UPSC परीक्षा ​: दैनिक करंट अफेयर्स, Hindi Current Affairs - 07 March 2017

IAS EXAM


UPSC परीक्षा ​: दैनिक करंट अफेयर्स, Hindi Current Affairs - 07 March 2017


:: अंतरराष्ट्रीय ::

स्कॉर्पियन पनडुब्बी एंटी शिप मिसाइल से है लैस, दुश्मन पल में होगा ध्वस्त

  • मझगांव डॉक लिमिटेड में बन रही स्कॉर्पियन पनडुब्बियां जहाज रोधी मिसाइल से लैस हैं, जो पलक झपकते ही दुश्मन के जहाजों को ध्वस्त कर देने में सक्ष्म हैं। पहली अत्याधुनिक स्कॉर्पियन पनडुब्बी कलवारी को इस वर्ष के मध्य में शामिल करने की तैयारी है। इसे मिसाइलों और हथियार प्रणाली से लैस करने की प्रक्रिया पूरी होने वाली है।

  • भारतीय नौसेना ने डाटा लीक मामले को पीछे छोड़ते हुये फ्रांस द्वारा बनायी गयी स्कॉर्पियन पनडुब्बियों को अपने बेड़े में शामिल करने के लिए आखिरकार एक समयसीमा तय कर ली है और पहली दो पनडुब्बियों के इस वर्ष नौसेना में शामिल होने की संभावना है।

  • फ्रांस की तकनीक के साथ इन पनडुब्बियों का करीब 3.5 बिलियन डॉलर की कीमत से मझगांव डॉक लिमिटेड में निमार्ण किया जा रहा है। ये सभी डीजल—इलेक्ट्रिक आक्रमण वाली पनडुब्बियां हैं।

  • योजना के अनुसार, दूसरी पनडुब्बी खान्देरी को इस साल के अंत तक नौसेना के बेड़े में शामिल किया जाएगा और इसके बाद नौ महीने के अंतराल पर बाकी की पनडुब्बियों को शामिल करने की योजना है। पहली पनडुब्बी का निमार्ण कार्य 23 मई 2009 को शुरू हुआ था और यह परियोजना अपने निर्धारित समय से चार वर्ष पीछे चल रही है।

  • नौसेना ने पिछले सप्ताह ही जहाज रोधी मिसाइल का कलवारी से सफल परीक्षण किया था।

  • अगस्त में इन पनडुब्बियों की क्षमताओं पर 22 हजार से अधिक पृष्ठों की अत्यधिक गोपनीय सूचनाएं लीक हो गयी थीं और ऑस्ट्रेलिया के एक समाचार पत्र ने इनकी जानकारी को अपनी वेबसाइट पर प्रकाशित किया था। उस समय नौसेना के सूत्रों ने कहा था कि दस्तावेज पुराने हैं और भारतीय पनडुब्बियों के डिजाइन में शुरूआती डिजाइन से लेकर अब तक कई बदलाव किये गये हैं।

चीन के बढ़ते प्रभाव को रोकने के लिए जरूरी है स्कॉर्पियन पनडुब्बी

  • हिन्द महासागर में अपने दबदबे को बनाए रखने के लिए भारतीय नौसेना के लिए ये पनडुब्बियां काफी जरूरी हैं। पाकिस्तान और श्रीलंका के जल क्षेत्र में चीनी पनडुब्बियों के होने की सूचना सुरक्षा की दृष्टि से भारत के लिए चिंता का विषय है।
  • ऐसे में भारतीय नौसेना सागर के अंदर अपने हमले को और धार देने के लिए स्कॉर्पियन पनडुब्बियों की परियोजना पर काम कर रही है।
  • भारत के पास 13 परंपरागत पनडुब्यिां हैं। इसके अलावा रूस से लीज पर ली गयी अकुला-2 परमाणु पनडुब्बी है।

यूपीएससी आईएएस प्रारंभिक परीक्षा के लिए अध्ययन सामग्री (सामान्य अध्ययन पेपर - 1 + सीसैट पेपर - 2)

यूपीएससी आईएएस प्री के लिए क्रैश कोर्स

चीन ने भारत से तीन गुना 150 अरब डॉलर का रक्षा बजट पेश किया

  • चीन ने भारत से तीन गुना बड़ा रक्षा बजट पेश किया है, जो 151 अरब डॉलर का होगा। रक्षा बजट में सात फीसदी की वृद्धि की गई है। जबकि 2017-18 के लिए भारत का रक्षा बजट करीब 51 अरब डॉलर आवंटित है।

  • हालांकि चीन रक्षा बजट से अलग भी बड़ी राशि हथियारों पर खर्च करता आया है। चीन की संसद नेशनल पीपुल्स कांग्रेस ने यह बजट पारित कर दिया है। चीन के प्रधानमंत्री ली केकियांग ने रविवार को संसद में आम बजट पेश किया था, जिसमें 6.5 प्रतिशत की आर्थिक विकास दर का अनुमान लगाया है।

  • चीनी पीएम ने कहा है कि हम समुद्री और हवाई सुरक्षा प्रणाली को मजबूत करेंगे और गहरे समुद्र में अपनी पैठ बढ़ाएंगे। विश्लेषकों ने कहा है कि चीन रक्षा बजट का बड़ा हिस्सा नौसेना पर खर्च करने वाला है। वह दो नए विमानवाहक पोतों को निर्माण कार्य कर रहा है। साथ ही दक्षिण चीन सागर में कृत्रिम सैन्य द्वीपों पर भी हथियारों का जखीरा तैयार कर रहा है। चीन की योजना 5-6 नौसेना टुकड़ियां तैयार करने की है। इसमें कम से कम दो पश्चिमी प्रशांत महासागर और दो हिंद महासागर में तैनात की जानी हैं।

क्यों बढ़ा रक्षा बजट

हिंद महासागर में पैठ जमाने की कोशिश में चीन दक्षिण चीन सागर में पड़ोसी देशों से टकराव कायम पूर्वी चीन सागर को लेकर जापान से सीमा विवाद युद्धपोतों और विमानवाहक पोत पर भारी खर्च कर रहा ताइवान को लेकर भी चीन का लगातार आक्रामक रुख

  • अमेरिका: 603 अरबडॉलर
  • चीन: 150अरबडॉलर
  • भारत: 51अरबडॉलर
  • सऊदीअरब: 48अरबडॉलर
  • रूस : 44अरब डॉलर

पूर्व PAK अफसर ने माना, पाक के आतंकी संगठन ने किया था मुंबई में हमला

  • पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) महमूद अली दुर्रानी ने स्वीकार किया है कि उनके ही देश के आतंकी संगठन ने मुंबई के 26/11 हमले को अंजाम दिया था।
  • उनके इस बयान से एक बार फिर आतंकवाद के मुद्दे पर दुनिया के सामने पाकिस्‍तान का चेहरा बेनकाब हो गया है।
  • नई दिल्ली में आयोजित 19वें एशियाई सुरक्षा सम्मेलन में उन्होंने कहा कि जमात उद दावा का सरगना हाफिज सईद किसी काम का नहीं है, पाकिस्तान सरकार को उसके खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए।
  • आतंकवाद विश्व शांति और सुरक्षा के लिए खतरा: पर्रिकर
  • एशियाई सुरक्षा सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने कहा कि विश्व शांति और सुरक्षा के लिए आतंकवाद सबसे बड़ा खतरा है। भारत और अफगानिस्तान दशकों तक छद्म युद्ध का शिकार रहे हैं।
  • इस सम्मेलन में अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद से निपटने के लिए नियम कायदे बनाने के प्रयास किये जाएंगे और भौगोलिक तथा राजनीतिक परिस्थितियों को समझने और आतंकवाद के विरुद्ध अंतरराष्ट्रीय कार्रवाई को परिभाषित करने की दिशा में विचार-विमर्श किया जाएगा।

अमेरिका में छह मुस्लिम देशों के लोगों के प्रवेश पर रोक

  • अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार शाम यात्रा प्रतिबंध के संशोधित आदेश पर हस्ताक्षर कर दिए। इसमें छह मुस्लिम बहुल देशों के लोगों के अमेरिका में प्रवेश को 90 दिनों के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया है। इन देशों के लोग अब इस अवधि में अमेरिकी वीजा हासिल नहीं कर सकेंगे।

  • पिछले आदेश से इतर प्रतिबंधित देशों की सूची में इराक का नाम शामिल नहीं है। यह आदेश 16 मार्च से लागू होगा।

  • आदेश उन लोगों पर लागू नहीं होगा, जिनके पास पहले से अमेरिका का वैध वीजा है। प्रतिबंधित देशों की सूची में इराक का नाम शामिल नहीं करने का कारण बताते हुए कहा गया है कि बगदाद अमेरिकी वीजा के लिए आवेदन करने वाले उसके नागरिकों के सत्यापन में सहयोग बढ़ाने के लिए तैयार हो गया है।

  • संशोधित आदेश के मुताबिक, शरणार्थियों का प्रवेश कार्यक्रम भी अगले 120 दिनों तक निलंबित रहेगा। इसके अलावा होमलैंड सिक्योरिटी डिपार्टमेंट और इंटरएजेंसी पार्टनर्स को स्क्रीनिंग प्रक्रिया की समीक्षा करने के लिए कहा गया है ताकि भविष्य में अमेरिका आने वाले शरणार्थी देश के लिए किसी भी तरह का खतरा न बन सकें।

:: राष्ट्रीय ::

आतंक विरोधी समझौता जल्द पारित करे संयुक्त राष्ट्र

  • भारत ने कहीं भी मौजूद आतंकवादी ढांचों को नष्ट करने और उसके वित्त पोषण पर रोक लगाने के लिए एशियाई देशों का आह्वान किया। उसने इस समस्या को अंतरराष्ट्रीय शांति एवं सुरक्षा के लिए सबसे बड़ा खतरा बताया है। पाकिस्तान की आेर सीधा संकेत करते हुए रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने कहा कि भारत पिछले कई दशकों से ‘‘छद्म युद्ध’’ का शिकार रहा है।

  • संयुक्त राष्ट्र आतंकवाद से प्रभावी रूप से निबटने के लिए समग्र अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद समझौते (सीसीआईटी) को पारित करे। पर्रिकर ने कहा कि आतंकवाद अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा के लिए सबसे व्यापक एवं गंभीर चुनौती बना हुआ है तथा इससे निबटने के लिए एकीकृत रुख अपनाने की आवश्यकता है।

ताजनगरी में सभी स्मारकों के लिए अब ई-टिकट

  • ताज के सभी स्मारकों पर ई-टिकट लागू कर दी गई है। फतेहपुर सीकरी, एत्माद्दौला, मेहताब बाग व रामबाग में इसकी शुरुआत 06-03-2017 को हो गई।
  • भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआइ) ने 27 दिसंबर, 2014 को ताजमहल पर ई-टिकटिंग व्यवस्था की शुरुआत की थी।
  • अधीक्षण पुरातत्वविद डॉ. भुवन विक्रम ने बताया कि सभी स्मारकों पर ई-टिकटिंग की व्यवस्था होते ही ऑनलाइन टिकट बुक कराने की सुविधा भी शुरू कर दी जाएगी।

:: अर्थव्यवस्था ::

बैंक सिखाएंगे डिजिटल लेन-देन, 'गोइंग डिजिटल' के नाम से होगा शुरू

  • डिजिटल लेन-देन को बढ़ावा देने के लिए बैंक 1 अप्रैल से गावों में कैंप लगाकर उपभोक्ताओं को डिजिटल लेनदेन सिखाएंगे। सूत्रों के मुताबिक इस अभियान को 'गोइंग डिजिटल' नाम से शुरू किया जाएगा। रिजर्व बैंक ने बैंकों को निर्देश दिया है कि वह 1 अप्रैल से शुरू हो रहे नए वित्त वर्ष में गोइंग डिजिटल कैंप के तहत ग्रामीण उपभोक्ताओं को डिजिटल लेनदेन के इस्तेमाल के बारे में बताएं। सूत्रों के मुताबिक ग्रामीण क्षेत्र में स्थित बैंकों की शाखाएं कम से कम एक कैंप हर महीने लगाएंगी।

  • रिजर्व बैंक के आंकड़ों के मुताबिक नोटबंदी के बाद बाजार में नकदी की स्थिति सुधरने के बाद पिछले कुछ महीनों से डिजिटल लेन-देन में गिरावट आ रही है। पिछले साल दिसंबर के मुकाबले इस साल फरवरी में कार्ड और पीओएस मशीन के जरिये लेन-देन करीब 30 फीसदी घटकर 21 करोड़ रह गई। जबकि इस अवधि में मोबाइल बैंकिंग करीब 20 फीसदी घटकर 5.5 करोड़ रह गई।

  • एनपीसीआई भीम, यूपीआई और रुपये कार्ड जैसे अपने उत्पादों पर बीमा कवर देने की तैयारी कर रहा है। नोट बंदी के बाद सरकार ने डिजिटल लेन-देन को बढ़ावा देने के लिए इसके इस्तेमाल पर पुरस्कार देने की भी शुरुआत की है।

GST : अंतर प्रदेशीय भुगतान पर भी रजिस्ट्रेशन अनिवार्य

  • वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) में रजिस्टे्रशन कराने के लिए कारोबार की सीमा 20 लाख रुपये सलाना है, लेकिन 20 लाख से कम कारोबार पर भी अगर अंतर प्रदेशीय भुगतान करना है तो जीएसटी में रजिस्ट्रेशन अनिवार्य होगा।
  • धर्मेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि अंतर प्रदेशीय भुगतान कर कारोबार करने पर जीएसटी में पंजीयन करना होगा।

:: खेल-कूद ::

भारतीय डेविस कप टीम घोषित पेस बरकरार, बोपन्ना की वापसी

  • अखिल भारतीय टेनिस महासंघ (एआईटीएफ) की चयन समिति ने 7 अप्रैल से बेंगलुरू में उज्बेकिस्तान के खिलाफ होने वाले एशिया ओसनिया क्षेत्र के मैच के लिए अनुभवी लिएंडर पेस को भारतीय टीम में बरकरार रखा है।

  • रोहन बोपन्ना की भी वापसी हुई हैं, जिन्हें पिछले महीने न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया था। यह मैच भारत ने जीता था। महेश भूपति के बतौर गैर खिलाड़ी भारत के लिए यह पहला मैच होगा।

यूपीएससी आईएएस प्रारंभिक परीक्षा के लिए अध्ययन सामग्री (सामान्य अध्ययन पेपर - 1 + सीसैट पेपर - 2)

यूपीएससी आईएएस प्री के लिए क्रैश कोर्स