आई.ए.एस. अभ्यर्थियों के लिए दैनिक समसामयिकी (करंट अफेयर्स) Current Affairs for IAS Exams - 15 February 2017

IAS EXAM


आई.ए.एस. अभ्यर्थियों के लिए दैनिक समसामयिकी (करंट अफेयर्स) Current Affairs for IAS Exams - 15 February 2017


अंतरिक्ष में भारत की सबसे बड़ी छलांग

  • इसरो ने आंध्रप्रदेश के श्रीहरिकोटा से 7 देशों के 104 सैटलाइट्स को अंतरिक्ष में भेजकर इतिहास रच दिया है।
  • अब भारत के नाम एक बार में सबसे ज्यादा सैटलाइट को लॉन्च करने का रिकॉर्ड दर्ज हो गया है।अब तक रूस के नाम एक बार में 37 सैटलाइट्स अंतरिक्ष में भेजने का रिकॉर्ड था।
  • इस बार भी इसरो ने पीएसएलवी के शक्तिशाली एक्स-एल वर्जन के रॉकेट का यूज किया था, जो मंगलयान और चंद्रयान मिशन में भी इस्तेमाल हुआ था।
  • सबसे पहले पीएसएलवी-सी37 रॉकेट ने भारत के कार्टोसेट-2 सीरीज के सैटलाइट को अंतरिक्ष में स्थापित किया, जिससे भारतीय भूभाग की हाई रेजोल्यूशन इमेज हासिल करने में मदद मिलेगी।
  • इसके बाद 103 सहयोगी उपग्रहों को पृथ्वी से करीब 520 किलोमीटर दूर ध्रुवीय सन सिंक्रोनस ऑर्बिट में प्रविष्ट कराया गया, जिनका अंतरिक्ष में कुल वजन 664 किलोग्राम है।
  • 27 हजार किमी प्रति घंटे की रफ्तार महज 600 सेकंड के भीतर सभी 101 सैटेलाइट लॉन्च किए गए।
  • पीएसएलवी रॉकेट की यह 39वीं उड़ान है। इसका वजन 320 टन और ऊंचाई 44.2 मीटर है। इसमें इसरो के 2 नैनो सैटलाइट भी भेजे गए।
  • यह रॉकेट 15 मंजिल इमारत जितना ऊंचा है। प्रक्षेपित किए जाने वाले सभी उपग्रहों का कुल वजन करीब 1378 किलोग्राम है।

UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट

हार्ड कॉपी में सी-सैट (CSAT) अध्ययन सामाग्री के लिए यहां क्लिक करें

सामान्य अध्ययन प्रारंभिक परीक्षा के लिए ऑनलाइन कोचिंग (पेपर - 1 Paper - 1)

रूस के साथ मिल कर अपग्रेडेड ब्रह्मोस बनाएगा भारत

  • 450 किलोमीटर होगी ब्रह्मोस मिसाइल की रेंज, ढाई साल में 800 किमी. रेंज विकसित करेगा।
  • डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन (डीआरडीओ) ने कहा है कि ब्रह्मोस मिसाइल की रेंज बढ़ाकर 450 किलोमीटर कर दी जाएगी। इसका पहला परीक्षण 10 मार्च को किया जाएगा।
  • अक्टूबर 2016 में ब्रिक्स सम्मेलन के दौरान भारत और रूस में ब्रह्मोस का उन्नत संस्करण बनाने को लेकर करार हुआ था। रूस, भारत के साथ मिलकर यह काम करने के लिए इसलिए राजी हुआ क्योंकि भारत मिसाइल कंट्रोल रिजिम (MTCR) में शामिल हो गया था।
  • MTCR के रूल के मुताबिक, इसमें शामिल देश किसी ऐसे देश के साथ मिलकर 300 किलोमीटर की रेंज से ऊपर की मिसाइल नहीं बना सकते जो MTCR में शामिल ना हों।
  • वर्तमान ब्रह्मोस मिसाइलों की रेंज 290 किमी होती है। इसे रूस की मदद से तैयार किया गया है।
  • ओज़ोन प्रदूषण से होने वाले लिस्ट में भारत दूसरे नंबर पर
  • भारत में गहराते प्रदूषण संकट के कारण हुई मौतों ने इसे चीन के बाद दूसरे स्थान पर जगह दे दी I
  • बोस्टन में मंगलवार को रिलीज स्टेट ऑफ ग्लोबल एयर 2017 के रिपोर्ट के अनुसार, 2015 में 2.54 लाख मौतें हुईं और इनके पीछे फेफड़े का संक्रमण कारण रहा। यह आंकड़ा बांग्लादेश के आंकड़े से 13 गुना अधिक और पाकिस्तान के आंकड़े से 21 गुना अधिक है।
  • रिपोर्ट में 2000 से अधिक शोधकर्ताओं ने 1990 के बाद से 195 देशों में 300 से अधिक बीमारियों के लिए, व्यवहार आहार और पर्यावरण को जोखिम कारक माना है।
  • रिपोर्ट में कहा गया है कि दुनिया की 92 फीसदी आबादी हानिकारक हवा में सांस लेती है।

तहमीना जंजुआ

  • पाकिस्तान ने तहमीना जंजुआ को विदेश सचिव नियुक्त किया है। देश का शीर्ष राजनयिक पद संभालने वाली तहमीना पहली महिला हैं।
  • विदेश विभाग के एक बयान के अनुसार तहमीना, एजाज चौधरी का स्थान लेंगी।
  • एजाज को अमेरिका में पाकिस्तान का राजदूत बनाया गया है। तहमीना वर्तमान में जेनेवा स्थित संयुक्त राष्ट्र कार्यालय में पाकिस्तान की दूत और स्थायी प्रतिनिधि हैं।
  • अनुभवी राजनयिक तहमीना पाकिस्तान की 29वीं विदेश सचिव हैं।
  • तहमीना ने इस्लामाबाद स्थित कायद-ए-आजम यूनिवर्सिटी और न्यूयॉर्क की कोलंबिया यूनिवर्सिटी से मास्टर डिग्री हासिल की। 2011 के दौरान वह विदेश मामलों के मंत्रालय की प्रवक्ता भी रह चुकी हैं। तहमीना दिसंबर, 2011 से अक्टूबर, 2015 तक इटली में पाकिस्तान की राजदूत भी रह चुकी हैं।

माइकल फलयन

  • राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार माइकल फलयन ने इस्तीफा दे दिया है।
  • ट्रंप के शपथ लेने से पहले अमेरिका में रूस के राजदूत के साथ हुई बातचीत का पता चलने के बाद सोमवार को उन्होंने इस्तीफा दे दिया।
  • राजदूत के साथ उन्होंने अमेरिका द्वारा रूस पर लगाए जाने वाले प्रतिबंध के बारे में चर्चा की थी। उन्होंने अमेरिका के उपराष्ट्रपति माइक पेंस को इस संबंध में गुमराह किया था।

100 से अधिक नए ग्रहों की पहचान

  • वैज्ञानिकों ने 100 से अधिक संभावित नए ग्रहों की पहचान की है।
  • इनमें एक ग्रह एक तारे की परिक्रमा कर रहा है। यह ग्रह हमारी धरती से 8.1 प्रकाश वर्ष दूर है।
  • खगोलविदों ने इन ग्रहों की पहचान में रेडियल वेलोसिटी मेथड नामक तकनीक का इस्तेमाल किया है।
  • यह सौर मंडल के बाहर तारे की परिक्रमा करने वाले ग्रहों की खोज का अब तक सबसे बड़ा संग्रह है। इस विधि में इस तथ्य पर गौर किया गया कि ग्रहों के गुरुत्वाकर्षण से तारे भी प्रभावित होते हैं।

अर्थव्यवस्था

एनपीएस के शुल्कों को घटाएगी एनएसडीएल

  • एनएसडीएल ई-गवनेर्स इंफ्रास्ट्रक्चर ने नेशनल पेंशन सिस्टम (एनपीएस) के ग्राहकों के लिए तमाम तरह के शुल्कों में भारी कटौती का एलान किया है।
  • पेंशन फंड नियामक पीएफआरडीए के अनुसार कार्वी कंप्यूटरशेयर 15 फरवरी से सेंट्रल रिकॉर्ड कीपिंग एजेंसी (सीआरए) के रूप में एनएसडीएल से जुड़ रही है।
  • एनएसडीएल ई-गवर्नेंस इंफ्रा ने परमानेंट रिटायरमेंट अकाउंट (पीआरए) सालाना रखरखाव शुल्क को 190 रुपये से घटाकर 95 रुपये करने का फैसला किया है।
  • फर्म ने खाता खोलने का शुल्क 50 रुपये से घटाकर 40 रुपये करने की घोषणा की है। इसी तरह लेनदेन शुल्क यानी ट्रांजैक्शन चार्ज को मौजूदा चार रुपये से घटाकर 3.75 रुपये किया जाएगा।

UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट

हार्ड कॉपी में सी-सैट (CSAT) अध्ययन सामाग्री के लिए यहां क्लिक करें

सामान्य अध्ययन प्रारंभिक परीक्षा के लिए ऑनलाइन कोचिंग (पेपर - 1 Paper - 1)