आई.ए.एस. अभ्यर्थियों के लिए दैनिक समसामयिकी (करंट अफेयर्स) Current Affairs for IAS Exams - 13 February 2017

IAS EXAM


आई.ए.एस. अभ्यर्थियों के लिए दैनिक समसामयिकी (करंट अफेयर्स) Current Affairs for IAS Exams - 13 February 2017


राष्ट्रीय

सुप्रीम कोर्ट ने सभी 634 एमबीबीएस छात्रों का दाखिला किया रद्द

  • छात्रों की ओर से दाखिल याचिका में नियम 142 के तहत अपने दाखिले को रद्द करने के हाईकोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गयी थी।
  • ख्य न्यायाधीश जेएस खेहर, केएम जोसेफ और अरुण मिश्रा की बेंच ने हाईकोर्ट के फैसले को बरकरार रखते हुये दोषी 634 छात्रों को राहत देने से इनकार कर दिया। इन सभी का दाखिला साल 2008 से लेकर 2012 तक पांच वर्षों के दौरान हुआ था।
  • मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने सामूहिक नकल के आरोप में इन छात्रों को दोषी करार देते हुए इनका दाखिला रद कर दिया था। जिसके बाद इन छात्रों ने सुप्रीम कोर्ट में अपनी दायर याचिका की थी।

चर्चा में

संदीप दास

  • यो यो मा के साथ संदीप दास की जुगलबंदी को ग्रैमी पुरस्कार मिला है।
  • दास सर्वश्रेष्ठ विश्व संगीत श्रेणी में ग्रैमी पुरस्कार जीतने वाले यो यो मा के सिल्क रोड एनसेम्बल के एल्बम ‘सिंग मी होम’ का हिस्सा थे।
  • यह एल्बम मा के ‘दी म्युजिक ऑफ स्ट्रेंजर्स’ यो यो मा ऐंड ‘दी सिल्क रोड एनसेंबल’ नाम के प्रोजेक्ट पर बनी डॉक्युमेंटरी का हिस्सा है।
  • मा और दास के अलावा इस एल्बम में शामिल अन्य संगीतकार हैं- न्यूयॉर्क के रहने वाले सीरियाई शहनाई वादक किनान अजमेह।

विज्ञानं एवम प्रौदयोगिकी

ISRO मंगल के बाद अब शुक्र पर भेजेगा यान

  • मंगल के बाद अब शुक्र पर यान भेजने की तैयारी कर रहा है लंबी छलांग लगाने की तैयारी में इसरो I
  • मंगल पर अपने झंडे सफलतापूर्वक गाड़ने के बाद अब इसरो की निगाहें शुक्र पर टिक गई है। अब इसरो शुक्र ग्रह पर पहुंचने के लिए अपने स्पेश मिशन की तैयारी कर रहा है। शुक्र पृथ्वी के सबसे करीब है। इसरो के इस मिशन के तहत वहां पर जीवन की संभावनाओं का पता लगाया जाएगा।
  • रोमन संस्कृति में शुक्र को प्यार का देवता कहा जाता है।
  • भारत का दूसरा मंगल मिशन 2021-22 में शुरू होगा, इस बार इसरो मंगल ग्रह को और बारीकी से समझने के लिए एक रोबोट को इस ग्रह की सतह पर उतारेगा।
  • 2013 में शुरू हुआ भारत का मिशन पूरी तरह भारतीय है।

खेल -कूद

भारत 208 से जीता टेस्ट

  • बांग्लादेश को 208 रनों के बड़े अंतर से हराते हुए कोहली एंड कंपनी ने यहां खेले गए एकमात्र टेस्ट मैच को अपने नाम किया।
  • 459 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेशी टीम 250 रनों पर ही ऑलआउट हो गई।
  • कप्तान विराट कोहली को ‘मैन ऑफ द मैच’ के खिताब से भी नवाजा गया।
  • इसके साथ ही लगातार 4 सीरीज में 4 दोहरे शतक लगाने वाले एकलौते खिलाड़ी बन गए।