UPSC परीक्षा : दैनिक करंट अफेयर्स, Hindi Current Affairs - 04 December 2020
UPSC परीक्षा : दैनिक करंट अफेयर्स, Hindi Current Affairs - 04 December 2020
::National::
शिक्षा मंत्रालय द्वारा मातृभाषा में तकनीकी शिक्षा का रोडमैप तैयार करने के लिए गठित की गई टास्क फोर्स
- शिक्षा मंत्रालय ने इंजीनियरिंग पाठ्यक्रमों सहित तकनीकी शिक्षा मातृ भाषा में देने के लिए रोडमैप तैयार करने की खातिर एक टास्क फोर्स का गठन किया है। यह जानकारी शिक्षा मंत्रालय की ओर से साझा की गई।
- शिक्षा मंत्री निशंक की अध्यक्षता में आयोजित उच्चस्तरीय बैठक में यह निर्णय लिया गया।
- निशंक ने कहा, ‘‘आज की बैठक प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण को हासिल करने की दिशा में एक कदम है कि छात्र मेडिकल, इंजीनियरिंग और कानून जैसे पेशेवर पाठ्यक्रम अपने मातृभाषा में पूरे कर सकें।
- किसी भी छात्र पर कोई भाषा नहीं लादी जाएगी लेकिन ऐसे प्रावधान किए जाने चाहिए।
- किसी भी छात्र पर कोई भाषा नहीं लादी जाएगी लेकिन ऐसे प्रावधान किए जाने चाहिए ताकि छात्र अंग्रेजी भाषा की जानकारी के अभाव में तकनीकी शिक्षा से वंचित नहीं हो पाएं।’’
- बैठक में उच्च शिक्षा मंत्री अमित खरे, आईआईटी के निदेशक, शिक्षाविद् और मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे जिनका एजेंडा नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) को लागू करने पर चर्चा करना था।
यूपी-उत्तराखंड में जबरन धर्म परिवर्तन कानूनों को चुनौती
- विवाह के लिए धर्म परिवर्तन से संबंधित उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के कानूनों की संवैधानिक वैधता को चुनौती देते हुए उच्चतम न्यायालय में दो जनहित याचिकाए दायर की गईं।
- इस याचिका में कहा गया है कि विवाह की खातिर धर्म परिवर्तन से संबंधित इन कानूनों को चुनौती देते हुए 'लव जिहाद' शब्दावली का इस्तेमाल किया गया है। याचिका में कहा गया है कि इन दोनों राज्यों के ये कानून लोक नीति और समाज के खिलाफ हैं।
- याचिका में कहा गया है कि उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अध्यादेश-2020 विशेष विवाह कानून, 1954 के प्रावधानों के खिलाफ है।
- इस अध्यादेश के तहत महिला का सिर्फ विवाह के लिए ही धर्म परिवर्तन के मामले में विवाह को शून्य घोषित कर दिया जाएगा और जो विवाह के बाद धर्म परिवर्तन करना चाहते हैं उन्हें इसके लिए जिलाधिकारी के यहां आवेदन करना होगा। एक अधिवक्ता ने बताया कि उत्तराखंड धार्मिक स्वतंत्रता कानून 2018 में लागू किया गया है। इसका उद्देश्य जबरन, अनावश्यक रूप से प्रभावित करके, धमकी देकर या प्रलोभन अथवा छल से धर्म परिवर्तन पर प्रतिबंध लगाकर धार्मिक स्वतंत्रता प्रदान करना है।
UPSC सामान्य अध्ययन प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा (Combo) Study Kit
UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट
::international::
भारतवंशी गीतांजलि राव ने जीता पहला TIME अवॉर्ड, बनीं 'किड ऑफ द ईयर'
- टाइम मैगजीन ने पहली बार किसी बच्चे को 'किड ऑफ द ईयर' के खिताब से नवाजा है और भारतीय मूल की अमेरिकी नागरिक गीतांजलि राव को 2020 के लिए किड ऑफ द ईयर चुना गया है.
- साइबर बुलिंग से निपटने के लिए एक ऐप तैयार करने से लेकर गीतांजलि अब पानी की शुद्धता जांचने की दिशा में तकनीक के इस्तेमाल पर काम कर रही हैं.
- टाइम के लिए अकेडमी अवॉर्ड विजेता एंजेलिना जोली ने गीतांजलि का जूम पर इंटरव्यू किया. हॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री जोली संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी उच्चायोग की विशेष दूत भी हैं.
- साइबर बुलिंग रोकने के लिए की गई खोज के बारे में बताते हुए गीतांजलि ने कहा कि ये एक तरह की सर्विस है, जिसका नाम Kindly है. ये एक ऐप और क्रोम एक्सटेंशन है, जो शुरुआत में ही साइबर बुलिंग को पकड़ सकता है.
- ऐसा करने में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टेक्नोलॉजी की मदद ली जाती है. उन्होंने कहा कि मेरा मकसद सिर्फ अपनी डिवाइस बनाकर दुनिया की समस्याएं सुलझाने तक सीमित नहीं रहा बल्कि अब मैं औरों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित करना चाहती हूं.
