आई.ए.एस. अभ्यर्थियों के लिए दैनिक समसामयिकी (करंट अफेयर्स) Current Affairs for IAS Exams - 09 February 2017

IAS EXAM


आई.ए.एस. अभ्यर्थियों के लिए दैनिक समसामयिकी (करंट अफेयर्स) Current Affairs for IAS Exams - 09 February 2017


राष्ट्रीय

पीएम मोदी का राज्यसभा में भाषण के महत्वपूर्ण तथ्य

  • कालेधन से सबसे ज्यादा पीड़ित गरीब लोग
  • नोटबंदी के बाद माओवादियों ने किया सरेंडर
  • इंदिरा की सरकार के दौरान आया था नोटबंदी का सुझाव
  • डिजिटल लेन देन को बढ़ावा देने की जरूरत
  • चाय बागान में काम करने वालों को पूरा वेतन मिला
  • बसु ने कहा था, इंदिरा की सरकार कालेधन पर टिकी है
  • भीम एप पर कोई खर्च नहीं

तमिलनाडु में राजनितिक संकट

  • तमिलनाडु में जारी सियासी संकट के बीच महाराष्ट्र के राज्यपाल सी विद्यासागर राव आज चेन्नई आएंगे, जिनके पास इस राज्य का भी प्रभार है।
  • तमिलनाडु के 234 सदस्यीय विधानसभा में सत्तरुढ़ अन्नाद्रमुक के 134 विधायक हैं।
  • पन्नीरसेल्वम को बहुमत के लिए 118 विधायकों की जरूरत होगी।
  • पन्नीरसेल्वम ने महज 50 विधायकों के अपने साथ होने की बात कही है।
  • पार्टी मुख्यालय में हुई इस बैठक में पार्टी के 134 में से 129 विधायक मौजूद थे, वहीं मनोरंजितम और तमीमुल अंसारी ने चिट्ठी भेजकर शशिकला के प्रति समर्थन जताया। शशिकला ने कहा कि मैं महसूस कर सकती हूं कि सीएम ने विपक्ष बहकावे में ये कदम उठाए हैं। पन्नीसेल्वम उस पार्टी के साथ जा मिले, जिसके खिलाफ अम्मा ने लड़ाई लड़ी।

UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट

हार्ड कॉपी में सी-सैट (CSAT) अध्ययन सामाग्री के लिए यहां क्लिक करें

सामान्य अध्ययन प्रारंभिक परीक्षा के लिए ऑनलाइन कोचिंग (पेपर - 1 Paper - 1)

बीएसएससी परीक्षा रद्द, सचिव परमेश्वर राम गिरफ्तार

  • बिहार सरकार ने बिहार कर्मचारी चयन आयोग (बीएसएससी) की इंटरस्तरीय परीक्षा रद्द कर दी है। पेपर लीक और परीक्षा में गड़बड़ी के सुबूत मिलने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को कैबिनेट की बैठक के बाद इसकी घोषणा की।
  • मुख्यमंत्री ने राज्य कैबिनेट की बैठक के बाद कहा कि बीएसएससी की परीक्षा के पेपर लीक मामले की जांच के लिए एसआईटी बनाई गई है। जांच टीम ने अपनी रिपोर्ट के आधार पर परीक्षा रद्द करने की अनुशंसा की। इसके बाद सरकार ने परीक्षा रद्द करने का फैसला लिया।

यूनाइटेड ब्रेवरीज ने कहा, पद छोड़ें विजय माल्या

  • यूनाइटेड ब्रेवरीज (होल्डिंग्स) लिमिटेड (यूबीएचएल) के बोर्ड ने विजय माल्या से गैर-कार्यकारी चेयरमैन पद छोड़ने का अनुरोध किया है।
  • यूबीएचएल ने यह कदम बाजार नियामक सेबी की ओर से माल्या पर किसी भी लिस्टेड कंपनी में डायरेक्टर बनने पर रोक लगाने की वजह से उठाया है।
  • यूबीएचएल ही किंगफिशर एयरलाइंस की प्रमोटर कंपनी है।
  • कंपनी ने किंगफिशर के कर्ज के लिए कॉरपोरेट गारंटी दी थी।

विज्ञानं एवम प्रौदयोगिकी

नौसेना के विमान ने किया पोत रोधी प्रक्षेपास्त्र का प्रक्षेपण

नौसेना के आइएल 38 एसडी विमान ने अरब सागर में पोत रोधी प्रक्षेपास्त्र (मिसाइल) का सफलतापूर्वक प्रक्षेपण किया।

नौसेना के अधिकारियों ने बताया कि यह प्रक्षेपण पश्चिमी समुद्र में चल रहे नौसेना की तैयारी और संचालन के अभ्यास ट्रोपेक्स-17 के दौरान किया गया।

उन्नत होने के बाद आइएल 38 सी ड्रैगन द्वारा यह पहला प्रक्षेपण था।

आइएल 38 एसडी नौसेना का लंबी दूरी का समुद्री टोही विमान है।

यह विमान पश्चिमी नौसेना कमान के तहत गोवा में तैनात है। नौसेना के चल रहे अभ्यास में ब्रह्माोस मिसाइल, एसयू-30 तथा जगुआर लड़ाकू विमान और विमानवाहक पोत आइएनएस विक्रमादित्य समेत बड़ी संख्या में सामरिक साजोसामान शामिल हैं।

ब्रह्मांड में पहली बार धरती के आकार वाले श्वेत तारे की खोज

  • खगोलविदों ने ब्रह्माांड में पहली बार धरती के आकार वाले श्वेत वामन तारे (व्हाइट ड्वार्फ पल्सर) की खोज की है। व्हाइट ड्वार्फ पल्सर तारों की एक अवस्था है।
  • इसमें तारा सिकुड़ जाता है और उसमें तेज रोशनी निकलती है। पृथ्वी से इस तारे की दूरी 380 प्रकाश वर्ष है।
  • ब्रिटेन की वारविक यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने नए तारे एआर स्कोरपी (एआर स्को) की पहचान पहले व्हाइट ड्वार्फ पल्सर के रूप में की है।
  • शोधकर्ताओं ने बताया कि तारे का आकार पृथ्वी जितना है, लेकिन यह दो लाख गुना ज्यादा भारी है।
  • यह एक ठंडे तारे की परिक्रमा करता है जिसमें उसे 3.6 घंटा लगता है।
  • यह ठंडा तारा सूर्य का एक तिहाई है।

अर्थव्यवस्था

प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान (पीएमजीदिशा)

  • सरकार गांव के लोगों को डिजिटल साक्षरता देने के लिए प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान (पीएमजीदिशा) शुरू करेगी।
  • केंद्र इस योजना पर 2,351.38 करोड़ रुपये खर्च करेगा।
  • मार्च, 2019 तक इसके माध्यम से छह करोड़ परिवारों को डिजिटल साक्षरता करने की योजना है।
  • पीएमजीदिशा के तहत मौजूदा वित्तीय वर्ष में 25 लाख लोगों को प्रशिक्षित करने का लक्ष्य था।
  • 2017-18 में इसके तहत 2.75 करोड़ और 2018-19 में तीन करोड़ लोगों को डिजिटल साक्षर बनाने का लक्ष्य रखा गया है।

डिजिटल भुगतान पर 7.6 लाख लोगों को मिले 117 करोड़ के इनाम

  • केंद्र सरकार ने डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने के लिए लकी ग्राहक योजना और डिजिधन व्यापार योजना शुरू की थी।
  • डिजिटल भुगतान को प्रोत्साहित करने के लिए शुरू की गई इनामी योजनाओं के तहत 7 फरवरी तक देशभर के 7.6 लाख उपभोक्ताओं और व्यापारियों को 117.4 करोड़ रुपये की इनामी राशि मिली।
  • महाराष्ट्र, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, उत्तर प्रदेश और कर्नाटक शीर्ष पांच राज्यों में शामिल रहे।
  • 25 दिसंबर, 2016 से शुरू हुईं दोनों योजनाएं 14 अप्रैल, 2015 तक चलेंगी। डिजिटल भुगतान के लिए खासतौर पर रुपे कार्ड, भीम, यूपीआई, यूएसएसडी और आधार आधारित भुगतान सेवा का इस्तेमाल किया जा रहा है।

अंतरराष्ट्रीय

ओबामा के नियमों पर रोक के लिए अमेरिकी संसद में मतदान हुआ

  • रिपब्लिकन बहुल अमेरिकी संसद में ओबामा काल के पर्यावरण एवं शिक्षा संबंधी नियमों को वापस लेने के लिए मतदान हुआ। सांसदों ने पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के आठ वर्षो के कार्यकाल में लागू इन नियमों को वापस लेने के पक्ष में मतदान किया।
  • नियमों को वापस लेने के पक्ष में 234 सदस्यों ने मतदान किया जबकि 186 मत इसके खिलाफ पड़े।
  • संघीय भूमि प्रबंधक के लिए सार्वजनिक भूमि पर प्रस्तावित विकास का जलवायु एवं अन्य दूरगामी प्रभावों पर विचार करना अनिवार्य किया गया था।

खेल –कूद

भारत-बांग्लादेश टेस्ट क्रिकेट

  • भारत और बांग्लादेश के बीच एकमात्र टेस्ट मैच हैदराबाद में 09-02-2017 से खेला जाएगा।
  • बांग्लादेश का भारत में यह पहला टेस्ट मैच होगा।
  • भारत और बांग्लादेश के बीच अभी तक 8 टेस्ट मैच खेले गए जिनमें से भारत ने 6 टेस्ट जीते जबकि 2 टेस्ट ड्रॉ रहे।

UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट

हार्ड कॉपी में सी-सैट (CSAT) अध्ययन सामाग्री के लिए यहां क्लिक करें

सामान्य अध्ययन प्रारंभिक परीक्षा के लिए ऑनलाइन कोचिंग (पेपर - 1 Paper - 1)