UPSC परीक्षा ​: दैनिक करंट अफेयर्स, Hindi Current Affairs - 13 December 2018

IAS EXAM

UPSC परीक्षा ​: दैनिक करंट अफेयर्स, Hindi Current Affairs - 13 December 2018

::राष्ट्रीय::

पश्चिम बंगाल विधानसभा के उपाध्यक्ष हैदर अजीज का निधन

  •  पश्चिम बंगाल विधानसभा के उपाध्यक्ष हैदर अजीज सफ़वी का निधन हो गया
  •  वह ७३ वर्ष के थे
  •  सालतलाके स्थित एक निजी अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली
  •  पूर्व आई पी एस अधिकारी हैदर अजीज सफ़वी ने २०११ में तृणमूल कांग्रेस की टिकट पर उलबेड़िया पूर्व विधानसभा चुनाव जीता था

पनडुब्बियों को बच्चन में सक्षम डी एस आर वी नौ सेना में शामिल :

  •  भारतीय नौसेना ने गहन जलमग्न बचाव वाहन को नौसेना के पश्चिमी कमांड के बड़े में शामिल कर लिया है
  •  डी एस आर वी ६६६ मी तक सफलतापूर्वक नीचे जाकर १४ लोगो को बचा सकता है
  •  गौरतलब है की हिन्द महासागर में भारतीय समुद्री इलाके की चौकसी के अलावा भारतीय नौसेना ड्राइविंग सपोर्ट ऑपरेशन भी करती है

एन आर सी में दावा पेश करने की अंतिम तिथि ३१ दिसंबर :

  •  सुप्रीम कोर्ट ने असम में राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर में नाम शामिल करने का दवा पेश करने की समय सीमा ३१ दिसंबर तक बढ़ा दी है
  •  जांच पड़ताल की तिथि भी बढाकर १५ फरवरी कर दी है ये आदेश मुख्य न्यायधीश रंजन गोगोई और न्यायमूर्ति आरएफ नारीमन की पीठ ने राज्य सरकार की आरजी पर सुनवाई के बाद दिए

पडोसी देशो से आने वाले हिन्दुओ को भारतीय माना जाए :

  •  मेघालय हाई कोर्ट ने पाकिस्तान , अफगानिस्तान , और बांग्ला देश से आने वाले हिनू , सिक्ख , जैन , बौद्ध , पारसी , समुदाय के लोगो को बिन्ना किसी सवाल या दस्तावेज के भारत की नागरिकता देने के लिए संसद से कानून बनाने की अपील की है
  •  जस्टिस एस आर सेन ने याचिका पर सुनाये गए फैसले में यह अपील की है और कहा है कि इस समुदाय के लोगो का आज भी उत्पीड़न हो रहा है और उनके पास कही और जाने का विकल्प भी नहीं है
  •  हलाकि केंद्र सरकार ने नागरिकता संशोधन विधेयक २०१६ के जरिये पाकिस्तान , अफगानिस्तान , और बांग्लादेश से आने और ६ साल से ज्यादा समय से रहने वाले हिन्दू , सिक्ख , बौद्ध , जैन , पारसी आदि समुदाय के लोगो को भारत कि नागरिकता के योग्य मानने का प्रावधान किया है

बी बी व्यास बने यूपीएससी के सदस्य :

  •  जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्या सचिव बी बी व्यास ने राज्यपाल सत्यपाल मालिक के सलाहकार के पद से इस्तीफा दे दिया है
  •  राज्यपाल ने उनका इस्तीफा तत्काल प्रभाव से मंजूर किया है
  •  १९८६ बैच के जम्मू कश्मीर कैडर के आई ए एस अधिकारी बी बी व्यास को केंद्र सरकार ने यूपीएससी का सदस्य मनोनीत किया है

::अंतरराष्ट्रीय::

यू एन पैनल ऑफ़ ऑडिटर्स के वाइस चेयर राजीव महर्षि :

  •  देश के नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक राजीव महर्षि को यू एन पैनल ऑफ़ ऑडिटर्स का वाइस चेयर बनाया गया |
  •  यूनाइटेड नेशंस पैनल ऑफ़ ऑडिटर्स में संयुक्त राष्ट्र और उसकी एजेंसियो के एक्सटर्नल ऑडिटर शामिल होते है
  •  अभी पैनल में कुल ११ देश है
  •  ये देश है-भारत , जर्मनी , चिली , कनाडा , फ्रांस , इटली , फिलीपींस , घाना , इंडोनेशिया , स्विट्ज़रलैंड , और ब्रिटेन |
  •  पैनल के चेयर अभी ब्रिटेन के सी ए जी है

UPSC सामान्य अध्ययन प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा (Combo) Study Kit

UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट

::अर्थव्यवस्था::

केंद्र सरकार और एडीबी ने तमिलनाडु में रोजगार सृजन करने हेतु 31 मिलियन डॉलर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किये:

केंद्र सरकार और एशियाई विकास बैंक (एडीबी) ने 11 दिसंबर 2018 को तमिलनाडु में पर्यटन उद्योग का विकास करने तथा पर्यटकों की संख्या बढ़ाने के लिए 31 मिलियन डॉलर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किये.

पर्यटन अवसंरचना विकास निवेश कार्यक्रम के लिए समझौते की चौथी किश्त पर भारत सरकार की ओर से वित्त मंत्रालय के आर्थिक मामले विभाग के अपर सचिव समीर कुमार खरे (फंड बैंक और एडीबी) तथा एशियाई विकास बैंक की ओर से भारत में बैंक के निदेशक केनिची योकोयामा ने हस्ताक्षर किये.

लाभ:

इस परियोजना से तमिलनाडु में पर्यटन अवसंरचना बेहतर होगी और इससे राज्य में प्राकृतिक व सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित करने में मदद मिलेगी. पर्यटकों की संख्या बढ़ने से तमिलनाडु में अतिरिक्त रोजगार के अवसरों का सृजन होगा. इससे गरीबों और महिलाओं को कौशल प्रशिक्षण तथा सामुदायिक गतिविधियों के जरिए लाभ प्राप्त होगा.

परियोजना से संबंधित मुख्य तथ्य:

इस परियोजना से आठ विरासत स्मारक, एक म्यूजियम, तीन मंदिर तथा एक तालाब को संरक्षित किया जाएगा और इनका पुर्नउद्धार किया जाएगा.
पर्यटन स्थलों पर विभिन्न तरह की सुविधाओं का निर्माण किया जाएगा, जैसे सूचना केन्द्र, विश्राम केन्द्र व शौचालय आदि. इन सुविधाओं में सौर ऊर्जा की आपूर्ति की जाएगी.

परियोजना की कुल लागत:

इस परियोजना की कुल लागत 44.04 मिलियन डॉलर है. इस राशि में भारत सरकार का योगदान 13.04 मिलियन डॉलर रहेगा. अनुमान है कि जून 2020 में यह परियोजना पूरी हो जाएगी.

आईडीआईपीटी ऋण का लक्ष्य:

यह ऋण पर्यटन के लिए बुनियादी ढांचा विकास एवं निवेश कार्यक्रम (आईडीआईपीटी) का हिस्सा है. सितंबर 2010 में मंजूर 250 मिलियन डॉलर आईडीआईपीटी ऋण का लक्ष्य है-तमिलनाडु के अतिरिक्त पंजाब, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में पर्यटन को बढ़ावा देकर स्थानीय समुदायों के लिए अवसरों का निर्माण करना और स्थानीय अर्थव्यवस्था को प्रोत्साहन देना. इस लक्ष्य को प्राकृतिक व सांस्कृतिक विरासत के स्थलों का विकास व संरक्षित करके प्राप्त किया जाएगा.

पर्यटन स्थलों के आस-पास अवसंरचना का विकास किया जाएगा. इससे कनेक्टिविटी बढ़ेगी और पर्यटन-क्षमता का निर्माण होगा.

त्रिवर्षीय कार्ययोजना:

केंद्र सरकार ने विकास और रोजगार के अवसरों के सृजन हेतु पर्यटन, यात्रा और सेवा क्षेत्र को विशेष प्राथमिकता दी है और इसके लिए त्रिवर्षीय (2017-2018 से 2019-2020) कार्ययोजना तैयार की गयी है.इस कार्य योजना में भारत के संभावना वाले तीन क्षेत्रों की पहचान की गयी है.

  •  आगंतुकों की संख्या
  •  सांस्कृतिक उद्योग को मजबूती प्रदान करते हुए वैश्विक उपस्थिति को बेहतर बनाना.
  •  आबादी के गरीब तबकों के बीच बड़ी संख्या में रोजगार के अवसरों को सृजित करने के लिए क्षमता निर्माण.

एशियाई विकास बैंक (एडीबी) के बारे में:

  •  एशियाई विकास बैंक (एडीबी) एक क्षेत्रीय विकास बैंक है. इस बैंक की स्थापना 19 दिसम्बर 1966 को एशियाई देशों के आर्थिक विकास के सुगमीकरण के लिए की गयी थी.
  •  इस बैंक का उद्देश्य एशिया में सामाजिक और आर्थिक विकास को बढ़ावा देना है.
  •  इसका मुख्यालय मनीला (फिलीपींस) में स्थित है. इसके कुल 67 सदस्य हैं, जिनमें से 48 एशिया और प्रशांत क्षेत्र जबकि बाकी 19 अन्य क्षेत्र के हैं.
  •  एडीबी का प्रारूप काफी हद तक विश्व बैंक के आधार पर बनाया गया था और विश्व बैंक के समान यहां भी भारित वोट प्रणाली की व्यवस्था है जिसमे वोटों का वितरण सदस्यों के पूंजी अभिदान अनुपात के आधार पर किया जाता है.

विप्रो ने किया कंसल्टिंग टीम का अधिग्रहण :

  •  आई टी कंपनी विप्रो ने सिफ्ट की रणनीतिक डिज़ाइन कंसल्टिंग टीम का अधिग्रहण कर लिया है
  •  सिफ्ट ऑस्ट्रेलिया की एजेंसी है
  •  जो ग्राहक की चुनौतियों का समाधान करने के लिए डिज़ाइन थिंकिंग का इस्तेमाल करती है
  • दवाओं की ऑनलाइन बिक्री पर नियमो का मसौदा प्रकाशित :
  •  सरकार ने इ-फार्मेसी के जरिये दवाओं की बिक्री और वितरण के नियमन पर नियमो का मसौदा प्रकाशित किया है
  •  उर्वरक राज्य मंत्री ने इ-फार्मेसी के जरिये दवाओं की बिक्री और वितरण से सम्बंधित ड्रग्स और कास्मेटिक नियमो में संशोधन के लिए मसौदा प्रकाशित किया है

जी एस टी में १२००० करोड़ की चोरी

  •  चालु वित्त वर्ष में अप्रैल-नवंबर के बीच ८ महीनो में सरकार ने १२००० करोड़ की चोरी पकड़ ली है
  •  यह जानकारी सेंट्रल बोर्ड ऑफ़ इनडायरेक्ट टैक्सेज एंड कस्टम्स के सदस्य जान जोसेफ ने दी है
  •  उन्होंने बताया की इ वे बिल व्यवस्था लागू होने के बावजूद कर चोरी जोरो पर है कर कानून का अनुपालन बढ़ाने की जरुरत है

जिलों की रैंकिंग में मदद करेगा डी आई पी पी :

  •  देश में कारोबारी सुगमता बढ़ाने के लिए जिलों की रैंकिंग करने के काम में वाणिज्य मंत्रालय का डी आई पी पी राज्यों की मदद करेगा
  •  राज्यों की रैंकिंग करने के बाद डी आई पी पी ने जिलों की रैंकिंग किये जाने का सुझाव दिया है
  •  विभाग ने जिला स्तर के सुधार की एक योजना तैयार की है
  •  विश्व बैंक और डी आई पी पी की जुलाई की कारोबारी सुगमता रिपोर्ट में आंध्र प्रदेश को पहला स्थान मिला है

महंगाई डेढ़ साल में सबसे काम , औद्योगिक उत्पादन में उछाल

  •  सब्जियों , दालों , और अंडे जैसे खाद्य वस्तुओ के मूल्य में कमी आने से नवंबर में खुदरा महंगाई दर घटकार डेढ़ साल के न्यूनतम स्तर पर आ गयी है
  •  मैन्युफैक्चरिंग और बिजली क्षेत्र के शानदार प्रदर्शन की वजह से औद्योगिक उत्पादन में जबरदस्त उछाल आया है
  •  सेंट्रल स्टैटिस्टिकल ऑफिस के अनुसार अक्टूबर २०१८ में औद्योगिक उत्पादन की दर बढ़कर ८.१ फीसद के उच्च स्तर पर रही जबकि पिछले साल यह १.८ फीसद पर थी

UPSC सामान्य अध्ययन प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा (Combo) Study Kit

UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट