UPSC परीक्षा ​: दैनिक करंट अफेयर्स, Hindi Current Affairs - 06 September 2020

IAS EXAM


UPSC परीक्षा ​: दैनिक करंट अफेयर्स, Hindi Current Affairs - 06 September 2020


::NATIONAL::

1973 में संविधान के ‘बुनियादी ढांचे’ पर सुप्रीम कोर्ट के ऐतिहासिक फैसले का आधार बने धर्माचार्य केशवानंद भारती का निधन

  • केरल के कासरगोड जिले में स्थित एडनीर मठ के प्रमुख केशवानंद भारती का 80 वर्ष की आयु में निधन हो गया. केरल भूमि सुधार (संशोधन) अधिनियम 1969 को चुनौती देने वाली इनकी याचिका पर ही 1973 में सुप्रीम कोर्ट ने संविधान के ‘बुनियादी ढांचे’ संबंधी ऐतिहासिक फैसला सुनाया था.
  • भूमिहीन किसानों को जमीन बांटने के उद्देश्य से केरल सरकार द्वारा पारित भूमि सुधार कानून के खिलाफ भारती ने 21 मार्च 1970 को शीर्ष अदालत का रुख किया था.
  • भारती का तर्क था कि भूमि सुधार कानून मठ की संपत्ति के प्रबंधन पर पाबंदियां लगाने का सरकार का एक प्रयास है, जो कि उनके आश्रम के लिए आय का एकमात्र स्रोत था.
  • उनकी याचिका ने संसद को मौलिक अधिकारों को बदलने का अधिकार शक्ति देने के लिए इंदिरा गांधी सरकार द्वारा पारित तीन संवैधानिक संशोधनों- 24, 25 और 29 — को भी चुनौती दी थी.
  • भारती ने तर्क दिया कि तीन संशोधनों ने अनुच्छेद 25 (धार्मिक अनुष्ठान और प्रचार का अधिकार), अनुच्छेद 26 (धार्मिक कार्यों से जुड़े संपत्ति प्रबंधन और प्रशासन आदि का अधिकार) और अनुच्छेद 31 (संपत्ति का अधिकार) के तहत उनके मौलिक अधिकारों का हनन किया है.
  • सुप्रीम कोर्ट के ऐतिहासिक फैसले ने मठ प्रमुख को तो कोई व्यक्तिगत राहत नहीं मिली लेकिन अदालत ने यह व्यवस्था जरूर दे दी कि संविधान की ‘मूल संरचना’ बदलाव से परे है और इसे संसद द्वारा संशोधित नहीं किया जा सकता है.
  • 24 अप्रैल 1973 को आए फैसले में उस समय सुप्रीम कोर्ट के सभी 13 जज शामिल थे-शीर्ष अदालत मंध बैठने वाली यह सबसे बड़ी बेंच थी. फैसला छह के मुकाबले सात मतों से आया था.

    UPSC सामान्य अध्ययन प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा (Combo) Study Kit

    UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट

::INTERNATIONAL::

अमेरिकी एनएसए ने कहा- राष्ट्रपति चुनाव को चीन, ईरान और रूस प्रभावित करना चाहते हैं

  • अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) रॉबर्ट ओ ब्रायन ने कहा कि चीन, ईरान और रूस वे तीन देश हैं जो अमेरिकी चुनाव को प्रभावित करना चाहते हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि इनमें से कुछ डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बाइडेन को अगले राष्ट्रपति के तौर पर व्हाइट हाउस में देखना चाहते हैं.
  • तीन नवंबर को अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान होगा और रिपब्लिकन पार्टी की ओर से मौजूदा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प प्रत्याशी हैं जो दोबारा निर्वाचित होने का प्रयास कर रहे हैं और उनका मुकाबला डेमोक्रेटिक पार्टी के प्रत्याशी और पूर्व उप राष्ट्रपति जो बाइडेन से है. 
  • ओ ब्रायन ने एक सवाल के जवाब में कहा, ‘कुछ बाइडेन को चाहते हैं जबकि कुछ लोग कहते हैं कि वे राष्ट्रपति को तरजीह देते हैं।. मेरा मानना है कि यह देश चाहता है कि किसी भी देश को स्वतंत्र और पारदर्शी अमेरिकी चुनाव में हस्तक्षेप से रोका जाना चाहिए.’

::ECONOMY::

कोरोना वायरस महामारी के प्रभाव से उबरने लगी चीन की अर्थव्यवस्था

  • चीन के निर्यात में अगस्त में बढ़ोतरी दर्ज हुई है। हालांकि, इस दौरान उसके आयात में कमी आई है। इन ताजा आंकड़ों से पता चलता है कि दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था अब कोरोना वायरस महामारी के प्रभाव से उबरने लगी है। सीमा शुल्क विभाग के आंकड़ों के अनुसार अगस्त में चीन का निर्यात पिछले साल के समान महीने की तुलना में 9.5 प्रतिशत बढ़कर 235.2 अरब डॉलर पर पहुंच गया। जुलाई में चीन का निर्यात 7.2 प्रतिशत बढ़ा था। 
  • हालांकि, समीक्षाधीन महीने में चीन का आयात पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 2.1 प्रतिशत घटकर 176.3 अरब डॉलर रह गया। जुलाई में भी चीन का आयात 1.4 प्रतिशत घटा था। दुनिया के अन्य देशों की तुलना में चीन की अर्थव्यवस्था जल्दी खुल गई है, जिसका देश के निर्यातकों को लाभ हो रहा है। वहीं चीन के प्रमुख प्रतिद्वंद्वी देश अब भी महामारी नियंत्रण के उपाय लागू करने में ही जुटे हैं। 
  • डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन द्वारा शुल्क वृद्धि को लागू किए जाने के बावजून अगस्त में अमेरिका को चीन का निर्यात 20 प्रतिशत बढ़कर 44.8 अरब डॉलर पर पहुंच गया। इस दौरान अमेरिका से चीन का आयात दो प्रतिशत बढ़कर 10.5 अरब डॉलर रहा। 

::SCIENCE AND TECH::

पृथ्वी की ओर लगातार आ रहे Asteroids

  • NASA के प्लैनेटरी डिफेंस नेटवर्क ने एक बार फिर 5 Asteroids के इस हफ्ते धरती के करीब से गुजरने की चेतावनी जारी की है। 
  • ये सभी Asteroid धरती से 46.5 मील से कम दूरी पर निकलेंगे। अगर किसी तेज रफ्तार स्पेस ऑब्जेक्ट के धरती से 46.5 लाख मील से करीब आने की संभावना होती है तो उसे स्पेस ऑर्गनाइजेशन्स खतरनाक मानते हैं।
  • इससे विनाशकारी खतरा तो नहीं होता है लेकिन वैज्ञानिकों की नजरें बनी रहती हैं। NASA का Sentry सिस्टम ऐसे खतरों पर पहले से ही नजर रखता है। इसमें आने वाले 100 सालों के लिए फिलहाल 22 ऐसे ऐस्टरॉइड्स हैं जिनके पृथ्वी से टकराने की थोड़ी सी भी संभावना है।

::SPORTS::

इंग्लैंड के बल्लेबाज इयान बेल ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से रिटायरमेंट का किया एलान

  • इंग्लैंड के बल्लेबाज इयान बेल ने घोषणा की है कि वह वर्तमान में चल रहे क्रिकेट सीजन के अंत में अपने पेशेवर क्रिकेट करियर को अलविदा कह देंगे. 38 वर्षीय, जिन्होंने 2004 में इंग्लैंड के लिए डेब्यू किया, उन्होंने 118 टेस्ट, 161 वनडे और 8 टी 20 खेले हैं. अपने संन्यास की घोषणा करते हुए, दाएं हाथ के बल्लेबाज ने कहा कि खेल के लिए उनकी भूख कम नहीं हुई है, लेकिन उनका शरीर अब इस खेल के लिए संघर्ष कर रहा है.
  • वह इंग्लैंड के सबसे सफल टेस्ट टीमों में से एक में शामिल थे और उन्होंने अपने देश को पांच एशेज जीतने में मदद की. इयान बेल ने 22 शतकों और 46 अर्द्धशतकों की मदद से खेल के सबसे लंबे प्रारूप में 7,000 से अधिक रन बनाए. वह 2000 के दशक के अंत और 2010 की शुरुआत में इंग्लैंड की बल्लेबाजी के अहम खिलाड़ी थे. वह एकदिवसीय मैचों में इंग्लैंड के तीसरे प्रमुख रन-स्कोरर हैं.

UPSC सामान्य अध्ययन प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा (Combo) Study Kit

UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट