UPSC परीक्षा ​: दैनिक करंट अफेयर्स, Hindi Current Affairs - 14 December 2018

IAS EXAM

UPSC परीक्षा ​: दैनिक करंट अफेयर्स, Hindi Current Affairs - 14 December 2018

 ::राष्ट्रीय::

राफेल सौदे की जांच पर फैसला

  •  सुप्रीम कोर्ट फ्रांस से अरबो रूपये में 36 राफेल लड़ाकू विमान खरीदने के लिए हुए सौदे की जांच में 14 दिसंबर को फैसला देगी
  •  राफेल जांच को लेकर कई याचिकाएं दायर की गई है
  •  प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली पीठ ने १४ नवंबर को याचिकाओं पर सुनवाई के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया था
  •  याचिकाकर्ताओ में वकील एम् एल शर्मा , विनीत ढांडा , और प्रशांत भूषण , आप नेता संजय सिंह , यशवंत सिन्हा और अरुण शौरी शामिल है |
  •  याचिका कर्ताओ ने सौदे में अनियमितता का आरोप लगते हुए सुप्रीम कोर्ट से सीबीआई को जांच करने के लिए ऍफ़ आई आर दर्ज करने के निर्देश देने की अपील की थी |
  •  सरकार ने वायु सेना की मारक क्षमता बढ़ने के लिए करीब 57००० करोड़ रूपये में 36 राफेल लड़ाकू विमानों के लिए फ्रांस सरकार के साथ समझौता किया था |
  •  २ इंजन वाले इस लड़ाकू विमान का निर्माण फ्रांस की सरकारी कम्पनी दसॉल्ट एविएशन करती है

संसद हमले के शहीदों को श्रद्धांजलि :-

  •  संसद भवन पर आज से 17 साल पहले साल 2001 में हुए आतंकी हमले में शाहिद हुए 9 लोगो को दोनों सदनों में श्रद्धांजलि दी गई और उनके बलिदान को याद किया गया
  •  उल्लेखनीय है कि 13 दिसंबर 2001 को हमारी लोकतांत्रिक व्यवस्था के गौरव सनसद भवन को आतंकी हमले में निशाना बनाया गया था |
  •  इस हमले में दिल्ली पुलिस के 5 जवान केंद्रीय रेसेर्वे पुलिस बल की एक महिला अधिकारी , संसद भवन के 2 वॉचमन और वार्ड कर्मचारी एक माली और एक कैमरा मैन को जान से हाथ धोना पड़ा |

तेलंगाना में के सी आर बने मुख्यमंत्री

  •  तेलंगाना राष्ट्र समिति को विधानसभा चुनाव में सफलता दिलाने वाले के चंदशेखर राव ने लगातार दूसरी बार तेलंगाना के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली है
  •  राज्यपाल ई इस एल नरसिम्हन ने उनको पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई |

कुरुक्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव शुरू

  •  कुरुक्षेत्र में अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव का शुभारम्भ हो चुका है
  •  मारीशस के राष्ट्रपति प्रामाशिवयम पिल्लै व्यापरे , हरियाणा के राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य और मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने महोत्सव का शुभारम्भ किया |
  •  महोत्सव 18 दिसंबर तक चलेगा
  •  मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने गीता ज्ञान संस्थानम में जिओ गीता प्रदर्शनी का उदघाटन भी किया

चिकित्सक 70 वर्ष में होंगे सेवानिवृत

  •  चिकित्सको की कमी को देखते हुए सेवानिवृति आयु ७० वर्ष करने का सरकार का प्रस्ताव कैबिनेट के समक्ष रखा जाएगा
  •  सेवानिवृति की आयु 70 वर्ष करने का प्रस्ताव रखते समय प्रावधान किया जाएगा कि जो चिकित्सक 62 वर्ष के बाद वी आर एस ले सकते है

भारत में बसने की इजाजत कैसे दे दे :- सुप्रीम कोर्ट

  •  जम्मू कश्मीर पुनर्वास कानून को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकार से सवाल किया कि जो लोग 1947 से 1954 के बीच पाकिस्तान चले गए उनके वंशजो को को फिर से पुनर्वास की इजाजत किस प्रकार दी जा सकती है
  •  जस्टिस के एम जोसेफ ने राज्य सरकार से कानून में दिए गए वंशज शब्द की परिभाषा पूछते हुए कहा की लगता है
  •  वंशज से आशय उन्ही के लिए है जो गए थे और वापस आना चाहते है
  •  संविधान में ऐसा कोई विच्चर नहीं है जो उनके वंशजो के वापस आने की बात करता हो

::अर्थव्यवस्था::

मेहुल चौकसी के खिलाफ रेड कार्नर नोटिस :-

  •  पंजाब नेशनल बैंक में 13000 करोड़ रूपये की धोखाधड़ी करने के मामले में फरार अरबपति हीरा कारोबारी मेहुल चौकसी पर अब अंतर्राष्ट्रीय शिकंजा कस गया है |
  •  इंटरपोल ने उसके खिलाफ रेड कार्नर नोटिस जारी किया है

क्या है रेड कार्नर नोटिस :-

  •  रेड कार्नर नोटिस अंतर्राष्ट्रीय पुलिस सहयोग एजेंसी से जारी होने वाला एक प्रकार का अंतर्राष्ट्रीय गिरफ्तारी वारंट होता है
  •  भारत में सीबीआई इंटरपोल की नोडल एजेंसी है

अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर जारी होगा  रूपये का सिक्का :-

  •  पूर्व प्रधानमन्त्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की 95 वी जन्मतिथि के पहले भारत सरकार ने उनका स्मारक सिक्का जारी करने की घोषणा की है
  •  वित्त मंत्रालय के आर्थिक कार्य विभाग ने इसका गजट नोटिफिकेशन जारी कर दिया है
  •  स्मारक सिक्के को 100 रूपये मूल्य वर्ग में रखा गया है
  •  हालांकि इन सिक्को को प्रचलन में नहीं लाया जाएगा |
  •  इन सिक्को को 3300-3500 रूपये की प्रीमियम दरों पर बेचा जाएगा
  •  इस स्मारक सिक्के की डिज़ाइन तैयार की जा चुकी है मुंबई टकसाल जल्द ही इसकी डाई बनाकर ढलाई का कार्य शुरू कर देगी
  •  ३५ ग्राम के इस सिक्के में 50 % चांदी , 40 % ताँबा , 5 % निकिल , और 5 % जस्ता होगा |

डी एल ऍफ़ ग्रुप के सीऍफ़ओ सौरभ चावला का इस्तीफा :-

  •  रियलिटी कंपनी डी एल ऍफ़ ग्रुप के सीऍफ़ओ सौरभ चावला ने इस्तीफा दे दिया है |
  •  बोर्ड ने उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया है
  •  पूर्णकालिक निदेशक अशोक कुमार त्यागी नए ग्रुप सीऍफ़ओ होंगे
  •  जिम्मेदारी का हस्तांतरण 2019 तक हो जाने की उम्मीद है

दिल्ली हाई कोर्ट ने दवाइयों की ऑनलाइन बिक्री पर लगाई रोक

  •  मुख्य न्यायमूर्ति राजेंद्र मेनन व् न्यायमूर्ति वी के राव की पीठ ने एक याचिका पर सुनवाई करते हुए यह आदेश दिया है
  •  हाई कोर्ट ने दिल्ली और केंद्र सरकार एवं सेंट्रल ड्रग्स स्टैण्डर्ड कण्ट्रोल आर्गेनाईजेशन के मामले में जवाब माँगा था

UPSC सामान्य अध्ययन प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा (Combo) Study Kit

UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट

::अंतर्राष्ट्रीय::

पाकिस्तान को मदद के खिलाफ अमेरिका :-

  •  अमेरिका यह सुनिश्चित कर रहा है की पाकिस्तान को आईएमऍफ़ से आर्थिक मदद बिलकुल न मिलने पाए
  •  पाकिस्तान आईएमऍफ़ से आर्थिक मदद लेकर चीन का कर्ज चुकाना चाहता है
  •  इसीलिए उसे आईएमऍफ़ से कोई आर्थिक मदद नहीं मिलनी चाहिए
  •  आर्थिक संकट से उबरने के लिए पकिस्तान आईएमऍफ़ से 8 अरब डालर (करीब 57000करोड़ रूपये ) का आर्थिक पैकेज मांग रहा है

टेरिजा में ने विश्वास मत जीता

  •  ब्रिटेन की प्रधानमन्त्री टेरिजा में ने अपनी कंजरवेटीव् पार्टी में विशवास मत जीत लिया है
  •  कुल 317 सांसदों में से 200 ने उनके पक्ष में वोट दिए है
  •  जबकि 117 मत उनके खिलाफ पड़े है
  •  ब्रेक्जिट समझौते से नाराज उनकी पार्टी के 48 सांसदों ने उनके नेतृत्व के खिलाफ अविश्वास पत्र दिया था

जनवरी में मतदान

  •  ब्रिटेन की संसद में प्रधानमन्त्री टेरिजा में के ब्रेक्जिट समझौते पर जनवरी में मतदान होगा
  •  प्रधानमन्त्री ने 21 जनवरी से पहले समझौते पर वोटिंग कराने का दावा किया है

UPSC सामान्य अध्ययन प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा (Combo) Study Kit

UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट