UPSC परीक्षा ​: दैनिक करंट अफेयर्स, Hindi Current Affairs - 09 November 2020

IAS EXAM


UPSC परीक्षा ​: दैनिक करंट अफेयर्स, Hindi Current Affairs - 09 November 2020


::National::


केंद्र सरकार ने रद्द किए 4.39 करोड़ राशन कार्ड


  • केंद्र सरकार ने राशन कार्ड के जरिए हो रही धांधली पर रोक लगाने और सही लाभार्थियों को फायदा पहुंचाने के उद्देश्य से 4.39 करोड़ फर्जी राशन कार्ड को रद्द कर दिया है। खाद्य और सार्वजनिक वितरण विभाग ने एनएफएसए के तहत यह कार्य किया है। रद्द किए गए राशन कार्डों के बदले में सही और योग्य लाभार्थियों या परिवारों को नियमित तौर पर नए राशन कार्ड जारी कर दिए गए हैं। 
  • दरअसल, सार्वजनिक वितरण व्यवस्था को आधुनिक बनाने और इसके परिचालन में पारदर्शिता और कुशलता लाने के लिए कई कदम उठाए गए हैं। इन्हीं में से एक है फर्जी राशन कार्ड को रद्द करना। इसके अलावा फर्जी राशन कार्ड को रद्द करने के पीछे सरकार ने कई कारण दिए।
  • राशन कार्डों और लाभार्थियों के डाटाबेस को डिजिटाइजेशन करना, राशन को आधार से जोड़ना, अपात्र या फर्जी राशन कार्डों की पहचान करना, डिजिटाइज किए गए डाटा के दोहराव को रोकना और लाभार्थियों के दूसरे जगह चले जाने या मौत हो जाने के मामलों की पहचान करने के लिए फर्जी राशन कार्डों को रद्द किया गया है।    
  • राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों की सरकारों ने 2013-20 तक की अवधि में देश के कुल 4.39 करोड़ फर्जी राशन कार्डों को रद्द किया है। इसके अलावा एनएफएसए की ओर से जारी संबंधित कोटा, संबंधित राज्यों या केंद्र शासित प्रदेशों की ओर से नियमित तौर पर एनएफएसए के तहत लाभार्थियों की सही पहचान के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है।     
  • इसके तहत पात्र लाभार्थियों और परिवारों को शामिल करने, उन्हें नए राशन कार्ड जारी करने का काम किया जा रहा है।

सूचना से इंकार पर केवल छूट वाली धारा का जिक्र नहीं, ठोस कारण बताएं: सीआईसी ने सीबीआई से कहा


  • केंद्रीय सूचना आयोग (सीआईसी) ने आरटीआई के एक मामले में सीबीआई से कहा कि अपने जवाब में सिर्फ छूट वाली प्रासंगिक धारा का उल्लेख करके वह सूचना देने से मना नहीं कर सकता। 
  • सीआईसी ने कहा कि जांच एजेंसी को सूचना देने से इंकार करते वक्त ठोस कारण देना चाहिये कि ऐसा करने से जांच या आरोपी के खिलाफ मुकदमे पर कैसे असर पड़ सकता है। सूचना आयुक्त वनजा एन सरना ने केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को सूचना का अधिकार (आरटीआई) कानून की धारा आठ (एक) (एच) के छूट के नियमों का जिक्र करते समय ठोस स्पष्टीकरण मुहैया कराने को कहा कि किस तरह सूचना दिये जाने से जांच या मुकदमे पर प्रतिकूल असर पड़ सकता है। 
  • धारा आठ(एक)(एच) के तहत लोक प्राधिकार ऐसी सूचना सार्वजनिक करने से मना कर सकता है, जिसके तहत आरोपी के खिलाफ जांच की प्रक्रिया बाधित होने या मुकदमे पर असर पड़ने की आशंका हो। 
  • दिल्ली उच्च न्यायालय ने भगत सिंह मामले में साफ तौर पर कहा था कि छूट के प्रावधान का जिक्र करना ही पर्याप्त नहीं है तथा लोक प्राधिकार को स्पष्ट करना होगा कि कैसे सूचना का खुलासा करने से यह धारा लागू होगी क्योंकि सूचना देना नियम है और इसे नहीं देना अपवाद है। 
  • सूचना आयुक्त ने आरटीआई आवेदक एस हरीश कुमार की दलील से सहमति जतायी कि स्थिति के बारे में बताने से और मामले के परिणाम से जांच प्रक्रिया पर असर नहीं पड़ेगा। सरना ने सीबीआई के सीपीआईओ को आरटीआई की धारा आठ (एक)(एच) के संबंध में ‘‘ठोस स्पष्टीकरण’’ के साथ संशोधित जवाब देने का निर्देश दिया। इसके साथ ही सीबीआई को याचिकाकर्ता को मामले की स्थिति और परिणाम संबंधी सूचना भी मुहैया कराने को कहा गया ।

UPSC सामान्य अध्ययन प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा (Combo) Study Kit


UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट


::international::


‘इटा’ के प्रचंड तूफान में तब्दील होने और फ्लोरिडा पहुंचने की आशंका


  • ऊष्णकटिबंधीय तूफान ‘इटा’ क्यूबा में कहर मचाने के बाद अब फ्लोरिडा के दक्षिणी ओर बढ़ रहा है, जहां अधिकारियों ने तूफान से निपटने की तैयारियां कर ली है। इस तूफान से मेक्सिको और मध्य अमेरिका में कई लोगों की मौत हुई है और 100 से अधिक लोग लापता हैं।
  • मियामी के ‘यूएस नेशनल हरिकेन सेंटर’ ने फ्लोरिडा खाड़ी सहित ओशन रीफ से ड्राई टॉर्टुगास तक तूफान और आंधी की चेतावनी जारी की है, जहां तूफान के पहुंचने का अनुमान है। 
  • फ्लोरिडा अधिकारियों ने ‘बीच’ (तट) , बंदरगाह , कोविड जांच केंद्रों, सार्वजनिक परिवहन सेवाओं को बंद कर दिया है और लोगों से सड़कों से दूर रहने को कहा गया है। निचले इलाकों के लोगों के लिए मियामी और फ्लोरिडा में कई आश्रय स्थल भी बनाए गए हैं।

::Economy::


राष्ट्रपति को सौंपी जाएगी 15वें वित्त आयोग की रिपोर्ट


  • आज 15वां वित्त आयोग 2021-22 से लेकर 2025-26 तक की अपनी रिपोर्ट राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को सौंपेगा। आयोग के चेयरमैन एनके सिंह ने रिपोर्ट पर अपना विचार विमर्श पूरा कर लिया है। सिंह तथा आयोग के अन्य सदस्यों ने रिपोर्ट पर हस्ताक्षर कर दिए हैं। आयोग के अन्य सदस्यों में अजय नारायण झा, अनूप सिंह, अशोक लाहिड़ी और रमेश चंद शामिल हैं। 
  • रिपोर्ट में 2021 से 26 के लिए आयोग की सिफारिशें होंगी। इस रिपोर्ट को वित्त मंत्री द्वारा संसद में पेश किया जाएगा। रिपोर्ट के साथ सरकार की तरफ से उठाए गए कदमों की कार्रवाई रिपोर्ट भी शामिल होगी। वक्तव्य में कहा गया है कि, 'आयोग ने केंद्र और राज्य सरकारों, विभिन्न स्थानीय निकायों, पिछले वित्त आयोग के सदस्यों और चेयरमैन, आयोग की सलाहकार परिषद तथा विशेषज्ञों, शिक्षाविदों और प्रमुख बहुपक्षीय संस्थानों के साथ व्यापक विचार विमर्श के बाद रिपोर्ट को अंतिम रूप दिया।'    
  • मौजूदा समय में जब संसाधनों का आधार महामारी के कारण सिकुड़ता जा रहा है, जिससे सरकारी व्यय भी बढ़ा है, राजस्व में कटौती हुई है, सभी की निगाहें इस बात पर हैं कि 15वें वित्त आयोग की रिपोर्ट करों में कितना हिस्सा राज्यों के लिए सुझाएगी। इससे पहले 14वें वित्त आयोग ने राज्यों की हिस्सेदारी को 10 फीसदी बढ़ाकर 42 फीसदी करने की सिफारिश की थी। 

व्हाट्सएप से भुगतान पर नहीं लगेगा शुल्क : जुकरबर्ग


  • फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने कहा है कि देश में अब व्हाट्सएप के माध्यम से रकम भेजने पर कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। उन्होंने मल्टी बैंक मॉडल में यूपीआई पर लाइव होने के लिए नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) की सहमति मिलने के बाद कहा कि यह 140 से ज्यादा बैंकों द्वारा समर्थित होगा।   
  • उन्होंने कहा, अब आप अपने दोस्तों और परिजनों को व्हाट्सएप के माध्यम से पैसा उतनी ही आसानी के साथ भेज सकते हैं जैसे संदेश भेजते हैं। इसका न तो कोई शुल्क देना होगा और न ही इसमें कोई कठिनाई आएगी। 
  • यह पूरी तरह सुरक्षित भी होगा और निजी भी रहेगा। इसे 140 से ज्यादा बैंकों का समर्थन भी है।
  • उन्होंने कहा, हमने इसे भारत के यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (यूपीआई) का इस्तेमाल करके बनाया है ताकि किसी के लिए भी अलग-अलग एप पर तुरंत भुगतान को स्वीकार करना आसान हो सके। इससे कंपनियों को भी लोगों को शानदार सेवाएं देने का मौका मिलेगा।
  • जुकरबर्ग ने कहा, भारत ऐसा कुछ भी करने वाला पहला देश है। 

SCIENCE AND TECH


एक खोज जो दे सकती है आइंस्टाइन की थिअरी को चुनौती


  • गुरुत्वाकर्षण वेव (Gravitational Waves) को पहली बार सीधे तौर पर ऑब्जर्व किया जिसके बारे में लेजर इंटरफेरोमीटर ग्रैविटेशनल-वेव ऑब्जर्वेटरी ने ऐलान किया। ग्रैविटेशनल वेव को अभी तक सीधे से ऑब्जर्व नहीं किया गया था। इन्हें सिर्फ बाइनरी स्टार सिस्टम में पल्सर की टाइमिंग पर असर के जरिए ऑब्जर्व किया जाता था।
  • इसके आगे की संभावनाओं पर चर्चा करते हुए अमेरिका के थिअरटिकल फिजिसिस्ट डॉ. जेम्स गेट्स ने मशहूर ऐस्ट्रोफिजिसिस्ट नील डिग्रास टाइसन के 'Startalk' पॉडकास्ट में बताया है कि ग्रैविटेशन के पार्टिकल के रूप में दिखने से अल्बर्ट आइंस्टाइन की एक अहम थिअरी प्रूव हो जाएगी। आइंस्टाइन ने 1905 में एक पेपर (Photoelectric Effect) लिखा था जिसमें एनर्जी के पार्टिकल नेचर का पता लगाने की जरूरत बताई गई थी।
  • गेट्स ने बताया कि ग्रैविटी की वेव देखी गई हैं, अब इनसे निकलने वाली ऊर्जा का क्वांटाइजेशन भी देखा जाना है। जब यह मुमकिन होगा तो ब्रह्मांड में ग्रैविटॉन मिलेंगे जिन्हें अब तक साइंस फिक्शन ही माना गया है। थिअरटिकल फिजिक्स में ग्रैविटॉन ग्रैविटी के हाइपोथेटिकल (काल्पनिक) क्वांटम या एलिमेंटरी पार्टिकल होते हैं जो ग्रैविटी को फोर्स देते हैं।

Sports


खिताबी मुकाबले में कोर्डा से हारे रामकुमार, रैंकिंग में लगाई 21 स्थान की छलांग


  • भारतीय टेनिस खिलाड़ी रामकुमार रामनाथन को चैलेंजर सर्किट में एक बार फिर उप विजेता बनकर संतोष करना पड़ा जब वह एकेंटल टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में यहां अमेरिका के सेबेस्टियन कोर्डा के खिलाफ हार गए।
  • अपना 26वां जन्मदिन मना रहे गैरवरीय भारतीय को खिताबी मुकाबले में दुनिया के 135वें नंबर के खिलाड़ी और सातवें वरीय कोर्डा के खिलाफ एक घंटे और 23 मिनट में 4-6 4-6 से हार झेलनी पड़ी।

UPSC सामान्य अध्ययन प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा (Combo) Study Kit


UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट