UPSC परीक्षा ​: दैनिक करंट अफेयर्स, Hindi Current Affairs - 04 March 2017

IAS EXAM


UPSC परीक्षा ​: दैनिक करंट अफेयर्स, Hindi Current Affairs - 04 March 2017


:: राष्ट्रीय ::

मिड डे मील के लिए जरुरी है आधार कार्ड

  • सरकारी स्कूलों में बच्चों को मिलने वाले मिड डे मील के लिए आधार कार्ड जरूरी कर दिया गया है।
  • मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा एक नोटिफेकेशन जारी किया गया है जिसमें बताया गया है कि सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावकों को अपने बच्चों का 30 जून तक आधार कार्ड बनवाना होगा क्योंकि अब जिसके पास आधार कार्ड होगा उसे ही मिड डे मील की सुविधा मिलेगी।
  • केंद्र सरकार द्वारा देश में मिलने वाले सभी सरकारी सुविधाओं को आधार कार्ड से जोड़ा जा रहा हैI देश में मिड डे मील योजना के जरिए 12 लाख स्कूलों के 12 करोड़ बच्चों को खाना दिया जाता है। वहीं सरकार बच्चों के लिए खाना बनाने वाले रसोइयों के लिए भी आधार कार्ड जरुरी कर रही है।
  • सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को पहले भी निर्देश दिए थे कि आधार कार्ड न होने की वजह से किसी भी गरीब को सरकारी योजनाओं से वंचित नहीं रखा जा सकता।

सैयद शहाबुद्दीन का निधन

  • पूर्व सांसद तथा भारती विदेश सेवा के पूर्व अधिकारी सैयद शहाबुद्दीन का निधन 04 -03-2017 को नोएडा में हुआ।
  • राजनयिक, राजदूत और राजनेता के तौर पर जाने जाने वाले श्री शहाबुद्दीन का जन्म 1935 में हुआ और बिहार स्कूल परीक्षा समित की मैट्रिक की परीक्षा के टॉपर रहे। वर्ष 1958 में भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) के लिए चुने गये।
  • वर्ष 1978 में उन्होंने भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) से इस्तीफा देकर राजनीति में प्रवेश किया। वह लोकसभा और राज्य सभा के सदस्य रहे।
  • वह ऑल इंडिया मुस्लिम मजलिस-ए-मुसावरात के 2004 से 2007 के बीच अध्यक्ष भी रहे।
  • उन्होंने 1983 से 2002 के बीच और जुलाई 2006 से मासिक जरनल मुस्लिम इंडिया के रिसर्च का संपादन भी किया।

यूपीएससी आईएएस प्रारंभिक परीक्षा के लिए अध्ययन सामग्री (सामान्य अध्ययन पेपर - 1 + सीसैट पेपर - 2)

यूपीएससी आईएएस प्री के लिए क्रैश कोर्स

:: अंतरराष्ट्रीय ::

'तापी' परियोजना

  • अफगानिस्तान के बाद पाकिस्तान में 03-03-2017 को गैस पाइप लाइन निर्माण की शुरुआती प्रक्रिया का औपचारिक उद्घाटन किया गया।
  • अस्तित्व में आने के बाद इसके जरिये प्रतिदिन 3.2 अरब घन फीट गैस की आपूर्ति की जा सकेगी।
  • पाकिस्तान के पेट्रोलियम मंत्री शाहिद खकान अब्बासी को फ्रंट-एंड-इंजीनियरिंग-ऐंड-डिजाइन रूट सर्वे को प्रारंभ करते हुए तापी परियोजना को देश के लिए जरूरी बताया। उन्होंने बताया कि 56 इंच व्यास वाले 1,680 किलोमीटर लंबी पाइपलाइन पर पिछले सप्ताह अफगानिस्तान ने औपचारिक तौर पर काम शुरू किया था।
  • अफगानिस्तान, पाकिस्तान और भारत की ऊर्जा जरूरतें पूरी होंगी। इस परियोजना को 2020 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।

:: अर्थव्यवस्था ::

रक्षा उपकरणों के लिए खास स्टील बनाएगी एस्सार

  • देश की मशहूर इस्पात कंपनी एस्सार स्टील अब रक्षा क्षेत्र में अपनी पकड़ मजबूत करने की तैयारी कर रही है।
  • कंपनी ने बेहतर रक्षा उपकरण बनाने के लिए विशेष स्टील का उत्पादन बढ़ाने का ऐलान किया है। एस्सार ने बेहद हल्की और मजबूत स्टील का उत्पादन ढाई लाख टन प्रति वर्ष करने का लक्ष्य रखा है।
  • फिलहाल कंपनी रक्षा क्षेत्र के लिए लगभग 25 से 30 हजार टन विशेष श्रेणी के स्टील का उत्पादन कर रही है।
  • कंपनी के इस विशेष स्टील का इस्तेमाल थल सेना और नौसेना के हथियारों और रक्षा उपकरणों के निर्माण में किया जाएगा।

यूपीएससी आईएएस प्रारंभिक परीक्षा के लिए अध्ययन सामग्री (सामान्य अध्ययन पेपर - 1 + सीसैट पेपर - 2)

यूपीएससी आईएएस प्री के लिए क्रैश कोर्स