UPSC परीक्षा : दैनिक करंट अफेयर्स, Hindi Current Affairs - 10 November 2020
UPSC परीक्षा : दैनिक करंट अफेयर्स, Hindi Current Affairs - 10 November 2020
::National::
पंजाब ने भी रद्द की सीबीआई को दी गई 'सामान्य सहमति', कई राज्य पहले ही उठा चुके यह कदम
- पंजाब सरकार ने भी राज्य में जांच के लिए सीबीआई को दी गई सामान्य सहमति रद्द कर दी है। इस तरह कांग्रेस शासित पंजाब भी अब उन गैर बीजेपी शासित राज्यों में शामिल हो गया है जिन्होंने इसी तरह का कदम उठाया है। इससे पहले पश्चिम बंगाल, राजस्थान, महाराष्ट्र, झारखंड, केरल और छत्तीसगढ़ सीबीआई को दी गई सामान्य सहमति पहले ही वापस ले चुके हैं।
- पंजाब सरकार ने 8 नवंबर को एक अधिसूचना जारी करके कहा है कि सीबीआई को राज्य में किसी भी मामले की जांच करने के लिए पंजाब सरकार से पहले मंजूरी लेनी होगी।
- सीबीआई दिल्ली विशेष पुलिस स्थापना अधिनियम के तहत आती है। गृह एवं न्याय विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव की ओर से जारी अधिसूचना में कहा गया है कि दिल्ली विशेष पुलिस स्थापना अधिनियम 1946 की धारा छह के तहत दी गई शक्ति का इस्तेमाल करते हुए पंजाब सरकार दिल्ली विशेष पुलिस स्थापना के सदस्यों को दी गई सामान्य सहमति को वापस लेती है।
- अधिसूचना में कहा गया है कि पहले जारी की गई सभी सामान्य सहमतियों को रद्द करने के मद्देनजर, दिल्ली विशेष पुलिस स्थापना को राज्य में मामलों की जांच के लिए पंजाब सरकार से पूर्व मंजूरी लेने की जरूरत होगी।
- पंजाब सरकार ने 2015 में धार्मिक ग्रंथ की बेअदबी की घटनाओं की जांच के लिए सीबीआई को दी गई मंजूरी को वापस ले लिया था।
कर्नाटक जैव विविधता बोर्ड ने राज्य में चार और क्षेत्रों को जैव विविधता विरासत स्थलों के रूप में घोषित करने का निर्णय लिया है
- कर्नाटक जैव विविधता बोर्ड ने राज्य में चार और क्षेत्रों को जैव विविधता विरासत स्थलों के रूप में घोषित करने का निर्णय लिया है।
- निम्नलिखित स्थलों को जैव विविधता विरासत स्थलों के रूप में घोषित किया गया है
- कोलार में अंटारगंगे बेट्टा;
- चिकबल्लापुर में अनादि नारायण स्वामी बेट्टा;
- बेंगलुरु के नेलमंगला में महिमा रंगा बेट्टा;
- दक्षिण कन्नड़ में कुमारधारा नदी बेसिन पर उरुम्बी क्षेत्र।
UPSC सामान्य अध्ययन प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा (Combo) Study Kit
UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट
::international::
सिचुआन-तिब्बत रेल परियोजना
- चीन की सरकारी मीडिया के मुताबिक, सिचुआन-तिब्बत रेलवे, छिनघाई-तिब्बत रेल परियोजन के बाद दूसरी रेलवे लाइन है. यह छिनघाई-तिब्बत पठार के दक्षिण पूर्व से गुजरेगा.
- सिचुआन-तिब्बत रेलवे चेंगदू से प्रारंभ होता है, जो सिचुआन प्रांत की राजधानी है और यान तथा कामदो होते हुए तिब्बत में प्रवेश करता है जिससे चेंगदु से ल्हासा के बीच की दूरी 48 घंटे से कम होकर 13 घंटे रह जाती है.
- लिन्झी को न्यींगची के नाम से भी जाना जाता है और यह अरुणाचल प्रदेश की सीमा के पास स्थित है.
- लिन्झी में एक हवाई अड्डा भी है, जो चीन द्वारा हिमालयी क्षेत्र में बनाए गए पांच हवाई अड्डों में से एक है.
- सरकारी ‘ग्लोबल टाइम्स’ की रिपोर्ट के मुताबिक, यान-लिन्झी मार्ग 1011 Km लंबा है, जिसमें 26 स्टेशन पड़ते हैं.
- इस रूट पर 120 से 200 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रेन दौड़ती हैं. पूरे सिचुआन-तिब्बत रेल परियोजना की लागत 47.8 अरब डॉलर है.
::Economy::
अब सभी वितरण कंपनियां ऊर्जा संरक्षण कानून के दायरे में आएंगी: बिजली मंत्रालय
- बिजली मंत्रालय ने कहा कि उसने सभी वितरण कंपनियों के लिये ऊर्जा संरक्षण (ईसी) कानून, 2001 के अनुपालन को अनिवार्य किया है।
- अबतक जिन बिजली वितरण कंपनियों का नुकसान 100 करोड़ यूनिट या उससे अधिक था, उन्हें ही नामित उपभोक्ता अधिसूचित किया जाता था और वे ईसी कानून के दायरे में आते थे।
- आधिकारिक बयान के अनुसार मंत्रालय ने सभी विद्युत वितरण कंपनियों को ईसी कानून के अंतर्गत लाने को लेकर 28 सितंबर, 2020 को अधिसूचना जारी की थी। ऊर्जा दक्षता ब्यूरो (बीईई) के साथ विचार-विमर्श कर तैयार अधिसूचना के अनुसार, ‘‘सभी इकाइयां जिन्हें राज्य/संयुक्त विद्युत नियामक आयोग ने विद्युत कानून, 2003 के तहत वितरण लाइसेंस जारी किये थे, उन्हें विनिर्दिष्ट ग्राहक (डीसी)अधिसूचित किया जाता है।’’
- ऊर्जा दक्षता ब्यूरो बिजली मंत्रालय के अंतर्गत एक सांविधिक निकाय है।
- इस अधिसूचना के बाद, सभी वितरण कंपनियां अब ईसी कानून के दायरे में आ गयी हैं।
- इसके तहत उन्हें ऊर्जा प्रबंधक, ऊर्जा एकाउंटिंग और ऑडिट, श्रेणीबद्ध तरीके से ऊर्जा नुकसान को चिन्हित करने के साथ ऊर्जा संरक्षण और दक्षता उपायों को क्रियान्वित करना होगा।
- इससे ईसी कानून के अंतर्गत आने वाली वितरण कंपनियों की संख्या 44 से बढ़कर 102 हो गयी है।
- इस निर्णय से सभी वितरण कंपनियों के लिये ऊर्जा एकाउंटिंग और ऑडिट अनिवार्य होगा।
SCIENCE AND TECH
पृथ्वी अवलोकन उपग्रह EOS-01
- भारत ने पृथ्वी अवलोकन उपग्रह ईओएस-01 (Earth Observation Satellite EOS-01) को लॉन्च कर दिया है। इससे पहले इसरो (भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन) ने बताया था कि इसकी लॉन्चिंग सात नवंबर को लॉन्च व्हीकल पीएसएलवी-सी49 से की जाएगी। इसके साथ ही नौ अंतरराष्ट्रीय कस्टमर सैटेलाइट की लॉन्चिंग भी होगी। लॉन्चिंग का समय शनिवार को दोपहर 3.02 बजे है।
- इसरो ने कहा था, 'पीएसएलवी-सी49/ईओएस-01 मिशन की लॉन्चिंग के लिए आखिरी गिनती श्रीहरिकोटा के सतीश धवन स्पेस सेंटर से दोपहर 1.02 बजे शुरू हुई।'
- भारत का पोलर सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल अपने 51वें अभियान में नौ अन्य देशों की सैटेलाइटों के साथ ईओएस-01 को मुख्य सैटेलाइट के तौर पर प्रक्षेपित करेगा।
- इसरो ने कहा कि इस सैटेलाइट का उपयोग कृषि, वन्य और आपदा प्रबंधन में किया जाएगा।
SPORTS
ट्रेलब्लेजर्स ने दो बार की चैंपियन सुपरनोवाज को महिला टी-20 चैलेंज में दी मात
- ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ स्मृति मंधाना (68) की कप्तानी पारी और गेंदबाजों की मदद से ट्रेलब्लेजर्स ने दो बार की चैंपियन सुपरनोवाज को 16 रन से हराकर पहली बार महिला टी-20 चैलेंज जीत लिया।
- स्मृति ने 49 गेंदों पर पांच चौकों और तीन छक्के लगाए।
- ट्रेलब्लेजर्स ने आठ विकेट पर 118 रन बनाए लेकिन सुपरनोवाज की टीम सात विकेट पर 102 रन ही बना पाई।