UPSC परीक्षा ​: दैनिक करंट अफेयर्स, Hindi Current Affairs - 07 December 2020

IAS EXAM


UPSC परीक्षा ​: दैनिक करंट अफेयर्स, Hindi Current Affairs - 07 December 2020


::National::


केरल के राजीव गांधी सेंटर फॉर बायोटेक्नोलॉजी का नाम बदला गया

  • केरल में राजीव गांधी सेंटर फॉर बॉयोटेक्नॉलॉजी संस्थान के नए कैंपस के नाम को लेकर विवाद शुरू हो गया है। 
  • इसी मामले में केरल के मुख्यममंत्री पिनरई विजयन ने विज्ञान तकनीकी और भूविज्ञान मामलों के केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन को पत्र लिखा है। 
  • केंद्रीय मंत्री को लिखे इस पत्र में मुख्यमंत्री ने इस कैंपस का नाम संघ के सरसंघ चालक रहे गोलवलकर के नाम पर न रखने को कहा है।
  • मामला तिरुवनंतपुरम स्थित राजीव गांधी सेंटर फॉर बॉयो-टेक्नॉलॉजी के नए कैंपस का है। इसका प्रस्तावित नाम 'श्री गुरुजी माधवराव सदाशिव राव गोलवलकर नेशनल सेंटर फॉर कॉम्प्लेक्स डिजीज इन कैंसर एंड वायरल इंफेक्शन' रखा गया है। इसे लेकर ही केरल के मुख्यमंत्री पिनरई विजयन ने अपनी आपत्ति जताई है। राजीव गांधी सेंटर फॉर बॉयोटेक्नॉलॉजी (RGCB) पहले राज्य सरकार के अधीन था लेकिन इसे बाद में केंद्र को दे दिया गया था।

पीएम मोदी ने आगरा मेट्रो परियोजना के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया

  • पीएम मोदी ने कहा देश के इंफ्रा सेक्टर की एक बड़ी दिक्कत हमेशा से ये रही थी कि नए प्रोजेक्ट्स की घोषणा तो हो जाती थी लेकिन उसके लिए पैसा कहां से आएगा, इस पर बहुत ध्यान नहीं दिया जाता था, हमारी सरकार ने नई परियोजनाओं की शुरुआत करने के साथ ही, उसके लिए आवश्यक धनराशि के इंतजार पर ध्यान दिया है. साथ ही उन्होने कहा कि नेशनल इंफ्रास्ट्रक्चर पाइपलाइन प्रोजेक्ट के तहत 100 लाख करोड़ रुपए से अधिक खर्च करने की तैयारी है। 
  • Multi-modal Connectivity Infrastructure Master Plan पर भी काम किया जा रहा है। कोशिश है कि देश के इंफ्रास्ट्रक्चर को बेहतर बनाने के लिए पूरी दुनिया से निवेश आकर्षित किया जाए.
  • इस मेट्रो रेल मार्ग पर शहर के सभी महत्‍वपूर्ण पर्यटन स्‍थलों को गंतव्‍य बनाया गया है। आगरा मेट्रो के शुरू होने पर ताजमहल को देखने आने वाले विश्‍वभर के पर्यटकों को इस हरित परिवहन का एक नया अनुभव प्राप्‍त होगा। 
  • उत्‍तर प्रदेश रेल कॉरपोरेशन के प्रबंध निदेशक कुमार केशव ने जानकारी दी कि आगरा मेट्रो से पर्यटन को बढावा मिलेगा और ताजमहल और जामा मस्जिद के बीच के पहले चरण के मार्ग को प्राथमिकता के आधार पर लगभग 3 वर्ष में पूरा कर लिया जाएगा। उन्‍होंने बताया कि पहली बार धरोहरों पर प्रभाव का मूल्‍यांकन निर्माण कार्य शुरू होने के पहले आईआईटी मद्रास और भारतीय पुरातत्‍व सर्वेक्षण की मदद से यूनेस्‍को के दिशानिर्देशों के अनुरूप किया गया है। आगरा उत्‍तर प्रदेश की सबसे अधिक घनी आबादी वाले शहरों में से है और मेट्रो रेल के शुरू होने से शहर का प्रदूषण स्‍तर निश्चित रूप से कम होगा।
     

UPSC सामान्य अध्ययन प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा (Combo) Study Kit

UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट

::international::


08-12-2020 से शुरू होगा ब्रिटेन में ऐतिहासिक कोरोना टीकाकरण

  • ब्रिटेन इस सप्ताह फाइजर/बायोएनटेक द्वारा तैयार की गई वैक्सीन को प्रयोग करने वाला पहला देश बन जाएगा। 
  • सरकार ने कहा है कि सबसे पहले वैक्सीन अस्पतालों में मुहैया कराई जाएगी, इसके बाद ही क्लिनिकों पर उपलब्ध होगी। 
  • देश में 08-12-2020 से टीकाकरण का अभियान शुरू हो जाएगा। ब्रिटेन की राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा (एनएचएस) टीकाकरण में 80 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों, स्वास्थ्य सेवा कर्मचारियों और फ्रंटलाइन वर्कर्स को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रहा है।
  • ब्रिटेन ने पिछले हफ्ते ही फाइजर/बायोएनटेक द्वारा तैयार की गई वैक्सीन को आपातकाल प्रयोग के लिए अनुमति दी थी। 
  • ऐसा करने वाला वह पहला देश बन गया था। 
  • कोरोना से लड़ने के लिए होने वाले टीकाकरण को लेकर बताया गया है कि यह अब तक के इतिहास में सबसे महत्वपूर्ण जन टीकाकरण कार्यक्रम होने वाला है। 

::Economy::


RBI ने जारी किए आंकड़े, अक्तूबर में भारतीय कंपनियों का विदेशी कर्ज हुआ कम

  • भारतीय कंपनियों का विदेशी बाजारों से लिया हुआ कर्ज अब पहले की तुलना में और कम हो गया है। भारतीय कंपनियों का विदेशी बाजारों से कर्ज अक्तूबर में इससे पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 41 फीसदी घटकर 2.03 अरब डॉलर रह गया। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के आंकड़ों से यह जानकारी मिली है। घरेलू कंपनियों ने अक्तूबर 2019 में विदेशी बाजारों से 3.41 अरब डॉलर का कर्ज जुटाया था। 
  • समीक्षाधीन महीने में इस साल और 2019 में रुपया मूल्य वाले बॉन्ड (आरडीबी) या मसाला बॉन्ड से कोई राशि नहीं जुटाई गई। अक्तूबर 2020 में बाह्य वाणिज्यिक ऋण (ईसीबी) मार्ग से जुटाई गई कुल राशि में से 1.73 अरब डॉलर स्वत: मंजूर मार्ग से और शेष 30 करोड़ डॉलर मंजूरी मार्ग से जुटाए गए। 
  • स्वत: मंजूर मार्ग से रिलायंस इंडस्ट्रीज ने पुराने ईसीबी को चुकाने के लिए एक अरब डॉलर जुटाए। वहीं बजाज फाइनेंस तथा लार्सन एंड टुब्रो ने 10-10 करोड़ डॉलर जुटाए। 
  • एटीसी टायर्स एपी प्राइवेट लिमिटेड ने नई परियोजना के लिए 5.2 करोड़ डॉलर और लक्सशेयर इंडिया ने 5.1 करोड़ डॉलर जुटाए। मंजूरी मार्ग से धन जुटाने वाली पावर फाइनेंस कॉरपोरशन एकमात्र कंपनी रही।
  •  रिजर्व बैंक के आंकड़ों के अनुसार पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन ने दो किस्तों में 30 करोड़ डॉलर जुटाए।

Science and tech


पृथ्वी पर लौट रहा हायाबुसा 2 अंतरिक्ष यान, क्षुद्रग्रह के ला रहा है नमूने: जापान


  • जापान की अंतरिक्ष एजेंसी (Japan Space Agency) ने कहा कि उसकी अंतिम जांच में इस बात की पुष्टि हो गई है कि हायाबुसा 2 (Hayabusa-2) नाम का अंतरिक्ष यान पृथ्वी पर लौटने के लिए अपने ट्रैक पर चल चुका है.  
  •  पृथ्वी पर लौटते हुए यह अंतरिक्ष यान अपने साथ क्षुद्रग्रह ड्यूगु (Ryugu) के नमूने ला रहा है. इन नमूनों से सौर मंडल की उत्पत्ति और पृत्वी पर जीवन संबंधी महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त हो सकती हैं. 
  • क्षुद्रग्रह सूर्य की परिक्रमा करते हैं लेकिन ग्रहों की तुलना में आकार में ये छोटे हैं और सौर मंडल की सबसे पुरानी वस्तुओं में से हैं इसलिए पृथ्वी के विकास को समझने में ये बहुत सहायता कर सकते हैं. जापानी में ड्यूगु का अर्थ है "ड्रैगन पैलेस जोकि एक जापानी लोक कथा में समुद्र तल के महल का नाम है.
  • हायाबुसा 2 नाम का यह अंतरिक्ष यान अपने नियोजित प्रक्षेप पथ के निकट पहुँच रहा है और शनिवार दोपहर को 220,000 किलोमीटर (136,700 मील) की दूरी से कैप्सूल को अलग करने का तय किया गया है.
  •  इस कार्य में सटीक नियंत्रण की आवश्यकता होती है. इस कैप्सूल को रविवार को ऑस्ट्रेलिया के एक दूरस्थ और बहुत कम आबादी वाले क्षेत्र वूमेरा में उतरने के लिए प्रोग्राम किया गया है.

Sports


जेहान दारूवाला ने रचा इतिहास, फॉर्मूला-2 रेस जीतने वाले बने पहले भारतीय

  • भारतीय ड्राइवर जेहान दारूवाला ने साखिर ग्रां प्री के दौरान इतिहास रच दिया, वह फार्मूला टू रेस जीतने वाले पहले भारतीय बन गए। फार्मूला टू चैंपियन मिक शूमाकर और डेनियल टिकटुम के खिलाफ रोमांचक मुकाबले में 22 वर्षीय भारतीय सत्र की अंतिम फार्मूला वन ग्रां प्री की सपोर्ट रेस में शीर्ष पर रहे।
  • रेयो रेसिंग के लिए ड्राइविंग कर रहे जेहान ने ग्रिड पर दूसरे स्थान से शुरूआत की और वह डेनियल टिकटुम के साथ थे। टिकटुम ने जेहान को साइड में करने की कोशिश की जिससे शूमाकर दोनों से आगे निकल गए। जेहान इसके बाद दोनों से पीछे हो गये लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और संयम बरतते हुए अपनी पहली एफआईए फार्मूला टू रेस जीत ली।

UPSC सामान्य अध्ययन प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा (Combo) Study Kit

UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट