UPSC परीक्षा : दैनिक करंट अफेयर्स, Hindi Current Affairs - 08 October 2020
UPSC परीक्षा : दैनिक करंट अफेयर्स, Hindi Current Affairs - 08 October 2020
::NATIONAL::
यूजीसी ने 24 विश्वविद्यालयों को फर्जी घोषित
- यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन (यूजीसी) ने देश के 24 स्वयंभू और गैर मान्यता प्राप्त संस्थानों की एक सूची जारी की। यूजीसी ने इन संस्थानों को फर्जी करार दिया है। आयोग की सूची के अनुसार इसमें सबसे ज्यादा संस्थान उत्तर प्रदेश और उसके बाद राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली में हैं। इन्हें कोई भी डिग्री प्रदान करने का अधिकार नहीं है।
- यूजीसी की इस फर्जी विश्वविद्यालयों की सूची में शामिल आठ संस्थान अकेले उत्तर प्रदेश में हैं। वहीं, राजधानी दिल्ली में ऐसे सात और ओडिशा और पश्चिम बंगाल में दो-दो संस्थान हैं। इसके अलावा कर्नाटक, केरल, महाराष्ट्र, पुडुचेरी और महाराष्ट्र में एक-एक फर्जी विश्वविद्यालय है।
- उत्तर प्रदेश में चल रहे हैं ये फर्जी विश्वविद्यालय
- वारणसेय संस्कृत विश्वविद्यालय, वाराणसी
- महिला ग्राम विद्यापीठ/विश्वविद्यालय, प्रयाग
- गांधी हिंदी विद्यापीठ, प्रयाग
- नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ इलेक्ट्रोकॉमप्लेक्स होम्योपैथी, कानपुर
- नेताजी सुभाष चंद्र बोस यूनिवर्सिटी (ओपन यूनिवर्सिटी), अलीगढ़
- उत्तर प्रदेश विश्वविद्यालय, कोसी कलां, मथुरा
- महाराणा प्रताप शिक्षा निकेतन विश्वविद्यालय, प्रतापगढ़
- इंद्रप्रस्थ शिक्षा परिषद, इंस्टीट्यूशनल एरिया, माकनपुर, नोएडा
- राजधानी दिल्ली में चल रहे ये फर्जी विश्वविद्यालय
- कमर्शियल यूनिवर्सिटी लिमिटेड, दरियागंज
- यूनाइटेड नेशन्स यूनिवर्सिटी, दिल्ली
- वॉकेशनल यूनिवर्सिटी, दिल्ली
- एडीआर-सेंट्रिक जूरीडीकल यूनिवर्सिटी, राजेंद्र प्लेस
- विश्वकर्मा ओपन यूनिवर्सिटी फॉर सेल्फ एमप्लॉयमेंट, दिल्ली
- आध्यात्मिक विश्वविद्यालय, रोहिणी
- इन राज्यों में भी चल रहे हैं ये फर्जी विश्वविद्यालय
- पश्चिम बंगाल : इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ अल्टरनेटिव मेडिसिन, कोलकाता और इंस्टीट्यूट ऑफ अल्टरनेटिव मेडिसिन एंड रिसर्च, कोलकाता
- ओडिशा : नवभारत शिक्षा परिषद, राउरकेला और नॉर्थ ओडिशा यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चर एंड टेक्नोलॉजी, मयूरभंज
- कर्नाटक : बडागानवी सरकार वर्ल्ड ओपन यूनिवर्सिटी एजुकेशन सोसायटी, बेलगाम
- केरल : सेंट जॉन यूनिवर्सिटी कृष्णाटम, केरल
- महाराष्ट्र : राजा अरेबिक यूनिवर्सिटी, नागपुर
- आंध्र प्रदेश : क्राइस्ट न्यू टेस्टामेंट डीम्ड यूनिवर्सिटी, गुंटूर
- पुडुचेरी : श्री बोधि एकेडमी ऑफ हायर एजुकेशन
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भारत, जापान के बीच साइबर सुरक्षा के क्षेत्र में समझौते को मंजूरी दी
- केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भारत और जापान के बीच साइबर सुरक्षा के क्षेत्र में एक सहयोग समझौते (एमओसी) पर हस्ताक्षर करने के लिए अपनी मंजूरी दे दी।
- सरकार की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है, ‘‘भारत और जापान एक खुले, अंतर-संचालित, मुक्त, निष्पक्ष, सुरक्षित और विश्वसनीय साइबर स्पेस वातावरण और नवाचार, आर्थिक विकास और व्यापार तथा वाणिज्य के एक इंजन के रूप में इंटरनेट को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध हैं, जो उनके संबंधित घरेलू कानूनों, अंतरराष्ट्रीय दायित्वों और उनकी व्यापक रणनीतिक साझेदारी के अनुरूप होगा।’’
- इस समझौते को ऐसे समय में मंजूरी दी गई है जब चीन द्वारा भारत पर साइबर हमला किए जाने को लेकर आशंकाएं जताई जा रही हैं, भारत द्वारा चीन से संबंधित 100 से अधिक मोबाइल एप पर प्रतिबंध लगाए जाने के बाद।
- सरकार की ओर से जारी बयान में कहा गया है, ‘‘इस समझौते में साइबर सुरक्षा से जुड़ी चुनौतियों का मुकाबला करने के लिए सर्वोत्तम अभ्यास, सूचना संचार प्रौद्योगिकी (आईसीटी) बुनियादी ढांचे आदि की सुरक्षा के लिए साइबर खतरों को कम करने के लिए व्यावहारिक सहयोग की खातिर संयुक्त तंत्र का विकास करना शामिल है।’’
UPSC सामान्य अध्ययन प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा (Combo) Study Kit
UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट
::INTERNATIONAL::
जीनोम एडिटिंग के लिए इमैनुएल कारपेंटियर और जेनिफर डूडना को केमिस्ट्री का नोबेल
- चिकित्सा और फिजिक्स के बाद इस साल के केमिस्ट्री (रसायन) के नोबेल पुरस्कार विजेताओं का एलान हो गया है। नोबेल पुरस्कार समिति ने बुधवार को एलान किया कि इस साल केमिस्ट्री का नोबेल जीनोम एडिटिंग का तरीका विकसित करने के लिए इमैनुएल कारपेंटियर और जेनिफर ए डूडना को दिया जाएगा।
- जेनिफर ए डूडना का जन्म साल 1964 में वाशिंगटन में हुआ था। वह यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया, बर्कली में प्रोफेसर हैं। वहीं, इमैनुएल कारपेंटियर का जन्म साल 1968 में फ्रांस के जुविसी-सर-ओर्ग में हुआ था। वह जर्मनी के बर्लिन में मैक्स प्लांक यूनिट फॉर दि साइंस ऑफ पैथोजेन्स की निदेशक हैं।
- इस संबंध में नोबेल पुरस्कार समिति की ओर से जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार कारपेंटियर और जेनिफर ने जीन टेक्नोलॉजी के सबसे तेज उपकरण क्रिस्पर/कैस9 जेनेटिक सिसर (CRISPER/Cas9 genetic scissors) की खोज की है। इस तकनीक ने जीवन विज्ञान पर एक क्रांतिकारी प्रभाव डाला है।
- इन दोनों द्वारा विकसित की गई इस तकनीक का उपयोग करते हुए शोधकर्ता जानवरों, पौधों और सूक्ष्म जीवों के डीएनए में अत्यधिक उच्च शुद्धता के साथ बदलाव कर सकते हैं। यह तकनीक कैंसर के इलाज में योगजान दे रही है और जेनेटिक बीमारियों को ठीक करने का सपना भी सच कर सकती है।
::ECONOMY::
भारत एक दिन में 4 करोड़ से ज्यादा रियल टाइम लेनदेन करने वाला दुनिया का शीर्ष देश
- कोरोना काल में भारत रोजाना रियल टाइम में 4 करोड़ से ज्यादा वित्तीय लेनदेन के साथ दुनिया का सबसे शीर्ष देश बन गया है। यह पिछले वर्ष की तुलना में दोगुने से अधिक है।
- FIS की नई रिपोर्ट में कहा गया है कि COVID-19 महामारी से भारत में रोज रियलटाइम लेनदेन 4.1 करोड़ हो गया है जो कि पिछले वर्ष की तुलना में दोगुने से अधिक है। FIS वैश्विक स्तर पर व्यापारियों, बैंकों और पूंजी बाजार फर्मों के लिए प्रौद्योगिकी समाधान का काम करती है।
- छह अन्य देशों में भी साल-दर-साल रियल टाइम भुगतान लेनदेन दोगुना से अधिक रहा है। विकास दर के लिहाज से देखें तो सूची में बहरीन 657 फीसद के साथ सबसे ऊपर है, इसके बाद घाना 488 फीसद, फिलीपींस 309 फीसद की दर से बढ़ रहा है, ऑस्ट्रेलिया 214 फीसद और पोलैंड की 208 फीसद की वृद्धि है।
- भारत का विकास 213 फीसद था, जिसने एक दिन में 4.1 करोड़ लेनदेन किया है। 'भारत वैश्विक रियल-टाइम भुगतानों में सबसे आगे रहा है, भारत प्रति दिन 4.1 करोड़ रियल टाइम लेनदेन करता है, जो दुनिया के किसी भी देश से अधिक है।
- दक्षिण कोरिया ने प्रति वर्ष 75 लेनदेन के साथ प्रति व्यक्ति रियल टाइम लेनदेन की सूचना दी। अमेरिका में 130 से अधिक वित्तीय संस्थान मौजूदा समय में रियल टाइम के भुगतानों को लागू कर रहे हैं, जिसमें सितंबर 2019 से पांच गुना वृद्धि हुई है।
नीलेश शाह पुन: बने एएमएफआई के चेयरमैन
- म्यूचुअल फंड उद्योग के संगठन एएमएफआई ने कहा कि कोटक एसेट मैनेजमेंट कंपनी (एएमसी) के प्रबंध निदेशक नीलेश शाह को फिर से उसका चेयरमैन चुना गया है। इसके अलावा, इंवेसको एसेट मैनेजमेंट (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) सौरभ नानावती को फिर से वाइस चेयरमैन चुना गया है।
- संगठन ने एक बयान में कहा कि यह निर्णय एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (एमफी) ने बोर्ड बैठक में लिया। शाह इससे पहले 2019-2020 में संगठन के चेयरमैन रूप में चुने गये थे। संगठन ने कहा कि आदित्य बिड़ला सन लाइफ एएमसी के सीईओ ए बालसुब्रमण्यम मूल्यांकन समिति के अध्यक्ष बने रहेंगे।
- आईडीएफसी एएमसी के प्रमुख विशाल कपूर स्थायी समिति (सत्यापित वितरक) के अध्यक्ष के रूप में चुने गये। एडलवाइसएएमसी की सीईओ राधिका गुप्ता को ईटीएफ समिति के चेयरपर्सन पद पर बरकरार रखा गया है।
::SCIENCE AND TECH::
धरती से भी बेहतर हो सकता है यहां जीवन, वैज्ञानिकों की नजर में ऐसे दो दर्जन ग्रह
- वैज्ञानिकों का कहना है कि नई पीढ़ी के सुपर-पावरफुल स्पेस-बेस्ड टेलिस्कोप्स के साथ ही ऐसे ग्रह खोजने की जरूरत भी आ गई है जहां पर जीवन बसाया जा सके। जर्मनी और अमेरिका के रिसर्चर्स ने हमारे सोलर सिस्टम्स के बाहर ऐसे करीब 4500 एग्जोप्लैनेट (Exoplanet, ऐसे ग्रह जो किसी सितारे का चक्कर काटते हैं) को स्टडी किया है। उन्होंने पाया है कि करीब दो दर्जन ग्रहों पर धरती से भी ज्यादा अच्छे हालात हो सकते हैं।
- ऐस्ट्रोबायॉलजी जर्नल में छपी स्टडी के मुताबिक ऐसे कई ग्रह हैं जहां अलग-अलग हालात हैं। इनमें से कुछ ज्यादा गीले हैं, कुछ गर्म हैं और कुछ धरती से बड़े हैं। ऐस्ट्रोनॉमर्स ऐसे ग्रहों की खोज कर रहे हैं जिनपर सितारे का चक्कर काटते हुए पानी लिक्विड अवस्था में ही हो। इन ग्रहों में K Dwarf सितारों का चक्कर काटने वाले ग्रह भी थे। K dwarf हमारे सूरज से ज्यादा ठंडे होते हैं। हालांकि, इनका जीवन 20-70 अरब साल के बीच होता है जबकि हमारे सूरज का जीवन सिर्फ 8 अरब साल के करीब माना जाता है।
- वैज्ञानिकों का मानना है कि अगर इन सोलर सिस्टम पर जीवन मिलता है तो उनके पास हमारी धरती की तरह और इससे भी ज्यादा जटिल होने के लिए ज्यादा वक्त रहा होगा। वहीं, ग्रहों की उम्र, सितारों के रेडियेशन से बचाने वाली मैग्नेटिक फील्ड की गैरमौजूदगी जैसे फैक्टर्स को ध्यान में रखने पर यह और भी जटिल हो जाता है। अभी तक खोजा गया कोई भी ग्रह एकदम सटीक नहीं मिला है। हालांकि, एक ग्रह पर चार ऐसे फीचर मिले हैं जिन्हें वैज्ञानिक अहम मानते हैं।
::SPORTS::
क्वितोवा सेमीफाइनल में, केनिन से होगा सामना
- दो बार की विंबलडन चैंपियन पेत्रा क्वितोवा ने अपनी गलतियां से उबरते हुए लॉरा सीगमंड को सीधे सेटों में हराकर दूसरी बार फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट के महिला एकल सेमीफाइनल में जगह बनाई।
- क्वितोवा ने दुनिया की 66वें नंबर की खिलाड़ी लॉरा को 6-3, 6-3 से हराया। अब उनका सामना आस्ट्रेलियाई ओपन चैम्पियन सोफिया केनिन से होगा जिन्होंने क्वार्टरफाइनल में साथी अमेरिकी खिलाड़ी डेनियल कोलिंस को 6-4, 4-6, 6-0 से मात दी।