::Economy::
नीतिगत दरों में कोई बदलाव नहीं, तीसरी तिमाही में जीडीपी पॉजिटिव रहने का अनुमान
- भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने पेश द्विमासिक मौद्रिक नीति समीक्षा में प्रमुख नीतिगत दर रेपो में कोई बदलाव नहीं किया और इसे 4 प्रतिशत पर बरकरार रखा।
- केन्द्रीय बैंक ने चालू वित्त वर्ष के दौरान अर्थव्यवस्था में 7.5 प्रतिशत गिरावट आने का नया अनुमान व्यक्त किया है।
- इसके साथ ही केंद्रीय बैंक ने आर्थिक वृद्धि को गति देने के लिये उदार रुख को कायम रखते हुए कहा है कि कोविड-19 से प्रभावित अर्थव्यवस्था को गति देने के लिये वह आगे भी नीतिगत दर में कटौती समेत हर संभव कदम उठाएगा।
- मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की निर्णय की जानकारी देते हुए आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि खुदरा मुद्रास्फीति के उच्च स्तर को देखते हुए एमपीसी के सभी छह सदस्यों ने आम सहमति से नीतिगत दर को यथावत रखने का निर्णय किया।
- उन्होंने यह भी कहा कि कोविड-19 से प्रभावित अर्थव्यवस्था को गति देने के लिये जरूरी कदम उठाये जाएंगे। एमपीसी के आज के निर्णय से जहां रेपो दर 4 प्रतिशत पर बरकरार है, वहीं रिवर्स रेपो दर 3.35 प्रतिशत पर बनी रहेगी।
Science and tech
शक्तिशाली टेलिस्कोप ने रेकॉर्ड समय में मैप कीं 30 लाख गैलेक्सी, मिला 'ब्रह्मांड का गूगल मैप'
- ऑस्ट्रेलिया के वैज्ञानिकों ने एक नए और शक्तिशाली टेलिस्कोप की मदद से 30 लाख गैलेक्सियों को रेकॉर्डतोड़ स्पीड से मैप किया है। इसे वैज्ञानिक 'ब्रह्मांड का गूगल मैप' बता रहे हैं। ऑस्ट्रेलियन स्क्वेयर किलोमीटर ऐरे पाथफाइंडर (ASKAP) एक रेडियो टेलिस्कोप है जो पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया में स्थित है। इसने सिर्फ 300 घंटे में ये गैलेक्सी मैप की हैं। इससे पहले इतना काम करने में सालों लग जाते थे।
- नए मैप में हमारे पूरे आसमान का 83% हिस्सा दिखाई दे रहा है। इसमें जैसे गैलेक्सी दिख रही हैं, वैसा पहले कभी नहीं देखा गया। रिसर्च के लीड CSIRO ऐस्ट्रोनॉमर डेविड मैककॉनल ने बताया है कि वैज्ञानिकों को उम्मीद है कि लाखों गैलेक्सी ASKAP के भविष्य में किए जाने वाले सर्वे में पाई जाएंगी। पूरी दुनिया में ऐस्ट्रोनॉमर्स नए डेटा को 'अनजान ब्रह्मांड को जानने और सितारों के बनने से लेकर गैलेक्सी और विशाल ब्लैक होल के इंटरैक्शन तक के बारे में जानकारी मिलेगी।'
- ASKAP करीब 36 डिश ऐंटेना से बना है जो मिलकर आसमान की पनोरमा मोड में तस्वीरें लेते हैं। हाई क्वॉलिटी के टेलिस्कोप रिसीवर का मतलब होता है कि टीम को पूरे आसमान का मैप बनाने के लिए सिर्फ 903 तस्वीरों को जोड़ना होता है। पहले से सर्वे में उन्हें इसके लिए हजारों तस्वीरें चाहिए होती थीं।
Sports
साक्षी मलिक समेत 24 भारतीय पहलवान व्यक्तिगत कुश्ती विश्व कप में लेंगे हिस्सा
- भारत ने व्यक्तिगत कुश्ती विश्व कप के लिए कुल 24 पहलवानों को उतारने का फैसला किया है।
- इसमें ओलंपिक पदक विजेता साक्षी मलिक और विश्व चैंपियनशिप में पदक जीतने वाले रवि कुमार दहिया और दीपक पुनिया का नाम भी शामिल है। ये सभी खिलाड़ी 12 से 18 दिसंबर तक बेलग्रेड में होने वाले विश्व कप में हिस्सा लेंगे। हालांकि इस टूर्नामेंट में बजरंग पुनिया, जितेंदर, सोमवीर और विनेश फोगाट जैसे भारत के स्टार पहलवान शामिल नहीं होंगे।
- विश्व चैंपियनशिप की जगह पर होने वाले इस टूर्नामेंट में भागीदारी के लिए भारत सरकार ने मंजूरी दी है और इसके लिए 90 लाख रुपये का बजट आवंटित किया है।