UPSC परीक्षा ​: दैनिक करंट अफेयर्स, Hindi Current Affairs - 06 October 2020

IAS EXAM


UPSC परीक्षा ​: दैनिक करंट अफेयर्स, Hindi Current Affairs - 06 October 2020


::National::

केंद्र ने बढ़ी पारिवारिक पेंशन के लिए निरंतर सात साल की सेवा अनिवार्यता खत्म की

  • मंत्रालय के अनुसार, ईओएफपी पाने के लिए न्यूनतम सात साल की निरंतर सेवा की अनिवार्यता को खत्म कर दिया गया है और यह नियम एक अक्तूबर 2019 से प्रभावी हो गया है। यदि किसी कर्मी की सेवा से मुक्त किए जाने, सेवानिवृत्त, डिस्चार्ज या फिर अयोग्य ठहराए जाने के बाद मृत्यु हो जाती है तो ईओएफपी मृत्यु तिथि या फिर उसकी 67 साल की उम्र होने के बाद सात साल के लिए ईओएफपी दी जाती है। इस नियम के तहत मृत्यु या फिर 67 साल की उम्र जो भी पहले हो।    
  • इसके अलावा, उन सशस्त्र बल कर्मियों के परिजन भी ईओएफपी के हकदार होंगे जिनकी मृत्यु एक अक्तूबर 2019 से पहले 10 साल के अंदर ही हो गई हो, चाहे उन्होंने सात साल की अनिवार्य सेवा पूरी न की हो। 
  • अभी के नियमों के अनुसार, परिजनों को ईओएफपी की मंजूरी के लिए रक्षा कर्मी का सात साल की सेवा पूरा करना अनिवार्य था। 
  • ईओएफपी कर्मी के कुल अंतिम वेतन का 50 फीसदी होता है जबकि सामान्य पारिवारिक पेंशन (ओएफपी) कुल अंतिम वेतन का 30 फीसदी होता है।

प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत स्ट्रीट फूड वेंडर्स को ऑनलाइन लाने के लिए शहरी मामले मंत्रालय ने स्विग्गी के साथ एमओयू हस्ताक्षर किये

  • केंद्र सरकार ने पीएम स्वरोजगार योजना के तहत एक और बड़ा फैसला लिया है। इसका सीधा फायदा स्ट्रीट फूड वेंडर्स को मिलेगा। 
  • योजना के तहत दिल्ली, अहमदाबाद, चेन्नई, इंदौर और वाराणसी के लोग जल्द ही घर बैठे स्ट्रीट फूड वेंडर्स से खाद्य सामग्री ऑर्डर कर सकेंगे। इसके लिए केंद्रीय आवास एवं शहरी मामले मंत्रालय ने फूड एग्रीगेटर स्विगी से हाथ मिलाया है। 
  • अभी पांच शहरों में 250 स्ट्रीट वेंडर्स के साथ इस पायलट प्रोजेक्ट की शुरुआत की गई है। इस काम के लिए नगर निगमों, भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (FSSAI) और GST के अधिकारियों को भी जोड़ा गया है। पढ़िए योजना से जुड़ी बड़ी बातें
  • अपनी तरह के इस पहले प्रयास में आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय ने नगर निगमों, एफएसएसएआई, स्विगी और जीएसटी अधिकारियों से पूर्ण समन्वय किया है ताकि इस पहल को साकार करने में किसी तरह की तकनीकी बाधा सामने ना आए।

UPSC सामान्य अध्ययन प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा (Combo) Study Kit

UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट

::International::

हेपेटाइटिस सी वायरस की खोज करने वाले तीन वैज्ञानिकों को मिलेगा नोबेल पुरस्कार

  • फिजियोलॉजी और मेडिसिन का 2020 का नोबल प्राइज़ (2020 Nobel Prize in Physiology or Medicine) संयुक्त रूप से हार्वे जे ऑल्टर (Harvey J. Alter), माइकल ह्यूटन (Michael Houghton) और चार्ल्स एम राइज (Charles M. Rice) को देने की घोषणा की गई है. 
  • ये पुरस्कार इनके हेपेटाइटिस सी वायरस (Hepatitis C virus) की खोज करने के योगदान के चलते दिया जा रहा है. इन तीनों ही वैज्ञानिकों की मौलिक खोजों के जरिए एक नोवल वायरस, हेपेटाइटिस सी की पहचान हुई. 
  • पुरस्कार देने वाली संस्था का कहना है कि इस वर्ष का नोबेल पुरस्कार उन तीन वैज्ञानिकों को प्रदान किया जाता है जिन्होंने रक्त-जनित हेपेटाइटिस के खिलाफ लड़ाई में निर्णायक योगदान दिया है, जो एक प्रमुख वैश्विक स्वास्थ्य समस्या है जो दुनिया भर के लोगों में सिरोसिस और यकृत कैंसर का कारण बनती है.

::Economy::

RAISE 2020 सम्मिट में बोले पीएम मोदी  भारत बने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का वैश्विक केंद्र

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) पर पांच दिवसीय वैश्विक वर्चुअल शिखर सम्मेलन का उद्घाटन किया। 
  • प्रधानमंत्री ने कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर चर्चा को प्रोत्साहित करने के लिए यह एक शानदार प्रयास है। उन्होंने कहा कि मनुष्यों के साथ एआई का टीमवर्क हमारे ग्रह के लिए चमत्कार कर सकती है।  वहीं, रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी ने कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के लिए डाटा रॉ मैटीरियल (कच्चा माल) की तरह है।
  • पीएम मोदी ने किया आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर पांच दिवसीय वैश्विक वर्चुअल शिखर सम्मेलन का उद्घाटन
  • सकारात्मक इस्तेमाल पर दिया जोर, कहा- एआई और इंसान मिल कर हमारे ग्रह के लिए चमत्कार कर सकते हैं
  • रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयर मैन मुकेश अंबानी ने डाटा को एआई के लिए रॉ मैटेरियल की तरह बताया
  • शिक्षा और कृषि को सशक्त करने के साथ आधुनिक समस्याओं को भी हल कर सकती है एआई: पीएम मोदी
  • पीएम ने कहा कि पारदर्शिता और सेवाओं के वितरण में आता है सुधार, भारत बने एआई का वैश्विक केंद्र

आईबीएम, जेम के साथ मिलकर स्थापित करेगा कृत्रिम मेधा उत्कृष्टता केंद्र

  • सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी आईबीएम भारत में सरकारी ई-मार्केटप्लेस (जेम) के साथ मिलकर कृत्रिम मेधा का एक उत्कृष्टता केंद्र स्थापित करेगी। 
  • कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अरविंद कृष्णा ने ‘रेज 2020’ शिखर सम्मेलन में कहा, ‘‘ मुझे जेम के साथ साझेदारी में कृत्रिम मेधा उत्कृष्टता केंद्र स्थापित करने की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है।
  • हमारा लक्ष्य सार्वजनिक खरीद में कृत्रिम मेधा का उपयोग कर उसकी क्षमता और उपयोगिता को बेहतर करना है।’’ उन्होंने कहा कि कृत्रिम मेधा के 2030 तक उत्पादकता में 15,700 अरब डॉलर का क्षेत्र खोलने की उम्मीद है। 
  • कृष्णा ने कहा कि यह वाकई में एक बड़ी संख्या है। लेकिन कृत्रिम मेंधा में ना सिर्फ आर्थिक वृद्धि की गति को तेज करने बल्कि करोड़ों लोगों के जीवन को भी बेहतर बनाने की क्षमता है।

::Science and technology::

भारत ने सुपरसोनिक मिसाइल असिस्टेड रिलीज ऑफ टॉरपीडो (स्मार्ट) का सफलतापूर्वक परीक्षण किया

  • यह एक तरह की सुपरसोनिक एंटी-शिप मिसाइल है। इसके साथ एक कम वजन का टॉरपीडो लगा है जो पेलोड की तरह इस्तेमाल होता है। दोनों मिलकर इसे एक सुपरसोनिक एंटी-सबमरीन मिसाइल बना देते हैं यानी इसमें मिसाइल के फीचर्स भी मिलेंगे और पनडुब्बी नष्ट करने की क्षमता भी। पूरी तरह तैयार होने पर इस हथियार प्रणाली की रेंज 650 किलोमीटर होगी। 
  • देश के पास वरुणास्त्र नामक एक पनडुब्बी रोधी टॉरपीडो पहले से है जो जीपीएस की मदद से अपने लक्ष्य को भेद सकता है। स्मार्ट इसकी तुलना में काफी हल्का है। एक टन से अधिक वजनी वरुणास्त्र अपने साथ 250 किलो तक का वॉरहेड ले जा सकता है। उसका गाइडेंस सिस्टम भी उन्नत है। 
  • भारत के पास ब्रह्मोस सुपरसोनिक एंटी-शिप और लैंड-अटैक क्रूज मिसाइल भी है।
  • चीन के साथ पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर तनाव को देखते हुए डीआरडीओ अति सक्रिय हो गया है। पिछले कुछ हफ्तों से वह लगातार परीक्षण कर रहा है। 
  • यह पनडुब्बी रोधी युद्ध में स्टैंड ऑफ क्षमता के लिए एक प्रमुख तकनीकी सफलता होगी.

::Sports::

विष्णु पांडियान ने पांचवीं अंतरराष्ट्रीय आनलाइन निशानेबाजी में स्वर्ण पदक जीता

  • भारत के विष्णु शिवराज पांडियन ने अंतरराष्ट्रीय आनलाइन निशानेबाजी के पांचवें सत्र में दस मीटर एयर राइफल में स्वर्ण पदक जीता । 
  • सोलह बरस के विष्णु ने 251 . 4 का स्कोर करके दो अंक से खिताब अपने नाम किया । 
  • दुनिया के 27वें नंबर के निशानेबाज फ्रांस के एटियेने जेरमोंड दूसरे और ओलंपिक कोटाधारी आस्ट्रिया के मार्टिन एस तीसरे स्थान पर रहे । 
  • भारत के प्रत्युष बारीक सातवें स्थान पर रहे । इस टूर्नामेंट में 15 देशों के निशानेबाजों ने भाग लिया ।

UPSC सामान्य अध्ययन प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा (Combo) Study Kit

UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट