UPSC परीक्षा ​: दैनिक करंट अफेयर्स, Hindi Current Affairs - 10 August 2020

IAS EXAM


UPSC परीक्षा ​: दैनिक करंट अफेयर्स, Hindi Current Affairs - 10 August 2020


::National::

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भूमिका के लिए भारत तैयार, बढ़ाएगा कूटनीतिक मजबूती

  • संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में जनवरी 2021 से अस्थायी सदस्य के रूप में अपनी भूमिका शुरू करने से पहले भारत ने कूटनीतिक मौजूदगी को और अधिक मजबूत करने का फैसला किया है। इसके लिए भारत ने अतिरिक्त उप स्थायी प्रतिनिधि (DPR) और काउंसलर की नियुक्ति की है जो UNSC के मामलों को देखेंगे। विदेश मंत्री सुब्रमण्यम जयशंकर खुद हर महीने भारतीय समीक्षा करेंगे। 
  • साउथ ब्लॉक के मुताबिक, 1999 बैच के भारतीय विदेश सेवा अधिकारी और संयुक्त सचिव (मध्य और पश्चिम अफ्रीका) आर रविंद्रन न्यूयॉर्क में भारतीय स्थायी मिशन में DPR के समकक्ष रैंक पर जॉइन करेंगे। 2007 के आईएफएस ऑफिसर और पीएमओ में उपसचिव प्रतीक माथुर काउंसलर (UNSC) नियुक्त होंगे।
  • मिशन की अगुआई पहले से ही टीएस त्रिमूर्ति कर रहे हैं और नागराज नायडू DPR हैं। दोनों नए अधिकारी 15 सितंबर 2020 को संयुक्त राष्ट्र महासभा की शुरुआत से पहले समूह में शामिल होंगे। नए अस्थायी सदस्य के लिए आधिकारिक रूप से UNSC में शामिल होने से महीनों पहले तैयारी शुरू हो जाती है। 
  • रविंद्रन UNPR में हरदीप सिंह पुरी, जो अब नागरिक उड्डयन मंत्री हैं, के साथ सेवा दे चुके हैं। पुरी ने 2011-12 में मिशन की अगुआई की थी जब भारत अस्थायी सदस्य था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने UNSC में भारतीय रुख को 5S, सम्मान, संवाद, सहयोग, शांति (वैश्विक शांति) और समृद्धि (वैश्विक समृद्धि) से परिभाषित किया है। 
  • UNSC सीट के लिए भारत को 192 में से 184 वोट मिल थे। इतने अधिक समर्थन ने सभी को हैरान किया था क्योंकि जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने की वजह से भारत के दुश्मनों खासकर पाकिस्तान, तुर्की, मलेशिया और चीन ने भारत के खिलाफ भ्रामक प्रचार अभियान चलाया था। 

कोरोना वायरस पर काबू के लिए देश में चार तरीके के 30 टीकों पर शोध

  • प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार डॉ. के. विजय राघवन ने कहा देश में 30 समूह कोरोना के खिलाफ टीका बनाने की कोशिश कर रहे हैं। इनमें बड़े उद्योग समूह, वैज्ञानिक संस्थान और व्यक्तिगत स्तर पर वैज्ञानिक शामिल हैं। आमतौर पर ऐसे वायरस के खिलाफ चार किस्म के टीके होते हैं और कोरोना पर काबू के लिए चारों किस्म के टीके देश में तैयार किए जा रहे हैं।
  • डॉ. राघवन एवं नीति आयोग के सदस्य डॉ, वी. के. पाल ने गुरुवार (28 मई) को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कोरोना पर हो रहे अनुसंधान को लेकर जानकारी साझा की। 
  • उन्होंने कहा कि चार किस्म के टीके होते हैं। एक एमआरएनए वैक्सीन जिसमें वायरस का जेनेटिक मेटिरियल का कंपोनेंट लेकर इंजेक्ट किया जाता है। 
  • दूसरा स्टैंडर्ड टीका होता है जिनमें वायरस के कमजोर प्रतिलिपि को टीके के रुप में इस्तेमाल किया जाता है। 
  • तीसरे प्रकार के टीके में किसी और वायरस की बैकबोन में कोविड-19 के प्रोटीन की कोडिंग की जाएगी। चौथे वे टीके हैं जिनमें लैब में वायरस का प्रोटीन तैयार किया जाता है। इन चारों किस्म के टीकों पर देश में काम हो रहा है।

 

.UPSC सामान्य अध्ययन प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा (Combo) Study Kit

UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट

::International::

ब्रिटेन में एक ऑनलाइन नीलामी के सामने आया महात्मा गांधी का चश्मा

  • ब्रिटेन में होने वाली एक ऑनलाइन नीलामी में सोने की परत चढ़ा एक जोड़ी चश्मा ऐसा भी पेश किया गया है, जिसके बारे में माना जाता है कि उन चश्मों को महात्मा गांधी ने पहना था और उन्होंने 1900 के दशक में तोहफे के तौर पर दिया था। इसकी अनुमानित कीमत 10,000 से 15,000 पाउंड के बीच रहने की उम्मीद है।
  • दक्षिण-पश्चिमी इंग्लैंड के उपनगर हनहम स्थित कंपनी ''ईस्ट ब्रिस्टल ऑक्शंस'' ने रविवार (9 अगस्त) को कहा कि वह इस बात को जानकर बेहद आश्चर्यचकित थे कि जो चश्मे उनकी डाकपेटी में एक लिफाफे में रखकर डाले गए थे, उनके पीछे एक ऐसा शानदार इतिहास हो सकता है।
  • नीलामी कंपनी के एंडी स्टोव ने कहा, ''इसका बड़ा ऐतिहासिक महत्व है। उन्होंने कहा, ''जब हमने उन्हें इसकी कीमत बताई, तो वह अचंभे में पड़ गए। यह नीलामी से संबंधित वाकई एक शानदार कहानी है।'' इन चश्मों के लिए पहले ही 6,000 पाउंड की ऑनलाइन बोली लगाई जा चुकी है।
  • इंग्लैंड के इस अज्ञात बुजुर्ग विक्रेता के परिवार के पास ये चश्मे थे। विक्रेता के पिता ने उन्हें बताया था कि ये चश्मे उनके चाचा को महात्मा गांधी ने उस वक्त तोहफे के तौर पर दिए थे, जब वह 1910 से 1930 के बीच दक्षिण अफ्रीका में ब्रिटिश पेट्रोलियम में काम करते थे। ''महात्मा गांधी के निजी चश्मे का जोड़ा'' के शीर्षक से 21 अगस्त को आयोजित होने वाली इस ऑनलाइन नीलामी ने पहले ही लोगों को खासा आकर्षित किया है। भारत के लोगों ने भी इसमें विशेष रुचि दिखाई है।

::Economy::

बर्मन परिवार एवरेडी में बढ़ाएगा हिस्सेदारी, नहीं है अधिग्रहण की योजना 

  • डाबर इंडिया एवरेडी इंडस्ट्रीज का अधिग्रहण नहीं करेगा। बर्मन परिवार का कहना है कि उनका एवरेडी इंडस्ट्रीज का अधिग्रहण करने का कोई इरादा नहीं है लेकिन वह कंपनी में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने के लिये तैयार है। विद्युत बैटरी बनाने वाली कंपनी एवरेडी इंडस्ट्रीज में उसके प्रवर्तकों की हिस्सेदारी 10 प्रतिशत से भी कम रह गई है।
  • मोहित बर्मन ने कहा कि उनका एवरेडी इंडस्ट्रीज का अधिग्रहण करने का कोई इरादा नहीं है लेकिन वह कंपनी में अपनी हिस्सेदारी बढ़ा रहे हैं। मोहित बर्मन डाबर इंडिया लिमिटेड के उपाध्यक्ष और बर्मन परिवार के वरिष्ठ सदस्य हैं।
  • शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक इंडसइंड बैंक सहित अन्य रिणदाताओं द्वारा पिछले सप्ताह उनके पास एवरेडी इंडस्ट्रीज के गिरवी रखे शेयरों को भुनाना शुरू करने के साथ ही कंपनी के प्रवर्तक समूह, खेतान परिवार की हिस्सेदारी घटकर 10 प्रतिशत से भी नीचे आ गई।
  • डाबर इंडिया के उपाध्यक्ष मोहित बर्मन ने कहा कि हम इंडसइंड के पास रखे शेयरों को खरीदने सहित अतिरिक्त शेयरों की खरीद करने के मामले पर गौर करने को तैयार हैं। लेकिन हमारे पास चार प्रतिशत अतिरिक्त खरीदने की ही गुंजाइश है। हम अपनी शेयरधारिता को 25 प्रतिशत से नीचे रखना चाहते हैं।
  • उन्होंने यह भी संकेत दिया कि बर्मन परिवार का कंपनी के प्रबंधन को अपने हाथों में लेने की फिलहाल कोई योजना नहीं है। बर्मन परिवार के पास एवरेडी इंडस्ट्रीज की 20 प्रतिशत हिस्सेदारी है। कंपनी के शेयर बीएसई और एनएसई में सूचीबद्ध हैं। 

::Science and tech::

ग्लोबल वार्मिंग का असर, इस देश में अंतिम साबुत बची हिमचट्टान भी टूटी

  • कनाडा (Canada) में साबुत बची आखिरी हिम चट्टान (Ice shelf) का ज्यादातर हिस्सा गर्म मौसम और वैश्विक तापमान बढ़ने के चलते टूटकर विशाल हिमशैल द्वीपों में बिखर गया है. 
  • हिमचट्टानें बर्फ का एक तैरता हुआ तख्ता होती हैं जो किसी ग्लेशियर या हिमचादर के जमीन से समुद्र की सतह पर बह जाने से बनता है.
  • वैज्ञानिकों के मुताबिक एलेसमेरे द्वीप (Ellesmere Island) के उत्तरपश्चिम कोने पर मौजूद कनाडा की 4,000 वर्ष पुरानी मिलने हिमचट्टान जुलाई अंत तक देश की अंतिम अखंडित हिमचट्टान थी. 
  • कनाडाई हिम सेवा की बर्फ विश्लेषक एड्रीन व्हाइट ने गौर किया कि उपग्रह से ली गई तस्वीरों में इसका 43 प्रतिशत हिस्सा टूट गया है. उन्होंने कहा कि यह 30 जुलाई या 31 जुलाई के आस-पास हुआ.

::Sprots::

मिशेल स्टार्क ने बीमा कंपनी से किया समझौता, मिलेंगे करोड़ों रुपये

  • •    ऑस्ट्रेलिया के स्टार तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने 2018 में चोट के कारण भारत की इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) की ओर से नहीं खेल पाने के कारण 15 लाख 30 हजार डॉलर यानी करीब साढ़े 11 करोड़ रुपये के बीमा भुगतान के मामले में समझौता कर लिया है।
  • •    'सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड' की खबर के अनुसार, विक्टोरिया काउंटी अदालत में सुनवाई से सिर्फ दो दिन पहले सोमवार को यह समझौता हुआ।
     

UPSC सामान्य अध्ययन प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा (Combo) Study Kit

UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट