UPSC परीक्षा ​: दैनिक करंट अफेयर्स, Hindi Current Affairs - 14 August 2020

IAS EXAM


UPSC परीक्षा ​: दैनिक करंट अफेयर्स, Hindi Current Affairs - 14 August 2020


::National::

लाल किले की प्राचीर से इस बार पीएम मोदी के किन-किन मुद्दों पर बोलने की संभावना?

  • •    कोरोना महामारी की वजह से प्रोटोकॉल्स के चलते इस बार स्वतंत्रता दिवस पहले के वर्षों से कुछ अलग दिखेगा. मेहमानों की संख्या सीमित रखने के साथ सोशल डिस्टेंसिंग जैसे नियमों का पालन होगा. हालांकि सूत्रों के मुताबिक समारोह के समय में कोई कटौती नहीं होगी. इसके मायने हैं कि प्रधानमंत्री के भाषण की अवधि कमोवेश उतनी ही रहेगी जितना कि वो हर साल स्वतंत्रता दिवस पर बोलते हैं.
  • •    प्रधानमंत्री का ये सातवां स्वतंत्रता दिवस भाषण होगा. उनसे अधिक बार भाषण देने वाले प्रधानमंत्रियों में जवाहर लाल नेहरू (17 बार), इंदिरा गांधी (11) और डॉ. मनमोहन सिंह (10) हैं.
  • •    तो आइए पहले उन मुद्दों की बात करते हैं, जिन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बार लाल किले की प्राचीर से क्या बोल सकते हैं. 
  • •    आत्मनिर्भर भारत
  • •    लोकल के लिए वोकल
  • •    टैक्स सुधार
  • •    एक देश, एक हेल्थ कार्ड
  • •    कोरोना वॉरियर्स
  • •    चीन और पाकिस्तान 

स्वतंत्रता दिवस पर दिए जायेंगे वीरता पुरस्कार

  • •    गृह मंत्रालय (Home Ministry) ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मिलने वाला गैलेंट्री अवॉर्ड्स (Gallantry awards) यानी देश के वीरता पुरस्कार का एलान कर दिया है. इस लिस्ट में जम्मू-कश्मीर पुलिस को शीर्ष (top) स्थान मिला है तो दूसरे स्थान पर सीआरपीएफ (CRPF) ने कब्जा जमाया है वहीं तीसरे स्थान पर उत्तर प्रदेश (UttarPradesh) की पुलिस है.
  • •     पुलिस सेवा में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों को स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर सम्मानित किया जाएगा.
  • •    गृह मंत्रालय ने आज इनके नामों की घोषणा की है. उत्तरप्रदेश से 23 पुलिस कर्मियों को गैलेंट्री अवार्ड (Gallantry awards), 6 को राष्ट्रपति अवार्ड (Presidential award) व 4 पुलिस कर्मियों को उत्कृष्ट कार्यो के लिए सम्मान दिया जाएगा.
  • •     वही उत्तराखंड (Uttarakhand) से 4 पुलिस कर्मियों को मेरिटोरियस अवार्ड (Meritorious award) और एडीजी लॉ एंड आर्डर प्रशांत कुमार को पुलिस मैडल गैलेंट्री से सम्मानित किया जाएगा.
  • •    केंद्रीय गृह मंत्रालय की तरफ से स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पुलिस अधिकारियों को प्रदान किए जाने वाले वीरता पुरस्कारों की घोषणा कर दी गई है. मंत्रालय द्वारा जारी की गई सूची (list) में कुल 215 पुलिस कर्मियों को इनकी वीरता के लिए पुलिस पदक के लिए चुना गया है. वहीं, 631 लोगों को मेधावी सेवा (Meritorious service) के लिए पदक (medal) दिया जायेगा.  

.UPSC सामान्य अध्ययन प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा (Combo) Study Kit

UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट

::International::

  • •     फिलिस्तीन (Palestine) की आधिकारिक न्यूज एजेंसी ने बताया कि संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में तैनात फिलिस्तीन के राजदूत को वापस बुलाया जा रहा है. संयुक्त अरब अमीरात और इजराइल ने गुरुवार को पूर्ण राजनयिक संबंध स्थापित करने के लिए समझौते किए जिसके बाद फिलिस्तीन ने ये कदम उठाया है.
  • •    फिलिस्तीन ने समझौते पर निशाना साधते हुए इसे फिलिस्तीन की मांगों के साथ ‘विश्वासघात’ करार दिया और इसे वापस लेने की मांग की.
  • •    संयुक्त अरब अमीरात और इजराइल ने 13-08-2020 को उस समझौते के तहत पूर्ण राजनयिक संबंध स्थापित करने पर सहमति जताई जिसमें अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. 
  • •    इस समझौते के तहत इजराइल को कब्जे वाले वेस्ट बैंक के बड़े हिस्सों को अपने में मिलाने की विवादास्पद योजना को रोकना होगा.
  • •    वहीं अमेरिका, इजराइल और संयुक्त अरब अमीरात का मानना है कि इससे पश्चिम एशिया क्षेत्र में शांति लाने में मदद मिलेगी.

पिक्सेल के अविष्कारक और कंप्यूटर वैज्ञानिक रसेल का देहांत

  • •    डिजिटल फोटोग्राफी (Digital photography) की दुनिया में अहम योगदान देने वाले कंप्यूटर वैज्ञानिक रसेल किर्श (Russell Kirsch) अब दुनिया में नहीं हैं लेकिन उनका योगदान हमेशा याद किया जाएगा.
  • •    पिक्सेल का आविष्कार करने और दुनिया की पहली डिजिटल तस्वीर स्कैन करने वाले रसेल का 91 साल की उम्र में निधन हो गया.
  • •    पिक्सेल यानि डिजिटल डॉट्स का उपयोग फोटो, वीडियो और फोन और कंप्यूटर स्क्रीन पर प्रदर्शित करने के लिए किया जाता है. 1957 में ऐसे प्रोजेक्ट पर काम करना आसान नहीं था. 
  • •    किर्श ने सबसे पहले अपने बेटे वाल्डेन की 2 इंच चौड़ी और 2 इंच लंबी ब्लैक एंड वाइट (Black and White) डिजिटल इमेज बनाई थी.
  • •    ये किसी कंप्यूटर पर स्कैन हुई दुनिया की पहली इमेज थी. स्कैनिंग में उनकी रिसर्च टीम की बनाई डिवाइस का इस्तेमाल हुआ. उस वक्त टीम अमेरिका के राष्ट्रीय मानक ब्यूरो से जुड़ी थी, जिसे आज नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी के नाम से जाना जाता है. 
  • •    किर्श के बारे में 2010 में छपी एक रिपोर्ट (Science News article) में लिखा था कि उनकी उस कामयाबी ने आज के सीटी स्कैन (CT scans), आभासी वास्तविकता (Virtual reality), सैटेलाइट इमेजरी और फेसबुक के भविष्य की नींव रखी. लेख के मुताबिक उस वर्गाकार इमेज की माप एक ओर से 176 पिक्सल थी, जिसमें कुल मिलाकर 31 हजार पिक्सेल थे. जबकि आज के आईफोन 11 (iPhone 11 ) का डिजिटल कैमरा, किसी तस्वीर के करीब 12 मिलियन पिक्सेल कैप्चर कर सकता है. 
  • गरीबी रेखा से ऊपर वाले को भी मिलेगा आयुष्मान भारत योजना का लाभ
  • •    आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat) के जरिए देश की गरीबों को बेहतर स्वास्थ्य (Healthcare) सुविधाएं मिलती हैं. लेकिन अब ये योजना सिर्फ गरीबों तक सीमित नहीं रहेगी. इसका फायदा देश को वो नागरिक भी ले सकेंगे जो गरीबी रेखा से ऊपर हैं. सरकार ने इस प्रस्ताव पर मुहर लगा दी है.
  • •    सरकार आयुष्मान भारत के जरिए देश के 10.74 करोड़ परिवारों को सालाना 5 लाख रुपये तक का कैशलेस कवर देती है. नेशनल हेल्थ अथॉरिटी (NHA) ने अब इस योजना को 'the missing middle' यानि जिन तक ये स्कीम नहीं पहुंची है, उन तक पहुंचाने के लिए भी हरी झंडी दे दी है.
  • •    आयुष्मान भारत योजना के इस विस्तार से बड़े पैमाने पर उन लोगों को फायदा होगा जो अनियमित सेक्टर्स में काम करते हैं. सेल्फ इम्पलॉयड हैं, प्रोफेशनल्स हैं, या फिर छोटे मोटे उद्योग धंधों (MSMEs) से जुड़ी कंपनियों में काम करते हैं. 
  • •    सरकार का कहना है कि योजना को 'the missing middle' तक पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर पहुंचाया जाएगा. 
  • •    इसके अलावा नेशनल हेल्थ अथॉरिटी (NHA) बोर्ड ने कर्मचारियों के लिए केंद्र की मौजूदा हेल्थ स्कीम्स को आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना ( Ayushman Bharat-PMJAY) में विलय को मंजूरी दे दी है. इसमें सरकार के परमानेंट और ठेके पर रखे गए कर्मचारी भी शामिल हैं.
  • •    इसके दायरे में कंस्ट्रक्शन वर्कर्स, सफाई कर्मचारी, सड़क हादसे में घायल मरीज, सेंट्रल आर्म्ड फोर्स के जवान भी आएंगे। इन योजनाओं का विलय होने के बाद उन करोड़ों लोगों को फायदा पहुंचने की उम्मीद है जो अबतक स्वास्थ्य सुविधाओं के अभाव में चल रहे थे.

::Science and tech::

नासा के टीईएसएस का पहला मिशन पूरा, 66 नए एक्सोप्लेनेट की हुई खोज

  • •    नासा के ट्रांजिटिंग एक्सोप्लेनेट सर्वे सैटेलाइट  ने 4 जुलाई को अपना पहला मिशन पूरा कर लिया । इस दौरान इसने 75 फीसदी तारों से भरे आसमान की तस्वीरें ले ली। यह इसका दो साल के सर्वे का एक हिस्सा है।
  • •    टीईएसएस ने 66 नए एक्सोप्लेनेट का भी पता लगाया। इसकी पुष्टि के लिए 2100 कैंडिडेट अंतरिक्ष यात्री काम कर रहे हैं। वर्ष टीईएसएस के अप्रैल माह में ग्रहों की खोज के लिए नासा का सैटेलाइट टीईएसएस केप कैनरवल से स्पेस एक्स फाल्कन 9 रॉकेट से लॉन्च किया गया था। 
  • •    सौर मंडल के बाहर मौजूद ग्रहों को तलाशने के लिए इस सैटेलाइट को लांच किया गया।
  • •     हालांकि यह सैटेलाइट रेफ्रिजरेटर से अधिक बड़ा नहीं है। इसके ऊपरी हिस्से में चार कैमरे हैं जो रेडिएशन से इसका बचाव करते हैं। दो साल के इस मिशन में पहले एक साल दक्षिणी आकाश के 13 सेक्टरों और दूसरे साल में उत्तरी आसमान की तस्वीरें ली गई। अब इस मिशन को और बढ़ाया गया है।

::Sprots::

ऑस्ट्रेलिया का इंग्लैंड दौरा

  • •    पहले ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड के बीच यह सीरीज जुलाई में होनी थी, लेकिन कोरोना के कारण इसे टाल दिया गया
  • •    दोनों देशों के बीच 4 सितंबर से तीन टी-20 और 11 सितंबर से तीन वनडे की सीरीज खेली जाएगी
  • •    वनडे सीरीज के सभी मैच मैनचेस्टर और टी-20 मुकाबले साउथैंप्टन के एजेस बॉल मैदान पर होंगे

UPSC सामान्य अध्ययन प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा (Combo) Study Kit

UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट