UPSC परीक्षा : दैनिक करंट अफेयर्स, Hindi Current Affairs - 08 November 2020
UPSC परीक्षा : दैनिक करंट अफेयर्स, Hindi Current Affairs - 08 November 2020
::National::
मिजोरम-असम विवाद: बीएसएफ की तैनाती की जाएगी
- असम सीमा पर बने गतिरोध को दूर करने के लिए मिजोरम जल्द ही अपने सुरक्षा बल की पहली टुकड़ी वहां से हटाएगा। उसके स्थान पर केंद्र सरकार के सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की तैनाती होगी। यह निर्णय केंद्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला के साथ हुई असम और मिजोरम के मुख्य सचिवों की बैठक में लिया गया।
- बैठक में बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में मिजोरम के मुख्य सचिव लालनुनमाविया चुआंगो ने कहा, सर्वसम्मत फैसले के तहत मिजोरम असम सीमा से अपनी सुरक्षा टुकड़ी हटाएगा। इसके साथ ही असम की तरफ से राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 306 पर लगाई गई रुकावट हटाई जाएगी। संभावना है कि राजमार्ग पर वाहनों का आवागमन रविवार देर शाम या सोमवार को शुरू हो जाएगा।
- असम के कछार जिले के लैलापुर और अन्य गांवों के लोगों ने 28 अक्टूबर से मिजोरम की आर्थिक नाकेबंदी भी कर रखी है। इससे पहले से राष्ट्रीय राजमार्ग रुका हुआ है। असम के लोगों का आरोप है कि मिजोरम ने असम की जमीन पर कब्जा कर रखा है और वहां पर सुरक्षा बलों की तैनाती कर दी है। विवाद की शुरुआत 17 अक्टूबर को तब हुई थी जब कुछ असामाजिक तत्वों ने सीमा पर बनी झोपड़ियों और अन्य अस्थायी निर्माणों को तोड़ दिया था। इसी के बाद राजमार्ग को रोक दिया गया था।
UPSC सामान्य अध्ययन प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा (Combo) Study Kit
UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट
::international::
कोरोना पर बाइडन बनाएंगे कार्यबल, भारतीय-अमेरिकी विवेक मूर्ति हो सकते हैं सह अध्यक्ष
- भारतीय-अमेरिकी चिकित्सक डॉक्टर विवेक मूर्ति को कोरोना वायरस को लेकर अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन के कार्यबल का सह अध्यक्ष नियुक्त किया जा सकता है। बाइडन सोमवार को अपने कार्यबल की घोषणा कर सकते हैं।
- मूल रूप से कर्नाटक से संबंध रखने वाले मूर्ति (43) को 2014 में तत्कालीन राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अमेरिका का 19वां सर्जन जनरल नियुक्त किया था। ब्रिटेन में जन्मे मूर्ति 37 साल की आयु में उस पद पर आसीन होने वाले सबसे युवा व्यक्ति थे। बाद में ट्रंप प्रशासन के दौरान उन्हें उस पद से हटा दिया गया था।
- बाइडन ने शनिवार रात डेलावेयर के विलमिंगटन ने अपने विजयी भाषण में कहा, 'मैं बाइडन-हैरिस कोविड योजना में मदद और 20 जनवरी 2021 से इसे अमल में लाने के लिए अग्रणी वैज्ञानिकों और विशेषज्ञों के समूह की घोषणा करूंगा।'
- बाइडन ने हालांकि यह नहीं बताया कि इस कार्यबल का नेतृत्व कौन करेगा। 'वाशिंगटन पोस्ट' ने कहा है कि पूर्व सर्जन जनरल डॉक्टर मूर्ति और पूर्व खाद्य एवं औषधि प्रशासन आयुक्त डेविड केसलर को कार्यबल का सह अध्यक्ष नियुक्त किया जा सकता है।
::Economy::
जहाजरानी मंत्रालय का नाम बदलकर बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग मंत्रालय किया जायेगा
- मोदी सरकार ने जहाजरानी यानी शिपिंग मंत्रालय (Shipping Ministry) का नाम बदलकर अब मिनिस्ट्री ऑफ पोर्ट्स, शिपिंग और वाटरवेज (Ministry of Ports, Shipping and Waterways) कर दिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने नए नाम की घोषणा की है.
- इससे पहले, इसी साल जुलाई में मोदी सरकार ने मानव संसाधन विकास मंत्रालय का नाम बदलकर शिक्षा मंत्रालय कर दिया था. और इससे पहले कृषि मंत्रालय का नाम बदलकर कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय (Ministry of Agriculture & Farmers Welfare) किया था.
- प्रधानमंत्री ने आज सूरत में हजीरा (Hazira) और भावनगर जिले के घोघा (Ghogha) के बीच रो-पैक्स फेरी सेवा (Ro-Pax ferry service) की शुरुआत की. इस दौरान उन्होंने जहाजरानी मंत्रालय का नाम बदले जाने का ऐलान किया. अब यह मंत्रालय बंदरगाह, जहाजरानी एवं जलमार्ग मंत्रालय के नाम से जाना जाएगा.
- इस रो-पैक्स सर्विस से दोनों जगहों के बीच सड़क यात्रा की 370 किलोमीटर की दूरी जल मार्ग के जरिए 90 किलोमीटर कम हो जाएगी.
- इस सेवा से घोघा और हजीरा के बीच अभी जो सड़क की दूरी 375 किलोमीटर की है वह कम होकर सिर्फ 90 किलोमीटर रह जाएगी. यानी जिस दूरी को कवर करने में 10-12 घंटे का समय लगता था अब उस सफर में सिर्फ 3-4 घंटे ही लगा करेंगे.
ओएनजीसी ने पुराने तेल, गैस फील्ड से उत्पादन बढ़ाने के लिए बोली आमंत्रित की
- सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी ओएनजीसी ने अपने पुराने तेल और गैस फील्ड से उत्पादन बढ़ाने के लिए वैश्विक कंपनियों से बोली आमंत्रित की हैं।
- निविदा दस्तावेज के अनुसार 15 वर्षीय उत्पादन संवर्धन करार (पीईसी) के लिए कंपनियों को पूंजी और परिचालन खर्च में निवेश करने के लिए प्रतिबद्धता जतानी होगी, ताकि उत्पादन को मौजूदा स्तर से बढ़ाया जा सके।
- तय स्तर से ऊपर उत्पादन बढ़ने पर तेल और गैस के लिए अमेरिकी डॉलर में शुल्क का भुगतान किया जाएगा।
- इस संबंध में ओएनजीसी ने 27 अक्टूबर को अभिरुचि पत्र (ईओआई) जारी कर बाहरी ठेकेदारों से पुराने फील्ड के लिए 15 साल के पीईसी की पेशकश की।
- देश के सबसे पुराने उत्पादक क्षेत्र बड़े पैमाने में असम और गुजरात में हैं।
SCIENCE AND TECH
AIM-SIRIUS कार्यक्रम का दूसरा चरण संपन्न हुआ
- NITI Aayog के अटल इनोवेशन मिशन (AIM) और रूस के साइंटिफिक इंटरनेशनल रिसर्च इन यूनीक टेरेस्ट्रियल स्टेशन (SIRIUS) डीप टेक्नोलॉजी लर्निंग एंड इनोवेशन प्रोग्राम 2019 के दूसरे चरण का समापन 25 भारतीय छात्रों ने समकालीन नवाचार और उद्यमिता के सर्वोत्तम तरीकों के साथ किया।
- SIRIUS ने AIM और SIRIUS के बीच 2018 में हस्ताक्षरित MoU के तहत भारतीय और रूसी छात्रों के लिए 8-दिवसीय परियोजना-उन्मुख शैक्षिक कार्यक्रम की मेजबानी की।
- यह कार्यक्रम 28 नवंबर से 8 दिसंबर 2019 तक आयोजित किया गया था।
-50 रूसी और भारतीय छात्रों ने कार्यक्रम में भाग लिया।
- छात्रों ने बायोटेक, आईटी एंड डेटा एनालिसिस, क्लीन एनर्जी, रिमोट अर्थ सेंसिंग और ड्रोन एंड रोबोटिक्स जैसे श्रेणियों के तहत नवाचार प्रथाओं को साझा किया।
- नोट: SIRIUS इनोवेशन फेस्टिवल 2018 में भारत में आयोजित किया गया था। इस समारोह में 10 रूसी छात्र इनोवेटर और 10 सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले अटल टिंकरिंग लैब्स (ATL) के प्रतिनिधि शामिल थे।
Sports
आईलीग नौ जनवरी से, टीमें 14 दिन बायो बबल में रहेंगी
- अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने कहा कि आईलीग का 14वां सत्र अगले साल नौ जनवरी से कोलकाता में शुरू होगा।
- कार्यक्रम की घोषणा जल्द ही की जाएगी। टूर्नामेंट शुरू होने से पहले इसमें हिस्सा लेने वाली 11 टीमों को अपने पहले मैच से 14 दिन पूर्व जैविक रूप से सुरक्षित माहौल बायो बबल में रहना होगा।