UPSC परीक्षा ​: दैनिक करंट अफेयर्स, Hindi Current Affairs - 04 October 2020

IAS EXAM


UPSC परीक्षा ​: दैनिक करंट अफेयर्स, Hindi Current Affairs - 04 October 2020


::National::

पीएम मोदी ने वैश्विक भारतीय वैज्ञानिक (VAIBHAV) शिखर सम्मेलन का उद्घाटन किया

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वैश्विक भारतीय वैज्ञानिक (वैभव) शिखर सम्मेलन का उद्घाटन किया. यह सम्मेलन दो अक्तूबर से 31 अक्तूबर तक आयोजित किया जायेगा. यह एक ऐसा सम्मेलन है, जिसका उद्देश्य भारतीय शोधकर्ताओं और शिक्षाविदों को एक साथ लाना है.
  • उन्होंने कहा कि अनुसंधान को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने कई कदम उठाये हैं. विज्ञान सामाजिक-आर्थिक परिवर्तनों की दिशा में हमारे प्रयास के मूल में है. हमने सिस्टम में जड़ता को तोड़ा है. उन्होंने कहा कि हम किसानों की मदद के लिए शीर्ष श्रेणी के वैज्ञानिक अनुसंधान चाहते हैं. हमारे कृषि अनुसंधान वैज्ञानिकों ने दालों के हमारे उत्पादन को बढ़ाने के लिए कड़ी मेहनत की है. आज हम दाल का बहुत ही कम हिस्सा आयात करते हैं. हमारा खाद्यान्न उत्पादन नये रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा है.
  • प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि साल 2014 में टीकाकरण कार्यक्रम के तहत चार नये टीके लगाये गये. इसमें स्वदेशी रूप से विकसित रोटावायरस वैक्सीन शामिल था. हम देसी वैक्सीन उत्पादन को प्रोत्साहित करते हैं. यह सुनिश्चित करने की जरूरत है कि आज के अधिक से अधिक युवा विज्ञान में रूचि विकसित करें. इसके लिए विज्ञान के इतिहास और इतिहास के विज्ञान से हमें अच्छी तरह से परिचित होना चाहिए.
  • प्रधानमंत्री ने कहा कि देश के एक आत्मनिर्भर भारत बनने में वैश्विक कल्याण भी जरूरी है. इस सपने को साकार करने के लिए मैं आप सभी को आमंत्रित करता हूं और आपका समर्थन चाहता हूं. हाल ही में भारत ने अग्रणी अंतरिक्ष सुधारों की शुरुआत की है. ये सुधार उद्योग और शिक्षा दोनों के लिए भी अवसर प्रदान करते हैं.

विजय माल्या को लाने के लिये ‘गोपनीय’ प्रत्यर्पण कार्यवाही चल रही है

  • केन्द्र ने उच्चतम न्यायालय को बताया कि भगोड़े कारोबारी विजय माल्या को भारत लाने के लिये ‘गोपनीय’ प्रत्यर्पण की प्रक्रिया चल रही है लेकिन उसे इसकी स्थिति की जानकारी नहीं है। 
  • केन्द्र ने न्यायालय को यह जानकारी भी दी कि वह इस कार्यवाही में पक्षकार नहीं है। न्यायमूर्ति उदय यू ललित और न्यायमूर्ति अशोक भूषण की पीठ ने माल्या के वकील से पूछा की उसके प्रत्यर्पण के लिये यह किस तरह की गोपनीय कार्यवाही चल रही है। इस पर माल्या के वकील अंकुर सैगल ने न्यायालय से कहा कि उन्हें यह जानकारी नहीं है कि किस तरह की कार्यवाही चल रही है। 
  • उन्होंने कहा, ‘‘मुझे इतनी ही जानकारी है कि प्रत्यर्पण कार्यवाही के खिलाफ मेरा अनुरोध अस्वीकार कर दिया गया है।’’ पीठ ने माल्या के वकील को दो नवंबर तक यह जानकारी देने का निर्देश दिया कि यह भगोड़ा कारोबारी न्यायालय में कब पेश हो सकेगा और यह गोपनीय कार्यवाही कब खत्म होने वाली है।
  • उन्होंने कहा, ‘‘ब्रिटेन की सर्वोच्च अदालत ने माल्या के प्रत्यर्पण की कार्यवाही को बरकरार रखा है लेकिन अभी ऐसा नहीं हो रहा है।’’ शीर्ष अदालत ने इससे पहले माल्या की 2017 की पुनर्विचार याचिका खारजि करते हुये उसे पांच अक्टूबर को न्यायालय में पेश होने का निर्देश दिया था। 
  • न्यायालय ने विजय माल्या को अदालत के आदेशों का उल्लंघन करके अपने बच्चों के खातों में चार करोड़ अमेरिकी डालर हस्तांतरिक करने के मामले में 2017 में उसे अवमानना का दोषी ठहराया था माल्या पर

UPSC सामान्य अध्ययन प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा (Combo) Study Kit

UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट

::International::

उत्तर कोरिया ने दिखाई इंटरकॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल

  • उत्तर कोरिया के एक इंटरकॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल को प्योंगयांग के बाहरी इलाकों में देखा गया है। 
  • अमेरिका और दक्षिण कोरियाई सुरक्षा एजेंसियों ने बताया कि किम जोंग उन ने इस मिसाइल को चार-चार मोबाइल लॉन्चरों के साथ शहर के बाहरी सीमा में रखा है। 
  • 10 अक्टूबर को कोरियाई वर्कर्स पार्टी की 75वीं स्थापना दिवस पर होने वाली परेड में इसे प्रदर्शित किया जाएगा।
  • दक्षिण कोरिया के वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा है कि यह मिसाइल 2017 में टेस्ट की गई मिसाइल की तुलना में बड़ी है। 
  • 10 अक्टूबर को होने वाली परेड में इस मिसाइल को प्रदर्शित किया जाएगा। उत्तर कोरिया ने 2017 में अपना पहले इंटरकॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल (आईसीबीएम) ह्वासॉन्ग -15 को टेस्ट किया था।
  • उत्तर कोरिया की इस मिसाइल को लेकर तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं। कहा तो यह भी जा रहा है कि इस आईसीबीएम मिसाइल को उत्तर कोरिया बिना किसी दूसरे देश की मदद से विकसित ही नहीं कर सकता है। 

::Economy::

छोटे कारोबारियों की मदद करेगा Google, अब आसान हो जाएगा व्यापार करना

  • गूगल इंडिया ने छोटे-मझोले कारोबारियों को मदद करने के लिए "मेक स्मॉल स्ट्रांग" नाम से देशव्यापी अभियान लांच किया है। 
  • इसका मकसद उन कारोबारियों की मदद करना है, जिन्होंने ग्राहकों के विश्वास और सुरक्षा के लिए डिजिटल माध्यमों को अपनाया। अभियान के तहत छोटे और मध्यम स्तर के कारोबारियों को गूगल सर्च और मैप में तलाशने के तरीके को आसान बनाया जाएगा। 
  • इस अभियान को टेक, ऑनलाइन डिलिवरी, फूड डिलिवरी समेत विभिन्न तरह की कंपनियों और मीडिया के सहयोग के साथ शुरू किया गया है।
  • गूगल इंडिया की कस्टमर सॉल्यूशंस डायरेक्टर शालिनी गिरीश का कहना है कि डिजिटलीकरण मौजूदा समय की जरूरत है। 
  • हम कारोबारियों की हरसंभव मदद करना चाहते हैं। "मेक स्मॉल स्ट्रांग" अभियान के माध्यम से लोग अपने आस-पड़ोस के कारोबारियों के बारे में गूगल में रेटिंग दे सकते हैं। 
  • ग्राहक उनसे खरीदारी के साथ-साथ उनकी समीक्षा और उनके कारोबार को प्रमोट भी कर सकते हैं।

::Science and technology::

भारत ने टेस्ट किया 'समुद्री ब्रह्मास्त्र', 650 किलोमीटर दूर मौजूद पनडुब्बी उड़ा देगा

  • भारत ने रक्षा क्षेत्र में एक और सफलता हासिल की है। डिफेंस रिसर्च ऐंड डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन (DRDO) ने बेहद खास वेपन सिस्टम का टेस्ट किया है। 
  • ओडिशा के वीलर कोस्ट पर सुपरसोनिक मिसाइल असिस्टेड रिलीज ऑफ टॉरपीडो (SMART) का सफल फ्लाइट टेस्ट हुआ। यह एक ऐसा सिस्टम है जिसमें टॉरपीडो के साथ मिसाइल भी होती है। 
  • ऐंटी-सबमरीन वारफेयर में यह तकनीक भारतीय नौसेना की ताकत को कई गुना बढ़ा सकती है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी इसे 'अनूठी क्षमता' करार दिया है।
  • यह एक तरह की सुपरसोनिक ऐंटी-शिप मिसाइल है। इसके साथ एक कम वजन का टॉरपीडो लगा है जो पेलोड की तरह इस्तेमाल होता है। 
  • दोनों मिलकर इसे एक सुपरसोनिक ऐंटी-सबमरीन मिसाइल बना देते हैं। यानी इसमें मिसाइल के फीचर्स भी मिलेंगे और पनडुब्बी नष्ट करने की क्षमता भी। 
  • भारत के पास 'वरुणास्त्र' नाम का एक ऐडवांस्ड हेवीवेट ऐंटी-सबमरीन टॉरपीडो है। SMART उसके मुकाबले बेहद हल्का है। एक टन से भी ज्यादा वजनी 'वरुणास्त्र' अपने साथ 250 किलो तक का वॉरहेड ले जा सकता है। उसका गाइडेंस सिस्टम भी ऐडवांस्ड है। 
  • 'वरुणास्त्र' दुनिया का इकलौता ऐसा टॉरपीडो है जो जीपीएस की मदद से अपने टारगेट को लोकेट कर सकता है। भारत के पास ब्रह्मोस सुपरसोनिक ऐंटी-शिप और लैंड-अटैक क्रूज मिसाइल भी है। SMART सिस्टम इन दोनों का मिला-जुला रूप हो सकता है।

::Sports::

एनसीए ने महिला कोचों के लिए सेमिनार का समापन किया

  • NCA की प्रतिभा खोज पहल के तहत देशभर में महिला कोचों के लिए सात सप्ताह तक चले सेमिनारों का समापन हो गया। 
  • BCCI से लेवल-2 प्रमाण प्राप्त 24 कोच और लेवल-1 प्रमाण प्राप्त कोचों के अलावा भारत के पूर्व क्रिकेटर इस आयोजन का हिस्सा रहे। 
  • इसमें कौशल को बढ़ावा देना, आधुनिक कोचिंग, तेज गेंदबाजी की कला को विकसित करना और प्रभावी शिक्षण के लिए माहौल तैयार करना शामिल था।

UPSC सामान्य अध्ययन प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा (Combo) Study Kit

UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट