UPSC परीक्षा ​: दैनिक करंट अफेयर्स, Hindi Current Affairs - 10 September 2020

IAS EXAM


UPSC परीक्षा ​: दैनिक करंट अफेयर्स, Hindi Current Affairs - 10 September 2020


::National::

भारतीय रेलवे  ने दक्षिण भारत-दिल्ली के बीच चलाई पहली किसान रेल

  • भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने दक्षिण भारत के अनंतपुर और नई दिल्ली के बीच किसान रेल चलाई है. ये देश की दूसरी और दक्षिण भारत की पहली किसान रेल है. दक्षिण भारत-दिल्ली के बीच चलाई गई पहली किसान रेल का उद्घाटन आज यानी बुधवार (9 सितंबर) को केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगनमोहन रेड्डी ने हरी झंडी दिखा कर किया. 
  • रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि अनंतपुर से नई दिल्ली के बीच भारत की दूसरी और दक्षिण भारत की पहली किसान रेल चलाई गई. इससे किसानों को कई फायदे होंगे.
  • सड़क परिवहन की तुलना में कम लागत लगेगी. 
  • छोटे किसानों को उपज की अच्छी कीमत प्राप्त करने में मदद मिलेगी.
  • परिवहन के दौरान कम नुकसान होगा.
  • देशभर में फल और सब्जियों की आपूर्ति में संतुलन बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका होगी.
  • रेल मंत्री पीयूष गोयल ने किसान रेल सेवा 350 टन माल की ढुलाई कर रही है. जो पिछले महीने इसके उद्घाटन के समय 94 टन की गई थी. पहली किसान रेल की शुरुआत पिछले महीने ही 7 अगस्त को महाराष्ट्र स्थित नासिक के देवलाली से बिहार के दानापुर के लिए की गई थी. वहीं, दूसरी किसान रेल का संचालन आंध्र प्रदेश के अनंतपुर से दिल्ली के आदर्श नगर के लिए नौ सितंबर को किया गया. यह दक्षिण भारत में पहली किसान रेल सेवा है.

IAF के बेड़े में शामिल हुआ राफेल

  • भारतीय वायुसेना के बेड़े में फ्रांस से आए पांचों राफेल विमान शामिल हो गए हैं. 
  • आसमान में भारत की ताकत आज कई गुना बढ गई. महाबली जंगी जहाज राफेल का बेड़ा आज भारतीय वायुसेना में शामिल हो गया. 
  • अंबाला एयरबेस पर शानदार कार्यक्रम में राफेल का भारतीय वायुसेना की 17 वीं स्क्वॉड्रन में शामिल किया गया. 
  • इस मौके पर फ्रांस की रक्षामंत्री भी मौजूद थीं.
  • वायुसेना में शामिल होने के साथ ही सभी 5 राफेल 17वीं स्क्वाड्रन गोल्डन एरोज का हिस्सा बन गए हैं. इसी स्क्वॉड्रन ने दो जंग में पाकिस्तान को धूल चटाई थी. इन लड़ाकू विमानों की तैनाती अंबाला एयरबेस पर है, जो सामरिक रूप से बेहद अहम है. 
  • अंबाला से पाकिस्तान और चीन के बॉर्डर 200 से 300 किलोमीटर की रेंज में है.

    UPSC सामान्य अध्ययन प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा (Combo) Study Kit

    UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट

::international::

चीन से सीमा विवाद के बीच भारत और जापान में हुआ रक्षा सहयोग मजबूत करने का समझौता

  • भारत और जापान ने दोनों देशों के सशस्त्र बलों के बीच आपूर्ति एवं सेवाओं के आदान-प्रदान के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए है.रक्षा मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने बताया कि रक्षा सचिव अजय कुमार और जापानी राजदूत सुजुकी सतोशी ने इस समझौते पर हस्ताक्षर किए.
  • ‘‘यह समझौता भारत और जापान के सशस्त्र बलों के बीच द्विपक्षीय प्रशिक्षण गतिविधियों के साथ ही सेवाओं और आपूर्तियों के आदान-प्रदान के लिए निकट सहयोग की रूपरेखा को सक्षम बनाता है.’’
  • भारतीय सैनिक अब फिंगर 4 पर भी पहुंच गए हैं जहां वे चीनी सैनिकों से आई-बॉल-टू-आई-बॉल हैं यानि एकदम आमने सामने. कुछ दिन पहले ही भारतीय सेना ने कहा था कि पैंगोंगे-त्सो लेक के उत्तर में सैनिकों की तैनाती को रि-एडजस्टमेंट किया गया है. 
  • भारतीय सेना ने पैंगोंग-त्सो लेक के दक्षिण में जिन जिन चोटियों (गुरंग हिल, मगर हिल, मुखपरी, रेचिन ला) पर अपना अधिकार जमाया है वहां-वहां अपने कैंप के चारों तरफ कटीली तार लगा दी है.
  • साथ ही चीनी सेना को साफ कर दिया है कि अगर किसी चीनी सैनिक ने इन कटीली तारों को पार करने या हटाने की कोशिश की तो उसका एक प्रोफेशनल आर्मी की तरह जवाब दिया जाएगा.

पीआईए मे फर्जी लाइसेंस घोटाला मामले में तीन पाक विमानन अधिकारी बर्खास्त

  • पाकिस्तान के नागर विमानन प्राधिकरण के तीन अधिकारियों को देश की सरकारी विमानन कंपनी, पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइन्स (पीआईए) में फर्जी उड़ान लाइसेंस घोटाले में उनकी कथित संलिप्तता के लिए बर्खास्त कर दिया गया है। 
  • ‘डॉन’ समाचार-पत्र ने खबर दी कि नागर विमानन प्राधिकरण (सीएए) के चौथे कर्मचारी ने उसे बर्खास्त किए जाने के संभावित निर्णय के खिलाफ अदालत से रोक आदेश प्राप्त कर लिया है।
  • पाकिस्तान में पायलट लाइसेंसों का यह घोटाला कराची में 22 मई को पीआईए की एक विमान दुर्घटना से सामने आया जिसमें विमान में सवार 97 लोगों की मौत हो गई थी। जांच में सामने आया कि पाकिस्तान के करीब एक तिहाई पायलटों ने परीक्षा में नकल की थी लेकिन फिर भी उन्हें देश के सीएए से लाइसेंस दिए गए।
  • उच्चतम न्यायालय ने विमानन मंत्री द्वारा सैकड़ों पायलटों के फर्जी दस्तावेज की जानकारी दिए जाने के बाद 21 जुलाई को सीएए को राष्ट्रीय एयरलाइन के पायलटों के खिलाफ तत्काल जांच पूरी करने का काम सौंपा था।
  • इन तीन में से, दो वरिष्ठ अधिकारियों को सीएए महानिदेशक ने बर्खास्त कर दिया था जबकि तीसरा जोकि एक कनिष्ठ अधिकारी था उसे अतिरिक्त निदेशक ने हटाया था।

::Economy::

EPFO का बड़ा फैसला, अब एक साथ नहीं मिलेगा PF पर ब्याज- किस्तों में होगा भुगतान

  • कोरोना महामारी ने कर्मचारियों के भविष्य निधि (EPF) के अंशधारकों के भुगतान को भी प्रभावित किया है। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के केंद्रीय बोर्ड ने 2019-20 के ब्याज को दो किस्तों में देने का फैसला किया है। ईपीएफओ 8.5 फीसदी का ब्याज 8.15 फीसदी और बाद में 0.35 फीसदी का भुगतान किया जाएगा। 0.35 फीसदी का भुगतान दिसंबर तक किया जा सकता है।
  • भविष्य निधि कोष का प्रबंधन करने वाले कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने अपने छह करोड़ के करीब अंशधारकों को वित्त वर्ष 2019-20 के लिए भविष्य निधि पर तय ब्याज का आंशिक भुगतान करने का फैसला किया है। कर्मचारी भविष्य निधि (ईपीएफ) पर 8.50 प्रतिशत की तय दर में से फिलहाल 8.15 प्रतिशत ब्याज का भुगतान करने का फैसला किया गया है। 
  • ईपीएफओ ने इससे पहले एक्सचेंज ट्रेडेड फंड में निवेश किए गए अपने कोष को बाजार में बेचने की योजना बनाई थी। ईपीएफ अंशधारकों को 8.5 प्रतिशत की दर से ब्याज का पूरा भुगतान करने के लिए यह निर्णय लिया गया था लेकिन कोविड-19 के कारण बाजार में भारी उठा-पटक के चलते ऐसा नहीं किया जा सका।

::Science and tech::

अमेरिकी कंपनी ने भारतीय अंतरिक्ष यात्री कल्पना चावला के नाम पर रखा स्पेसक्राफ्ट का नाम

  • अमेरिका ने अपने लॉन्च होने वाले स्पेसक्राफ्ट का नाम भारतीय मूल की पहली महिला अंतरिक्ष यात्री कल्पना चावला के नाम पर रखा है. यह भारत और भारतीयों के लिए सम्मान की बात है. दरअसल अमेरिका की एयरोस्पेस कंपनी नॉर्थरोप ग्रुमैन (Northrop Grumman) ने सिग्नस स्पेसक्राफ्ट का नाम कल्पना चावला के नाम पर रखा है. यह स्पेसक्राफ्ट इस महीने की 29 तारीख को अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन में छोड़ा जाएगा.
  • इस स्पेसक्राफ्ट के निर्माता नॉर्थरोप ग्रूममैन ने एक ट्वीट में घोषणा की है कि आज हम कल्पना चावला का सम्मान करते हैं, जिन्होंने नासा में भारतीय मूल की पहली महिला अंतरिक्ष यात्री के रूप में इतिहास बनाया है. उन्होंने कहा कि मानव अंतरिक्ष यान अभियान में उनके योगदान का सकारात्मक और स्थायी प्रभाव पड़ा है. मिलिए हमारे अगले सिग्नस यान एस. एस. कल्पना चावला से.
  • नॉर्थरोप ग्रुमैन एयरोस्पेस कंपनी नासा के इंटरनेशनल स्पेस सेंटर को सप्लाई पहुंचाने के लिए सप्लाई एयरक्राफ्ट भेजती है. अभी तक वो 13 बार ऐसा कर चुकी है और अब 14वीं उड़ान भरने जा रहे सिग्नस एनजी-14 को कल्पना चावला नाम दिया है. ये उड़ान रोबोटिक सप्लाई के तौर पर जानी जाती है. जिसमें कामर्शियल सर्विस के तौर पर कंपनी नासा को सेवा उपलब्ध कराती है. सिग्नस एयरक्राफ्ट की इस तरह के मिशन में तीसरी उड़ान होगी. 
  • कल्पना चावला 16 जनवरी, 2003 को अमेरिकी अंतिरक्ष यान कोलंबिया के चालक दल के रूप में अंतरिक्ष में जाने वाली भारत की पहली महिला बनी थीं. 01 फरवरी 2003 को अंतरिक्ष में 16 दिनों का सफर पूरा करने के बाद वापसी के दौरान पृथ्वी के वायुमंडल में प्रवेश करते समय और निर्धारित लैंडिंग से सिर्फ 16 मिनट पहले साउथ अमेरिका में अंतरिक्ष यान कोलंबिया दुर्घटनाग्रस्त हो गया और कई टुकड़ों में बंटकर नष्ट हो गया. इस हादसे में कल्पना चावला समेत सभी चालक जान गंवा बैठे थे.

::Sports::

ENG vs AUS T20: तीसरे मैच में जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने दोबारा हासिल की नंबर-1 रैंकिंग

  • इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के तीसरे और आखिरी मैच में ऑस्ट्रेलिया ने बाजी मार अपनी प्रतिष्ठा बचाई. हालांकि इंग्लैंड ने सीरीज 2-1 से अपने नाम किया. इंग्लैंड ने सीरीज के पहले दोनों मुकाबलों में ऑस्ट्रेलियाई टीम को मात दी थी. ऑस्ट्रेलिया ने तीसरा मुकाबला 5 विकेट से जीता.
  • वहीं सीरीज के तीसरे और आखिरी मुकबाले में जीत हासिल कर ऑस्ट्रलिया फिर से आईसीसी टी-20 अंतरराष्ट्रीय रैंकिग में पहले पायदान पर पहुंच गया है. इंग्लैंड ने सीरीज का दूसरा टी20 मुकाबला जीतकर ऑस्ट्रेलिया को दूसरे स्थान पर धकेल दिया था. 
     

UPSC सामान्य अध्ययन प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा (Combo) Study Kit

UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट