आई.ए.एस. अभ्यर्थियों के लिए दैनिक समसामयिकी (करंट अफेयर्स) Current Affairs for IAS Exams - 10 February 2017

IAS EXAM


आई.ए.एस. अभ्यर्थियों के लिए दैनिक समसामयिकी (करंट अफेयर्स) Current Affairs for IAS Exams - 10 February 2017


राष्ट्रीय

सरकारी राशन दुकानों में अनिवार्य हुआ आधार कार्ड

  • रसोई गैस एलपीजी के बाद अब सरकार ने राशन की दुकानों (PDS) से सब्सिडी वाले अनाज की आपूर्ति पर आधार अनिवार्य कर दिया है। इसका मकसद खाद्य सुरक्षा कानून के तहत 1.4 लाख करोड़ रुपये की सब्सिडी को सही लोगों तक पहुंचाना है।
  • राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून को पिछले साल नवंबर में देशभर में लागू किया गया था। इसके तहत 80 करोड़ से अधिक लोगों को प्रति व्यक्ति एक से तीन रुपये प्रति किलो की दर पर पांच किलोग्राम अनाज उपलब्ध कराती है।
  • खाद्य एवं उपभोक्ता मामलों के विभाग ने 8 फरवरी को आधार कानून के तहत अधिसूचना जारी की है। इसमें राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून के तहत प्रत्येक ऐसे व्यक्तिगत लाभार्थी जिनके पास राशन कार्ड है, को इस बात का प्रमाण पेश करना होगा कि उनके पास आधार नंबर है या फिर उन्हें इसके तहत सब्सिडी का लाभ लेने को आधार सत्यापन से गुजरना होगा।
  • यह अधिसूचना 8 फरवरी से असम, मेघालय और जम्मू—कश्मीर को छोड़कर अन्य सभी राज्यों और संघ शासित प्रदेशों पर लागू होगी।

इन दस्तावेजों से मिलेगा राशन

1.मतदाता पहचानपत्र
2.पैन कार्ड
3.पासपोर्ट
4.ड्राइविंग लाइसेंस
5. राजपत्रित आधिकारी-तहसीलदार द्वारा आधिकारिक लेटर हेड पर फोटो के साथ पहचान प्रमाण
6. पते का कार्ड जो कि डाक विभाग ने जारी किया हो और इस पर फोटो भी हो,
7. किसान फोटो पासबुक
8. राज्य या संघ शासित सरकारों द्वारा तय कोई अन्य दस्तावेज।

UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट

हार्ड कॉपी में सी-सैट (CSAT) अध्ययन सामाग्री के लिए यहां क्लिक करें

सामान्य अध्ययन प्रारंभिक परीक्षा के लिए ऑनलाइन कोचिंग (पेपर - 1 Paper - 1)

भारतीय मूल की स्वना पांडया को अंतरिक्ष मिशन के लिए नासा ने चुना

  • कनाडा में रहने वाली भारतीय मूल की चिकित्सक को नासा ने साल 2018 में होने वाले नागरिक विज्ञान अंतरिक्ष यात्री (सीएसए) कार्यक्रम के तहत अंतरिक्ष मिशन के लिए शॉर्ट लिस्ट किया हैI
  • कनाडा में जन्मी डॉ पंड्या अलबर्टा विश्वविद्यालय अस्पताल के साथ एक सामान्य चिकित्सक है। -
  • सीएसए कार्यक्रम में अच्छा स्कोर हासिल करने के बाद डॉ पांड्या को शॉर्ट लिस्ट किया गया है। -
  • वो एक ओपेरा गायक भी हैं। ताईकांडो में वो अंतरराष्ट्रीय चैंपियन रह चुकी हैं, साथ ही उन्होंने नौसेना सील के साथ मय थाई का प्रशिक्षण भी किया है।
  • पांडया ने अलबर्टा विश्वविद्यालय से न्यूरो साइंस में बीएसी की पढ़ाई की है। वहीं अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष विश्वविद्यालय से अंतरिक्ष विज्ञान में एमएससी की है। इसके बाद उन्होंने अलबर्टा विश्वविद्यालय से चिकित्सा में एमडी कीI

शशिकला ने पेश किया सरकार गठन का दावा

  • AIADMK की महासचिव वीके शशिकला ने राज्यपाल सी विद्यासागर राव के मुलाकात करके सरकार गठन का दावा पेश किया।
  • 08-02-2017 को राज्यपाल राव से कार्यवाहक मुख्यमंत्री ओ पनीरसेल्वम की भेंट के कुछ घंटे बाद शशिकला राजभवन में उनसे मिलीं। उन्होंने सरकार गठन का दावा करते हुए उन्हें पत्र सौंपा। इस पत्र में उन विधायकों के नाम हैं जिन्होंने उन्हें अन्नाद्रमुक विधायक दल का नेता चुना था।
  • शशिकला ने अन्नाद्रमुक विधायकों के अलग अलग समर्थन पत्र भी सौंपे।

भारत ने खारिज किया न्यूक्लियर सिटी पर पाकिस्तान की कहानी

  • भारत द्वारा गुप्त न्यूक्लियर सिटी बनाने के पाकिस्तान के दावे को देश ने पूरी तरह से खारिज कर दिया है।
  • विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने कहा कि भारत हमेशा अंतरराष्ट्रीय प्रतिबद्धताओं का अनुपालन करता है।
  • पाकिस्तान ने दावा किया था कि भारत गुप्त न्यूक्लियर सिटी का निर्माण कर रहा है और उसने परमाणु हथियारों का जखीरा एकत्र कर लिया है।
  • उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक खतरनाक हथियार रखने के लिए चल रहे भारतीय अभियान पर अंतरराष्ट्रीय समुदाय को संज्ञान लेना चाहिए और उसके पारंपरिक और गैर पारंपरिक हथियारों के तेजी से विस्तार पर अंकुश लगाना चाहिए।

अंतरराष्ट्रीय

F-16 फाइटर प्लेन के भारत में उत्पादन पुनः विचार

  • अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप यूएस की रक्षा कंपनी लॉकहीड मार्टिन एफ-16 कॉम्बैट जेट के उत्पादन को भारत में शुरू करने के प्रस्ताव पर दोबारा विचार करना चाहते हैं।
  • ओबामा शासनकाल में भारत से हुए समझौते के तहत लॉकहीड मार्टिन भारत में एफ-16 जेट का उत्पादन जल्द शुरू करने वाली है।
  • अमेरिकी रक्षा मंत्रालय की ओर से एफ-16 जेट के ऑर्डर कम होने के चलते कंपनी अब अपने टेक्सास स्थित प्लांट में जॉइंट स्ट्राइक फाइटर एफ-35 का प्रॉडक्शन शुरू करना चाहती है, जिसकी अमेरिकी एयरफोर्स को जरूरत है।
  • कंपनी एफ-16 जेट का उत्पादन भारत में करना चाहती है।
  • भारत सरकार रक्षा आधुनिकीकरण पर 250 अरब डॉलर खर्च करने की तैयारी में है।
  • ऐसे में एफ-16 की भारत में मैन्युफैक्चरिंग पर रोक से बोइंग, नॉर्थरॉप और अन्य कई कंपनियों के साथ हुईं डिफेंस डील्स भी प्रभावित हो सकती हैं।

अमेरिका द्वारा 'वन चाइना पॉलिसी' का सम्मान

  • अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से फोन पर बातचीत में वन चाइना पॉलिसी को अपना समर्थन जताया है।
  • इससे पहले ट्रंप ने व्यापार पर चीन से कोई रियायत नहीं मिलने की स्थिति में वन चाइना पॉलिसी की निरंतरता की प्रासंगिकता पर सवाल उठाया था।
  • अमेरिका ने 1979 से ही ताईवान पर चीन के रूख का सम्मान किया है, जिसे चीन अपने से अलग हुआ प्रांत मानता है।
  • दक्षिण चीन सागर के मध्य में विशाल किला बनाकर तथा अवमूल्यन एवं सीमा पर हमारे ऊपर भारी कर लगाकर चीन हम पर बुरी तरह चोट पहुंचा रहा है जबकि हम उन पर कर नहीं लगाते।
  • चीन उत्तर कोरिया मामले में हमारी मदद नहीं कर रहा। आप उत्तर कोरिया के समीप हैं, आपके पास परमाणु हथियार हैं और चीन उस समस्या का हल कर सकता था।

अर्थव्यवस्था

आरबीआई के सेंट्रल बोर्ड में सरकार ने नियुक्त किए 3 निदेशक

  • केंद्र सरकार ने गुरुवार को भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के अधिकार संपन्न केन्द्रीय निदेशक मंडल में तीन पार्ट टाइम नॉन ऑफिशियल (अंशकालिक गैर-सरकारी) निदेशकों की नियुक्ति की है। -
  • इन निदेशकों का कार्यकाल चार वर्ष के लिए होगा।
  • रिजर्व बैंक के कामकाज का संचालन उसका केन्द्रीय निदेशक मंडल करता है और इस निदेशक मंडल में नियुक्ति केन्द्र सरकार करती है।
  • केन्द्रीय मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति (एसीसी) ने अशोक गुलाटी, मनीष सभरवाल और राजीव कुमार को आरबीआई के केन्द्रीय बोर्ड में अंशकालिक गैर-सरकारी निदेशक के तौर पर नियुक्ति की है।
  • नियुक्ति समिति ने वित्तीय सेवाओं के विभाग के आरबीआई के क्षेत्रीय स्थानीय बोर्डों में तीन सदस्यों की नियुक्ति के प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी।

चर्चा में

राजीव बंसल

  • घरेलू कंपनी ओला के मुख्य वित्तीय अधिकारी (सीएफओ) राजीव बंसल और मुख्य विपणन अधिकारी (सीएमओ) रघुवेश सरूप ने इस्तीफा दे दिया है
  • इंफोसिस के पूर्व अधिकारी राजीव बंसल पिछले साल जनवरी में ओला से जुड़े थे।

बद्री राघवन

  • ओला ने बद्री राघवन को मुख्य डेटा वैज्ञानिक नियुक्त किया है।
  • राघवन को आंकड़ों के अध्ययन और उनके विश्लेषण के क्षेत्र में 20 साल से अधिक का अनुभव है।
  • राघवन की टीम मांग और आपूर्ति के बारे में अनुमान लगाने से लेकर चालकों के व्यवहार और प्रदर्शन, प्रबंधन व स्थान के बारे में जानकारी जैसे विभिन्न क्षेत्रों में काम करेगी।
  • ओला में आने से पहले राघवन बोस्टन स्थित फर्स्टफ्यूल सॉफ्टवेयर में मुख्य डेटा वैज्ञानिक और संस्थापक सीटीओ थे।

UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट

हार्ड कॉपी में सी-सैट (CSAT) अध्ययन सामाग्री के लिए यहां क्लिक करें

सामान्य अध्ययन प्रारंभिक परीक्षा के लिए ऑनलाइन कोचिंग (पेपर - 1 Paper - 1)