा के दौरान सत्तापक्ष और विपक्ष ने जमकर आरोप-प्रत्यारोप लगाए।

  •  यहां तक कि एक-दूसरे पक्ष को चोर-चोर कह कर पुकारा गया।

  •  सदन में कागज के हवाई जहाज उड़ा रहे कांग्रेस के सदस्यों पर स्पीकर सुमित्रा महाजन बिफर भी पड़ीं।

  •  इस हंगामे से कई बार सदन की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी।

  •  शीतकालीन सत्र के पहले दिन से हंगामा कर रहे अन्नाद्रमुक के 25 सांसदों को अगली 5 बैठकों के लिए निलंबित कर दिया गया।

  •  इसके बाद लोकसभा की कार्यवाही भी स्थगित कर दी गई।

  •  राफेल पर कांग्रेस ने बुधवार सुबह ही एक ऑडियो जारी कर सियासी माहौल को गरमा दिया।

  •  इसमें कथित तौर पर गोवा के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे किसी शख्स से कह रहे हैं कि सीएम मनोहर पर्रिकर ने कैबिनेट बैठक में कहा कि राफेल डील के कागजात उनके बेडरूम में हैं और उनका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता।

  •  हालांकि, बाद में राणे ने कांग्रेस के आरोपों को झूठा करार देते हुए कहा कि ऑडियो में उनकी आवाज नहीं है।

  •  दरअसल, कांग्रेस पूरी तैयारी के साथ संसद पहुंची थी।

  •  लोकसभा में कांग्रेस की मांग पर राफेल पर चर्चा हुई।

  •  कांग्रेस की ओर से पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी मैदान में उतरे। जबकि, जवाब देने के लिए सरकार ने वित्तमंत्री अरुण जेटली काे उतारा।

  •  राहुल ने राफेल को लेकर सभी आरोपों को दोहराते हुए जेपीसी जांच की मांग भी दोहरा दी।

  •  राहुल ने इस ऑडियो को सदन में बजाने की मांग की। लेकिन, स्पीकर ने नियमों का हवाला देकर उन्हें अनुमति नहीं दी।

  •  स्पीकर ने उनसे आरोपों की पुष्टि करने को कहा।

कुंभ मेले के मद्देनजर शुरू हो सकती है ट्रेन-१८

  •  रेलवे कुंभ मेले के मद्देनजर अगले सप्ताह दिल्ली और वाराणसी के बीच बहु प्रतीक्षित ट्रेन 18 का वाणिज्यिक संचालन शुरू कर सकता है।

  •  कुंभ मेला 14 जनवरी से शुरू होगा।

  •  यह ट्रेन इलाहाबाद में कुंभ मेले से 24 जनवरी को प्रवासी भारतीय दिवस पर प्रतिनिधियों को गणतंत्र दिवस समारोह के लिए राष्ट्रीय राजधानी लेकर आने वाली चार विशेष ट्रेनों में से एक हो सकती है।

  •  यह ट्रेन इस मार्ग पर सबसे तीव्र गति वाली ट्रेन से 45 फीसदी तेज है।

  •  कुंभ मेले के मद्देनजर प्रधानमंत्री इसे हरी झंडी दिखाएंगे।’

  •  पीएमओ से मंजूरी मिलने के बाद रेलवे इस ट्रेन के शुरू होने की तारीख तय करेगा।

UPSC सामान्य अध्ययन प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा (Combo) Study Kit

UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट

::अर्थव्यवस्था::

विजया और देना बैंक के बीओबी में विलय की मंजूरी

  •  सरकार ने देना बैंक और विजया बैंक को सरकारी क्षेत्र के ही बैंक ऑफ बड़ौदा (बीओबी) में मिलाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।

  •  विलय के फलस्वरूप बीओबी सरकारी क्षेत्र के एसबीआई और निजी क्षेत्र के आईसीआईसीआई बैंक के बाद देश का तीसरा सबसे बड़ा बैंक होगा।

  •  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में विलय को मंजूरी दी गई।

  •  केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि इस विलय से इन बैंकों के कर्मचारियों की सेवा शर्तों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा और छंटनी भी नहीं होगी।

  •  विजया बैंक के शेयरधारकों को इस बैंक के प्रत्येक 1,000 शेयरों के बदले बैंक ऑफ बड़ौदा के 402 इक्विटी शेयर मिलेंगे।

  •  वहीं, देना बैंक के मामले में, उसके शेयरधारकों को प्रत्येक 1,000 शेयर के बदले बैंक ऑफ बड़ौदा के 110 शेयर मिलेंगे।

  •  सरकार ने पिछले साल सितंबर में इस विलय की घोषणा की थी।

Click Here For Todays UPSC Current Affairs MCQ (Hindi)

UPSC सामान्य अध्ययन प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा (Combo) Study Kit

UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट