UPSC परीक्षा ​: दैनिक करंट अफेयर्स, Hindi Current Affairs - 06 November 2020

IAS EXAM


UPSC परीक्षा ​: दैनिक करंट अफेयर्स, Hindi Current Affairs - 06 November 2020


::National::


गिद्धों के संरक्षण की बड़ी पहल: देश के पहले ‘किंग वल्चर संरक्षण और प्रजनन केंद्र' को मंजूरी 


  • गोरखपुर वन प्रभाग में ‘जटायु (गिद्ध) संरक्षण और प्रजनन केंद्र’ की स्थापना प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई। 
  • इस आशय का पत्र पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के संयुक्त सचिव डॉ. दीपक कोहली ने जारी किया है। फरेंदा क्षेत्र के भारी-बैसी गांव में 5 एकड़ में यह केंद्र स्थापित किया जाएगा। यहा प्रदेश का ‘किंग वल्चर’ के संरक्षण का पहला केंद्र होगा। इसे हरियाणा के पिंजौर में स्थापित ‘जटायु संरक्षण प्रजनन केंद्र’ की तर्ज पर विकसित किया जाएगा।
  • मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अगुवाई वाली सरकार ने इसके लिए 82 लाख रुपये को मंजूरी देते हुए प्रभागीय वन अधिकारी गोरखपुर अविनाश कुमार से जून में ही विस्तृत प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) मांगी थी। 
  • अविनाश कुमार ने प्रधान मुख्य वन संरक्षक वन्यजीव सुनील पाण्डेय को समय से डीपीआर भेज दी थी। 
  • जिस पर 16 सितंबर को सहमति देते हुए अनुमोदन के लिए संयुक्त सचिव कार्यालय को भेजा गया था। 15 साल के इस प्रोजेक्ट पर तकरीबन 15 करोड़ रुपये खर्च होंगे। 
  • पहले वर्ष के लिए 82 लाख रुपये पहले ही मंजूर किए जा चुके हैं।
  • भारतीय महाद्वीप पर गिद्धों की 9 प्रजातियां हैं। इनमें 3 प्रजातियां व्हाइट बैक्ड (जिप्स बेंगेंसिस), लॉन्ग-बिल्ड (जिप्स इंडिकस) और सिलेंडर-बिल्ड (जिप्स टेनुइरोस्ट्रिस) भारतीय वन्य जीव अधिनियम की अनुसूची (एक) के तहत संरक्षित हैं लेकिन इस केंद्र में किंग वल्चर के संरक्षण पर सर्वाधिक जोर होगा। 

सरकार ने मध्यस्थता कानून में संशोधन के लिए अध्यादेश जारी किया


  • सरकार ने मध्यस्थता या पंचाट कानून में संशोधन के लिए अध्यादेश जारी किया। 
  • इससे यह सुनिश्चित होगा कि ऐसे सभी मामले जिनमें मध्यस्थता करार या अनुबंध ‘धोखाधड़ी या भ्रष्टाचार’ से हुआ है, में सभी अंशधारकों को मध्यस्थता फैसले के प्रवर्तन पर बिना किसी शर्त स्थगन का अवसर मिल सकेगा। 
  • अध्यादेश में मध्यस्थता और सुलह अधिनियम, 1996 में संशोधन के जरिये कानून की 8वीं अनुसूची को समाप्त कर दिया गया है। यह प्रावधान पंचों को मान्यता से जुड़ी आवश्यक योग्यता से संबंधित है। 
  • अभी तक किसी मध्यस्थता फैसले के खिलाफ कानून की धारा 36 के तहत अपील दायर किए जाने के बावजूद इसे लागू किया जा सकता था। अदालत उपयुक्त शर्तों के साथ इस पर स्थगन दे सकती थी। 
  • अध्यादेश के जरिये विधि मंत्रालय के ताजा संशोधन के अनुसार यदि कोई फैसला धोखाधड़ी या भ्रष्टाचार के जरिये हुए करार के आधार पर दिया जाता है, तो अदालत फैसले पर स्थगन के लिए कोई शर्त नहीं लगाएगी और अपील लंबित रहने तक बिना शर्त स्थगन देगी।
     

UPSC सामान्य अध्ययन प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा (Combo) Study Kit


UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट


::international::


संयुक्त राष्ट्र महासभा ने परमाणु निरस्त्रीकरण पर भारत के दो प्रस्तावों को अपनाया


  • संयुक्त राष्ट्र महासभा की प्रथम समिति ने परमाणु निरस्त्रीकरण पर भारत द्वारा प्रस्तुत दो प्रस्तावों को स्वीकार कर लिया है। इनका उद्देश्य परमाणु दुर्घटनाओं के जोखिम को कम करना और परमाणु हथियारों के उपयोग पर रोक लगाना है। 
  • यह समिति निरस्त्रीकरण के मुद्दे से निपटती है और संयुक्त राष्ट्र निरस्त्रीकरण आयोग और जिनेवा स्थित निरस्त्रीकरण सम्मेलन नामक संस्था के साथ काम करती है।
  • समिति द्वारा स्वीकार किये गये प्रस्तावों में परमाणु हथियार क्लस्टर के तहत परमाणु हथियारों के उपयोग पर प्रतिबंध और परमाणु खतरे को कम करना शामिल है। इन प्रस्तावों को स्वीकार किया जाना परमाणु निरस्त्रीकरण के लक्ष्य के प्रति भारत की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।•    
  • पूर्व में भी परमाणु हथियारों पर प्रतिबंध लगाने के लिए परमाणु हथियार सम्मेलन जैसे समझौतों का प्रयास किया गया, लेकिन निरस्त्रीकरण सम्मेलन में इनपर बात आगे नहीं बढ़ पायी।•    
  • परमाणु खतरे को कम करने संबंधित प्रस्ताव 1998 में प्रस्तुत किया गया था। यह प्रस्ताव, जो परमाणु हथियारों के अनजाने या दुर्घटनावश के बारे में आवश्यक सावधानी बरतने और परमाणु सिद्धांतों की समीक्षा की आवश्यकता को रेखांकित करता है। 

::Economy::


210 मेगावाट के लूहरी प्रोजेक्ट के चरण एक को केंद्र ने दी मंजूरी


  • हिमाचल के शिमला और कुल्लू जिले में सतलुज नदी पर बनने जा रही एसजेवीएन की 210 मेगावाट की लूहरी चरण एक जलविद्युत परियोजना को केंद्र सरकार ने मंजूरी दे दी। 

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की कैबिनेट समिति (सीसीईए) ने 1810.56 करोड़ रुपये के निवेश को अनुमोदन प्रदान कर दिया है। इसमें इनेबलिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर के लिए केंद्र से 66.19 करोड़ की बजटीय सहायता भी शामिल है, जिससे विद्युत टैरिफ कम करने में सहायता मिली है। 

  • 62 माह के भीतर इसका निर्माण पूरा होगा। प्रोजेक्ट से प्रभावित परिवारों को दस साल तक प्रतिमाह सौ यूनिट बिजली मुफ्त मिलेगी। 

  • हिमाचल को 40 वर्षों तक लगभग 1050 करोड़ रुपये की निशुल्क बिजली मिलेगी। परियोजना से सालाना 758 मिलियन यूनिट बिजली तैयार होगी।

  • एसजेवीएन के अध्यक्ष नंद लाल शर्मा ने बताया कि परियोजना को बिल्ड-ओन-ऑपरेट-मेंटेन (बूम) आधार पर शिमला एवं कुल्लू जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग-05 के साथ नीरथ गांव के समीप सतलुज नदी पर निर्मित किया जा रहा है। 

  • 80 मीटर ऊंचा, 225 मीटर लंबा तथा 8 मीटर चौड़ा एक कंक्रीट ग्रेविटी बांध बनेगा, जिससे छह किलोमीटर लंबा जलाशय बनेगा। इसके लिए नदी के प्रवाह को 10 मीटर के व्यास एवं 567 मीटर लंबी हार्स-शू आकार की डायवर्जन टनल के माध्यम से मोड़ा जाएगा।
     


Sports


शेन वॉटसन ने सीएसके के साथी खिलाड़ियों से कहा- अब फ्रैंचाइजी क्रिकेट को भी अलविदा


  • तीन बार की चैंपियन चेन्नै सुपर किंग्स के ऑस्ट्रेलियाई ओपनर शेन वॉटसन ने किंग्स इलेवन के खिलाफ अपनी टीम के सीजन के आखिरी लीग मैच के बाद फ्रैंचाइजी क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी।

  • •     उन्होंने सीएसके के अपने साथियों से कहा कि वह सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लेंगे। 

  • हालांकि वह इस मैच में प्लेइंग-XI का हिस्सा नहीं थे।


SCIENCE AND TECH


डीआरडीओ ने ओडिशा में किया पिनाका रॉकेट प्रणाली का सफल परीक्षण


  • डीआरडीओ ने ओडिशा तट से पिनाका रॉकेट प्रणाली के नए संस्करण का सफलतापूर्वक परीक्षण किया। 
  • रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने कहा कि लगातार छह रॉकेट छोड़े गए और परीक्षण के दौरान लक्ष्य पूरा करने में सफलता मिली। डीआरडीओ ने ट्वीट किया कि पिनाका रॉकेट प्रणाली का ओडिशा तट के पास चांदीपुर एकीकृत परीक्षण रेंज से सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया।  
  • पिनाका रॉकेट सिस्टम के उन्नत संस्करण मौजूदा पिनाका एमके-आई का स्थान लेंगे, जिसका वर्तमान में उत्पादन हो रहा है । अधिकारियों ने बताया कि यह रॉकेट अत्याधुनिक दिशासूचक प्रणाली से लैस है जिसके कारण यह सटीकता से लक्ष्य की पहचान कर उसपर निशाना साधता है।
  • पुणे स्थित डीआरडीओ प्रयोगशाला, आयुध अनुसंधान एवं विकास स्थापना (एआरडीई) और हाई एनर्जी मैटेरियल रिसर्च लेबोरेटरी ने इसका डिजाइन और इसे विकसित किया है। 
  • पिनाका रॉकेट की रेंज करीब 37 किलोमीटर है। पिछले दो महीने में भारत ने कई मिसाइलों का परीक्षण किया है। 
  • इसमें सतह से सतह पर मार करने में सक्षम सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल ब्रह्मोस और एंटी रेडिएशन मिसाइल रूद्रम-एक भी शामिल है।

UPSC सामान्य अध्ययन प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा (Combo) Study Kit


UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट