UPSC परीक्षा ​: दैनिक करंट अफेयर्स, Hindi Current Affairs - 05 December 2020

IAS EXAM


UPSC परीक्षा ​: दैनिक करंट अफेयर्स, Hindi Current Affairs - 05 December 2020


::National::


शिक्षा, जलवायु परिवर्तन सहित पाँच क्षेत्र तय करेंगे भारत-अमेरिका संबंध: संधू

  • अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन की देश की बागडोर संभालने की तैयारी के बीच भारतीय राजदूत ने कहा कि आने वाले दिनों में अमेरिका के साथ भारत के संबंधों की व्याख्या रणनीतिक, कोविड-19, आईसीटी-डिजिटल, जलवायु परिवर्तन और शिक्षा के आधार पर की जा सकेगी। 
  • अमेरिका में भारत के राजदूत तरणजीत सिंह संधू ने यह टिप्पणी ‘पैन आईआईटी ग्लोबल समिट’ में की। 
  • मैं उन्हें बताता हूं कि पांच मुख्य क्षेत्र।’’ 
  •  ‘‘पहला होगा रणनीतिक,
  • दूसरा कोविड-19 से जुड़ा यह दोनों देशों के लिए तात्कालिक प्राथमिकता का क्षेत्र होगा इसके तहत फार्मा, स्वास्थ्य देखभाल और टीका आते हैं। 
  • तीसरी प्राथमिकता आईसीटी-डिजिटल-स्टार्टअप है जिसमें हमारी जिंदगी को बदल देने की क्षमता है और जिसमें आप में से कई नेतृत्व कर रहे हैं। 
  • चौथी प्राथमिकता जलवायु परिवर्तन, पर्यावरण और नवीकरणीय ऊर्जा खासतौर पर सौर ऊर्जा है 
  • जबकि आखिरी लेकिन महत्वपूर्ण प्राथमिकता शिक्षा है।’’ उल्लेखनीय है कि जो बाइडन 20 जनवरी को अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेने वाले हैं। उन्होंने तीन नवंबर को हुए राष्ट्रपति चुनाव में निवर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को हराया है।

 
नीतिगत दरों को 4 प्रतिशत के स्‍तर पर बरकरार रखने का फैसलाः आरबीआई

  • रिजर्व बैंक के गर्वनर ने कहा कि अर्थव्‍यवस्‍था में मौटे तौर पर सुधार के संकेत नहीं है लेकिन इसके लिए लगातार नीतिगत सहायता देना जरूरी होगा। उन्‍होंने कहा कि 2020-21 में वास्‍तविक सकल घरेलू उत्‍पाद विकास-दर ऋणात्‍मक स्‍तर पर साढ़े सात प्रतिशत रहने की संभावना है।
  • आरबीआई गर्वनर ने कहा कि ग्रामीण मांग में सुधार से अर्थव्‍यवस्‍था और सुदृढ़ होगी जबकि शहरी मांग ने पहले ही जोर पकड़ना शुरू कर दिया है। 
  • उन्‍होंने कहा कि विनिर्माण कंपनियों के कारोबारी माहौल में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है। 
  • उन्‍होंने कहा है कि निजी निवेश अब भी कम है और क्षमता के उपयोग में गिरावट से पूरी तरह उबरना अभी बाकी है।  
  • भारतीय रिवर्ज बैंक के गर्वनर शक्तिकांत दास ने कहा कि सप्‍लाई-चेन में व्‍यवधान की वजह से उत्‍पन्‍न मुद्रास्‍फीति के कुचक्र को तोड़ने के लिए उपाय किए जा रहे हैं। उन्‍होंने कहा कि आपूर्ति में बाधाओं के कारण जो मुद्रास्‍फीति पैदा हुई है उसे कम करने के लिए और अधिक प्रयास आवश्‍यक हैं। आरबीआई गर्वनर ने कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक वित्‍तीय क्षेत्र की स्थिरता बनाए रखने के लिए पूरी तरह वचनबद्ध है और इसके लिए जो कुछ भी संभव होगा, करेगा।
  • आरबीआई गर्वनर ने कहा कि कोविड-19 के प्रकोप के समूचे दौर में रिजर्व बैंक ने महामारी से निपटने के लिए डटकर कदम उठाये ताकि भारतीय अर्थव्‍यवस्‍था पर इसका दुष्‍प्रभाव कम से कम किया जा सके। 
  • उन्‍होंने कहा कि रिजर्व बैंक वित्‍तीय क्षेत्र की स्थिरता बनाए रखने के लिए वचनबद्ध है और इसके लिए जो भी बन पड़ेगा करेगा, उन्‍होंने कहा कि अर्थव्‍यवस्‍था में पर्याप्‍त तरलता सुनिश्चित करने के लिए उचित समय पर विभिन्‍न उपाय किए जाएंगे।
     

UPSC सामान्य अध्ययन प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा (Combo) Study Kit


UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट


::international::


चीन की डिजिटल करेंसी युआन का प्रयोग कामयाब

  • चीन की डिजिटल मुद्रा का प्रयोग अपने दौर में सफल रहा है। चीन ने ये प्रयोग कुछ महीने पहले शुरू किया था। इसका इस्तेमाल चीन के चार शहरों में शुरू किया गया। 
  • एक ताजा रिपोर्ट के मुताबिक उन शहरों में युआन (चीनी मुद्रा) के डिजिटल संस्करण के जरिए 30 करोड़ डॉलर से अधिक का लेन-देन हो चुका है। वित्तीय जगत में ये चर्चा रही है कि अपनी डिजिटल करेंसी के जरिए चीन वैश्विक अर्थव्यवस्था पर अमेरिकी डॉलर के वर्चस्व को चुनौती देना चाहता है।
  • चीन इस करेंसी को सारे देश में लागू करने की तैयारी में है। उसका इरादा यह है कि इसके पहले कि यूरोपियन सेंट्रल बैंक यूरो का डिजिटल संस्करण बाजार में लाए, युआन का डिजिटल संस्करण एक प्रमुख मुद्रा बन जाए। 
  • चीन में अभी भी ज्यादातर लेन-देन डिजिटल माध्यम से ही होता है। लेकिन ये अधिकतर प्राइवेट एप्स के जरिए होता है। यानी यह सरकारी दायरे से बाहर है। 
  • अमेरिका के साउथ कैरोलीना विश्वविद्यालय के प्रोफेसर फ्रैंक शी ने कहा है कि चीन का डिजिटल युआन सरकारी निगरानी और अर्थव्यवस्था एवं समाज पर सरकारी नियंत्रण को और मजबूत करेगा। यही कारण है कि चीन सरकार डिजिटल करेंसी लागू करने के प्रयासों को तेजी से आगे बढ़ा रही है।
  • पीपुल्स बैंक ऑफ चाइना के मुताबिक चीन ने डिजिटल करेंसी शुरू करने की योजना पर 2014 में ही काम शुरू कर दिया था। इस साल इसे प्रयोग के लिए उतारने के पहले छह साल तक अनुसंधान किया गया।
  • चीन में हाल के वर्षों में ऑनलाइन भुगतान की कई सेवाएं लोकप्रिय हुई हैँ। उनमें एन्ट ग्रुप का एली-पे और टेसेन्ट ग्रुप का वीचैट-पे सबसे लोकप्रिय हैं।

::Economy::


भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा  जारी की  गयी महत्वपूर्ण बातें

  • भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के मौद्रिक नीति कमिटी (MPC) की तीन दिवसीय बैठक के नतीजे आ गये हैं. RBI के गवर्नर शक्तिकांत दास ने मौद्रिक नीति समीक्षा की घोषणा कर दी है.
  • अपनी मौ​द्रिक नीति समीक्षा में रिजर्व बैंक ने ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है. यानी आम लोगों को उनके लोन ईएमआई पर राहत नहीं मिली है. 
  • रिजर्व बैंक ने रेपो रेट में 4% और रिवर्स रेपो रेट को 3.35% पर बरकरार रखा है. 
  • RBI ने कहा है कि कॉन्टैक्टलेस कार्ड पेमेंट को 2000 रुपये से बढ़ाकर 5000 रुपये किया जाएगा. यह फैसला 1 जनवरी 2021 से लागू होगा. 
  • अगले कुछ दिनें में RTGS के जरिये पैसे ट्रांसफर करने की सुविधा 24 घंटे मिलने लगेगी.

Science and tech


मंगल कक्षित्र मिशन

  • अंतरग्रहीय अंतरिक्ष में भारत का पहला प्रयास अंकित करते हुए एम.ओ.एम. मंगल सतह के लक्षणों,आकृतिविज्ञान, खनिजविज्ञान तथा मंगल ग्रह के वायुमंडल का अन्‍वेषण एवं प्रेक्षण करेगा। साथ ही,मंगल के वायुमंडल में मीथेन की विशिष्‍ट खोज, इस ग्रह पर जीवन की संभाव्‍यता या पूर्व में जीवन के बारे में सूचना प्रदान करेगी।
  • अंतरग्रहीय मिशनों में निहित अत्‍यधिक दूरियां चुनौतीपूर्ण हैं जो इन मिशनों के लिए अत्‍यावश्‍यक प्रौद्योगिकियों को विभाजित करने एवं उनमें महारत हासिल करने से अंतरिक्ष अन्‍वेषण की असीम संभावनाओं को खोल देंगी। पृथ्‍वी से दूर जाने के बाद, कक्षित्र को मंगल कक्षा में प्रवेश करने से पूर्व 300 दिनों तक अंतरग्रहीय अंतरिक्ष में रहना पड़ेगा। गहन अंतरिक्ष संचार एवं नौवहन–मार्ग‍दर्शन–नियंत्रण क्षमताओं के अतिरिक्‍त, अंतरिक्षयान द्वारा आकस्मिकताओं को प्रबंधन के लिए मिशन को स्‍वायत्‍तता की आवश्‍यकता होगी।
  • जब एक बार भारत ने अंतरिक्ष में जाने का निश्‍चय कर लिया तब इसरो को समय नष्‍ट नहीं करना था क्‍योंकि अगला प्रमोचन विंडो कुछ ही महीनों का था और वह इस अवसर को खोना नहीं चाहता था क्‍योंकि अगला प्रमोचन विंडो 780 दिनों के बाद वर्ष 2016 में था। इस प्रकार, मिशन की आयोजना,अंतरिक्षयान एवं प्रमोचक राकेट का निर्माण और सहायक प्रणालियों की तैयारी का कार्य शीघ्र प्रारंभ किया।

 


Sports


टेनिस मैच में सट्टेबाजी, यूक्रेन के खिलाड़ी स्टेनिसलाव पोपलावस्की को प्रतिबंधित किया गया

  • टेनिस इंटिग्रिटी इकाई (टीआईयू) ने यूक्रेन के टेनिस खिलाड़ी स्टेनिसलाव पोपलावस्की पर मैच फिक्सिंग गतिविधियों का हिस्सा बनने के लिए आजीवन प्रतिबंध लगाया गया है। 
  • टीआईयू ने कहा कि पोपलावस्की 2015 और 2019 के बीच में कई मौकों पर मैच फिक्सिंग और 'कोर्टसाइडिंग' गतिविधियों में शामिल रहे। 'कोर्टसाइडिंग' में एक मैच के लाइव स्कोर का डाटा सट्टेबाजी के उद्देश्य से तीसरे पक्ष को दिया जाता है जो प्रतिबंधित है। 
  • पोपलावस्की की एटीपी में शीर्ष रैंकिंग 440 रही थी। उन पर 10,000 डॉलर का जुर्माना भी लगाया गया है और उन्होंने खुद पर लगे सभी आरोपों को स्वीकार कर लिया है।

UPSC सामान्य अध्ययन प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा (Combo) Study Kit


UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट