UPSC परीक्षा ​: दैनिक करंट अफेयर्स, Hindi Current Affairs - 13 August 2020

IAS EXAM


UPSC परीक्षा ​: दैनिक करंट अफेयर्स, Hindi Current Affairs - 13 August 2020


::National::

भारतीय सशस्त्र बलों ने “प्रोजेक्ट चीता” को पुनर्जीवित किया

  • भारतीय सशस्त्र बलों ने चीन के साथ तनाव के बीच “प्रोजेक्ट चीता” को पुनर्जीवित करने का फैसला किया है। 
  • यह परियोजना लंबे समय से लंबित थी और त्रि-सेवाओं ने अब इस परियोजना को 3,500 करोड़ रुपये में पुनर्जीवित करने का निर्णय लिया है। “प्रोजेक्ट चीता” को पुनर्जीवित करने का प्रस्ताव अजय कुमार के तहत एक नई गठित उच्च-स्तरीय रक्षा मंत्रालय समिति को भेजा गया है। 
  • अजय कुमार रक्षा सचिव हैं। वह भारतीय सेना, नौसेना और वायु सेना के सभी पूंजीगत खरीद के प्रभारी हैं।
  • इस परियोजना के तहत, लगभग 90 हेरॉन ड्रोन को लेजर-निर्देशित बम, हवा से लांच की जाने वाली टैंक-रोधी गाइडेड मिसाइल के साथ अपग्रेड किया जाएगा। 
  • ड्रोन के भारतीय बेड़े में मुख्य रूप से इजरायल के उपकरण शामिल हैं जिनमें हेरोन्स भी शामिल हैं। उन्हें भारतीय वायु सेना और सेना दोनों में तैनात किया गया था। वे वर्तमान में लद्दाख और चीन की सीमाओं में तैनात हैं।
  • इस परियोजना का शुभारंभ उन ड्रोनों को अपग्रेड करने के लिए किया जा रहा है, जो विशेष रूप से सीमाओं में दुश्मनों के खिलाफ आक्रामक अभियान चला रहे हैं। भविष्य में आतंकवाद का मुकाबला करने के लिए भी इनका उपयोग किया जाएगा।

जम्मू और कश्मीर के दो जिलो में 15 अगस्त के बाद शुरू होगा 4G इंटरनेट

  • जम्मू-कश्मीर में 4 जी इंटरनेट (4G Internet In Jammu Kashmir) के मुद्दे पर केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को बताया है कि राज्य के दो जिलो में 15 अगस्त के बाद ट्रायल बेसिस पर इसकी शुरुआत की जाएगी. 
  • केंद्र ने बताया है कि 4 जी इंटरनेट सेवा का ट्रायल 15 अगस्त के बाद जम्मू और कश्मीर डिवीजन के एक-एक जिले में किया जाएगा.
  • केंद्र ने कोर्ट (Supreme Court) को बताया कि समिति ने फैसला किया कि  राज्य में 4 जी इंटरनेट का लोगों को धीरे-धीरे एक्सेस दिया जाए और 2 महीने के बाद इसकी समीक्षा की जाएगी. 
  • केंद्र ने अदालत को बताया कि विशेष समिति ने  राज्य  ट्रायल बेसिस पर 4 जी इंटरनेट सेवाएं प्रदान करने का निर्णय लिया है. जहां ट्रायल होगा वे क्षेत्र कम संवेदनशील हैं.
  • जस्टिस एन.वी. रमण की अध्यक्षता वाली पीठ से केंद्र की ओर से पेश अटॉर्नी जनरल के.के. वेणुगोपाल ने कहा कि 15 अगस्त के बाद जम्मू तथा कश्मीर संभाग के एक-एक जिले में 4जी इंटरनेट सेवा प्रायोगिक तौर पर शुरू की जाएगी.
  • जस्टिस आर. सुभाष रेड्डी और बी.आर. गवई भी पीठ का हिस्सा हैं. उन्होंने कहा कि प्रतिवादियों (केंद्र तथा जम्मू-कश्मीर प्रशासन) का यह रूख निश्चित ही अच्छा है.
  • सात अगस्त को शीर्ष न्यायालय ने जम्मू-कश्मीर प्रशासन से केंद्र शासित प्रदेश के कुछ इलाकों में 4जी सेवा बहाल करने की संभावनाएं तलाशने को कहा था.

.UPSC सामान्य अध्ययन प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा (Combo) Study Kit

UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट

::International::

PoK से डॉक्टर की डिग्री लेने वाले भारत में नहीं कर सकते प्रैक्टिस

  • मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (एमसीआई) ने एक सर्कुलर जारी कर वैसे लोगों को भारत में मेडिकल प्रैक्टिस करने पर रोक लगा दी है जिनके पास पाकिस्तान अधिकृत जम्मू कश्मीर और लद्दाख (पीओजेकेएल) की डिग्री है.
  • एमसीआई की ओर से जारी एक पब्लिक नोटिस में कहा गया है कि जम्मू कश्मीर और लद्दाख का पूरा संघ शासित क्षेत्र भारत का अभिन्न हिस्सा है. इसके कुछ हिस्से पर पाकिस्तान ने अवैध और जबरन कब्जा जमाया है. लिहाजा, पाकिस्तान अधिकृत जम्मू कश्मीर और लद्दाख के किसी भी मेडिकल इंस्टीट्यूट को आईएमसी एक्ट, 1956 के तहत अनुमति लेनी होगी. पीओजेकेएल में किसी भी मेडिकल कॉलेज को ऐसी अनुमति नहीं दी गई है. केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने भी एक ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी.
  • एमसीआई ने पब्लिक नोटिस में लिखा है, इसे देखते हुए अवैध कब्जे वाले इस इलाके में मेडिकल कॉलेज से प्राप्त डिग्री मान्य नहीं है और ऐसे लोगों को भारत में रजिस्ट्रेशन की इजाजत नहीं दी जाएगी. एमसीआई ने कहा है कि पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू कश्मीर और लद्दाख क्षेत्र में किसी भी मेडिकल इंस्टीट्यूट को भारतीय चिकित्सा परिषद अधिनियम, 1956 के तहत अनुमति और मान्यता की जरूरत है.

::Economy::

फेसलेस टैक्स असेसमेंट

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ईमानदार टैक्सपेयर्स के लिए एक नए खास प्लेटफॉर्म की शुरुआत की है. इस प्लेटफॉर्म का नाम 'ट्रांसपैरेंट टैक्सेशन: ऑनरिंग द ऑनेस्ट' दिया गया है.
  • अकसर टैक्सपेयर्स ये आरोप लगाते रहे हैं कि उन्हें इनकम टैक्स विभाग के अफसरों के उत्पीड़न का सामना करना पड़ता है. लेकिन फेसलेस टैक्स असेसमेंट में अब ये शिकायत नहीं रहेगी. दरअसल, यह इलेक्ट्रॉनिक मोड में होता है. इनमें टैक्सपेयर किसी टैक्स अधिकारी के आमने-सामने होने की या किसी इनकम टैक्स ऑफिस जाने की जरूरत नहीं होती.
  • उन्हें इनकम टैक्स स्क्रूटनी असेसमेंट नोटिस के लिए भागदौड़ करने की भी जरूरत नहीं होती और न ही किसी टैक्स प्रोफेशनल या एकाउंटेंट के पास जाने की. वह अपने घर बैठे बिना किसी टैक्स अधिकारी से मिले इनकम टैक्स पोर्टल पर ई-फाइल असेसमेंट रिप्लाई कर सकता है.
  • अकसर विवादित या स्क्रूटनी वाले मामलों में असेसमेंट प्रक्रिया के दौरान टैक्सपेयर्स को टैक्स अधिकारियों का चक्कर लगाना पड़ता था. यह एक तरह से भ्रष्टाचार का मौका देता था. इसमें रिश्वत लेकर मामले निपटाने का मौका बना रहता था. लेकिन फेसलेस असेसमेंट यह रास्ता बंद हो जाएगा.
  • ब्रिटेन में आ गई मंदी, अर्थव्यवस्था में करीब 20 फीसदी की गिरावट
  • कोरोना संकट की वजह से दुनिया की ज्यादातर अर्थव्यवस्थाओं में इस साल मंदी आने की आशंका जताई जा रही थी. ब्रिटेन के लिए यह आशंका सच साबित हुई है. कोविड-19 महामारी पर काबू पाने के लिए लागू किए गए लॉकडाउन के चलते दूसरी तिमाही में जीडीपी में 20.4 फीसदी की भारी गिरावट आई.
  • इस तरह ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था आधिकारिक रूप से मंदी की चपेट में आ गई है. ब्रिटेन में लगातार दो तिमाही के दौरान जीडीपी ग्रोथ रेट नेगेटिव रहने पर अर्थव्यवस्था को आधिकारिक रूप से मंदी की चपेट में माना जाता है. ब्रिटेन के राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय के आंकड़ों के मुताबिक वर्ष 2020 की पहली तिमाही यानी मार्च में खत्म तिमाही में अर्थव्यवस्था 2.2 फीसदी घटी थी. जून की दूसरी तिमाही में इसमें 20.4 फीसदी की गिरावट आई है.
  • कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के असर को लेकर विश्व बैंक ने कहा है कि कोरोना वायरस की वजह से वैश्विक अर्थव्यवस्था में दूसरे विश्व युद्ध के बाद की सबसे बड़ी मंदी आ सकती है. विश्व बैंक ने अनुमान लगाया है कि इस साल वैश्विक अर्थव्यवस्था में 5.2 फीसदी की गिरावट आ जा सकती है. ग्लोबल इकोनॉमी में साल 1870 के बाद अब तक कुल 14 बार मंदी आई है.

::Science and tech::

ग्लोबल वार्मिंग का असर, इस देश में अंतिम साबुत बची हिमचट्टान भी टूटी

  • कनाडा (Canada) में साबुत बची आखिरी हिम चट्टान (Ice shelf) का ज्यादातर हिस्सा गर्म मौसम और वैश्विक तापमान बढ़ने के चलते टूटकर विशाल हिमशैल द्वीपों में बिखर गया है. हिमचट्टानें बर्फ का एक तैरता हुआ तख्ता होती हैं जो किसी ग्लेशियर या हिमचादर के जमीन से समुद्र की सतह पर बह जाने से बनता है.
  • वैज्ञानिकों के मुताबिक एलेसमेरे द्वीप (Ellesmere Island) के उत्तरपश्चिम कोने पर मौजूद कनाडा की 4,000 वर्ष पुरानी मिलने हिमचट्टान जुलाई अंत तक देश की अंतिम अखंडित हिमचट्टान थी. 
  • कनाडाई हिम सेवा की बर्फ विश्लेषक एड्रीन व्हाइट ने गौर किया कि उपग्रह से ली गई तस्वीरों में इसका 43 प्रतिशत हिस्सा टूट गया है. 
  • व्हाइट ने कहा कि इसके टूटने से दो विशाल हिमशैल (आइसबर्ग) के साथ ही छोटी-छोटी कई हिमशिलाएं बन गई हैं और इन सबका पहले से ही पानी में तैरना शुरू हो गया है. सबसे बड़ा हिमशैल करीब-करीब मैनहट्टन (Manhattan) के आकार का यानि 55 वर्ग किलोमीटर है और यह 11.5 किलोमीटर लंबा है. जबकि इनकी मोटाई 230 से 260 फुट है. उन्होंने कहा कि यह बर्फ का विशाल, बहुत विशाल टुकड़ा है.
  • अगर इनमें से कोई भी Oil Rig (तेल निकालने वाला विशेष उपकरण) की तरफ बढ़ने लगा तो आप इसे हटाने के लिए हम कुछ नहीं कर सकेंगे. आखिर में हमें तेल रिग को ही हटाकर दूसरी जगह ले जाना होगा. 187 वर्ग किलोमीटर में फैली यह हिमचट्टान कोलंबिया जिले के आकार से ज्यादा बड़ी होती थी लेकिन अब यह महज 41 प्रतिशत यानी 106 वर्ग किलोमीटर ही शेष रह गयी है.

::Sprots::

PAK के पूर्व कप्तान ने ब्रिटेन में ‘बायो बबल’ तोड़ा, पीसीबी हुआ नाराज

  • पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) पूर्व कप्तान मोहम्मद हफीज से खफा है, जिन्होंने इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (द्वारा तैयार किया गया जैविक सुरक्षा प्रोटोकॉल तोड़ दिया है. पूर्व कप्तान टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं है, लेकिन सीमित ओवरों की सीरीज खेलेंगे.
  • 39 साल के हफीज ने बुधवार को एक गोल्फ कोर्स पर एक उम्रदराज महिला के साथ अपनी तस्वीर ट्वीट की. यह गोल्फ कोर्स टीम होटल के पास है, लेकिन खिलाड़ियों को ‘बबल’ के बाहर किसी से बातचीत करने की अनुमति नहीं है.
  • पाकिस्तान टीम के एक करीबी सूत्र ने कहा कि हफीज के प्रोटोकॉल तोड़ने से सभी खफा हैं और सभी खिलाड़ियों को इस तरह की हरकत नहीं करने की हिदायत दी गई है.

UPSC सामान्य अध्ययन प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा (Combo) Study Kit

UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट