UPSC परीक्षा ​: दैनिक करंट अफेयर्स, Hindi Current Affairs - 12 September 2020

IAS EXAM


UPSC परीक्षा ​: दैनिक करंट अफेयर्स, Hindi Current Affairs - 12 September 2020


::National::

बिहार के दो बाल वैज्ञानिकों को प्रतिभा पुरस्कार, राष्ट्रपति के हाथों 25 सितंबर को होंगे सम्मानित

  • दो बाल वैज्ञानिकों ने राष्ट्रीय स्तर पर बिहार का नाम रोशन किया है। अभिजीत कुमार और अर्पित कुमार को सीएसआईआर-इनोवेशन अवार्ड फॉर स्कूल चिल्ड्रेन मिलने जा रहा है।
  • वैज्ञानिक तथा औद्योगिक अनुसंधान परिषद और ज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय की ओर से हर साल बाल वैज्ञानिकों को प्रोत्साहित करने के लिए यह प्रतियोगिता कराई जाती है।  इसमें देश भर के बच्चे शामिल होते हैं। 
  • इस बार की प्रतियोगिता में 10 राज्यों से कुल 11 बच्चे सफल हुए हैं, जिनमें बिहार के अभिजीत और अर्पित ने चौथा स्थान प्राप्त किया है। 
  • इन दोनों ने मल्टीफंक्शनल डिवाइस फॉर क्वालिटी मॉनिटरिंग एंड एनालिसिस ऑफ ड्रिंकिंग वॉटर एंड मेथड ऑफ देयर ऑफ को पुरस्कार के लिए चुना गया है। 
  • इसके तहत पानी की शुद्धता की जांच आसानी से की जा सकती है। पुरस्कार स्वरूप इन्हें 20 हजार की राशि और प्रमाण पत्र दिया जाएगा। 
  • हर साल 25 सितंबर को सम्मान समारोह किया जाता है जिसमें बच्चों को राष्ट्रपति और साइंस एंड टेक्नोलॉजी विभाग के केंद्रीय मंत्री के हाथों सम्मानित किया जाता है।

बिहार के एकमात्र नालंदा ओपन यूनिवर्सिटी की मान्यता सिर्फ इस वजह से खतरे में पड़ी

  • बिहार की राजधानी पटना स्थित नालंदा खुला विश्वविद्यालय (एनओयू) को जमीन नहीं मिली तो इसकी मान्यता खतरे में पड़ सकती है। हालांकि शुरुआत में सरकार ने दस एकड़ जमीन एलॉट किया है, लेकिन अब राज्य सरकार ने अतिरिक्त जमीन देने से इनकार कर दिया है। राज्य सरकार के इस इनकार के बाद एनओयू की मान्यता खतरे में पड़ सकती है। 
  • किसी भी दूर शिक्षा संस्थान के लिए 40 एकड़ में निर्माण होना जरूरी होता है। इधर, नालंदा खुला विश्वविद्यालय द्वारा अतिरिक्त 30 एकड़ की जमीन की मांग जब की गई तो अब शिक्षा विभाग ने विवि प्रशासन को पत्र लिखकर कहा है कि प्रावधानों के अनुरूप 10 एकड़ से अधिक जमीन का आवंटन नहीं हो सकता। विभाग ने अपने पत्र में बिहार स्टेट प्राइवेट यूनिवर्सिटीज एक्ट 2013 का हवाला देते हुए कहा है कि इस प्रावधान के अनुरूप ही जमीन का आवंटन किया गया है। 
  • इस संबंध में नालंदा खुला विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. संजय कुमार ने बताया कि पहले से जो 10 एकड़ की जमीन का आवंटन किया गया है। इसपर काम शुरू हो गया है। सबसे पहले प्रशासनिक भवन बनाया जा रहा है। कई बार विश्वविद्यालय की टीम साइट पर भ्रमण भी कर चुकी है। उन्होंने बताया कि नालंदा खुला विश्वविद्यालय की स्थापना ही नालंदा खुला विवि एक्ट के तहत 1987 में हुई थी। इसलिए यह कहीं से प्राइवेट विश्वविद्यालय नहीं है। 

    UPSC सामान्य अध्ययन प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा (Combo) Study Kit

    UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट

::International::

चीनी वैज्ञानिक का बड़ा खुलासा, देश की सरकारी लैब में बनाया गया कोरोना वायरस

  • चीनी वीरोलॉजिस्ट डॉ. ली-मेंग यान ने दावा किया है कि नोवल कोरोना वायरस वुहान में एक सरकार नियंत्रित प्रयोगशाला में बनाया गया था और  उसके पास दावा साबित करने के लिए वैज्ञानिक प्रमाण हैं।
  • कोरोना वायरस महामारी से निपटने के लिए चीनी सरकार के खिलाफ व्हिसलब्लोअर बनने वाले वीरोलॉजिस्ट को पिछले साल दिसंबर में चीन से निकलने वाले कोरोना-जैसे मामलों का एक समूह बनने का काम सौंपा गया था। हांगकांग में काम करने वाले शीर्ष वैज्ञानिक ने दावा किया कि उन्होंने अपनी जांच के दौरान एक कवर-अप ऑपरेशन की खोज की और कहा कि चीनी सरकार को सार्वजनिक रूप से स्वीकार करने से पहले ही वायरस के प्रसार के बारे में पता था।
  • हॉन्गकॉन्ग स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ से वायरोलॉजी और इम्यूनोलॉजी में विशेषज्ञता प्राप्त डॉ. ली-मेंग को कथित रूप से सुरक्षा चिंताओं के कारण संयुक्त राज्य भागने के लिए मजबूर किया गया था। 11 सितंबर को, उसने एक गुप्त स्थान से ब्रिटिश टॉक शो "लूज़ वीमेन" पर एक साक्षात्कार दिया और कोरोनोवायरस बीमारी पर अपने शोध और उन चुनौतियों के बारे में बात की।
  • डॉ. ली-मेंग ने कहा कि उन्होंने दिसंबर के अंत और जनवरी के शुरू में चीन में "न्यू निमोनिया" पर दो शोध किए और अपने सुपरवाइजर के साथ परिणाम साझा किए जो विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के सलाहकार हैं । वह अपने सुपरवाइजर से "चीनी सरकार और डब्ल्यूएचओ की ओर से सही काम" करने की उम्मीद कर रही थी, लेकिन उसे आश्चर्य हुआ कि उसे "चुप्पी बनाए रखने के लिए कहा गया था वरना उसे गायब कर दिया जाएगा" ।
  • भारत में कोरोना से स्थिति बेहाल है। रविवार के आंकड़ों की बात करें तो पिछले 24 घंटों में कोरोना के 94,372 नए मामले सामने आए हैं और एक दिन में 1,114 मौतों के साथ संक्रमितों की कुल संख्या 47 लाख का आंकड़ा पार कर गई है। कुल 47,54,357 मामलों में 9,573,175 सक्रिय है जबकि 37,02,596 पूरी तरह ठीक हो चुके हैं और 78,586 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है।
  • शनिवार की बात करें तो स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी जानकारी के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 97,570 नए केस सामने आए थे और कोविड-19 से 1201 लोगों की मौतें हुई हैं। देश में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या में भी तेजी से बढ़ोतरी हो रही है।

::Economy::

बैंकों को अब नियुक्त करना होगा COO, रिजर्व बैंक ने जारी किया दिशा-निर्देश 

  • भारतीय रिजर्व बैंक ने बैंकों के मुख्य अनुपालन अधिकारी (सीसीओ) की नियुक्ति के दिशानिर्देश तय कर दिए हैं। इसके पीछे मकसद बैंकिंग उद्योग में अनुपालन और जोखिम प्रबंधन को लेकर एकरूपता सुनिश्चित करना है। रिजर्व बैंक की ओर से शुक्रवार को जारी सर्कुलर के अनुसार सीसीओ की नियुक्ति न्यूनतम तीन साल के लिए होगी। वह महाप्रबंधक स्तर या मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) से दो स्तर से अधिक नीचे का अधिकारी नहीं होगा। 
  • रिजर्व बैंक ने कहा कि इस तरह के स्वतंत्र अनुपालन कामकाज की अगुवाई सीसीओ करेगा। सीसीओ का चयन एक उचित 'अनुकूल और उपयुक्त आकलन या चयन प्रक्रिया के जरिए किया जाएगा। सीसीओ अनुपालन से संबंधित जोखिमों का प्रबंधन करेगा। रिजर्व बैंक के संज्ञान में आया है कि विभिन्न बैंक इस बारे में अलग-अलग तरीका अपनाते हैं। इन दिशानिर्देशों का मकसद इस बारे में बैंकों के रुख में एकरूपता लाना और सीसीओ से संबंधित निरीक्षण आकांक्षाओं को सर्वश्रेष्ठ व्यवहार से जोड़ना है। 
  • दिशानिर्देशों में कहा गया है कि कुछ आकस्मिक परिस्थितयिों में सीसीओ हटाया या स्थानांतरित किया जा सकता है। इसके लिए पहले बोर्ड की मंजूरी लेनी होगी। साथ ही एक बेहतर तरीके से परिभाषित और पारदर्शी आंतरिक प्रशासनिक प्रक्रिया को पूरा करना होगा। सीसीओ बैंक का वरिष्ठ कार्यकारी होगा। यह महाप्रबंधक या सीईओ से दो स्तर नीचे तक का अधिकार होगा। सीसीओ की नियुक्ति बाजार में उपलब्ध उम्मीदवारों में से भी की जा सकती है। 

::Sports::

रोनाल्डो 100 इंटरनेशनल गोल करने वाले दुनिया के दूसरे फुटबॉलर

  • नेशंस कप में स्वीडन के खिलाफ पुर्तगाल की 2-0 की जीत में रोनाल्डो ने अपने नाम एक बड़ी उपलब्धि दर्ज करवा ली। अब 35 वर्षीय यह खिलाड़ी 100 इंटरनेशनल गोल करने वाला दुनिया का दूसरा और यूरोप का पहला फुटबॉलर बन चुका है, इसके लिए उन्हें 10 माह का लंबा इंतजार करना पड़ा। 
  • मैच में दोनों ही गोल रोनाल्डो की किक से आए। 45वें मिनट में फ्री किक से 99वें और 72वें मिनट में पेनाल्टी एरिया से अपने गोल का सैकड़ा पूरा करने वाले पुर्तगाली कप्तान से आगे सिर्फ ईरान के अली डेई हैं। 
     

UPSC सामान्य अध्ययन प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा (Combo) Study Kit

UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट