UPSC परीक्षा ​: दैनिक करंट अफेयर्स, Hindi Current Affairs - 14 October 2020

IAS EXAM


UPSC परीक्षा ​: दैनिक करंट अफेयर्स, Hindi Current Affairs - 14 October 2020


::National::

मिसाइलों के मामले में पूरी तरह आत्मनिर्भर हुआ भारत, सेना जिस तरह की भी मिसाइल मांगेगी, हम बनाने में सक्षम: डीआरडीओ चीफ

  • रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) के प्रमुख जी. सतीश रेड्डी (G. Satheesh Reddy) ने देश को आश्वस्त किया कि अब संगठन के पास  इतनी क्षमता हो गई है कि हमारे सशस्त्र बल जिस तरह की भी मिसाइल चाहेंगे, उन्हें बनाकर दे दिया जाएगा।
  • उन्होंने कहा कि देश में किसी भी तरह की मिसाइल तैयार करने की क्षमता हासिल हो चुकी है। पिछले 40 दिनों में एक के बाद एक, करीब 10 मिसाइलों का सफल परीक्षण किया गया है।
  • डीआरडीओ ने पिछले पांच हफ्तों में जिन मिसाइलों की टेस्टिंग की, उनमें हाइपरसॉनिक मिसाइल शौर्य, बढ़े हुए रेंज की ब्रह्मोस, परमाणु क्षमता युक्त बलिस्टिक मिसाइल पृथ्वी, हाइपरसॉनिक मिसाइल टेक्नॉलजी डिवेलपमेंट वीइक्लस, एंटी-रेडिएशन मिसाइल रुद्रम 1 और सुपरसॉनिक मिसाइल असिस्टेड रिलीज टॉरपीडो वेपन सिस्टम शामिल हैं।
  • उन्होंने आगे कहा, 'सशस्त्र बलों को जरूरत के मुताबिक हम अब किसी भी तरह की मिसाइल विकसित करने में सक्षम हैं।' उन्होंने कहा कि मिसाइल निर्माण क्षेत्र की प्राइवेट कंपनियां भी उच्चस्तरीय हो चुकी हैं। उन्होंने कहा, 'वो अब हमारे साथ साझेदारी करने में सक्षम हो गई हैं। वो हमारे से मिसाइल बना सकती हैं और हमारी जरूरतों के मुताबिक बना सकती हैं।'

धर्मनिरपेक्ष देश में धार्मिक शिक्षा के नाम पर भेदभाव क्यों ?

  • असम सरकार के शिक्षा मंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा है कि नवंबर में सभी राज्य संचालित मदरसों को बंद करने के बारे में एक अधिसूचना जारी की जाएगी. क़रीब 100 संस्कृत स्कूल भी इस दौरान बंद किए जाएंगे.
  • उन्होंने कहा कि सभी राज्य संचालित मदरसों को नियमित स्कूलों में बदला जाएगा या कुछ मामलों में शिक्षकों को राज्य संचालित स्कूलों में स्थानांतरित कर दिया जाएगा 
  • मदरसों को बंद कर दिया जाएगा. नवंबर में इसके लिए नोटिफिकेशन जारी होगा.
  • मदरसे वो शैक्षिक संस्थान हैं जहां कुरान के साथ इस्लामिक संस्कृति को गणित, व्याकरण, कविता और इतिहास के साथ पढ़ाया जाता है. वेबसाइट द कन्वर्सेशन पर प्रकाशित एक रिपोर्ट के मुताबिक देशभर में करीब 4 फीसदी मुस्लिम छात्र मदरसों में पढ़ते हैं.
  • असम सरकार ने धार्मिक संस्थानों पर पैसा खर्च नहीं करने के लिए, मदरसों को नियमित स्कूलों में बदलने या अपने शिक्षकों को अन्य स्कूलों में स्थानांतरित करने और उन्हें बंद करने का निर्णय लिया है. मंत्री ने एजेंसी से बातचीत में कहा कि मेरी राय में, कुरान का शिक्षण सरकारी धन की कीमत पर नहीं हो सकता है.
  • अगर हमें ऐसा करना है तो हमें बाइबल और भगवद गीता दोनों को भी सिखाना चाहिए. इसलिए हम एकरूपता लाना चाहते हैं और इस प्रथा को रोकना चाहते हैं. राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड (एसएमईबी) के अनुसार, असम में 614 मान्यता प्राप्त मदरसे हैं.

UPSC सामान्य अध्ययन प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा (Combo) Study Kit

UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट

::international::

भारत के साथ इजरायल, यूएई के अच्छे संबंधों ने पाकिस्तान और चीन परेशान

  • इजरायल, यूएई की गहराती दोस्ती और भारत के साथ इन दोनों के अच्छे संबंधों ने पाकिस्तान के दिल में कुलबुलाहट पैदा कर दी है.  अमेरिका, जापान और ऑस्ट्रेलिया के साथ भारत का क्वैड वैसे ही चीन की गले की फांस बना हुआ है. 
  • इजरायली राजदूत रॉन ने भारत, इजरायल और यूएई के बीच त्रिपक्षीय संबंधों की बात कह दी है. 
  • साल 2015 में नरेंद्र मोदी ने यूएई का दौरा किया था. उस वक्त भारतीय प्रधानमंत्री का यूएई जाना काफी अहम बात थी क्योंकि कई सालों बात कोई भारतीय पीएम पहुंचा था. दोस्ती की इस पहल पर यूएई ने भी दो कदम बढ़ाए. साल 2017 में अबू धाबी के क्राउन प्रिंस शेख मोहम्मद बिन जायद भारतीय गणतंत्र दिवस परेड में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए थे.
  • इजरायल तकनीक का बादशाह है. यूएई एक बड़ा इनवेस्टर और भारत मेहनतकश तेज दिमाग वाले लोगों का युवा देश. अगर ये साथ आए तो पाकिस्तान क्या, चीन जैसा शातिर पड़ोसी भी अपनी हरकतों से बाज़ आएगा. इजरायल और यूएई की दोस्ती ने भारत को मजबूती दी है. भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने भी उनकी दोस्ती को भारत के लिए एक बड़ा मौका बताया था

::Economy::

सरकारी महकमों में बजेगी सिर्फ BSNL, MTNL की घंटी, केंद्र का बड़ा फैसला

  • खस्ताहाल सरकारी टेलीकॉम कंपनियों BSNL और MTNL को लेकर केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला किया है. सभी मंत्रालयों, सरकारी विभागों और पब्लिक सेक्टर यूनिट्स (PSUs) यानी सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों को भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) और महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड (MTNL) की टेलीकॉम सेवाओं का इस्तेमाल करना अनिवार्य होगा. टेलीकॉम डिपार्टमेंट (DoT) की ओर से जारी एक मेमोरेंडम में ये बात कही गई है. 
  • इस मेमोरेंडम यानी ज्ञापन पत्र को केंद्र सरकार की तरफ से वित्त मंत्रालय से सलाह के बाद 12 अक्टूबर को सभी सचिवों और विभागों को भेजा गया है. टेलीकॉम डिपार्टमेंट की ओर से जारी इस मेमोरेंडम में कहा गया है कि 'सभी मंत्रालयों/विभागों से अपील है कि वो CPSEs/केंद्रीय स्वायत्त संस्थानों को इंटरनेट/ब्रॉडबैंड, लैंडलाइन और लीज्ड लाइन की जरूरतों के लिए अनिवार्य रूप से BSNL/MTNL के नेटवर्क का इस्तेमाल करने के लिए जरूरी दिशा-निर्देश जारी करें.'
  • केंद्र सरकार का ये फैसला घाटे में चल रही दोनों सरकारी टेलीकॉम कंपनियों BSNL और MTNL के लिए राहत की खबर है, जो लगातार वायरलाइन सब्सक्राइबर को खो रही हैं. वित्त वर्ष 2019-20 में BSNL को 15,500 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था, जबकि MTNL ने 3,694 करोड़ रुपये का घाटा दिखाया था.
  • टेलीकॉम सेक्टर में मची होड़ के बाद से BSNL का वायरलाइन सब्सक्राइबर बेस नवंबर 2008 में 2.9 करोड़ से घटकर जुलाई 2020 तक सिर्फ 80 लाख रह गया है. इसी तरह MTNL के फिक्स्ड लाइन कस्टमर भी नवंबर 2008 में 35.4 लाख थे जो कि इस साल जुलाई में घटकर 30.7 लाख रह गए हैं.
  • सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL ने सॉवरेन गारंटी बॉन्ड्स के जरिए 8500 करोड़ रुपये जुटाए हैं, जिसे वो अपने नेटवर्क विस्तार और ऑपरेशनल खर्चों में इस्तेमाल करेगी. जबकि MTNL को भी अक्टूबर 2019 में सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड के जरिए 6500 करोड़ रुपये जुटाने की मंजूरी मिली थी, हालांकि अभी तक कंपनी ने ये रकम जुटाई नहीं है.

इकोनॉमी में इस साल रहेगी 10.3% की गिरावट : IMF

  • भारतीय अर्थव्यवस्था (Indian Economy) में इस वर्ष के दौरान 10.3 प्रतिशत की बड़ी गिरावट आने का अनुमान है. अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने यह कहा. वहीं, इस दौरान विश्व अर्थव्यवस्था (global economy) में 4.4 प्रतिशत की गिरावट और 2021 में 5.2 प्रतिशत की जोरदार वृद्धि के साथ आगे बढ़ने का अनुमान व्यक्त किया गया है.
  • हालांकि, इसके साथ ही आईएमएफ ने कहा है कि 2021 में भारतीय अर्थव्यवस्था में संभवत: 8.8 प्रतिशत की जोरदार बढ़त दर्ज की जायेगी और वह चीन को पीछे छोड़ते हुये तेजी से बढ़ने वाली उभरती अर्थव्यवस्था का दर्जा फिर से हासिल कर लेगी. चीन के 2021 में 8.2 प्रतिशत वृद्धि हासिल करने का अनुमान है.
  • आईएमएफ ने अपनी ‘विश्व आर्थिक परिदृश्य’ पर जारी ताजा रिपोर्ट में ये अनुमान व्यक्त किये हैं. ये रिपोर्ट आईएमएफ और विश्व बैंक की सालाना वार्षिक बैठक से पहले जारी की गई हैं. इसमें कहा गया है कि 2020 में वैश्विक अर्थव्यवस्था में 4.4 प्रतिशत की गिरावट आयेगी और 2021 में यह 5.2 प्रतिशत की जोरदार वृद्धि हासिल करेगी.

::SCIENCE AND TECH::

पश्चिम में सूर्य अस्त हुआ तो पूरब में मंगल उदय

  • पूरी दुनिया ऐसी ही एक घटना का साक्षी बना, जब मंगल, पृथ्वी और सूर्य एक सीध में आ गए। सूर्य अस्त हुआ तो मंगल का उदय हुआ। मंगल ग्रह सामान्य से अधिक चमकीला नजर आया। वैसे तो हर 26 माह बाद यह खगोलीय घटना होती है, लेकिन इस बार मंगल हमारे काफी नजदीक रहा। 
  • भारत में आर्यभट्ट प्रेक्षण विज्ञान शोध संस्थान (एरीज) के खगोल विज्ञानी डॉ. शशिभूषण पांडे बताते हैं कि धरती से बाहरी ग्रहों के साथ सूर्य का चक्कर पूरा करने के दौरान एक समय ऐसा भी आता है जब सूर्य और धरती के साथ कोई एक ग्रह इनकी सीध में आ जाता है। यानी पूरब में ग्रह उदय होता है और पश्चिम में सूर्य अस्त हो रहा होता है। मंगल ग्रह के साथ यह संयोग बना है।
  • ऐसी खगोलीय घटना को अपोजीशन कहा जाता है। पिछले 20 साल में ऐसा तीसरी बार हुआ है जब मंगल धरती के सर्वाधिक करीब पहुंचा है। लाल रंग में रंगा यह ग्रह अनोखी आभा लिए बेहद चमकदार दिखा। विज्ञानियों तथा खगोल प्रेमियों के लिए यह नजारा दर्शनीय रहा। अब अगले 2 साल भी मंगल धरती के करीब तो आएगा, लेकिन इस बार के मुकाबले दूर होगा और इतनी चमक लिए नहीं होगा।
  • डॉ. पांडे आगे बताते हैं कि वर्ष 2003 में मंगल धरती के सबसे करीब था। इस कारण अपोजीशन के दौरान इसकी चमक मंगलवार के मुकाबले कहीं अधिक थी। अब इतनी चमक वाला मंगल 28 अगस्त 2287 में नजर आएगा। भारतीय समयानुसार, बुधवार की सुबह 4ः30 बजे मंगल, पृथ्वी से 62.12 मिलियन किलोमीटर की दूरी पर होगा।

::SPORTS::

भारतीय फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान कार्लटन चैपमैन का निधन

  • भारतीय फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान कार्लटन चैपमैन (Carlton Chapman) का 13-10-2020 को बेंगलुरू में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. वो 49 साल के थे. 
  • मिडफील्डर चैपमैन 1995 से 2001 तक भारत की तरफ से खेले थे. उनकी कप्तानी में भारतीय टीम ने 1997 में सैफ कप (SAF Cup) जीता था. क्लब लेवल पर उन्होंने ईस्ट बंगाल (East Bengal) और जेसीटी मिल्स जैसी टीमों को रिप्रेजेंट किया. टाटा फुटबॉल एकेडमी से निकले चैपमैन 1993 में ईस्ट बंगाल से जुड़े थे और उन्होंने उस साल एशियाई कप विनर्स कप के पहले दौर के मैच में इराकी क्लब अल जावरा के खिलाफ टीम की 6-2 से जीत में हैट्रिक बनाई थी.

UPSC सामान्य अध्ययन प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा (Combo) Study Kit

UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट