UPSC परीक्षा ​: दैनिक करंट अफेयर्स, Hindi Current Affairs - 07 September 2020

IAS EXAM


UPSC परीक्षा ​: दैनिक करंट अफेयर्स, Hindi Current Affairs - 07 September 2020


::NATIONAL::

बुजुर्गों की देखभाल के लिए  सुप्रीम कोर्ट ने हलफनामा दाखिल करने के लिए राज्यों को दिया चार सप्ताह का समय

  • सुप्रीम कोर्ट ने उन राज्यों को और चार सप्ताह का समय दिया, जिन्होंने अभी तक कोविड-19 के मद्देनजर बुजुर्गों को मास्क और सैनिटाइजर मुहैया कराने के लिए दायर याचिका पर अभी तक हलफनामा दाखिल नहीं किया है।
  • न्यायमूर्ति अशोक भूषण, न्यायमूर्ति आर. सुभाष रेड्डी और न्यायमूर्ति एम. आर शाह की पीठ ने चार अगस्त को इस याचिका पर सुनवाई करते हुए कहा था कि वृद्धावस्था पेंशन के पात्र सभी बुजुर्ग लोगों को समय पर पेंशन दी जानी चाहिए और कोविड-19 महामारी के दौरान राज्यों को उन्हें आवश्यक दवाएं, सैनिटाइजर, मास्क तथा अन्य आवश्यक वस्तुएं प्रदान करनी चाहिए।
  • मणिपुर की ओर से दाखिल हलफनामे का हवाला देते हुए कुमार ने कहा कि राज्यों को अभी तक उठाए कदमों की विस्तृत जानकारी के साथ बेहतर हलफनामा दाखिल करने को निर्देश दिया जाना चाहिए। पीठ ने दलील सुनने के बाद राज्यों को याचिका पर प्रतिक्रिया दायर करने के लिए और चार सप्ताह का समय दिया।
  • शीर्ष अदालत ने चार अगस्त को अपने आदेश में कहा था कि बुजुर्ग लोगों के कोरोना वायरस संक्रमण से ग्रस्त होने की ज्यादा संभावना को देखते हुए सरकारी अस्पतालों में इन्हें प्राथमिकता के आधार पर भर्ती करना चाहिए। अस्पताल प्रशासन उनकी परेशानियों के निदान के लिए तत्काल कदम उठाएं।
  • पीठ ने कहा था कि शीर्ष अदालत पहले ही 13 दिसंबर, 2018 को इस मामले में कई निर्देश दे चुकी है और इन निर्देशों का सभी राज्यों तथा संबंधित प्राधिकारियों को अनुपालन करना है। इससे पहले कुमार ने कहा था कि अकेले रहने वाले बुजुर्गों को सबसे अधिक परेशानी हो रही है और वे दवा, मास्क, सैनिटाइजर जैसी अन्य आवश्यक चीजें भी नहीं ले पा रहे।

रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ)  द्वारा  स्वदेशी रूप से विकसित हाइपरसोनिक टेक्नोलॉजी डिमॉन्स्ट्रेटर व्हीकल का सफलतापूर्वक परीक्षण

  • रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने स्वदेशी रूप से विकसित स्क्रैमजेट प्रोपल्शन सिस्टम का प्रयोग करते हुए हाइपरसोनिक टेक्नोलॉजी डिमॉन्स्ट्रेटर व्हीकल का सफलतापूर्वक परीक्षण किया। 
  • डीआरडीओ के चेयरमैन डॉ जी सतीश रेड्डी ने कहा, यह देश की एक प्रमुख तकनीकी सफलता है। यह परीक्षण अधिक महत्वपूर्ण प्रौद्योगिकियों, सामग्रियों और हाइपरसोनिक वाहनों के विकास का मार्ग प्रशस्त करेगा। यह भारत को उन चुनिंदा देशों की श्रेणी में रखता है जिन्होंने इस तकनीक का प्रदर्शन किया है।
  • भारत में हाइपरसोनिक टेक्नोलॉजी का सबसे पहला परीक्षण 2019 में किया गया था। इस तकनीक का इस्तेमाल हाइपरसोनिक क्रूज मिसाइल बनाने और काफी कम खर्च में सैटेलाइन लॉन्च करने में किया जाएगा। साथ ही हाइपरसोनिक और लंबी दूरी की क्रूज मिसाइलों के लिए यान के तौर पर भी इसका प्रयोग किया जाएगा। 
  • हाइपरसोनिक टेक्नोलजी डिमॉन्स्ट्रेटर व्हीकल, हाइपरसोनिक क्रूज मिसाइल प्रणाली विकसित करने संबंधी भारत के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम का हिस्सा है। भारत उन कुछ चुनिंदा देशों की श्रेणी में आ खड़ा हुआ है, जहां इस तकनीक का प्रयोग किया जाता है। फिलहाल, अमेरिका, रूस और चीन के पास ये तकनीक है। 

UPSC सामान्य अध्ययन प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा (Combo) Study Kit

UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट

::INTERNATIONAL::

भारत से बातचीत को द्विपक्षीय बातचीत को तैयार चीन

  • शंघाई सहयोग संगठन के विदेश मंत्रियों की बैठक में हिस्सा लेने के लिए चीन के विदेश मंत्री वांग यी भी रूस की राजधानी मास्को पहुंच गए हैं। ऐसी संभावना है कि इस बैठक से अलग वे भी भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ बातचीत करेंगे। दोनों नेता इस द्विपक्षीय बातचीत के दौरान लद्दाख में जारी तनाव को लेकर कुछ बड़े फैसले ले सकते हैं।
  • भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर की चीनी समकक्ष वांग यी के साथ 10 सितंबर को मुलाकात होने की संभावना है। 
  • जयशंकर भारतीय विदेश मंत्रालय के चीन डेस्क के अधिकारियों के साथ 08-09-2020 को मॉस्को पहुंचेंगे।
  • विदेशी मंत्रियों की बहुप्रतीक्षित बैठक में 1993 के बाद से द्विपक्षीय समझौतों और प्रोटोकॉल का पालन करने पर जोर दिया जा सकता है।
  • बैठक के दौरान विदेश मंत्री जयशंकर अपने चीनी समकक्ष को 3488 किमी एलएसी  पर न्यूनतम संख्या में सैनिकों को रखने और द्विपक्षीय समझौतों को लागू करने की याद दिलाएंगे। वे यह भी मांग करेंगे कि चीनी सेना गोगरा-हॉट स्प्रिंग्स में पहले की स्थिति को बहाल करे और पैंगोंग त्सो झील के उत्तरी किनारे से भी तत्काल पीछे हटे।

::ECONOMY::

  • AGR पर टेलीकॉम कंपनियों को राहत, सुप्रीम कोर्ट ने बकाया चुकाने के लिए दिया 10 साल का समय
  • Supreme Court ने एडजेस्टेड ग्रॉस रेवेन्यू (AGR) मामले में फैसला सुनाते हुए टेलीकॉम कंपनियों को बड़ी राहत प्रदान की। सुप्रीम कोर्ट ने टेलीकॉम कंपनियों को AGR का बकाया चुकाने के लिए 10 साल का समय प्रदान किया। इस फैसले से वोडाफोन आइडिया और एयरटेल को खास राहत मिली है।
  • सुप्रीम कोर्ट के फैसले के अनुसार टेलीकॉम कंपनियों को 10 प्रतिशत राशि की पहली किस्त 31 मार्च 2021 तक चुकाना होगी। आदेश में आगे कहा गया कि कंपनियों को हर साल 7 फरवरी तक 10 प्रतिशत राशि की किस्त का भुगतान करना होगा।
  • केंद्र ने AGR भुगतान के लिए 20 साल प्रदान किए जाने की मांग की थी, जबकि Vodafone Idea ने इसके लिए 15 साल की मांग की थी। अभी तक 15 टेलीकॉम कंपनियों ने सिर्फ 30254 करोड़ रुपए का भुगतान किया है, जबकि कुल बकाया राशि 1.69 लाख करोड़ रुपए है।
  • देश की पहली ऑनलाइन 'Udhaar Ki Dukaan', अभी सामान खरीदो, बाद में करो भुगतान
  • भारत में ऑनलाइन शॉपिंग के क्षेत्र में आज से नई क्रांति होने जा रही है। ऑनलाइन शॉपिंग करने वालों को आज से नई सुविधा मिलने जा रही है, जिसके तहत इस प्लेटफॉर्म पर आज सामान उधार खरीदो और बाद में भुगतान करना होगा। पुणे की मुद्राक्विक फिनटेक कंपनी देश की यह पहली ऑनलाइन उधार की दुकान Udhaar Ki Dukaan लाई है और CreditKart Fin Com नामक यह प्लेटफॉर्म आज से शुरू हो रहा है।
  • इसके जरिए देश के 26 हजार पिन कोड एरिया में प्रोडेक्ट पहुंचाया जाएगा और इसमें कोई छुपे हुए चार्ज (hidden charges) नहीं होंगे। भारत के 2, 3, 4 और 5 श्रेणी के शहरों के ग्राहकों को 'अभी खरीदो, भुगतान बाद में' की सुविधा दी जाएगी। इसमें भी ग्राहकों को बिना ब्याज और प्रोसेसिंग फीस के खरीदारी का मौका मिलेगा। कंपनी के मुताबिक, वर्तमान समय में आर्थिक दृष्टि से फिनकॉम (कॉमर्स और फाइनेंस का मिश्रण) बहुत जरूरी हो गया है, इससे गति और आरामदायक अनुभव दोनों मिलते हैं। 
  • ग्राहक जब कंपनी की वेबसाइट पर साइनअप करेंगे तब उन्हें 'अभी खरीदो, बाद में भुगतान' का विकल्प दिखाई देगा। इसके जरिए ग्राहकों को सीधे उधारी की सुविधा मिलेगी और वे तुरंत भुगतान की प्रक्रिया से बच सकेंगे। उन्हें बैंक बैलेंस और दूसरे वित्तीय संस्थाओं पर भी निर्भर नहीं रहना होगा। कंपनी के मुताबिक, प्लेटफॉर्म पर मेक इन इंडिया प्रोडक्ट और ग्राहक एक ही कड़ी से जुड़ सकेंगे। इससे घरेलू व्यापार को प्रोत्साहन मिलेगा और यह आत्मनिर्भर भारत की तरफ पहला कदम होगा।

::SCIENCE AND TECH::

चंद्रयान-1 की तस्वीरों में चंद्रमा के ध्रुवों पर जंग लगी होने का मिला संकेत

  • केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि भारत के पहले चंद्र मिशन ‘चंद्रयान-1’ से भेजी गयी तस्वीरों से पता चलता है कि चंद्रमा के ध्रुवों पर जंग (रस्ट) लगी हो सकती है. चंद्रयान-1 को 2008 में प्रक्षेपित किया गया था.
  • अंतरिक्ष विभाग के राज्य मंत्री सिंह ने कहा, ‘चंद्रमा पर इसरो के पहले मिशन से तस्वीरें भेजी गई हैं जो दर्शाती हैं कि चंद्रमा के ध्रुवों पर जंग लगी हो सकती है.’
  • उन्होंने कहा, ‘चंद्रमा की सतह पर लौह-युक्त चट्टानें होने की बात मानी जाती है और यहां पानी और ऑक्सीजन की मौजूदगी का पता नहीं चला है. जबकि जंग बनने के लिए लोहे का इन दो तत्वों के संपर्क में आना जरूरी है.’
  • एक बयान में कहा गया कि नेशनल एयरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (नासा) के वैज्ञानिकों का कहना है कि ऐसा इसलिए हो सकता है क्योंकि पृथ्वी का पर्यावरण इसमें योगदान दे रहा है, या दूसरे शब्दों में कहें तो इसका अर्थ हुआ कि पृथ्वी का पर्यावरण चंद्रमा की सुरक्षा भी कर सकता है.
  • ‘चंद्रयान-1 के डेटा से संकेत मिलता है कि चंद्रमा के ध्रुवों पर पानी है, यही वैज्ञानिक समझने का प्रयास कर रहे हैं.’

::SPORTS::

UEFA नेशंस लीग में एम्बाप्पे के गोल से फ्रांस ने स्वीडन को दी मात

  • पेरिस सेंट जर्मेन के युवा स्ट्राइकर कीलियन एम्बाप्पे के एकमात्र विजयी गोल की मदद से फ्रांस ने यहां खेले गए यूईएफए नेशंस लीग के मुकाबले में स्वीडन को 1-0 से हरा दिया। खेले गए इस मुकाबले में एम्बाप्पे ने 41वें मिनट में गोल दागा। एम्बाप्पे का फ्रांस के लिए 14वां गोल था।
  • इस मैच में पुर्तगाल को क्रिस्टियानो रोनाल्डो की कमी खल रही थी, जो पैर के अंगूठे में संक्रमण के कारण नहीं खेल रहे थे। वहीं, बेल्जियम ने डेनमार्क को 2-0 से जबकि इंग्लैंड ने आइसलैंड को 1-0 से हराया।

UPSC सामान्य अध्ययन प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा (Combo) Study Kit

UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट