UPSC परीक्षा ​: दैनिक करंट अफेयर्स, Hindi Current Affairs - 03 March 2017

IAS EXAM


UPSC परीक्षा ​: दैनिक करंट अफेयर्स, Hindi Current Affairs - 03 March 2017


:: राष्ट्रीय ::

देश पर बुरी नजर रखने वालों के खिलाफ कड़ा प्रतिरोध जरूरी: राष्ट्रपति

  • राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने कहा है कि क्षेत्र में बदलती भू-राजनीतिक स्थिति के बीच भारत की प्रगति और सुरक्षा पर बुरा प्रभाव डालने का इरादा रखने वालों के खिलाफ कड़े प्रतिरोध की जरूरत है।

  • उन्होंने एक हेलीकॉप्टर इकाई को उसके शानदार कार्यों के लिए सम्मानित भी किया। इस इकाई ने पिछले साल पठानकोट वायुसैनिक अड्डे पर हुए आतंकी हमले के दौरान आतंकियों को एक स्थान पर रोककर रखने में एक अहम भूमिका निभाई थी।

  • राष्ट्रपति ने कहा कि इस बहुध्रुवीय और बहुपक्षीय विश्व में भारत एक जिम्मेदार और उभरती हुई शक्ति है। हमारे क्षेत्र के बदलते सामाजिक-आर्थिक और भू-राजनीतिक परिदृश्य की यह मांग है कि जो लोग हमारे देश की प्रगति, समृद्धि और सुरक्षा को प्रभावित करने का बुरा इरादा रखते हैं, उनके खिलाफ कड़ा प्रतिरोध अपनाया जाए।

IRCTC से ऑनलाइन रेल टिकट बुक करने के लिए जरूरी होगा आधार

  • ट्रेनों में फर्जी बुकिंग रोकने के लिए रेलवे ने नया तरीका खोजा है। जल्द ही ऑनलाइन टिकट बुक करने पर आधार संख्या देना अनिवार्य कर दिया जाएगा।
  • वरिष्ठ नागरिकों के लिए 1 अप्रैल से ट्रेनों में छूट पाने के लिए आधार पहले ही अनिवार्य किया जा चुका है, फिलहाल इसका तीन महीने के लिए ट्रायल चल रहा है।
  • रेल मंत्री सुरेश प्रभु द्वारा 2017-18 के लिए पेश किए गए नए बिजनेस प्लान में आधार-आधारित टिकटिंग सिस्टम का प्रावधान लाने की बात कही गई है।
  • रेलवे कैशलेस ट्रांजैक्शंस को प्रमोट करने के लिए देश भर में 6,000 प्वॉइंट ऑफ सेल मशीनें और 1,000 ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीनें लगाएगा। इसके अलावा मई तक एक टिकटिंग एप भी लॉन्च की जाएगी। रेल मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, ”IRCTC पर एक बार रजिस्ट्रेशन के वक्त आधार संख्या की जरूरत होगी।

यूपीएससी आईएएस प्रारंभिक परीक्षा के लिए अध्ययन सामग्री (सामान्य अध्ययन पेपर - 1 + सीसैट पेपर - 2)

यूपीएससी आईएएस प्री के लिए क्रैश कोर्स

:: अंतरराष्ट्रीय ::

सीमा विवाद पर चीनी नेता का बयान

  • भारत के साथ सीमा विवाद सुलझाने के लिए चीन की सत्ताधारी कम्युनिस्ट पार्टी ने विवादित भू-भागों की अदला-बदली करने की ओर इशारा किया है।
  • सूत्रों के मुताबिक अगर भारत चीन को अरुणाचल प्रदेश का तंवाग वाला हिस्सा देने पर राजी हो तो चीन कश्मीर स्थित अक्साई चीन पर अपना कब्जा छोड़ सकता है।
  • चीन की ओर से ये सुझाव पूर्व चीनी राजनीतिज्ञ और कम्यूनिस्ट पार्टी के वरिष्ठ नेता दाई बिंगुओ ने दिया है।दाई बिंगुओ 2013 में भारत के साथ सीमा विवाद सुलझाने के लिए गठित टीम के मुख्य वार्ताकार थे।
  • तंवाग में बौद्धों का एक प्रमुख मठ स्थित है, और ये मठ तिब्बती बौद्धों के लिए भावनात्मक लगाव रखता है।
  • दाई बिंगुओ ने कहा कि, ‘भारत-चीन के बीच सीमा विवाद इतने लंबे समय का चलने का मुख्य वजह ये है कि चीन की वाजिब मांगों पर अबतक ध्यान नहीं दिया गया’। उन्होंने कहा कि, ‘अगर भारत की सरकार पूर्वी क्षेत्र में चीन के हितों का ख्याल रखती है तो तो चीन भी उसी तरह से किसी दूसरे क्षेत्र में भारत के लिए सोचेगा।’

नासा ने सार्वजनिक किए कई सॉफ्टवेयर

  • अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने कई महत्वपूर्ण सॉफ्टवेयर सार्वजनिक किए हैं। लोग बिना कोई रॉयल्टी और फीस चुकाए इनका इस्तेमाल कर सकेंगे। इनमें अत्याधुनिक ड्रोन से लेकर बिना आवाज वाले विमान बनाने तक के कोड शामिल हैं।
  • नासा के 2017-18 के सॉफ्टवेयर कैटलॉग में डाटा प्रोसेसिंग, स्टोरेज, बिजनेस सिस्टम, ऑपरेशन, प्रॉपल्शन और एयरोनॉटिक्स से जुड़े नासा के सभी केंद्रों के सॉफ्टवेयर रखे गए हैं।
  • वाशिंगटन स्थित नासा स्पेस टेक्नोलॉजी मिशन निदेशालय के स्टीव जर्कजिक ने कहा, "सॉफ्टवेयर कैटलॉग एक तरीका है बड़े एयरोस्पेस पेशेवरों द्वारा इस्तेमाल हो रही तकनीक तक छोटे उद्यमियों, संस्थानों और उद्योगों की पहुंच सुनिश्चित करने का।

ओबामा किताबों से कमाएंगे 400 करोड़

  • पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अपनी नई किताब के लिए 400 करोड़ की डील की है।

  • पेंग्विन रैंडम हाउस ने सबको पछाड़ते हुए प्रकाशन का यह अधिकार हासिल किया। ओबामा फाउंडेशन ने बुधवार को एक बयान में कहा कि ओबामा और उनकी पत्नी अलग-अलग एक किताब लिखेंगे। उस किताब से मिली एक बड़ी रकम धर्मार्थ कार्यों के लिए दी जाएगी।

  • ओबामा अपनी पहली तीन किताबों से 104 करोड़ रुपये पहले ही कमा चुके हैं। उन्होंने आत्मकथा ड्रीम्स ऑफ माई फादर, द ऑडिसिटी ऑफ माई होप और राष्ट्रपति रहने के दौरान ऑफ द आई सिंग: ए लेटर टू माई डॉटर्स किताब लिखी।

  • अमेरिकी यूनिविर्सटी की शोध फर्म कोगोड स्कूल ऑफ बिजनेस एट के अनुसार, ओबामा दंपति अगले 15 सालों में पेंशन, किताबों की कमाई और भाषणों से करीब 20 करोड़ डॉलर यानी करीब 1687 करोड़ रुपये की कमाई करेंगे। फर्म ने बिल क्लिंटन और हिलेरी को एक भाषण पर मिलने वाले 1.4 करोड़ रुपये के आधार पर आकलन किया कि ओबामा को भी इससे 15 सालों में करीब एक हजार करोड़ रुपये कमा सकते हैं।

:: अर्थव्यवस्था ::

आपरेशन क्लीन मनी: 250 करोड़ रुपये की अघोषित आय का पता चला

  • नोटबंदी के दौरान खातों में जमा कराई गई जमा पूंजी में आयकर विभाग को 250 करोड़ रुपये की अघोषित संपत्ति का पता चला है। विभाग द्वारा शुरू किए गए आपरेशन क्लीन मनी के तहत आयकर विभाग की कई टीमों ने देशभर में 230 से अधिक सर्वे किए हैं। अधिकारियों के अनुसार ये सर्वे केवल व्यक्तियों और कंपनियों के व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में किए गए। विभाग ने पंजाब, गुजरात, महाराष्ट्र, तमिलनाडू, कर्नाटक और राष्ट्रीय राजधानी स्थित प्रतिष्ठानों में ये सर्वे किए।

  • अधिकारियों का कहना है कि 250 करोड़ रुपये की इस संदिग्ध राशि को अब प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत घोषित किए जाने की उम्मीद है। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना 31 मार्च तक खुली है।

  • आयकर विभाग ने नोटबंदी के दौरान प्राप्त भारी भरकम आंकड़ों के विश्लेषण और उनकी जांच के लिए दो कंपनियों को काम में लगाया है। आपरेशन क्लीन मनी के तहत विभाग को 15 फरवरी तक ऐसे खातों से संबंधित 6 लाख जवाब एवं प्रतिक्रियाएं प्राप्त हुई हैं।

नोटबंदी पर वर्ल्ड बैंक भी सहमत

  • वर्ल्ड बैंक की सीईओ क्रिस्टीना जियोर्जिवा ने नोटबंदी का समर्थन किया है।
  • क्रिस्टीना ने कहा कि भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए बड़े नोटों को बंद करने का जो फैसला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिया आने वाले वक्त में भारतीय अर्थव्यवस्था पर उसका सकारात्मक प्रभाव देखने को मिलेगा।
  • क्रिस्टीना ने गुड्स एंड सर्विस टैक्स (जीएसटी) के लिए भी अपना सकारात्मक रुख दिखाया और उसके जल्द लागू होने की आशा जाहिर की।
  • नोटबंदी की वजह से देश में कर अपवंचना तथा भ्रष्टाचार में कमी आएगी। इसके साथ ही एजेंसी ने कहा कि भारत आर्थिक अड़चनों का सामना करने की दृष्टि से मजबूत है और नकदी की कमी का बुरा दौर बीत चुका है। इससे अब उपभोग और निवेश में सुधार होगा।

यूपीएससी आईएएस प्रारंभिक परीक्षा के लिए अध्ययन सामग्री (सामान्य अध्ययन पेपर - 1 + सीसैट पेपर - 2)

यूपीएससी आईएएस प्री के लिए क्रैश कोर्स