UPSC परीक्षा ​: दैनिक करंट अफेयर्स, Hindi Current Affairs - 14 November 2020

IAS EXAM


UPSC परीक्षा ​: दैनिक करंट अफेयर्स, Hindi Current Affairs - 14 November 2020


::National::


प्राकृतिक आपदा प्रभावित 6 राज्यों को करीब साढ़े चार हज़ार करोड़ रुपये की अतिरिक्त केंद्रीय मदद

  • पश्चिम बंगाल, ओडिशा, महाराष्ट्र, कर्नाटक, मध्य प्रदेश और सिक्किम को चक्रवात, बाढ़ और भूस्खलन जैसी प्राकृतिक आपदाओं के चलते बनी स्थिति से निपटने के लिए राष्ट्रीय आपदा राहत कोष से अतिरिक्त केंद्रीय मदद के तौर पर ये राशि दी जा रही है.
  • केंद्र द्वारा दी जा रही इस अतिरिक्त मदद में सबसे बड़ा हिस्सा पश्चिम बंगाल को मिलेगा. राज्य को चक्रवात “अम्फान” के लिए 2707.77 करोड़ रुपये मिलेंगे, जबकि ओडिशा के लिए 128.23 करोड़ रुपये की मंजूरी मिली है.
  • बाढ़ और भूस्खलन के चलते हुए नुकसान के लिए कर्नाटक को 577.84 करोड़ रुपये, मध्य प्रदेश को 611.61 करोड़ रुपये और सिक्किम को 87.84 करोड़ रुपये की अतिरिक्त सहायता मिलेगी.
  • चक्रवात “अम्फान” के तुरंत बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 22 मई को पश्चिम बंगाल और ओडिशा राज्यों का दौरा किया था. पीएम मोदी द्वारा पश्चिम बंगाल के लिए घोषित एक हज़ार करोड़ रुपये और ओडिशा के लिए घोषित 500 करोड़ रुपये 23 मई को ही दोनों राज्यों को भेजा गया था. इसके अलावा प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से भी मृतकों के परिजनों और घायलों को मदद दी गई थी, जो एसडीआरएफ और एनडीआरएफ के द्वारा दी गई मदद के अतिरिक्त है.

UPSC सामान्य अध्ययन प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा (Combo) Study Kit

UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट


::international::


नेपाल की राष्ट्रपति ने काठमांडू में महात्‍मा गांधी पर 'गांधी के बारे में मेरी समझ' एक विशेष संकलन जारी किया

  • इस अवसर पर भारत के राजदूत विनय मोहन क्‍वात्रा उपस्थित थे। 
  • भारत के दूतावास ने कहा है कि प्रकाशन आशा करता है कि यह संकलन नेपाल के युवाओं को महात्‍मा गांधी के करीब लाएगा, जिनका जीवन और आदर्श आज भी विश्‍व के लिए समसामयिक, सार्वभौमिक और प्रासांगिक है।
  • महात्मा गांधी की 151 वीं जयंती मनाने और दो वर्ष तक चलने वाली 150वीं वर्षगांठ को चिह्नित करने के लिए चित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है।

::Economy::


देश में कोविड-19 से स्वस्थ होने वालों की दर 93.09 प्रतिशत हुई

  • स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के अनुसार, ठीक होने वालों की संख्‍या 82 लाख से अधिक हो गई है. देश में नये मामलों की संख्‍या कुल मामलों का केवल 5.44 प्रतिशत है. 
  • इस समय देश में सक्रिय मामलों की संख्‍या चार लाख 79 हजार है.
  • पिछले 24 घंटे के दौरान, मिले 41 हजार से अधिक नए मामलों को मिलाकर कुल मामलों की संख्‍या 88 लाख को पार कर चुकी है. स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने कहा कि सरकार की टेस्‍ट, ट्रैक और ट्रीट की प्रभावी रणनीति के सफल क्रियान्‍वयन से स्‍वस्‍थ होने वालों की दर बढी है और मृत्‍यु दर में कमी आई है.
  • इस समय देश में इस संक्रमण से होने वाली मौतों का प्रतिशत 1.47 है, जो विश्‍व में अधिकांश देशों की तुलना में न्‍यूनतम है. पिछले 24 घंटों में 447 नई मौतों को मिलाकर अब तक कोविड से मरने वालों की संख्‍या एक लाख 29 हजार 635 हो गई है.
  • भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 8 लाख 5 हजार से अधिक नमूनों की जांच की गई. अब तक देश में संक्रमण के 12 करोड़ 48 लाख नमूनों की जांच की जा चुकी है.

Sports

प्रजनेश एटीपी चैलेंजर फाइनल में हारे, पहला सेट जीतने के बाद गंवाए मौके

  • भारत के डेविस कप खिलाड़ी प्रजनेश गुणेश्वरन को एटलांटिक टाइर टेनिस चैंपियनशिप के फाइनल में हार का सामना करना पड़ा। 
  • प्रजनेश ने पहला सेट जीतने के बावजूद अमेरिका के डेनिस कुडला के हाथो मैच गंवा दिया।

UPSC सामान्य अध्ययन प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा (Combo) Study Kit

UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट