UPSC परीक्षा ​: दैनिक करंट अफेयर्स, Hindi Current Affairs - 04 September 2020

IAS EXAM


UPSC परीक्षा ​: दैनिक करंट अफेयर्स, Hindi Current Affairs - 04 September 2020


::NATIONAL::

NEET-JEE परीक्षा को SC की हरी झंडी, छह राज्यों की पुनर्विचार याचिका खारिज

  • सुप्रीम कोर्ट ने एक बार फिर 1 सितंबर से 6 सितंबर तक होने वाली जेईई मेन (JEE Main) और 13 सितंबर को आयोजित होने वाली नीट (NEET UG) परीक्षा को हरी झंडी दे दी है. इससे ये साफ हो गया है कि अब देशभर में जेईई मेन और नीट परीक्षाएं अपने तय शेड्यूल पर ही आयोजित की जाएंगी. 
  • सुप्रीम कोर्ट ने छह राज्यों के छह कैबिनेट मंत्रियों की पुनर्विचार याचिका को आज खारिज कर दिया है. बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के 17 अगस्त के आदेश के खिलाफ परीक्षाओं को लेकर पुनर्विचार के लिए याचिका दाखिल की गई थी, जिसे सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया है. 
  • जेईई (JEE Main) और नीट (NEET) परीक्षाओं को लेकर चेंबर में तीन जजों की बेंच ने विचार किया. जस्टिस अशोक भूषण, जस्टिस बीआर गवई और जस्टिस कृष्ण मुरारी की बेंच ने विचार करने के बाद छह राज्यों के छह कैबिनेट मंत्रियों द्वारा जेईई मेन और नीट परीक्षाओं पर पुनर्विचार करने की याचिका को खारिज करने का फैसला सुनाया.

 लद्दाख में तनाव के बीच दक्षिणी पैंगॉन्ग में बढ़ी चीनी टैंकों और सैनिकों की मौजूदगी

  • पैंगॉन्ग झील के दक्षिणी किनारे पर चीनी टैंकों और पैदल सैनिकों की बढ़ी हुई मौजूदगी देखी गई है. अगर चीनी तोपों की रेंज देखें तो अनुमान है कि चीनी तोपखाने वास्तविक नियंत्रण रेखा से 20 किलोमीटर से ज्यादा की दूरी पर अंदरूनी हिस्सों में पोजीशन लिए हुए हो सकते हैं.
  • दक्षिणी पैंगॉन्ग में चीन के सीमा के अंदर आने वाले मोल्डो से कुछ ही दूरी पर अतिरिक्त टैंक बलों की मौजूदगी देखी गई है. हालांकि, चीनी सेना की गतिविधियों पर भारतीय सेना की नजर हैं, क्योंकि उसका थाकुंग से लेकर मुकपुरी के पार तक की चोटियों पर मौजूदगी है. इसमें Spanggur दर्रे की दो चोटियां भी शामिल हैं. बहुत ऊंचाई पर स्थित यह दर्रा दो किलोमीटर चौड़ा है, जिसपर आसाानी से टैंकों की गतिविधियां की जा सकती हैं.
  • भारतीय सेना ने इलाके में अपनी टैंकों की पोजिशनिंग भी बढ़ाई है और अतिरिक्त बलों को तैनात किया है, ताकि LAC के ऊंचाइयों वाले इलाके में उसकी मौजूदी और मजबूत हो सके. चोटियों पर अपनी स्थिति मजबूत करके भारतीय सेना चीनी सेना की कवच और उसके जवानों की टुकड़ियों को एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइल, रॉकेट और दूसरे हथियारों से जवाब देने में सक्षम है. भारत पूर्वी लद्दाख के ऊंचे इलाकों में मिसाइल से सशस्त्र भारी बैटल टैंक T-90 का इस्तेमाल भी करता है. T-72M1 टैंकों को अपग्रेड कर यह टैंक लाया गया है.

    UPSC सामान्य अध्ययन प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा (Combo) Study Kit

    UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट

::INTERNATIONAL::

ऑयल टैंकर में भीषण आग से हिंद महासागर में तेल रिसाव का खतरा बढ़ा

  • आग से हिंद महासागर में तेल के बड़े रिसाव (spill in the Indian Ocean) का खतरा पैदा हो गया है. टैंकर न्यू डायमंड में लगी आग पर काबू पाने के लिए श्रीलंकाई नेवी और भारतीय तटरक्कों ने वाटरकैनर का इस्तेमाल किया, इसके साथ ही एयरफोस के हेलीकॉप्टर ने भी इस ऑयल टैंकर पर पानी का छिड़काव किया. 
  • टैंकर 270,000 टन क्रूड आयल और 1700 टन डीजल लेकर आ रहा था, आग पर काबू पाने के लिए भारतीय नौसेना के और शिप को मौके पर भेजा गया है. 
  • अन्य 22 क्रू मेंबर्स जिसमें पांच ग्रीक और 17 फिलीपींस के नागरिक है, को 330 मीटर लंबे आयल टैंकर से सुरक्षित उतार लिया गया था. तटरक्षक बल के अनुसार, बचाव अभियान तुरंत शुरू किया गया था और न्यू डायमंड पर लगी आग को बुझाने में मदद के लिए तुरंत शौर्य, सारंग तथा समुद्र पहरेदार पोत और एक डोर्नियर विमान को रवाना गया गया था. न्यू् डायमंड कुवैत से भारत आ रहा था और इस समय यह श्रीलंका के तट से 180 मील दूर है. भारतीय तटरक्षकों के अनुसार, ऑयल टैंकर न्यू डायमंड के पेंदें में दो मीटर लंबी दरार पड़ गई है. 

::ECONOMY::

इस साल भारतीय अर्थव्यवस्था की बागडोर कृषि क्षेत्र पर  रहने की संभावना 

  • इस कारोबारी साल की पहली तिमाही में कृषि को छोड़कर बाकी सभी सेक्टर में गिरावट दर्ज की गई। इससे बहुत सारे लोगों में यह उम्मीद जगी है कि शायद कृषि इस कारोबारी साल में भारतीय अर्थव्यवस्था को गिरने से बचा लेगी। लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोनावायस संक्रमण में बढ़ोतरी और कृषि उत्पादों की कीमत में गिरावट से इस उम्मीद पर पानी फिर सकता है।
  • कोरोनावायरस और लॉकडाउन के कारण पैदा हुई परिस्थितियों में कई आर्थिक एजेंसियों ने आशंका जताई है कि इस कारोबारी साल में देश की जीडीपी में 4 दशक से ज्यादा समय में पहली बार गिरावट दर्ज की जा सकती है। कृषि क्षेत्र से उम्मीदें बढ़ने का कारण यह है कि इस साल समय पर बारिश हुई, मानसून बेहतर रहा और फसलों के बोआई क्षेत्र में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। लेकिन कई ऐसे जोखिम बने हुए हैं, जो कृषि सेक्टर में विकास पर ब्रेक लगा सकते हैं।
  • यह सेक्टर लोगों को भोजन उपलब्ध कराता है। अर्थव्यवस्था में यह करीब 15 फीसदी योगदान करता है। यह इकॉनोमी में गिरावट को कुछ कम कर सकता है, लेकिन इसे गिरने से बचा नहीं सकता है।

::SCIENCE AND TECH::

ब्लैक होल: एक झटके में निकली आठ सूरजों की ऊर्जा

  • यह दो ब्लैक होल्स के बीच अब तक के देखे गए सबसे बड़े मर्जर से निकलने वाली यह गुरुत्वाकर्षण "शॉकवेव" है.
  • पिछले साल मई में इस इवेंट के सिग्नल करीब सात अरब साल चलकर पृथ्वी तक पहुंचे और ये इतने मजबूत थे कि इनसे यूएस और इटली में लेजर डिटेक्टरों में खलबली पैदा कर दी थी.
  • शोधार्थियों का कहना है कि ब्लैक होल्स की आपसी टक्कर से एक इकाई पैदा हुई जिसका मास हमारे सूरज के मुकाबले 142 गुना ज्यादा था.
  • यह चीज बेहद अहम है. विज्ञान ने काफी वक्त से ब्लैक होल्स का पता लगा लिया था. इनमें से कुछ बेहद छोटे और कुछ बहुत बड़े थे. लेकिन, इस नई पड़ताल ने एक कथित इंटरमीडिएट साइज के ब्लैक होल्स का पता लगाया है जिनकी रेंज 100 से 1,000 सन (या सोलर) मास के बराबर है.

::SPORTS::

यूएस ओपन 2020: पुरुष एकल के दूसरे दौर में भारत के सुमित नागल की हार

  • यूएस ओपन 2020 में पुरुष एकल मुक़ाबले के दूसरे दौर में भारतीय टेनिस खिलाड़ी सुमित नागल को हार का सामना करना पड़ा है.
  • उनका मुक़ाबला दुनिया के तीसरी वरीयता प्राप्त खिलाड़ी डोमिनिक थीम से था.
  • यूएस ओपन के पुरुष एकल मुक़ाबले के दूसरे दौर में थीम ने सुमित को तीनों सेटों में 6-3, 6-3, 6-2 से हराया.

UPSC सामान्य अध्ययन प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा (Combo) Study Kit

UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट