आई.ए.एस. अभ्यर्थियों के लिए दैनिक समसामयिकी (करंट अफेयर्स) Current Affairs for IAS Exams - 08 February 2017
आई.ए.एस. अभ्यर्थियों के लिए दैनिक समसामयिकी (करंट अफेयर्स) Current Affairs for IAS Exams - 08 February 2017
राष्ट्रीय
केंद्र सरकार ने तोड़ा बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन से रिश्ता
- 28 फरवरी 2017 के बाद दोनों के बीच के सभी रिश्त खत्म हो जाएंगे।
- नेशनल टेक्निकल अडवाइजरी ग्रुप ऑन इम्युनाइजेशन (एनटीएजीआई) को पहले मेलिंडा फाउंडेशन से फंड मिलता था अब इसके लिए पूरा फंड केंद्र सरकार देगी।
- एनटीएजीआई देश के यूनिवर्सल इम्युनाइजेशन प्रोग्राम (यूआईपी) के लिए काफी अहमियत रखता है।
- यूआईपी दुनिया का सबसे बड़ा इम्युनाइजेशन प्रोग्राम है। इसके तहत 2.7 करोड़ बच्चों और 3 करोड़ गर्भवती महिलाओं को हर साल मुफ्त में वैक्सीन लगाई जाती है। एनटीएजीआई को 2001 में शुरू किया गया था और इसके प्रमुख स्वास्थ्य सचिव हैं।
ओ पन्नीरसेल्वम कोषाध्यक्ष पद से हटाये गए
- तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ओ पन्नीरसेल्वम को AIADMK महासचिव वीके शशिकला ने पार्टी के कोषाध्यक्ष पद से बर्खास्त कर दिया है।
- पन्नीरसेल्वम की जगह डिंडीगुल सी श्रीनिवासन को रखा गया है।
- शशिकला ने कहा “मेरे खिलाफ पन्नीरसेल्वम के विरोध के पीछ डीएमके का हाथ है। उन्हें पार्टी से निष्कासित किया जाएगा।”इससे पहले एआईएडीएमके नेता पीएच पनडियन भी शशिकला को सीएम बनाने का विरोध करते दिखे।
UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट
हार्ड कॉपी में सी-सैट (CSAT) अध्ययन सामाग्री के लिए यहां क्लिक करें
सामान्य अध्ययन प्रारंभिक परीक्षा के लिए ऑनलाइन कोचिंग (पेपर - 1 Paper - 1)
‘शत्रु सम्पत्ति एक्ट’ पर सोनिया गाँधी से बात
- बीजेपी के नेता लाल कृष्ण आडवाणी सोनिया गांधी ‘शत्रु सम्पत्ति एक्ट’ को लेकर बात करेंगेI
- ‘शत्रु सम्पत्ति एक्ट’ को लेकर है जिसको सरकार कानून बनाने में अबतक सफल नहीं हो पाई है। शत्रु सम्पत्ति एक्ट के लिए केंद्र सरकार पांच बार अध्याधेश ला चुकी है। लोकसभा में इसको पास भी करवाया जा चुका है। लेकिन राज्यसभा में जहां एनडीए बहुमत में नहीं है वहां इसको पास नहीं करवाया जा सकता है। एक ही अध्यादेश को पांचवी बार साइन करने पर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने नाराजगी भी जाहिर की थी।
- शत्रु सम्पत्ति वह संपत्ति होती है जो किसी शत्रु देश या उस देश के किसी फर्म की है।
- ये संपत्तियां शत्रु संपत्ति कानून के तहत नियुक्त कस्टोडियन की देखरेख में रहती हैं। उस कस्टोडियन का कार्यालय केन्द्र सरकार के अंतर्गत होता है।
- 1965 की भारत- पाकिस्तान लड़ाई के बाद वर्ष 1968 में इस कानून को बनाया गया था।
- सबसे ज्यादा चर्चित मामला राजा महुदाबाद का है। उस राजशाही परिवार के पास यूपी में काफी जमीन है। लेकिन बंटवारे के वक्त राजा महुदाबाद ने भारत छोड़ दिया और इराक और पाकिस्तान में अपने आपको स्थापित कर लिया। लेकिन उनका बेटा और पत्नी भारत वापस आ गए और सरकार से अपनी जमीन वापस देने की मांग करने लगे।
अंतरराष्ट्रीय
चीन ने अपने मसूद अज़हर पर प्रतिबंध के फ़ैसले का किया बचाव
- चीन ने बुधवार (8 फरवरी) को पठानकोठ आतंकी हमले के मास्टरमाइंड एवं जैश ए मोहम्मद प्रमुख मसूद अजहर को संयुक्त राष्ट्र में वैश्विक आतंकवादी घोषित करने के अमेरिकी प्रस्ताव को रोकने के अपने फैसले का बचाव किया।
- चीन ने कहा कि इस संबंध में ‘मापदंडों’ को पूरा नहीं किया गया था।
- लू ने कहा, ‘पिछले साल संरा सुरक्षा परिषद की 1,267 समिति ने मसूद को प्रतिबंध की सूची में डालने के मुद्दे पर चर्चा की थी।लेकिन इस पर अलग-अलग किस्म के विचार सामने आए और अंत में कोई आम सहमति नहीं बनी।’
- अमेरिका द्वारा आगे बढ़ाए गए इस प्रस्ताव पर चीन ने रोक लगा रखी है। इससे कुछ ही हफ्तों पहले गत दिसंबर माह में भारत ने अजहर को संरा की प्रतिबंध की सूची में शामिल करवाने की कोशिश की थी जिस पर बीजिंग ने पानी फेर दिया था। जिसके बाद भारत ने इस मुद्दे को चीन की सरकार के समक्ष उठाया था। लू से पूछा गया कि लगातार दो साल से लंबित अजहर पर प्रतिबंध के मुद्दे का हल क्या इस साल निकल पाएगा, तो उन्होंने कहा, ‘सवाल इसका नहीं है कि कितना समय लगेगा, फैसला तो होना ही है बस मामला यह है कि हम इस पर सर्वसम्मति के आधार पर पहुंच पाते हैं या नहीं।’
US में ग्रीन कार्ड की शर्तें हो सकती हैं और कड़ी, सीनेट में बिल पेश
अमेरिका के दो शीर्ष सीनेटरों ने आव्रजन का स्तर कम करके आधा करने के लिए सीनेट में एक विधेयक पेश किया है।
रिपब्लिकन सीनेटर टॉम कॉटन और डेमोक्रेटिक पार्टी के सीनेटर डेविड पर्डू ने रेज एक्ट पेश किया है जिसमें हर वर्ष जारी किए जाने वाले ग्रीन कार्डों या कानूनी स्थायी निवास की मौजूदा करीब 10 लाख की संख्या को कम करके पांच लाख करने का प्रस्ताव रखा गया है।
खबरों में
मछली ग्रैंडेड
एक्वेरियम में जिंदगी बिताने वाली दुनिया की सबसे उम्रदराज मछली गैंडेड का निधन हो गया।
1933 में ऑस्ट्रेलिया से शिकागो में पहुंचने के बाद लोगों ने इसे देखा था।
इस मछली का 11 किलोग्राम वजन था।
उसकी वास्तविक उम्र तकरीबन 95 साल थी। सामान्य तौर पर 100 साल से ज्यादा उम्र तक जिंदा रहने वाली लंग फिश ऑस्ट्रेलिया में संरक्षित प्रजाति है। ये मछलियां मूल रूप से क्वींसलैंड की नदियों में रहती हैं। इनके सिर्फ एक फेफड़ा होता है। इनमें से कुछ मछलियां हवा में भी सांस ले सकती हैं।
अर्थव्यवस्था
कैश की किल्लत होगी खत्म
- रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने ऐलान किया है कि 20 फरवरी से लोग एक हफ्ते में 50 हजार रुपये निकाल पाएंगे।
- इसके अलावा 13 मार्च से आम लोगों पर कैश निकालने पर कोई नियम लागू नहीं होगा। यानी आप कितनी भी रकम निकाल पाएंगे। फिलहाल सेविंग अकाउंट से एक हफ्ते में 24 हजार रुपये ही निकाले जा सकते हैं।
सरकार ने 3.74 लाख इमानदार टैक्सपेयर्स को भेजा प्रशस्ति पत्र
-
आयकर विभाग ने 3.74 लाख करदाताओं को प्रशस्ति पत्र (लेटर ऑफ एप्रिसिएशन) भेजा है
-
सीबीडीटी अबतक करीब 23 लाख लोगों को प्रशस्ति पत्र भेज चुकी है। एक ऑफिशियल स्टेटमेंट से पता चला है कि राष्ट्र निर्माण और कर भुगतान योगदान के लिए आयकरदाताओं को प्रोत्साहित करने के लिए सरकारी पहल में निरंतरता बरकरार रखते हुए सीबीडीटी ने तीसरे सत्र में करीब 3.74 लाख करदाताओं को प्रशस्ति पत्र जारी किए हैI
-
आंकलन वर्ष (एसेसमेंट ईयर) 2016-17 में जिन करदाताओं ने पूरे टैक्स का भुगतान समयानुसार किया है उन्हे ई मेल के जरिए प्रशस्ति पत्र भेजे गए हैं। जिन करदाताओं को ब्रॉन्ज श्रेणी में प्रशस्ति पत्र मिला है उनका योगदान एक लाख से 10 लाख के बीच टैक्स के रुप में रहा है। जिन्होंने 10 से 50 लाख रुपये के बीच टैक्स जमा किया है उन्हें सिल्वर और 50 लाख से एक करोड़ तक टैक्स जमा करने वालों को गोल्ड कैटेगरी में दिया गया है। वहीं, एक करोड़ या अधिक वालों को प्लैटिनम श्रेणी में रखा गया है
विज्ञानं एवं प्रौद्योगकी
एशिया का पहला वर्टिकल फॉरेस्ट
- चीन में एशिया का पहला वर्टिकल फॉरेस्ट (ऊर्ध्वाधर वन) का निर्माण किया जा रहा है।
- चीन के नानजिंग में बन रहे ट्री टॉवर प्रतिदिन 60 किलो ऑक्सीजन का उत्पादन करेंगे।
- इस कार्यक्रम के तहत 656 फिट और 354 फुट के दो टॉवर बनाए जाएंगे। जिसमें करीब 3000 पेड़-पौधे होंगे। इनमें 1000 पेड़ और 2500 अलग-अलग प्रजातियों की झाड़ियां होंगी।
- इस टॉवर को इटेलियन आर्किटेक्ट स्टेफानो बोईरी द्वारा डिजाइन किया जा रहा है।बड़े वाले टावर में घर-ऑफिस, एक म्यूजियम, टैरेस क्लब और ग्रीन आर्किटेक्चर स्कूल होगा। वहीं, छोटे टावर में रूफटॉप पूल वाले घर और 247 कमरों वाला हयात होटल होगा। यह टावर्स 2018 तक बनकर तैयार हो जाएंगे। जैव विविधता को समृद्ध बनाने के लिए एक महान बेंचमार्क स्थापित करेगा।
खेल-कूद
फिलिप लाहम ने फुटबॉल को कहा अलविदा
- जर्मनी के फुटबॉल क्लब बायर्न म्यूनिख के कप्तान फिलिप लाहम ने संन्यास लेने की घोषणा की है।
- फिलिप ने संन्यास की घोषणा जर्मन में वुल्फ्सबर्ग के खिलाफ हुए मुकाबले के बाद की।
- फिलिप ने इससे पहले 2014 में जर्मनी को वर्ल्ड कप में जीत दिलाने के बाद अंतरार्ष्ट्रीय स्तर पर फुटबॉल जगत से संन्यास ले लिया था।