UPSC परीक्षा ​: दैनिक करंट अफेयर्स, Hindi Current Affairs - 07 October 2020

IAS EXAM


UPSC परीक्षा ​: दैनिक करंट अफेयर्स, Hindi Current Affairs - 07 October 2020


::National::

अपनी किताबों का भारतीय संकेत भाषा में संस्करण लाएगी एनसीईआरटी

  • राष्ट्रीय शिक्षा शोध व प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) ने इंडियन साइन लेंग्वेज रिसर्च एंड ट्रेनिंग सेंटर (आईएसएलआरटीसी) के साथ एक एमओयू पर हस्ताक्षर किए। 
  • अब एनसीईआरटी मूकबधिर बच्चों के लिए भी अपनी किताबें व अन्य शैक्षिक उत्पाद सांकेतिक भाषा (साइन लेंग्वेज) में उपलब्ध करा पाएगी।
  • गहलोत ने बताया कि भारतीय सांकेतिक भाषा (आईएसएल) में एनसीईआरटी किताबों की उपलब्धता से सुनने की क्षमता नहीं रखने वाले बच्चे भी अब शैक्षिक संसाधनों का लाभ ले पाएंगे। 
  • यह शिक्षकों, शिक्षक प्रशिक्षकों, अभिभावकों और बधिर समुदाय के लिए बेहद उपयोगी व आवश्यक संसाधन साबित होगा। मंत्रालय के अधिकारियों के मुताबिक, बच्चे की ज्ञान संबंधी योग्यता बचपन में ही विकसित होती है और यह बेहद आवश्यक है कि उन्हें सीखने की जरूरत के हिसाब से शैक्षिक मैटीरियल उपलब्ध कराया जाए।
  • सचिव शकुंतला गामलिन ने कहा, अब तक बधिर बच्चे केवल मौखिक या लिखित माध्यम से ही पढ़ सकते थे, लेकिन इस एमओयू पर हस्ताक्षर होने के बाद वे भारतीय सांकेतिक भाषा के जरिये भी पढ़ाई कर पाएंगे। इससे न केवल उनके शब्दकोश में बढ़ोतरी होगी, बल्कि उनकी समझने की क्षमता को भी बढ़ावा मिलेगा।

देश का सबसे बड़ा हवाई अड्डा होगा नोएडा: 2023 से उड़ान शुरू होने का लक्ष्य

  • नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (नियाल) और ज्यूरिख कंपनी के प्रतिनिधि इस पर हस्ताक्षर करेंगे। करार के साथ ही 2023 में उड़ान शुरू होने की उम्मीद दोगुनी हो जाएगी। 
  • ज्यूरिख कंपनी के प्रतिनिधि पहले ही भारत आ चुके हैं। 
  • नोएडा एयरपोर्ट के निर्माण के लिए ज्यूरिख इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड एजी ने यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड के नाम से स्पेशल परपज व्हीकल (एसपीवी) कंपनी बनाई है। 
  • इस कंपनी और नियाल में करार होगा। कोरोना को ध्यान में रखते हुए ऑनलाइन प्रेसवार्ता होगी। इसमें कई देशों के मीडिया प्रतिनिधि भी शामिल होंगे। 
  • नियाल के सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह ने बताया कि ज्यूरिख इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड एजी के अधिकारी मलेशिया और स्विट्जरलैंड से भी ऑनलाइन इस करार में शामिल होंगे। इसके लिए यीडा/नियाल के दफ्तर को सजाकर गमलों पर चित्रकारी की गई है। इसके लिए दिल्ली विवि आर्ट्स के छात्रों को बुलाया गया है। दिन भर रंगाई-पुताई का काम चलता रहा।
  • ज्यूरिख कंपनी की तरफ से गठित एसपीवी कंपनी को सिक्योरिटी क्लीयरेंस मिलने के 45 दिन के भीतर कंसेशन एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर होना जरूरी होता है। एसपीवी को सिक्योरिटी क्लीयरेंस 18 मई को मिली थी। 2 जुलाई तक एग्रीमेंट होना जरूरी था। कोरोना के कारण 17 अगस्त तक इसकी तिथि बढ़ाई गई थी। हालात सामान्य नहीं होने पर तिथि फिर 15 अक्टूबर तक की गई थी।

UPSC सामान्य अध्ययन प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा (Combo) Study Kit

UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट

::International::

H-1B वीजा पर ट्रंप ने लिया बड़ा फैसला, भारतीयों को हो सकती है मुश्किल

  • अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव से पूर्व डोनाल्ड ट्रंप ने H-1B वीजा को लेकर एक नया आदेश जारी किया है, जिसे भारतीयों (Indians) के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है. ट्रंप प्रशासन (Donald Trump Administration) ने दूसरे देशों के कुशल श्रमिकों को दिए जाने वाले वीजा (Visas) की संख्या घटाने का फैसला किया है.   
  • H-1B नॉन-इमिग्रेंट के कारण 500,000 से अधिक अमेरिकियों को अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ा है. 
  • H-1B वीजा हर साल 85,000 प्रवासियों को दिया जाता है, जिसमें भारतीय और चीन के प्रोफेशनल्स की तादाद सबसे ज्यादा होती है. इसलिए ट्रंप प्रशासन के इस कदम का सबसे ज्यादा प्रभाव इन्हीं दोनों देशों पर पड़ेगा. 
  • होमलैंड सिक्योरिटी डिपार्टमेंट (DHS) के कार्यवाहक उप सचिव केन क्यूकेनेली ने कहा कि डीएचएस का अनुमान है कि लगभग एक तिहाई एच-1बी आवेदकों को नए नियमों के तहत वीजा से वंचित रखा जाएगा.
  • सरकार के इस कदम के बाद श्रम नियमों के तहत एच-1बी और अन्य पेशेवर वीजा वाले कर्मचारियों के वेतन में बढ़ोत्तरी की व्यवस्था की जाएगी. 
  • H1B वीजा के माध्यम से कंपनियां सस्ते में विदेशियों को हायर कर लेती हैं जिससे अमेरिका में रहने वालों को नौकरी नहीं मिल पाती है. लेकिन अब कंपनियों को स्थानीय लोगों को न केवल प्राथमिकता देनी होगी बल्कि वेतन आदि के मुद्दे पर भी खास ख्याल रखना होगा.   
  • होमलैंड सिक्योरटी का कहना है कि नए नियमों के तहत 'विशेष व्यवसायों' की परिभाषा को भी बदला गया है. क्योंकि कंपनियां इसके जरिए सिस्टम का गलत फायदा उठाती थीं.

::Economy::

Google ने छोटे कारोबारियों की मदद के लिए लांच किया एक अभियान

  • गूगल इंडिया ने छोटे-मझोले कारोबारियों को मदद करने के लिए "मेक स्मॉल स्ट्रांग" नाम से देशव्यापी अभियान लांच किया है। इसका मकसद उन कारोबारियों की मदद करना है, जिन्होंने ग्राहकों के विश्वास और सुरक्षा के लिए डिजिटल माध्यमों को अपनाया। 
  • अभियान के तहत छोटे और मध्यम स्तर के कारोबारियों को गूगल सर्च और मैप में तलाशने के तरीके को आसान बनाया जाएगा। इस अभियान को टेक, ऑनलाइन डिलिवरी, फूड डिलिवरी समेत विभिन्न तरह की कंपनियों और मीडिया के सहयोग के साथ शुरू किया गया है।
  • गूगल इंडिया की कस्टमर सॉल्यूशंस डायरेक्टर शालिनी गिरीश का कहना है कि डिजिटलीकरण मौजूदा समय की जरूरत है। हम कारोबारियों की हरसंभव मदद करना चाहते हैं। "मेक स्मॉल स्ट्रांग" अभियान के माध्यम से लोग अपने आस-पड़ोस के कारोबारियों के बारे में गूगल में रेटिंग दे सकते हैं। ग्राहक उनसे खरीदारी के साथ-साथ उनकी समीक्षा और उनके कारोबार को प्रमोट भी कर सकते हैं।

बीपीसीएल के मोजांबीक सौदे की होगी जांच

  • सरकारी कंपनी भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) द्वारा मोजांबीक के एक गैस ब्लॉक में किए निवेश में कथित अनियमितताओं की जांच सीबीआइ करेगी।
  • रोवुमा एरिया-1 ब्लॉक में 2,400 करोड़ डॉलर विकास लागत में बीपीसीएल की सहायक शाखा भारत पेट्रोरिसोर्सेज लिमिटेड (बीपीआरएल) ने जो निवेश किया था, उसकी जांच होगी।
  • बीपीआरएल ने अगस्त, 2008 में रोवुमा ब्लॉक के क्षेत्र-1 में अमेरिकी कंपनी अनाडर्को पेट्रोलियम कॉर्प से 7.5 करोड़ डॉलर में 10 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल की थी। 
  • अनाडर्को ने मूल रूप से बीपीसीएल 20 प्रतिशत हिस्सेदारी की पेशकश की थी, लेकिन बीपीसीएल ने इसका केवल आधा हिस्सा खरीदा और बाकी वीडियोकॉन ने खरीद लिया। इसके बाद वर्ष 2013 में वीडियोकॉन ने ओएनजीसी विदेश लिमिटेड को यह हिस्सेदारी 247.5 करोड़ डॉलर में बेच दी।

::Science and technology::

धरती से भी बेहतर हो सकता है यहां जीवन, वैज्ञानिकों की नजर में ऐसे दो दर्जन ग्रह

  • वैज्ञानिकों का कहना है कि नई पीढ़ी के सुपर-पावरफुल स्पेस-बेस्ड टेलिस्कोप्स के साथ ही ऐसे ग्रह खोजने की जरूरत भी आ गई है जहां पर जीवन बसाया जा सके। 
  • जर्मनी और अमेरिका के रिसर्चर्स ने हमारे सोलर सिस्टम्स के बाहर ऐसे करीब 4500 एग्जोप्लैनेट (Exoplanet, ऐसे ग्रह जो किसी सितारे का चक्कर काटते हैं) को स्टडी किया है। उन्होंने पाया है कि करीब दो दर्जन ग्रहों पर धरती से भी ज्यादा अच्छे हालात हो सकते हैं।
  • ऐस्ट्रोबायॉलजी जर्नल में छपी स्टडी के मुताबिक ऐसे कई ग्रह हैं जहां अलग-अलग हालात हैं। इनमें से कुछ ज्यादा गीले हैं, कुछ गर्म हैं और कुछ धरती से बड़े हैं। ऐस्ट्रोनॉमर्स ऐसे ग्रहों की खोज कर रहे हैं जिनपर सितारे का चक्कर काटते हुए पानी लिक्विड अवस्था में ही हो। 
  • इन ग्रहों में K Dwarf सितारों का चक्कर काटने वाले ग्रह भी थे। K dwarf हमारे सूरज से ज्यादा ठंडे होते हैं। हालांकि, इनका जीवन 20-70 अरब साल के बीच होता है जबकि हमारे सूरज का जीवन सिर्फ 8 अरब साल के करीब माना जाता है।
  • वैज्ञानिकों का मानना है कि अगर इन सोलर सिस्टम पर जीवन मिलता है तो उनके पास हमारी धरती की तरह और इससे भी ज्यादा जटिल होने के लिए ज्यादा वक्त रहा होगा। वहीं, ग्रहों की उम्र, सितारों के रेडियेशन से बचाने वाली मैग्नेटिक फील्ड की गैरमौजूदगी जैसे फैक्टर्स को ध्यान में रखने पर यह और भी जटिल हो जाता है। अभी तक खोजा गया कोई भी ग्रह एकदम सटीक नहीं मिला है। हालांकि, एक ग्रह पर चार ऐसे फीचर मिले हैं जिन्हें वैज्ञानिक अहम मानते हैं।

::Sports::

आईओसी अधिकारी तोक्यो ओलंपिक के खर्च में कटौती की समीक्षा करेंगे

  • अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) और स्थानीय आयोजक स्थगित किए गए तोक्यो ओलंपिक को ‘सरल’ बनाने और खर्चों में कटौती करने की कोशिश कर रहे हैं। 
  • कोविड-19 के कारण जुलाई 2020 में होने वाले ओलंपिक को एक साल के लिए स्थगित कर दिया गया था। 
  • एक अध्ययन में पहले ही इसे अब तक का सबसे अधिक खर्च वाला ग्रीष्मकालीन ओलंपिक बताया गया था। 
  • इसमें हालांकि एथलीटों और खेलों की संख्या को कम करने का प्रस्ताव नहीं है, जहां ओलंपिक और पैरालिम्पिक्स के सभी खेल स्पर्धाओं में लगभग 15,400 खिलाड़ी भाग लेंगे। इसके अलावा उद्घाटन और समापन समारोह के अलावा 121 दिनों तक चलने वाले टॉर्च रिले कार्यक्रम से भी अधिक छेड़छाड़ की संभावना नहीं है, जिसे भारी-भरकम प्रायोजन मिला है। 

UPSC सामान्य अध्ययन प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा (Combo) Study Kit

UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट