UPSC परीक्षा ​: दैनिक करंट अफेयर्स, Hindi Current Affairs - 08 March 2017

IAS EXAM


UPSC परीक्षा ​: दैनिक करंट अफेयर्स, Hindi Current Affairs - 08 March 2017


सुप्रीम कोर्ट ने मांगी पनामा कांड की जांच रिपोर्ट

  • सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को मंगलवार को निर्देश दिया कि पनामा दस्तावेज कांड की जांच के लिए गठित बहु-एजंसी समूह (मैग) की सभी छह रिपोर्ट सीलबंद लिफाफे में पेश की जाए।
  • न्यायमूर्ति दीपक मिश्र, न्यायमूर्ति एएम खानविलकर और न्यायमूर्ति एमएम शांतानागौडर की खंडपीठ ने यह निर्देश उस वक्त दिया जब केंद्र ने उसे सूचित किया कि बहु-एजंसी समूह ने अपनी जांच की छठी रिपोर्ट पूरी कर ली है।
  • इसमें केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड, भारतीय रिजर्व बैंक, प्रवर्तन निदेशालय और आर्थिक गुप्तचर इकाई को शामिल किया गया था।

दिल्ली बजट के मुख्य बिंदु

  • वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया ने 08-03-2017 को दिल्ली विधानसभा में वित्तीय वर्ष 2017-18 का बजट पेश करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार ने लगातार तीसरे वर्ष करमुक्त बजट पेश किया है।
  •  उन्होंने कहा कि सरकार स्वास्थ्य, शिक्षा, सार्वजनिक परिवहन और झुग्गी-झोपड़ी वालों के लिए सस्ते आवास उपलब्ध कराने पर विशेष जोर दिया है।
  • वरिष्ठ नागरिकों के लिए एक आयोग बनाने की घोषणा भी की गई है।
  • बजट में कम कीमत वाले सेनेटरी नैपकिन और विमान ईंधन पर कर कम किए जाने का प्रस्ताव किया गया है।
  • आगामी वित्त वर्ष में सरकार ने 38 हजार 700 करोड़ रुपए कर राजस्व प्राप्ति का लक्ष्य रखा है।
  • शिक्षा क्षेत्र में 34 नए स्कूल खोलने के साथ ही 10000 नए कमरे और 400 नए पुस्तकालय खोलने की भी घोषणा की गई है। सभी स्कूलों में नृत्य शिक्षकों की नियुक्ति और छात्रों की जानकारी रखने के लिए शिक्षकों को कंप्यूटर टेबलेट उपलब्ध कराए जाएंगे।
  • आगामी वित्त वर्ष में 10 हजार नये ऑटो परमिट,कलस्टर योजना के तहत 736 नयी बसें शामिल करने और सभी बसों में टिकट इलेट्रॉनिक मशीन उपलब्ध कराने की घोषणा की गई है।
  • आईटीओ पर पैदल यात्रियों की भीड़-भाड़ को देखते हुए स्काईवॉक और फुटओवर ब्रिज बनाया जाएगा।
  • दिल्ली को खुले में शौच मुक्त शहर बनाने की दिशा में आगामी वित्त वर्ष के दौरान 6000 नये टॉयलेट बनाए जाएंगे।

यूपीएससी आईएएस प्रारंभिक परीक्षा के लिए अध्ययन सामग्री (सामान्य अध्ययन पेपर - 1 + सीसैट पेपर - 2)

यूपीएससी आईएएस प्री के लिए क्रैश कोर्स

ब्रह्मांड की सबसे ठंडी प्रयोगशाला बनाएगा नासा

  • अमरीकी अंतरिक्ष एजैंसी नासा अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आई.एस.एस.) में ब्रह्मांड की सबसे ठंडी प्रयोगशाला बनाने की तैयारी में है।
  • इस प्रयोगशाला की मदद से गुरुत्वाकर्षण और डार्क मैटर को समझने की दिशा में बड़ी सफलता मिलने की उम्मीद है। नासा ने बताया कि इस बक्से के अंदर लेजर, निर्वात और एक इलैक्ट्रोमैग्नेट होगा। इस इलैक्ट्रोमैग्नेट की मदद से गैस परमाणुओं की ऊर्जा को तब तक सोखा जाएगा, जब तक कि वे पूरी तरह ठहर नहीं जाते।
  • इस को कोल्ड एटम लैबोरेटरी नाम दिया गया है। नासा की योजना इसे अगस्त में आइएसएस भेजने की है। यह बक्सा अंतरिक्ष से 10 करोड़ गुना अधिक ठंडा होगा।
  • परियोजना से जुड़े वैज्ञानिक रॉबर्ट थॉम्पसन ने कहा, "इन ठंडे परमाणुओं पर अध्ययन के जरिये गुरुत्वाकर्षण और डार्क एनर्जी को लेकर हमारी समझ को नया आयाम मिल सकेगा।"

भारत की बढती साख से चीन डरा

  • अर्थव्यवस्था और सैन्य शक्ति के आधार पर चीन को काफी सशक्त माना जाता है लेकिन इन सबके बावजूद पड़ोसी देश भारत की कई उपलब्धियों से डरा हुआ है।

विदेशी निवेश में पीछे छूटा चीन

  • भारत ने चीन को 2015 में पहली बार विदेशी निवेश के मामले में पीछे छोड़ दिया था। जहां भारत को 63 बिलियन डॉलर का प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) मिला था वहीं चीन को महज 56 बिलियन और अमेरिका को महज 59 बिलियन डॉलर मिला था। इन आंकड़ों के बाद चीन ने मेड इन चीन 2025 कार्यक्रम के तहत विदेशी निवेशकों को घरेलू निवेशक जैसे अधिकार देने का ऐलान किया था। चीन भारत की मेक इन इंडिया और ईज ऑफ डुईंग बिजनेस जैसे भारतीय कार्यक्रमों से भी डरा हुआ है।

भारत बना मैन्यूफैक्चरिंग हब

  • भारत सरकार ने दो साल से मेक इन इंडिया कार्यक्रम के तहत भारत को दुनिया का मैन्यूफैक्चरिंग हब बनाने का प्रयास किया है। इसके चलते दुनियाभर से की कंपनियों ने डिफेंस मैन्यूफैक्चरिंग से लेकर फार्मा और मोबाइल से लेकर ऑटो मैन्यूफैक्चरिंग में भारत का रुख करने में अपना फायदा बताया है। चीन को डर है कि भारत की यह कोशिशें रंग लाईं तो ग्लोबल मैन्यूफैक्चरिंग हब का उसका कीर्तिमान भी भारत के नाम हो जाएगा।

टेक्नोलॉजी एंड साइंस टैलेंट

  • चीन सरकार भी अब इस बात को मान रही है कि बीते कई दशकों में भारत ने साइंस और टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में बड़ी उपलब्धियां हासिल की हैं और इसका ताजा उदाहरण इसरो द्वारा एक साथ 104 सैटेलाइट को लॉन्च करना है।

अमेरिका के साथ भारत के बढ़ते संबंध

  • बारक ओबामा के समय से ही भारत और अमेरिका के बीच संबंध काफी सुदृढ़ हो गए थे। दोनों देशों के बीच 2015 में अपनी सेनाओं द्वारा लॉजिस्टिकल सपोर्ट, सप्लाई और सेवाओं के आदान-प्रदान पर समझौता करते हुए इसे अमलीजामा पहनाया और इसे संचालित करने के लिए फ्रेमवर्क को स्थापित किया। ऐसे में चीन के लिए अमेरिका और भारत के संबंध परेशानी का सबब बन सकते हैं।

यूपीएससी आईएएस प्रारंभिक परीक्षा के लिए अध्ययन सामग्री (सामान्य अध्ययन पेपर - 1 + सीसैट पेपर - 2)

यूपीएससी आईएएस प्री के लिए क्रैश कोर्स