UPSC परीक्षा ​: दैनिक करंट अफेयर्स, Hindi Current Affairs - 13 October 2020

IAS EXAM


UPSC परीक्षा ​: दैनिक करंट अफेयर्स, Hindi Current Affairs - 13 October 2020


::National::

गरीब कल्याण रोजगार अभियान के तहत हुआ 32 करोड़ श्रमदिवस का काम

  • गरीब कल्याण रोजगार अभियान (जीकेआरए) को गांवों में लौटने वाले प्रवासी श्रमिकों के लिए रोजगार और आजीविका के अवसरों को बढ़ावा देने के लिए शुरू किया गया। इसी तरह ग्रामीण क्षेत्र में प्रभावित नागरिकों और कोविड-19 के प्रकोप के मद्देनजर, 6 राज्यों के अपने पैतृक गांवों में लौट आए प्रवासी श्रमिकों को रोजगार प्रदान करने के लिए मिशन मोड पर काम किया जा रहा है। 
  • यह अभियान इन राज्यों के 116 जिलों में आजीविका के अवसरों के साथ ग्रामीणों को सशक्त बना रहा है।
  • 15वें सप्ताह तक कुल लगभग 32 करोड़ श्रम दिवसों के बराबर रोजगार उपलब्ध कराया गया है और 31577 करोड़ रुपए अब तक अभियान के उद्देश्यों को प्राप्त करने के लिए खर्च किए गए हैं। 
  • बड़ी संख्या में ढांचों का निर्माण किया गया है जिनमें 1,32,146 जल संरक्षण संरचनाएं, 4,12,214 ग्रामीण घर, 35,529 मवेशी शेड, 25,689 खेत तालाब और 16,253 सामुदायिक स्वच्छता परिसरों का निर्माण शामिल है।
  • जिला खनिज निधि के माध्यम से 7,340 कार्य किए गए हैं, 2,123 ग्राम पंचायतों को इंटरनेट कनेक्टिविटी प्रदान की गई है, ठोस और तरल अपशिष्ट प्रबंधन से संबंधित कुल 21,595 काम किए गए हैं, और 62,824 उम्मीदवारों को कृषि विज्ञान केंद्र (केवीके) के माध्यम से कौशल प्रशिक्षण प्रदान किया गया है।

केंद्र का बड़ा फैसला, 23 राज्यों में सरकारी नौकरियों की भर्ती के लिए साक्षात्कार खत्म

  • केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि 2016 के बाद से केंद्र सरकार में ग्रुप-बी (गैर-राजपत्रित) और ग्रुप-सी पदों के लिए साक्षात्कार समाप्त कर दिए गए हैं। 
  • सरकार ने एक अहम सूचना देते हुए बताया है कि सरकारी पदों पर भर्ती के लिए अब साक्षात्कार को खत्म कर दिया गया है। यह प्रक्रिया 23 राज्यों एवं 8 केंद्र शासित प्रदेशों में खत्म की गई है।
  • इसके पीछे मुख्य कारण यह है कि अब सरकार नौकरी में चयन के लिखित परीक्षा को मुख्य आधार बनाना चाहती है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अतीत में साक्षात्कार के अंकों को लेकर इस बात की शिकायत और आरोप लगते थे कि कुछ उम्मीदवारों की मदद के लिए उनमें जोड़-तोड़ की जा रही थी। 
  • साक्षात्कार खत्म होने और चयन के लिए सिर्फ लिखित परीक्षा के अंकों पर विचार से सभी उम्मीदवारों को समान अवसर उपलब्ध होते हैं।
  • साक्षात्कार खत्म होने से चयन प्रक्रिया में पारदर्शिता और निष्पक्षता आने के साथ साथ कई राज्यों ने सरकारी खजाने में खासी बचत की बात भी कही है। 
  • जम्मू-कश्मीर और लद्दाख सहित भारत के सभी आठ केंद्र शासित प्रदेशों और देश के 28 राज्यों में से 23 में साक्षात्कार कराना बंद कर दिया गया है।

UPSC सामान्य अध्ययन प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा (Combo) Study Kit

UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट

::international::

किलर मिसाइलों से लैस परमाणु सबमरीन की फौज बनाने में जुटा चीन

  • चीन ने ब्लू वॉटर नेवी बनने के लिए अपनी पूरी ताकत अब परमाणु ऊर्जा से चलने वाली पनडुब्बियों पर लगा दी है। इसके लिए चीन ने परमाणु पनडुब्बी बनाने वाले अपने एकमात्र शिपयार्ड का व्यापक विस्तार कर रहा है। 
  • द ऑफिस ऑफ नेवल इंटेलिजेंस के मुताबिक चीन के हमलावर परमाणु पनडुब्बियों की संख्या वर्ष 2030 तक बढ़कर 6 हो जाएगी। वहीं अन्य विश्लेषकों का कहना है कि चीन के इन परमाणु पनडुब्बियों की संख्या और ज्यादा हो सकती है। 
  • सैटलाइट की तस्वीरों से खुलासा है कि हुलुदाओ में बोहाई शिपयार्ड में एक नए निर्माण हाल का निर्माण किया जा रहा है। यही पर चीन ने वर्ष 2015 में एक बेहद अत्याधुनिक पनडुब्बी का निर्माण किया था।
  • नए हाल में एक साथ दो पनडुब्बियों के निर्माण की सुविधा होगी। हाल ही में यहां पर कुछ और हाल बनाए गए हैं जिससे एक साथ एक छत के नीचे 4 पनडुब्बी बनाई जा सकेंगी। इसी स्थल के दूसरी ओर एक और निर्माण स्थल है जो अभी भी सक्रिय है। 
  • इसका मतलब है कि चीन एक बार में 4 से 5 पनडुब्बियों का निर्माण कर सकता है। परमाणु पनडुब्बियों में बलस्टिक मिसाइल सबमरीन और अटैक सबमरीन दोनों ही शामिल हैं। इन्हें घातक मिसाइलों से लैस करने की चीन की योजना है।
  • चीन की इस तैयारी को देखते हुए अमेरिका और भारत की टेंशन बढ़ गई है। अमेरिका के रक्षामंत्री मार्क ईस्पर ने कहा है कि चीन से टक्कर के लिए बनाई जा रही बैटल फोर्स 2045 के तहत हमें जल्द से जल्द हर साल वर्जीनिया क्लास की तीन परमाणु सबमरीन बनाना होगा। 

::Economy::

पेप्पर कंटेंट ने श्रृंखला ए वित्तपोषण दौर में 42 लाख डॉलर जुटाए हैं

  • पेप्पर कंटेंट ने श्रृंखला ए वित्तपोषण दौर में 42 लाख डॉलर (करीब 30 करोड़ रुपये) जुटाए हैं। 
  • कंटेंट मार्केटप्लेस स्टार्ट-अप ने कहा कि उसने यह राशि लाइटस्पीड इंडिया की अगुवाई में विभिन्न निवेशकों से जुटाई है। कंपनी ने बयान में कहा कि इस राशि का इस्तेमाल वह नई सामग्री श्रेणियों मसलन वीडियो और ऑडियो में विस्तार तथा दक्षिणपूर्व एशिया जैसे नए क्षेत्रों में प्रवेश के लिए करेगी। 
  • लाइटस्पीड इंडिया के अलावा कई प्रमुख एंजल निवेशकों मसलन अनअकादमी के गौरव मुंजाल, मितेन संपत, कपारो ग्रुप के अखिल पॉल और सैप लैब्स इंडिया के पूर्व प्रबंध निदेशक दिलीप खंडेलवाल ने कंपनी में निवेश किया है। 
  • पेप्पर कंटेंट के सह-संस्थापक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अनिरुद्ध सिंगला ने कहा कि कंपनी का लक्ष्य वैश्विक स्तर पर किसी भी कंपनी के लिए वर्चुअल कंटेंट बनाने का है।
  • सितंबर में 41% किस्त हुईं बाउंस, वसूली के लिए कमर कस रहे बैंक-एनबीएफसी
  • नेशनल ऑटोमेटेड क्लीयरिंग हाउस की रिपोर्ट के मुताबिक 31 अगस्त को मोरेटोरियम खत्म होने के बाद सितंबर में ईएमआई की डिफॉल्ट दर 41 फीसदी पर पहुंच गई जो फरवरी में 31 फीसदी थी। 
  • इसके बावजूद पहले सस्ता कर्ज देकर ग्राहकों को लुभाने और बाद में हर तरीके अपनाकर कर्ज वसूली की तैयारी करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे। त्योहारी मौसम में ई-कॉमर्स कंपनियां भी बैंकों और एनबीएफसी के लिए ग्राहकों तक पहुंचने का एक बेहतर जरिया बन गई हैं। 
  • मौजूदा समय कर्ज के एऩपीए होने पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा रखी है। आरबीआई ने सुप्रीम कोर्ट से कहा एनपीए घोषित करने पर रोक हटाए। 
  • मोरेटोरियम खत्म होने के बाद डिफॉल्ड बढ़ा है। लेकिन बैंकों और एनबीएफसी को अभी कर्ज वसूली में परेशानी हो रही है। बैंकों और एनबीएफसी ने नए वसूली एजेंटो की भर्ती शुरू कर दी है। 

::SCIENCE AND TECH::

तुर्की में मिले गीजा के पिरामिड से भी प्राचीन जीवन के निशान

  • तुर्की में पुरातत्वविदों को 5 हजार साल पुराना एक ऐसा हिस्सा मिला है जिसका प्राचीन सभ्यता के दौरान 'लिविंग एरिया' के तौर पर इस्तेमाल किया जाता होगा। खुदाई के दौरान यहां स्टोर करने का सेक्शन पाया गया जहां प्राचीन सेरेमिक के बने मटके और जग रखे गए थे। इस खोज के साथ ही इस बात के संकेत मिलने लगे है कि यहां जीवन लौह नहीं, कांस्य युग के दौरान ही बस चुका था।
  • हुर्रियत डेली न्यूज के मुताबिक तुर्की के वॉन प्रांत में इस साइट पर प्राचीन जीवन के संकेत मिले हैं। पोर्टल के मुताबिक 15 लोगों की टीम में मानव विज्ञानी, पुरातत्वविद और कला इतिहासकार शामिल थे। उन्हें आयरमीर माउंड में रिसर्च के दौरान शुरुआती कांस्य युग का 'लिविंग स्पेस' मिला है। इस टीम के लीडर इरोल उस्लू का कहना है कि यूरार्शियन (Urartian) समय के अवशेष मिलना एक अहम खोज है।
  • उरार्तू (Urartu) आर्मीनिया के हाइलैंड (आज अनातोलिया क्षेत्र) का राज्य हुआ करता था। लौह युग के दौरान इसका उदय हुआ और वॉन झील (Van Lake) के पास सभ्यता बसने लगी। इस क्षेत्र के लोगों को आर्मानियाई लोगों का पूर्व कहा जाता है।

::SPORTS::

साइ और एनआरएआई की संयुक्त निगरानी में आयोजित होगा जैव सुरक्षित राष्ट्रीय निशानेबाजी शिविर

  • कर्णी सिंह निशानेबाजी रेंज को चार ‘जोखिम’ क्षेत्रों में बांटा जाएगा ताकि ओलंपिक के लिये क्वालीफाई कर चुके निशानेबाज कोविड-19 महामारी के बावजूद जैव सुरक्षित वातावरण में एक महीने तक चलने वाले राष्ट्रीय शिविर में अभ्यास कर सकें।
  • भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) और भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ (एनआरएआई) सुरक्षित वातावरण में शिविर के आयोजन के लिये संयुक्त जिम्मेदारी लेंगे। 
  • यह शिविर इससे पहले महामारी के कारण दो बार स्थगित किया जा चुका है। इसमें 32 निशानेबाजों (18 पुरुष और 14 महिला), आठ कोच, तीन विदेशी कोच और दो सहयोगी स्टाफ के भाग लेने की संभावना है। साइ के अनुसार ओलंपिक के लिये क्वालीफाई कर चुके सभी 15 निशानेबाज इसका हिस्सा होंगे। इस पूरी प्रक्रिया में कुल 1.43 करोड़ रुपये की लागत आएगी। इसमें कहा गया है, ‘‘शिविर में भाग ले रहे खिलाड़ियों और रेंज कर्मियों के बीच संपर्क बहुत कम रखने के लिये परिसर को जोखिम के अनुरूप चार क्षेत्रों ‘ग्रीन, ओरेंज, येलो और रेड जोन’ में बांटा जाएगा। 

UPSC सामान्य अध्ययन प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा (Combo) Study Kit

UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट