UPSC परीक्षा ​: दैनिक करंट अफेयर्स, Hindi Current Affairs - 03 October 2020

IAS EXAM


UPSC परीक्षा ​: दैनिक करंट अफेयर्स, Hindi Current Affairs - 03 October 2020


::National::

लेफ्टिनेंट जनरल हरिंदर सिंह संभालेंगे सैन्य अकादमी की कमान

  • लेह स्थित मौजूदा 14 कोर कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल सिंह, जो सीमा विवाद को लेकर चीन के साथ सैन्य वार्ता में लगे हुए थे, वह अब 1 अक्टूबर से देहरादून स्थित भारतीय सैन्य अकादमी की कमान संभालेंगे।
  • उनकी जगह लेफ्टिनेंट जनरल पी. जी. के. मेनन लेंगे, जो वर्तमान में सेना मुख्यालय में शिकायत सलाहकार बोर्ड (सीएबी) के अतिरिक्त महानिदेशक के रूप में तैनात हैं। वह सेवा निवारण प्रणाली के प्रभारी हैं और सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवने को सीधे रिपोर्ट करते हैं।
  • 21 सितंबर को छठे दौर की बातचीत के दौरान ही लेफ्टिनेंट जनरल मेनन ने पूर्वी लद्दाख में चीन के साथ पांच महीने तक चले गतिरोध के प्रस्ताव पर चर्चा करने वाली वार्ता टीम में शामिल हुए। 
  • लेफ्टिनेंट जनरल मेनन ने अतीत में चीन सीमा के लिए जिम्मेदार एक डिवीजन की कमान संभाली थी और पहले ब्रिगेडियर के रूप में 14 कोर में उनका कार्यकाल था।

पीएम मोदी ने किया दुनिया की सबसे लंबी सुरंग 'अटल टनल' का उद्घाटन

  • हिमालय की दुर्गम वादियों में पहाड़ काटकर बनाई गई यह सुरंग समुद्रतल से 3,060 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। 
  • इस सुरंग के खुल जाने से हिमाचल प्रदेश के कई ऐसे इलाके जो सर्दियों में बर्फबारी के चलते बाकी देश से कट जाते थे।
  • टनल के आगाज से बाद प्रधानमंत्री मंत्री नरेंद्र मोदी ने अटल टनल रोहतांग निर्माण कार्यों की प्रदर्शनी का अवलोकन किया। 
  • अटल टनल निर्माण में 10 साल का लंबा समय तैयार होने में लगा।
  • पीएम मोदी ने आज हिमाचल प्रदेश में दुनिया की सबसे लंबी सुरंग 'अटल टनल' का उद्घाटन किया। इस दौरान उनके साथ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर, वित्तराज्य मंत्री अनुराग ठाकुर और आर्मी के ऑफिसर रहे।
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के कुल्लू जिले में मनाली-लेह मार्ग पर सामरिक महत्व की 9.02 किलोमीटर लंबी अटल टनल रोहतांग (Atal Tunnel Rohtang) का 03-10-2020 को लोकार्पण किया। 

UPSC सामान्य अध्ययन प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा (Combo) Study Kit

UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट

::International::

अफगान-तालिबान के बीच चल रही शांति वार्ता

  • अफगानिस्तान सरकार और तालिबान के बीच लंबे समय से चल रहे संघर्ष को समाप्त करने के लिए कतर की राजधानी दोहा में शांति वार्ता चल रही है. 
  • कतर उन कुछ गिने चुने देशों में से एक है जिसने तालिबान की सरकार को अफगानिस्तान में राजनीतिक मान्यता प्रदान की थी. यानी अरब देशों की अफगानिस्तान मे भू–राजनैतिक, सामरिक हित के साथ-साथ आर्थिक हित भी शामिल रहे हैं और भविष्य में भी रहेंगे. हाल ही में भारत ने अरब देशों के साथ अपने संबंधों को नए आयाम और विस्तार दिए हैं.
  • 1989 के सोवियत दखल और 2001 के अमेरिकी युद्ध से भारत ने अपने को कम से कम रणनीतिक तौर पर दूर रखा. फलस्वरूप यह एक सफल सामरिक नीति साबित हुई. 
  • अफगानिस्तान की जमीन को भारत के खिलाफ आतंकी गतिविधि के लिए इस्तेमाल करना, तालिबान का अलोकतांत्रिक ढांचा और  महिलाओं और धार्मिक अल्पसंख्यकों के खिलाफ बर्बरतापूर्ण व्यवहार के कारण भारत हमेशा से तालिबान के खिलाफ रहा है. 
  • परंतु बदली हुई राजनीतिक परिस्थिति और क्षेत्रीय शांति के हित में भारत ने अपनी अफगान नीति में बदलाव का संकेत देते हुए अंतर–अफगान वार्ता के प्रारंभ समारोह में भाग लिया है.
  • शांति वार्ता में भाग ले रहे अमेरिका के विशेष दूत खलीजाद ने अफगान सरकार को यह सुनिश्चित करने को कहा है कि भविष्य में भारत के खिलाफ अफगानिस्तान की जमीन का इस्तेमाल न किया जाए. 

::Economy::

लॉकडाउन के कारण रद्द उड़ानों के टिकटों का पैसा लौटाने का सुप्रीम कोर्ट ने दिया निर्देश

  • उच्चतम न्यायालय ने कोविड-19 लॉकडाउन के दौरान 25 मार्च से 24 मई की अवधि में रद्द हुयी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के टिकटों का पैसा तीन सप्ताह के भीतर लौटाने का 01-10-2020 को निर्देश दिया.
  • केन्द्र का प्रस्ताव स्वीकार करते हुये शीर्ष अदालत ने निर्देश दिया कि अगर लॉकडाउन की अवधि में यात्रा के लिये एजेन्ट के जरिये टिकट बुक कराये गये थे तो ऐसे सभी मामलों में विमान कंपनियों को तत्काल पूरा पैसा लौटाना होगा और एजेन्ट को यह धनराशि तुरंत ही यात्रियों को देनी होगी.
  • न्यायालय ने कहा कि यात्री चाहे तो 31 मार्च 2021 तक ऐसे क्रेडिट शेल का किसी भी मार्ग पर खुद इस्तेमाल कर सकता है या इसे ट्रैवेल एजेन्ट सहित किसी भी व्यक्ति को हस्तांतरित कर सकता है और विमान कंपनियां ऐसे हस्तांतरण को स्वीकार करेंगीं.
  • पीठ ने कहा, ‘इससे इंकार नहीं किया जा सकता कि उड़ानों के संचालन पर लागू प्रतिबंध से नागरिक उड्डयन क्षेत्र बुरी तरह प्रभावित हुआ है. विमान यात्रियों की संख्या में भी जबर्दस्त गिरावट आयी है और इसे धीरे-धीरे बहाल किया जा रहा है.’
  • न्यायालय ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय यात्रा के लिये भी, जब भारतीय विमान कंपनी के लिये टिकट बुक कराया गया हो और यह बुकिंग भारत से शुरू होने वाली उड़ान के लिये है तो इसका पैसा तत्काल लौटाना होगा. यह निर्देश लाकडाउन के दौरान लाकडाउन की अवधि में ही यात्रा के लिये करायी गयी बुकिंग के संबंध में है.
  • पीठ ने कहा कि शेष सभी मामलों में विमान कंपनी यात्री से वसूली गयी टिकट की पूरी राशि तीन सप्ताह के भीतर लौटायेगी और यात्री के नाम से जारी क्रेडिट शेल हस्तांतरणीय होगा जिसका उपयोग 31 मार्च 2021 तक किया जा सकेगा. न्यायालय ने कहा कि संबंधित विमान कंपनी ऐसे सभी हस्तांतरित क्रेडिट शेल का सम्मान करने का तरीका खोजेंगी.
  • न्यायालय ने यह भी कहा कि ऐसे सभी क्रेडिट शेल का इस्तेमाल संबंधित ट्रैवेल एजेन्ट कर सकते हैं जिनके माध्यम से तीसरे पक्ष के लिये टिकट बुक है. 
  • न्यायालय ने यह भी स्पष्ट किया कि ऐसे मामलों में जहां क्रेडिट शेल किसी तीसरे पक्ष को हस्तांतरित कर दिया गया है तो इसका उपयोग सिर्फ उसी एजेन्ट के माध्यम से हो सकेगा जिसने पहली बार बुकिंग करायी थी.

Reliance Retail में निवेश की झड़ी, अबू धाबी की मुबाडला इनवेस्ट करेगी ₹6,247.5 करोड़

  • अबू धाबी की मुबाडला इंवेस्टमेंट कंपनी 1.40% इक्विटी के लिए रिलायंस इंडस्ट्रीज की सहायक कंपनी रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड (आरआरवीएल) में 6,247.5 करोड़ रूपय का निवेश करेगी। 
  • यह रिलायंस रिटेल में चौथा बड़ा निवेश होगा। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड और रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड (आरआरवीएल) ने इस निवेश की घोषणा की। सौदे में रिलायंस रिटेल की प्री-मनी इक्विटी को 4.285 लाख करोड़ रूपय आंका गया। 
  • साल की शुरुआत में मुबाडला ने जियो प्लेटफॉर्म्स में 1.2 अरब डॉलर का निवेश किया था। यह मुबाडला का रिलायंस इंडस्ट्रीज की एक सहायक कंपनी में दूसरा निवेश है।
  • रिलायंस रिटेल लिमिटेड के देश भर मे फैले 12 हजार से ज्यादा स्टोर्स में सालाना करीब 64 करोड़ खरीददार आते हैं। यह भारत का सबसे बड़ा और सबसे तेजी से विकसित होने वाला रिटेल बिजनेस है।
  • रिलायंस रिटेल के पास देश के सबसे लाभदायक रिटेल बिजनेस तमगा भी है। कंपनी खुदरा वैश्विक और घरेलू कंपनियों, छोटे उद्योगों, खुदरा व्यापारियों और किसानों का एक ऐसा तंत्र विकसित करना चाहती है, जिससे उपभोक्ताओं को किफायती मूल्य पर सेवा प्रदान की जा सके और लाखों रोजगार पैदा किए जा सकें।

::Science and technology::

'शौर्य' मिसाइल, 800KM दूर मौजूद टारगेट को बना देती है राख

  • भारत ने 'शौर्य' मिसाइल के नए वर्जन का सफलतापूर्वक टेस्ट कर लिया है। नई मिसाइल हल्की है और आसानी से ऑपरेट की जा सकती है। 
  • न्यूज एजेंसी एएनआई ने सरकारी सूत्रों के हवाले से कहा कि यह मिसाइल करीब 800 किलोमीटर दूर तक टारगेट को ध्वस्त कर सकती है। 'शौर्य' जमीन से जमीन में मार करने वाली मिसाइल है। यह अपने साथ न्यूक्लियर पेलोड ले जा सकती है। चीन के साथ तनाव के बीच, भारत ने हाल के दिनों में कई मिसाइलों और डिफेंस सिस्टम्स का टेस्ट किया है।
  •      यह पनडुब्बी से लॉन्च की जाने वाली बैलिस्टिक मिसाइल का जमीनी रूप है।
  • टू-स्टेज रॉकेट वाली यह मिसाइल 40 किलोमीटर की ऊंचाई तक पहुंचने से पहले आवाज की छह गुना रफ्तार से चलती है। उसके बाद यह टारगेट की ओर बढ़ती है।
  • यह मिसाइल सॉलिड फ्यूल से चलती है लेकिन क्रूज मिसाइल की तरफ खुद को टारगेट तक गाइड कर सकती है।
  • मिसाइल की रफ्तार इतनी तेज है कि सीमा पार बैठे दुश्मन के रडार को इसे डिटेक्ट, ट्रैक करने और इंटरसेप्ट करने के लिए 400 सेकेंड्स से भी कम का वक्त मिलेगा।
  • इसे कम्पोजिट कैनिस्टर में स्टोर किया जा सकता है यानी आसानी से छिपाकर ले जाया जा सकता है।

::Sports::

धोनी बने सबसे ज्यादा IPL मैच खेलने वाले खिलाड़ी

  • महेंद्र सिंह धोनी ने बतौर खिलाड़ी IPL में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. धोनी सबसे ज्यादा IPL मैच खेलने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. इस मामले में उन्होंने अपनी आईपीएल टीम CSK के साथी खिलाड़ी सुरेश रैना को पीछे छोड़ दिया है.  
  • महेंद्र सिंह धोनी जैसे ही दुबई में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ टॉस के लिए उतरे तो वे सुरेश रैना को पीछे छोड़कर आईपीएल में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी बन गए. 
  • यह महेंद्र सिंह धोनी का 194वां आईपीएल मैच है. इस मैच से पहले धोनी ने IPL में कुल 193 मैच खेले थे और 4476 रन बनाए थे. सुरेश रैना ने अब तक कुल 193 मैच खेले हैं और 5368 रन बनाए हैं.

UPSC सामान्य अध्ययन प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा (Combo) Study Kit

UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट