UPSC परीक्षा ​: दैनिक करंट अफेयर्स, Hindi Current Affairs - 03 April 2017

IAS EXAM


UPSC परीक्षा ​: दैनिक करंट अफेयर्स, Hindi Current Affairs - 03 April 2017


:: राष्ट्रीय ::

देश की सबसे लंबी चेनानी-नाशरी सुरंग का उद्घाटन

  • जम्मू एवं कश्मीर की चेनानी-नाशरी सुरंग को भारत की सबसे लंबी सुरंग के साथ-साथ सर्वाधिक सुरक्षित सुरंग बताया गया है।
  • चेनानी-नाशरी सुरंग को ऑस्ट्रिया की नई सुरंग प्रौद्योगिकी से बनाया गया है। सभी का संचालन एक सॉफ्टवेयर से होता है।
  • इंफ्रास्ट्रक्चर लीजिंग एंड फाइनेंशियल सर्विसेज (आईएल एंड एफएस) के उपाध्यक्ष आशुतोष चंदवार ने कहा, “इसकी खासियत इसकी एकीकृत सुरंग प्रणाली है। इसके तहत एक ही सॉफ्टवेयर एंट्रेंस डिटेक्शन कंट्रोल सिस्टम, इलेक्ट्रिकल फायर सिगनलिंग सिस्टम, वीडियो सर्विलांस सिस्टम और इवैकुएशन ब्रॉडकॉस्ट सिस्टम का संचालन करेगा।”
  • इस परियोजना को बनाने का टेंडर एनएचआई के साथ आईएल एंड एफएस को मिला था। चंदवार ने कहा कि विदेश में इन सभी सुरक्षा तकनीक के लिए अलग-अलग सॉफ्टवेयर होते हैं जिनकी वजह से इनका संचालन आसान नहीं होता। चंदवार ने कहा कि इस सुरंग को ‘देश की सर्वाधिक सुरक्षित राजमार्ग सुरंग कहा जा सकता है।’ उन्होंने कहा कि सुरंग में विशेष कैमरे होंगे जो इसमें वाहनों की गिनती करेंगे और उसी के हिसाब से वाहनों की गति सीमा निर्धारित करेंगे।
  • यह सुरंग जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग को चार लेन का करने की परियोजना का हिस्सा है। जम्मू-श्रीनगर के बीच यात्रा की अवधि घटाने के लिए बारह ऐसी ही और सुरंग परियोजनाओं का निर्माण हो रहा है।
  • 2519 करोड़ की लागत से बनी यह सुरंग समुद्र तल से 1200 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है।
  • यह सुरंग ऊधमपुर जिले के चेनानी और रामबन जिले के नाशरी के बीच की 41 किलोमीटर की दूरी को घटाकर 10.89 किलोमीटर कर देगी और यह फासला महज दस मिनट में पार कर लिया जाएगा। अभी इसमें ढाई घंटे लगते हैं। जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग को राज्य की जीवन रेखा माना जाता है। सभी 12 सुरंगों का निर्माण पूरा होने के बाद जम्मू एवं श्रीनगर के बीच की 293 किलोमीटर की दूरी में से 62 किलोमीटर घट जाएंगे। यह 231 किलोमीटर की दूरी चार-साढ़े चार घंटे में तय कर ली जाएगी।
  • इस सुरंग की बेहद खास बात हर 150 मीटर पर एक आपातकालीन एसओएस कॉल बॉक्स और बाहर निकलने के लिए बचाव के रास्ते का होना है। इस रास्ते से होकर मुसाफिर सुरक्षा सुरंग तक जा सकेंगे जो इस मुख्य सुरंग के समानांतर बनाई गई है।

यूपीएससी आईएएस प्रारंभिक परीक्षा के लिए अध्ययन सामग्री (सामान्य अध्ययन पेपर - 1 + सीसैट पेपर - 2)

यूपीएससी आईएएस प्री के लिए क्रैश कोर्स

मोटर व्हीकल एक्ट को मिली कैबिनेट की मंजूरी

  • मोटर व्हीकल एक्ट या मोटर वाहन अधिनियम में बदलाव के लिए सड़क एंव परिवहन मंत्रालय को कैबिनेट की मंजूरी मिल गई। अगले हफ्ते इसको संसद में पेश किया जा सकता है।

नए मोटर व्हीकल एक्ट की महत्व्यपूर्ण बातें

1. लोग अपने नाबालिग बच्चे को गाड़ी ना दें इसके लिए नियम में बदलाव करने की मांग की गई है। इसमें नाबालिग जिसकी कार या वाहन से एक्सिडेंट करेगा उसको 25,000 रुपए का जुर्माना, तीन साल तक कैद या फिर दोनों सजा के तौर पर मिल सकते हैं।
2. बदलाव में चार साल से ऊपर के बच्चे को हेलमट पहनना जरूरी किया गया है।
3. हेलमेट ना पहनने पर एक हजार रुपए का जुर्माना और तीन महीने के लिए लाइसेंस कैंसल, यही फाइन रेड लाइट तोड़ने और सीट बेल्ट ना लगाने पर होगा।
4. ड्राइव करते वक्त फोन पर बात करने पर एक हजार से पांच हजार तक का जुर्माना।
5. सड़क हादसे में जान गंवाने वाले को 10 लाख रुपए और गंभीर चोट आने पर पांच लाख तक मदद।

  • इसके अलावा केंद्र सरकार वाहनों के लिए नेशनल रजिस्टर भी खोलने की बात कर रहा है। इसके वाहनों को यूनीक रिजस्टर नंबर दिया जाएगा जिसके नकल को रोका जा सके। इसके अलावा सरकार को खराब और स्तर की बराबरी पर ना आने वाले वाहनों को हटाने का भी अधिकार मिल सकता है। उससे सरकार ‘खराब’ वाहन बनाने वाले को 500 करोड़ तक का जुर्माना लगा सकेगी।

:: अंतरराष्ट्रीय ::

वैज्ञानिकों को मिली बड़ी सफलता, घास से बने ईधन से उड़ते दिखेंगे विमान

  • जैव ईंधन के विकास में जुटे वैज्ञानिकों को एक बड़ी सफलता मिली है। वैज्ञानिकों ने घास से बने जैव ईधन का विकास किया है। इसका नाम 'ग्रासोलिन' रखा गया है। उनका दावा है कि भविष्य में घास से पैदा ईधन से विमान उड़ते दिख सकते हैं।

  • शोधकर्ताओं ने उन विधियों को परखा जिसमें घास से ईधन बनाया जा सकता है। बेल्जियम की गेंट यूनिवर्सिटी के शोधकर्ता वे कर्न खोर ने कहा कि अभी घास का मुख्य रूप से इस्तेमाल पशुओं के चारे के तौर पर किया जाता है। इसका उपयोग जैव ईधन के तौर पर भी किया जा सकता है। घास ऊर्जा का बड़ा स्त्रोत भी बन सकती है।

  • पहले घास की जैव क्षमता को बेहतर कर इसमें बैक्टीरिया को मिलाया जाता है।

  • इससे घास में मौजूद शुगर लैक्टिक एसिड में बदल जाता है। लैक्टिक एसिड दूसरे कंपाउंड जैसे बायोडिग्रेडेबल प्लास्टिक (पीएलए) या ईधन बनाने वाले रसायन के तौर पर काम कर सकता है।

  • इसके बाद लैक्टिक एसिड पहले कैप्रोइक एसिड और फिर डीकेन में बदल जाता है। यह डीकेन विमानन ऊर्जा के तौर पर उपयोग किया जा सकता है।

:: खेल-कूद ::

पीवी सिंधू ने जीतीं इंडिया ओपन सुपर सीरीज

  • पीवी सिंधू ने कैरोलिना मारिन को हराकर इंडिया ओपन सुपर सीरीज 2017 का खिताब जीत लिया है।
  • नई दिल्ली के सिरी फॉर्ट स्पोर्ट्स कॉम्प्लैक्स में खेले गए इस मैच में सिंधू ने 21-19, 21-15 से जीत दर्ज की। दोनों के बीच 47 मिनट तक मुकाबला चला।
  • 22 मिनट में उन्होंने पहला गेम 21- 19 से जीत लिया।उन्होंने 25 मिनट में दूसरा गेम भी गंवा दिया। दूसरा और निर्णायक गेम सिंधू ने 21-16 से अपने नाम किया।
  • इस जीत के साथ ही भारतीय खिलाड़ी ने मारिन से रियो ओलंपिक की हार का बदला ले लिया।
  • रियो में स्पेन की मारिन ने सिंधू को हराकर भारत के बैडमिंटन में गोल्ड मेडल जीतने का सपना तोड़ दिया था। मारिन वर्तमान में दुनिया की नंबर एक महिला बैडमिंटन खिलाड़ी है।
  • वहीं भारतीय खिलाड़ी छठे पायदान पर हैं। फाइनल तक के सफर में उन्होंने साइना नेहवाल और दुनिया की नंबर तीन खिलाड़ी दक्षिण कोरिया की सुंग जी ह्यून को हराया है।
  • मारिन और सिंधू के बीच अभी तक आठ मैच हुए हैं और स्पेनिश खिलाड़ी 5-3 से आगे है। दोनों के बीच आखिरी बार दुबई में टक्कर हुई थी जिसे सिंधू ने जीता था।

यूपीएससी आईएएस प्रारंभिक परीक्षा के लिए अध्ययन सामग्री (सामान्य अध्ययन पेपर - 1 + सीसैट पेपर - 2)

यूपीएससी आईएएस प्री के लिए क्रैश कोर्स

पुरालेख (Archive) के लिए यहां क्लिक करें