आई.ए.एस. अभ्यर्थियों के लिए दैनिक समसामयिकी (करंट अफेयर्स) Current Affairs for IAS Exams - 06 February 2017

IAS EXAM


आई.ए.एस. अभ्यर्थियों के लिए दैनिक समसामयिकी (करंट अफेयर्स) Current Affairs for IAS Exams - 06 February 2017


राष्ट्रीय

सुप्रीम कोर्ट अगले हफ्ते आय से अधिक संपत्ति के मामले में शशिकला नटराजन पर फैसला सुनाएगा

  • सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि वह भ्रष्टाचार मामले में तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता के खिलाफ एक हफ्ते में फैसला सुनाएगा।
  • इस मामले में एआईएडीएम की जनरल सेक्रेटरी शशिकला भी सहआरोपी हैं। जयललिता पर आय से अधिक संपत्ति से मामले में भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया था।
  • इससे पहले 2014 में बेंगलुरु की एक अदालत ने उन्हें और शशिकला को इस मामले में दोषी पाया था और चार साल की सजा सुनाई थी।

चिनम्‍मा’ शशिकला होंगी तमिलनाडु की अगली मुख्यमंत्री,

  • तमिलनाडु में ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एआईएडीएमके) के विधायकों ने 05-02-2017 को पार्टी महासचिव वी.के.शशिकला को विधायक दल का नेता चुन लिया
  • वी.के.शशिकला तीसरी महिला मुख्यमंत्री होंगीI
  • जयललिता के दिसंबर में निधन के बाद पन्नीरसेल्वम ने मुख्यमंत्री पद संभाला था।
  • पार्टी सूत्रों के मुताबिक, मौजूदा मुख्यमंत्री ओ.पन्नीरसेल्वम ने एआईएडीएमके विधायकों की बैठक में शशिकला का नाम प्रस्तावित किया और विधायकों ने शशिकला के चुनाव का फैसला एकमत से लिया। वह थेवर समुदाय से हैंI

कॉरपोरेट ऑफिस की तरह होगा थाना, रिसेप्शनिस्ट करेगी आपका स्वागत

  • आंध्र प्रदेश के अमरावती में पहले स्मार्ट पुलिस थाने का आज उद्धाटन किया जाएगा।
  • थाने का इंटीरियर कॉरपोरेट शैली का बनाया गया है, एक हिरासत कक्ष और सीसीटीवी नेटवर्क लगा होगा। मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू आज राजधानी क्षेत्र अमरावती के गुंटूर शहर के नगरमपलेम में राज्य के पहले स्मार्ट पुलिस थाने का उद्घाटन करेंगे।
  • पूरी तरह से वातानुकूलित थाने में एक कर्मचारी कक्ष, डॉर्मिटरी, लघु नियंत्रण कक्ष, एक स्वागत कक्ष, थाना प्रभारी और तीन उप निरीक्षकों के अलग अलग कमरे हैं। थाने में तैनात कर्मचारी सामान्य खाकी वर्दी नहीं पहनेंगे बल्कि इसकी जगह गहरे नीले रंग की पैंट और हल्के नीले रंग की कमीज पहनेंगे।
  • प्रतिष्ठान का निर्माण 91 लाख रुपए की लागत से दो महीने में किया गया। यह पायलट परियोजना के तौर पर गुंटूर में निर्मित दो मॉडल स्मार्ट पुलिस थाने में शामिल है। आंध्र प्रदेश प्रशासन के पूरे राज्य में 100 और स्मार्ट पुलिस थानों का निर्माण करने की योजना है।

UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट

हार्ड कॉपी में सी-सैट (CSAT) अध्ययन सामाग्री के लिए यहां क्लिक करें

सामान्य अध्ययन प्रारंभिक परीक्षा के लिए ऑनलाइन कोचिंग (पेपर - 1 Paper - 1)

अंतरराष्ट्रीय

भारतीय मूल के छात्र ने ढूंढा खारे पानी को पीने लायक बनाने का फॉर्मूला

  •  चैतन्य करमचेदू ओरेगांव के पोर्टलैंड में रहता है और जेसुइट हाई स्कूल सीनियर का छात्र है।

  • करमचेदू ने सोखने की उच्च स्तरीय क्षमता वाले एक पॉलीमर के जरिये समुद्री पानी में घुले नमक को उससे अलग करने में सफलता पाई। नमक हटने के बाद बचा पानी लायक हो गया था। पॉलीमर कुदरती तौर पर मिलने वाला या कृत्रिम रूप से बनाया गया एक यौगिक होता है। इसमें किसी सामान्य यौगिक की आपस में जुड़ी श्रृंखलाओं से निर्मित बड़े कण मौजूद होते हैं। करमचेदू ने कहा कि यह पॉलीमर पानी के कणों से नहीं जुड़ता, बल्कि नमक के कणों के साथ जुड़ता है।

  • करमचेदू इंटेल के विज्ञान मेले में इंटरनेशनल ग्लोबल डेवलपमेंट का 10 हजार डॉलर का पुरस्कार जीताI

  • एमआईटी के टेककॉन कांफ्रेस में दूसरा स्थान हासिल करने पर शोध के लिए राशि दी गई I

  • पोर्टलैंड के ओरेगांव में रहने वाला चैतन्य हाईस्कूल सीनियर का छात्र हैI

संयुक्त राष्ट्र ने आतंकवाद विरोधी पैनल के लिए भारत से सदस्य

  • संयुक्त राष्ट्र ने आतंकवाद विरोधी वैश्विक टीम के लिए भारत से अपने नामित व्यक्ति का नाम भेजने को कहा है। यह वैश्विक टीम आतंकवादी संगठनों और उसके प्रमुखों पर प्रतिबंध लगाने का फैसला लेने वाली संयुक्त राष्ट्र की समिति की सहायता करेगीI
  • विश्व निकाय के आग्रह पर गृह और वित्त मंत्रालय को योग्य व्यक्ति का चुनाव करने को कहा गया है।
  • भारत को पाकिस्तानी आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के प्रमुख मौलाना मसूद अजहर पर शिकंजा कसने में मदद मिल सकती है

अर्थव्यवस्था

बजट में किये गए टैक्स बदलाव से Tax में कितना फायदा

खेल-कूद

लिएंडर पेस के पास डेविस कप में युगल का विश्व रिकॉर्ड बनाने का मौका

  • 3 फरवरी से शुरू होने वाले एशिया ओसनिया ग्रुप डेविस कप मुकाबले में शायद लिएंडर पेस अंतिम बार खेलेंग, जो ऐतिहासिक विश्व रिकॉर्ड बनाने की ओर बढ़ रहे हैं।
  • अठारह बार के ग्रैंडस्लैम चैम्पियन पेस अपने 55वें डेविस कप मुकाबले के लिये तैयार हैं और युगल स्पर्धा में 42 युगल जीत दर्ज कर अभी इटली के निकोला पिएट्रांगेली के साथ बराबरी पर हैं।
  • भारत 1978 से न्यूजीलैंड से नहीं हारा है जब ओनी पारून की अगुवाई वाली न्यूजीलैंड ने नयी दिल्ली में पूर्वी क्षेत्र के सेमीफाइनल में 4-1 से उन्हें हराया था।

UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट

हार्ड कॉपी में सी-सैट (CSAT) अध्ययन सामाग्री के लिए यहां क्लिक करें

सामान्य अध्ययन प्रारंभिक परीक्षा के लिए ऑनलाइन कोचिंग (पेपर - 1 Paper - 1)