UPSC परीक्षा : दैनिक करंट अफेयर्स, Hindi Current Affairs - 12 October 2020
UPSC परीक्षा : दैनिक करंट अफेयर्स, Hindi Current Affairs - 12 October 2020
::National::
NCRTC पर लगा 50 लाख रुपये का जुर्माना, वायु प्रदूषण के नियमों का उल्लंघन करने का आरोप
- गोपाल राय ने ट्वीट करते हुए कहा है कि, 'NCRTC विकास सदन, INA के पास के निर्माण कार्य स्थल पर पाई गई प्रदूषण से संबंधित भारी अनियमितताएं। DPCC को 50 लाख का जुर्माना लगाने के दिए निर्देश हैं।'
- इसके साथ ही गोपाल राय ने कहा है कि 'दिल्ली में हमने पराली जलाने से रोकने के लिए पूसा संस्थान के साथ जो बायो डी-कंपोजर तैयार किया था वो अब तैयार हो गया है। 13 अक्टूबर को गालिबपुर गांव, मटियाला में मुख्यमंत्री उसके छिड़काव की शुरुआत करेंगे।'
- इससे पहले दिल्ली सरकार ने शनिवार को नई दिल्ली के तानसेन मार्ग पर धूल नियंत्रण के नियमों का उल्लंघन करने के लिए फिक्की पर 20 लाख रुपये का जुर्माना लगाया था।
दिल्ली में इलेक्ट्रिक वाहन चलाना हुआ सस्ता, नहीं देना होगा रोड टैक्स, जल्द रजिस्ट्रेशन टैक्स भी होगा माफ
- दिल्ली सरकार ने अपनी नई इलेक्ट्रिक व्हीकल पॉलिसी के तहत बैटरी से चलने वाले वाहनों को रोड टैक्स से छूट दे दी है। दिल्ली सरकार के इस कदम से राजधानी में इलेक्ट्रिक कार, इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन और तीन पहिया वाहन चलाना सस्ता हो जाएगा।
- दिल्ली सरकार के परिवहन विभाग ने इसकी अधिसूचना भी जारी कर दी है। साथ ही रजिस्ट्रेशन शुल्क माफी की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने सोशल मीडिया ट्विटर पर इसकी जानकारी दी।
- गहलोत ने ट्वीट कर दिल्लीवासियों को बधाई दी और कहा, "मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जैसा वादा किया था, उसे पूरा किया।
- इलेक्ट्रिक वाहन नीति की पोषणा के बाद दिल्ली सरकार ने बैटरी संचालित वाहनों पर रोड टैक्स को माफ कर दिया है। हम यह सुनिश्चित करने के लिए दृढ़ है कि दिल्ली इलेक्ट्रिक वाहनों के तेजी से फैलाव में देश का नेतृत्व करेगा। वहीं, इलेक्ट्रिक वाहनों को खरीद पर जल्द ही रजिस्ट्रेशन टैक्स भी माफ कर दिया जाएगा।"
UPSC सामान्य अध्ययन प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा (Combo) Study Kit
UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट
::international::
पाकिस्तान के साथ सऊदी अरब ने किया 20 बिलियन डॉलर का निवेश सौदा
- सऊदी अरब और कर्ज में डूबे पाकिस्तान के बीच 20 बिलियन डॉलर के निवेश सौदों पर हस्ताक्षर हुए हैं। पाकिस्तान इस वक्त अपनी अर्थव्यवस्था को बढ़ाने की कोशिशों में लगा हुआ है।
- भारत और पाकिस्तान में बढ़े तनाव के बीच पाक प्रधानमंत्री इमरान खान ने सऊदी अरब के राजकुमार मोहम्मद बिन सलमान का भव्य स्वागत किया। यहां पहुंचने पर उन्हें 21 तोपों की सलामी दी गई। सलमान का विमान रावलपिंडी के नूर खान वायु सेना के अड्डे पर उतरा था।
- विमान से बाहर आने पर प्रधानमंत्री इमरान खान ने उनका स्वागत किया। प्रधानमंत्री के मंत्रिमंडलीय सहयोगी तथा सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा भी वायुसेना के अड्डे पर उनके स्वागत के लिए मौजूद थे।
- नकदी की कमी का सामना कर रहा पाकिस्तान अंतरारष्ट्रीय समर्थन पाने की कोशिशों में लगा हुआ है।
- इस 20 बिलियन डॉलर के समझौते में ग्वादर के नजदीक एक तेल रिफायनरी में 8 अरब डॉलर का निवेश भी शामिल है।
अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस
- हर साल 11 अक्टूबर काे अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया जाता है।
- 19 दिसंबर 2011 को संयुक्त राष्ट्र महासभा ने बालिकाओं के अधिकारों और दुनिया भर में बालिकाओं के सामने आने वाली चुनौतियों को पहचानने के लिए 11 अक्टूबर को अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस घाेषित किया था।
- इस साल की थीम ‘मेरी आवाज, हमारा समान भविष्य’ है। इसका उद्देश्य बालिकाओं के प्रति समाज में भेदभाव, हिंसा, शिक्षा में माैके नहीं मिल पाने जैसी बाताें काे उठाना हैं। इस समय बालिकाएं हर क्षेत्र में नए आयाम स्थापित कर रही है, लेकिन फिर भी कई जगह बालिकाओं काे उनके अधिकाराें से वंचित रखा जा रहा है।
- भ्रूण हत्या, अशिक्षा, बाल-विवाह, लैंगिक असमानता जैसी कुरीतियाें से आज भी बालिकाओं काे जूझना पड़ रहा है। ऐसे में अतंरराष्ट्रीय बालिका दिवस बालिकाओं काे समानता और उनके अधिकारों के प्रति जागरूकता फैलाने का एक मंच प्रदान करता है।
::Economy::
2050 तक जापान को पीछे छोड़ दुनिया की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा भारत
- एक स्टडी में दावा किया गया है कि भारतीय अर्थव्यवस्था 2050 तक दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था (Indian Economy) बन जाएगी. यह स्टडी लानसेट जर्नल में प्रकाशित हुई है.
- लानसेट जर्नल की स्टडी के मुताबिक, उस वक्त अमेरिका पहले नंबर पर और चीन दूसरे नंबर पर होगा. वहीं इन दोनों के बाद भारत का नंबर आएगा. फिलहाल भारत 5वें स्थान पर बना हुआ है. हमसे आगे अमेरिका, चीन, जापान और जर्मनी हैं.
- वहीं हमसे पीछे फ्रांस और ब्रिटेन हैं. स्टडी में देशों में कामगार लोगों की जनसंख्या, सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) आदि को ध्यान में रखकर यह बात कही है.
- 2017 में भारत दुनिया की सातवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था थी. स्टडी में उस साल को आधार वर्ष मानकर स्टडी की है. स्टडी के मुताबिक, भारत 2030 तक चौथे और फिर 2050 तक तीसरे स्थान पर पहुंच जाएगा.
- कोरोना काल में बाकी देशों की तरह भारतीय अर्थव्यवस्था भी बुरे दौर से गुजर रही है. चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में देश की जीडीपी में 23.9 फीसदी कमी आई है. बता दें कि पहली तिमाही की जीडीपी में बड़ी गिरावट का अनुमान पहले से था.
- पिछले दशक में भारत की अर्थव्यवस्था दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था में शामिल रही है. शहरीकरण और तकनीक के सुधार को इसके पीछे की बड़ी वजह बताया जाता है.
::SCIENCE AND TECH::
Draconid Meteor Shower के बाद पूरे अक्टूबर छाई रहेगी आतिशबाजी
- अक्टूबर का आसमान रात के वक्त जैसे आतिशबाजी से भरा रहने वाला है। 8-9 अक्टूबर की शाम Draconid Meteor Shower (उल्कापिंडों की बारिश) की वजह से हर घंटे टूटते तारे नजर आएंगे। आमतौर पर उल्कापिंड कॉमेट (comets) से बनते हैं। जब कॉमेट सूरज का चक्कर काटते हैं तो उनसे धूल और बर्फ निकलती है। जब धरती के करीब से गुजरते हैं तो रोशनी के साथ ये टूटते तारे (shooting stars) जैसे नजर आते हैं।
- Draconid टूटते तारों का नाम Draco तारामंडल के नाम पर रखा गया है। धरती जब Giacobini-Zinner कॉमेट के मलबे से होकर गुजरती है तो ये बनते हैं। आमतौर पर टूटते तारे तड़के सुबह दिखते हैं लेकिन Draconid शाम को सबसे अच्छी तरह से नजर आते हैं।
::SPORTS::
फ्रेंच ओपन: बाबोस-क्रिस्टीना की जोड़ी फिर चैंपियन, दूसरी बार जीता महिला युगल का खिताब
- हंगरी की टिमिया बाबोस और फ्रांस की क्रिस्टीना म्लादेनोविच की जोड़ी ने फ्रेंच ओपन में महिला युगल का खिताब बरकरार रखा।
- बाबोस-क्रिस्टीना की दूसरी वरीयता प्राप्त जोड़ी ने चिली की एलेक्सा गुआराची और अमेरिका की देसिरे क्रैवस्जीक की 14वीं वरीयता प्राप्त जोड़ी को 6-4,7-5 से पराजित किया।
- जोड़ी के तौर पर बाबोस और म्लादेनोविच का यह चौथा ग्रैंड स्लैम खिताब है। इस जोड़ी ने दो बार रोलां गैरां जीतने के अलावा 2018, 2020 में ऑस्ट्रेलियन ओपन भी जीता था।