आई.ए.एस. अभ्यर्थियों के लिए दैनिक समसामयिकी (करंट अफेयर्स) Current Affairs for IAS Exams - 07 February 2017

IAS EXAM


आई.ए.एस. अभ्यर्थियों के लिए दैनिक समसामयिकी (करंट अफेयर्स) Current Affairs for IAS Exams - 07 February 2017


राष्ट्रीय

दिल्ली एनसीआर सहित उत्तर भारत में 5.8 तीव्रता का भूकंप

  • उत्तराखंड में सोमवार 6 फरवरी 2017 को रिक्टर पैमाने पर 5.8 तीव्रता का भूकंप आया, जिसे दिल्ली और उत्तर भारत के अन्य भागों में भी महसूस किया गया।
  • भूकंप का केन्द्र उत्तराखंड के रूद्रप्रयाग जिले में था।
  • भूकंप की गहराई 33 किलोमीटर थी और यह रात 10 बजकर 33 मिनट पर आया।
  • भूकंप के झटके पंजाब, हरियाणा, उनकी संयुक्त राजधानी चंडीगढ़ में भी महसूस किये गयेI

एक बार में 104 उपग्रह छोड़ने की तैयारी में भारत

  • भारत श्रीहरिकोटा अंतरिक्ष केंद्र से 15 फरवरी को रिकॉर्ड 104 उपग्रह छोड़कर इतिहास रचेगा।
  • इसमें 101 विदेशी उपग्रह होंगे।
  • भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के अनुसार“हमने अंतरिम रूप से पृथ्वी से करीब 500 किमी ऊपर की सूर्य-समकालिक कक्षा में सुबह करीब नौ बजे उपग्रहों को छोड़ने का फैसला किया है।”
  • कुल पृथ्वी-निगरानी उपग्रहों में तीन भारतीय, 88 अमेरिकी और शेष इजरायल, कजाकिस्तान, नीदरलैंड, स्विट्जरलैंड और संयुक्त अरब अमीरात से हैं।
  • “ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण यान (पीएसएलवी-सी37)–एक 320 टन रॉकेट–से सभी उपग्रह प्रक्षेपित किए जाएंगे। इनका संयुक्त भार 1,500 किग्रा होगा। इसमें 650 किग्रा के रिमोट-सेंसिंग काटरेसेट-2 और दो नैनो-उपग्रह (आईए और आईबी) शामिल हैं, जिसमें प्रत्येक का वजन 15 किलोग्राम है।”

UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट

हार्ड कॉपी में सी-सैट (CSAT) अध्ययन सामाग्री के लिए यहां क्लिक करें

सामान्य अध्ययन प्रारंभिक परीक्षा के लिए ऑनलाइन कोचिंग (पेपर - 1 Paper - 1)

अंतरराष्ट्रीय

सीरिया की जेल में कैदियों को फांसीः एमनेस्टी

  • सीरियाई राष्ट्रपति बशर-अल असद के करीब 13,000 विरोधियों को उस सरकारी जेल में गुपचुप तरीके से फांसी लगा दी गई जहां हर हफ्ते 50 लोगों को सामूहिक तौर पर मौत की सजा दी जाती है।
  • एमनेस्टी इंटरनेशनल ने अपनी रिपोर्ट में इस बात का खुलासा किया I
  • सुरक्षाकर्मियों, बंदियों और न्यायाधीशों सहित 84 प्रत्यक्षदर्शियों के साक्षात्कार पर आधारित है 48 पृष्ठों वाली रिपोर्ट ‘ह्यूमन स्लॉटरहाउस: मास हैंगिंग एंड एक्सटरमिनेशन एट सैदनाया प्रीजन –

बैलेस्टिक मिसाइलों के साथ अभ्यास में जुटी चीनी

  • चीन की नवगठित रॉकेट फोर्स इन दिनों मध्यम दूरी की बैलेस्टिक मिसाइल डीएफ-16 के उन्नत संस्करण के साथ अभ्यास कर रही है
  • यह मिसाइल एक हजार किलोमीटर से ज्यादा दूरी तक मार करने में सक्षम है
  • यह भारत, जापान और अन्य पड़ोसी देशों में स्थित लक्ष्यों को कुछ ही मिनटों के भीतर निशाना बनाने में सक्षम है
  • अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद से दक्षिण चीन सागर का मसला खासा संवेदनशील हो गया है। हाल के दिनों में चीन अपनी सैन्य तैयारियों को लेकर खासा सक्रिय हो गया है।

अर्थव्यवस्था

RBI की मौद्रिक समीक्षा बैठक में नीतिगत ब्याज दरों में कटौती संभव

  • भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की मौद्रिक समीक्षा की दो दिवसीय बैठक में नीतिगत ब्याज दरों में कटौती का फैसला लिया जा सकता है
  • आरबीआई रेपो रेट के चौथाई फीसद कम कर सकता है। मौजूदा समय में रेपो रेट 6.25 फीसद और सीआरआर (कैश रिजर्व रेशियो) 4 फीसद है
  • नोमुरा की यह रिपोर्ट बताती है कि केंद्र सरकार राजकोषीय की राह पर मजबूती से बनी हुई है और उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति मार्च 2017 के लिए पांच फीसद के लक्ष्य से कम रहने की संभावना है। इसीलिए यह अनुमान है कि रेपो दर 0.25 फीसद की कटौती के साथ 6.0 फीसद की जा सकती है।

तीन उपक्रमों को बेचने की तैयारी

  • सरकार विनिवेश की रफ्तार को बढ़ाने की तैयारी में है। इसी के तहत वह तीन सार्वजनिक उपक्रमों (पीएसयू) में हिस्सेदारी बेचकर इनसे निकलने की योजना बना रही है।
  • इनमें भारत पंप्स एंड कंप्रेसर्स, ब्रिज एंड रूफ कंपनी और हिंदुस्तान फ्लोरोकार्बन्स शामिल हैं।
  • इसके अलावा सरकार की चार पीएसयू के विलय की योजना है। इनमें हिंदुस्तान प्रीफैब, इंजीनियरिंग प्रोजेक्ट्स (इंडिया), एचएससीसी (इंडिया) और नेशनल प्रोजेक्ट कंस्ट्रक्शन कॉरपोरेशन (एनपीसीसी) शामिल हैं।

UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट

हार्ड कॉपी में सी-सैट (CSAT) अध्ययन सामाग्री के लिए यहां क्लिक करें

सामान्य अध्ययन प्रारंभिक परीक्षा के लिए ऑनलाइन कोचिंग (पेपर - 1 Paper - 1)