UPSC परीक्षा ​: दैनिक करंट अफेयर्स, Hindi Current Affairs - 09 October 2020

IAS EXAM


UPSC परीक्षा ​: दैनिक करंट अफेयर्स, Hindi Current Affairs - 09 October 2020


::National::

गरीबों के लिए शुरू हुआ ग्रीन राशन कार्ड योजना 

  • केंद्र सरकार के निर्देश पर अब कई राज्यों में ग्रीन राशन कार्ड (Green Ration Card) योजना लागू होने जा रही है। इस योजना के तहत गरीब लोगों को हर महीने पांच किलो अनाज प्रदान किया जाएगा। उन्हें यह अनाज मात्र 1 रुपए किलो की दर पर दिया जाएगा।
  • राज्य सरकारों द्वारा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत अब तक इस लाभ से वंचित गरीबों को हरा कार्ड (Green Ration Card) के जरिए राशन उपलब्ध कराया जाएगा। हरियाणा, झारखंड समेत कई राज्यों ने इस मामले में काम शुरू कर दिया है और झारखंड में इस योजना को 15 नवंबर से लागू करने की योजना है। इसके लिए आवेदन की अंतिम तारीख 30 सितंबर थी, लेकिन लोगों के अनुरोध पर ऑनलाइन आवेदन की तारीख को बढ़ाकर 15 अक्टूबर किया जा चुका है।
  • Green Ration Card के लिए आम राशन कार्ड की तरह ही आवेदन करना होगा। इसके लिए जनसेवा केंद्र, खाद्य आपूर्ति विभाग या PDS केंद्र पर आवेदन किया जा सकता है। इसके अलावा ऑनलाइन आवेदन भी किया जा सकता है। इसके लिए आधार कार्ड, बैंक अकाउंट नंबर, वोटर आईडी कार्ड, मोबाइल नंबर जैसी जानकारियां देना होगी। केंद्र सरकार की इस योजना के संचालन का दायित्व राज्य सरकारों को दिया गया है। 
  • बीपीएल कार्डधारक ही इस योजना का लाभ उठा सकेंगे।

प्रधानमंत्री मानधन योजना के बारें में 

  • इस योजना के तहत 55 रुपए जमा करने पर साठ साल की आयु के बाद जो पेंशन मिलती है, वो 3000 रुपए है। 
  • केंद्र सरकार ने असंगठित कामगारों के बुढ़ाप की सुरक्षा और सामाजिक सुरक्षा के लिए एक स्वैच्छिक और अंशदायी पेशन योजना (Pradhan Mantri Shram Yogi Maandhan Yojana) शुरू की है। 
  • इसके तहत सदस्य को 60 वर्ष की आयु के बाद प्रतिमाह न्यूनतम 3000 रुपए सुनिश्चित पेंशन प्राप्त होगी। 
  • यदि सदस्य की मृत्यु हो जाती है तो लाभार्थी के जीवनसाथी को फैमिली पेंशन के रूप में 50 प्रतिशत राशि प्राप्त मिलती रहेगी।
  • इस स्कीम में 18 से 40 आयु वर्ग के असंगठित कामगार शामिल हो सकते हैं। 
  • उन्हें प्रति माह उम्र के हिसाब से 55 से 200 रुपए तक भरना होगे। 60 साल की उम्र के बाद पेंशन मिलना शुरू होगी। यह स्कीम पिछले साल फरवरी में शुरू की गई थी और इसका लक्ष्य पांच साल में 10 करोड़ लोगों को इसमें जोड़ना हैं। वैसे अभी तक 43.88 लाख लोग ही इस स्कीम से जुड़े हैं।

UPSC सामान्य अध्ययन प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा (Combo) Study Kit

UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट

::international::

अमेरिका में डिजिटल माध्यम से बहस के फैसले पर पुनर्विचार नहीं करेगा आयोग

  • अमेरिका में राष्ट्रपति पद के उम्मीदवारों के बीच बहस आयोजित करने वाले गैर दलीय आयोग के अध्यक्ष ने कहा कि वह दूसरी बहस को डिजिटल के बजाय आमने-सामने आयोजित कराने पर विचार नहीं कर रहा है। 
  • अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की टीम ने आमने-सामने बहस कराने का अनुरोध किया था। आयोग के अध्यक्ष फ्रैंक फाहरेनकोप्फ ने कहा कि आयोग अपना फैसला नहीं बदलेगा। 
  • ट्रम्प के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद आयोग ने 15 अक्टूबर को डिजिटल माध्यम से बहस कराने का फैसला किया था। फाहरेनकोप्फ ने कहा कि समूह ‘‘ इसमें शामिल सभी लोगों के स्वास्थ्य की रक्षा एवं सभी की सुरक्षा’’ चाहता है और यह फैसला 2020 बहस के लिए स्वास्थ्य साझीदार ‘क्लीवलैंड क्लीनिक’ की सलाह के आधार पर लिया गया है। 
  • ट्रम्प के चिकित्सक नौसेना के कमांडर सीन कॉनले ने कहा था कि ट्रम्प को अपनी सार्वजनिक गतिविधियां शुरू करने के लिए हरी झंडी दी जाएगी। 

::Economy::

RBI Monetary Policy: EMI और नहीं घटेगी

  • RBI Monetary Policy: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है। उन्होंने कहा कि रेपो रेट 4 फीसदी पर बनी रहेगी। वहीं रिवर्स रेपो रेट में भी कोई बदलाव नहीं किया गया है। यानी अभी ब्याज दरों में और कमी की उम्मीद नहीं है। हालांकि शक्तिकांत दास ने कहा कि कोरोना महामारी के बाद देश की अर्थव्यस्था में सुधार आया है। देश का मूड अब आगे बढ़ने की ओर है। जीडीपी ग्रोथ सकारात्मक रहने की उम्मीद है।
  • 24 घंटे RTGS का प्रस्ताव
  • होम लोन का रिस्ट वेजेट घटाया
  • अर्थव्यवस्था में तेजी की उम्मीद बनी हुई है
  • रबी फसलों में खाद्यान्न उत्पादन का रिकार्ड बन सकता है
  • वर्ष 2021 में जीडीपी में 9.5% की गिरावट की संभावना है
  • आरबीआई मौद्रिक नीति कमेटी में तीन जाने माने अर्थशास्त्री अशिमा गोयल, जयंत आर वर्मा और शशांक भिडे शामिल हैं।
  • इससे पहले अगस्त में RBI Monetary Policy की बैठक हुई थी, जिसमें रेपो रेट और रिवर्स रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया गया था। हालांकि इसके बाद 31 अगस्त को शक्तिकांत दास ने कहा था कि रेपो रेट में कटौती की गुंजाइश अब भी बनी हुई है। 
  • इसका मतलब है कि आगे चलकर बैंकों से मिलने वाले लोन की ब्याज दरें और कम हो सकती हैं। बकौल शक्तिकांत दास, आरबीआई किसी भी परिस्थिति से निपटने में सक्षम है और देश का बैंकिंग सिस्टम मजबूत है। 'अनलॉक बीएफएसआई-2.0' नाम से आयोजित एक वेबिनार ने उन्होंने ये बातें कही थीं।

RBI  ने कहा बैंक अकाउंट से  धोखाधड़ी हुई  तो वापस मिलेंगे सारे पैसे

  • रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के अनुसार, यदि आपके खाते में कोई भी unathorized transaction हुआ है तो आपको आपका पैसा वापस मिल सकता है, लेकिन इसके लिए आपको सतर्कता बरतनी होगी। ऐसे गैरकानूनी ट्रांजेक्शन की जानकारी आपको तुरंत अपने बैंक को देना होगी।
  • यदि आपके बैंक खाते से कोई रकम गलत तरीके से निकाली गई है तो आपको तीन दिन के अंदर इसकी शिकायत अपनी बैंक में करनी चाहिए। इस स्थिति में आपको अपनी रकम 10 दिन के अंदर मिल सकती है।
  •  आरबीआई के अनुसार, यदि आपने बैंक धोखाधड़ी की रिपोर्ट 4-7 दिन बाद की जाएगी, तो ग्राहक को 25 हजार रुपए तक का नुकसान उठाना होगा।
  • बैंक साइबर फ्रॉड के मामले में इंश्योरेंस पॉलिसी लेता है। बैंक आपके साथ हुए फ्रॉड की जानकारी इंश्योरेंस कंपनी को देगा और वहां से इंश्योरेंस के पैसे लेकर आपके नुकसान के बदले आपको प्रदान करेगा। इंश्योरेंस कंपनियां साइबर फ्रॉड के मामले में खाताधारकों को सीधे कवर भी प्रदान करती है।

::SCIENCE AND TECH::

रूस ने दागी दुनिया की सबसे घातक क्रूज मिसाइल जिरकॉन

  • रूस ने अपनी सबसे घातक हाइपरसोनिक क्रूज मिसाइल जिरकॉन का सफल परीक्षण किया है। रूस के रक्षा मंत्रालय ने बताया कि इस मिसाइल का परीक्षण बैरंट सागर में किया गया है। 
  • इस मिसाइल ने ध्‍वनि की तुलना में 8 गुना ज्‍यादा स्‍पीड (मैक 8) से 450 किमी की दूरी तय की और अपने नकली लक्ष्‍य को तबा‍ह किया। रूस ने यह परीक्षण ऐसे समय पर किया है जब उसका अमेरिका के नेतृत्‍व वाले नाटो देशों के साथ तनाव चल रहा है।
  • रूस के राष्‍ट्रपति व्‍लादिमीर पुतिन ने जिरकॉन मिसाइल के सफल परीक्षण की प्रशंसा की है। उन्‍होंने कहा कि रूस के लिए यह एक महत्‍वपूर्ण घटना है जो देश की सुरक्षा को बढ़ाएगी। 
  • रक्षा मंत्रालय ने कहा कि इस हाइपरसोनिक मिसाइल की रेंज 450 किमी रही। मिसाइल ने 28 किमी की ऊंचाई से उड़ान भरी और 4.5 म‍िनट में 450 किमी की दूरी को तय करते हुए अपने लक्ष्‍य को तबाह कर दिया। 
  • इस दौरान मिसाइल ने 8 मैक की स्‍पीड हासिल की। बता दें कि हाइपरसोनिक मिसाइल की दुनिया में सबसे आगे रूस चल रहा है। रूस ने अपनी 3M22 जिरकॉन मिसाइल को तैनात करना शुरू कर दिया है।

::SPORTS::

जोशुआ ने 10 हजार मीटर में 15 साल पुराना रिकाॅर्ड तोड़ा

  • युगांडा के लॉन्ग डिस्टेंस रनर जोशुआ चेपतेगेई अब 10 हजार मीटर के भी वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर हो गए हैं।
  • 24 साल के जोशुआ ने वेलेंसिया में 26 मिनट 11 सेकंड का समय लिया। 
  • जोशुआ ने 15 साल पुराना रिकॉर्ड करीब साढ़े 6 सेकंड से तोड़ा। 
  • इथोपिया के केनेनिसा बेकेले ने 2005 में 26 मिनट 17.53 सेकंड का समय लिया था। 
  • जोशुआ ने इस साल 4 रेस दौड़ी हैं, जिसमें तीन में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाए हैं। 
  • उन्होंने मोनाको डायमंड लीग में 5 हजार मी और 16 फरवरी को मोनाको रन में 5 किमी के वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाए थे। 
  • उन्होंने पिछले साल दिसंबर में 10 किमी रोड रेस में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था। 
  • जोशुआ ने 1600 मी की दूरी 4.12 मिनट, 3 हजार मी की दूरी 7.52 मिनट और 5 हजार मी दूरी 13.07 मिनट में पूरी की।

UPSC सामान्य अध्ययन प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा (Combo) Study Kit

UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट