UPSC परीक्षा : दैनिक करंट अफेयर्स, Hindi Current Affairs - 13 November 2020
UPSC परीक्षा : दैनिक करंट अफेयर्स, Hindi Current Affairs - 13 November 2020
::National::
एससीओ सम्मेलन (sco summit) की मेजबानी करेगा भारत
- भारत पहली बार 30 नवंबर को होने वाली शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के वर्चुअल सम्मेलन की मेजबानी करने वाला है।
- विदेश मंत्रालय ने बताया कि इस सम्मेलन के लिए पाकिस्तान समेत सभी आठ सदस्य देशों को न्योता भेज दिया गया है।
- भारत और पाकिस्तान 2017 में एससीओ के स्थायी सदस्य बने थे।
- भारत और पाकिस्तान के अलावा एससीओ में रूस, चीन, कजाखिस्तान, किर्गिस्तान, तजाकिस्तान और उज्बेकिस्तान शामिल हैं।
- विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव न बताया कि मेजबान होने के नाते हमने आठों एससीओ सदस्यों को निमंत्रण भेज दिया है।
- चार पर्यवेक्षक देशों, एससीओ महासचिव और एससीओ आरएटीएस निदेशक को भी निमंत्रण भेजा या है।
ट्विटर ने लेह को जम्मू-कश्मीर में दिखाया जिसपर केंद्र सरकार ने भेजा नोटिस
- केंद्र सरकार ने लेह को लद्दाख के बजाय जम्मू-कश्मीर का हिस्सा दिखाने के लिए ट्विटर को नोटिस जारी कर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी है।
- संसद ने लद्दाख को केंद्र शासित राज्य घोषित किया है और लेह इसका मुख्यालय है। लेकिन ट्विटर ने लेह को जम्मू-कश्मीर का हिस्सा बताया है।
- मंत्रालय ने ट्विटर से पांच दिनों के भीतर यह बताने को कहा है कि उसके व उसके कर्मचारियों के खिलाफ गलत नक्शा दिखाकर भारत की अखंडता के साथ खिलवाड़ करने पर आखिर उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई क्यों नहीं की जाए?
- ट्विटर की इस चूक के उसके खिलाफ आईटी एक्ट की धारा 69ए के तहत कार्रवाई होगी जिसमें छह महीने कैद की सजा का प्रावधान है।
- इससे पहले एक लाइव प्रसारण में ट्विटर ने लेह को चीन का हिस्सा दिखाया था। जिसके बाद आईटी मंत्रालय ने ट्विटर के सीईओ जैक डोरसी को पत्र लिखकर कड़ी आपत्ति जताई थी। बाद में ट्विटर ने संयुक्त संसदीय समिति के समक्ष माफी भी मांगी थी।
UPSC सामान्य अध्ययन प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा (Combo) Study Kit
UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट
::international::
17वें आसियान शिखर सम्मेलन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सम्बोधित किया
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वियतनाम के प्रधानमंत्री गुयेन शुआन फुक के साथ आसियान-इंडिया वर्चुअल समिट की संयुक्त रूप से अध्यक्षता की.
- 17वें आसियान-भारत शिखर सम्मेलन में भारत के अलावा सभी दस आसियान सदस्य देशों के नेताओं ने भाग लिया.
- इस बार सम्मेलन का आयोजन 12 से 15 नवंबर के बीच वर्चुअल तरीके से हो रहा है.
- इस दौरान पीएम मोदी ने आशियान में भारत के कंट्री कोर्डिनेटर थाईलैंड का धन्यवाद भी ज्ञापित किया. उन्होंने कहा कि कोविड की दिक्कतों के बावजूद आपने अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाया.
- पीएम मोदी ने अपने संबोधन में आगे कहा कि भारत और आसियान की स्ट्रैटजिक पार्टनरशिप हमारी साझा भौगोलिक, ऐतिहासिक और सांस्कृतिक धरोहर पर आधारित है.
- आसियान समूह शुरू से हमारी एक्ट इज पॉलिसी का मूल केंद्र रहा है.
- भारत के इंडोपेसिफिक ओसन्स इनिशिएटिव्स और आसियान के आउटलुक के बीच कई समानताएं हैं.
::Economy::
खुदरा मुद्रास्फीति अक्टूबर में बढ़कर 7.61 प्रतिशत हुई
- खाद्य पदार्थों की बढ़ती कीमतों के कारण अक्टूबर में खुदरा मुद्रास्फीति 7.61 प्रतिशत पर पहुंच गयी.
- सरकार द्वारा जारी उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) के आंकड़ों के अनुसार, इससे एक माह पहले सितंबर 2020 में खुदरा मुद्रास्फीति 7.27 प्रतिशत थी. वहीं एक साल पहले अक्टूबर 2019 में यह 4.62 प्रतिशत रही थी.
- मुद्रास्फीति में वृद्धि मुख्य रूप से खाद्य कीमतों में वृद्धि के कारण हुई.
- उपभोक्ता खाद्य मूल्य सूचकांक (सीएफपीआई) की वृद्धि सितंबर के 10.68 प्रतिशत से बढ़कर अक्टूबर में 11.07 प्रतिशत पर पहुंच गयी.
SCIENCE AND TECH
भारत में पूरी तरह से निर्मित स्कॉर्पीन श्रेणी की 5वीं पनडुब्बी लॉन्च, समुद्र में उतरी 'आईएनएस वागीर'
- भारत के पनडुब्बी कार्यक्रम से लगातार भारतीय नौसेना की समुद्री ताकत को मजबूती मिल रही है। आखिरकार नौसेना की ताकत में इजाफा करने के लिए स्कॉर्पिन श्रेणी की पांचवीं पनडुब्बी 'वागीर' बंदरगाह परीक्षण के लिए समुद्र में उतार दी गई।
- रक्षा राज्य मंत्री श्रीपद नाइक ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुंबई के मझगांव डॉक पर परियोजना-75 की इस पनडुब्बी को लॉन्च किया। अब इसके बाद जल्द ही 6वीं और आखिरी पनडुब्बी वाग्शीर भी नौसेना को मिलने की उम्मीद है।
- केंद्रीय आयुष और रक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्रीपद नाइक ने मुंबई के मझगांव डॉक पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अरब महासागर में परियोजना 75 की 5वीं स्कॉर्पिन श्रेणी की पनडुब्बी 'वागीर' लॉन्च की।
- भारत के पनडुब्बी कार्यक्रम को बढ़ावा देते हुए पोत निर्माण इकाई मझगांव डॉक लिमिटेड (एमडीएल) ने इन पनडुब्बियों का निर्माण पूरी तरह से 'मेक इन इंडिया' के तहत किया है।
- भारत के इस पनडुब्बी कार्यक्रम से लगातार भारतीय नौसेना की समुद्री ताकत को मजबूती मिल रही है।
- रक्षा राज्य मंत्री की पत्नी विजया श्रीपाद नाइक ने नौसेना की परंपराओं के अनुसार पनडुब्बी को 'वागीर' नाम दिया।
Sports
कपिल देव दिल्ली गोल्फ क्लब में उठाया खेल का लुत्फ
- भारतीय क्रिकेट टीम के विश्व कप विजेता पूर्व कप्तान कपिल देव ने एंजियोप्लास्टी (रक्तधमनियों की सर्जरी) से गुजरने के दो सप्ताह बाद गोल्फ के मैदान में वापसी पर खुशी जताई।
- क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद से कपिल शौकिया तौर पर गोल्फ खेलते है।