UPSC परीक्षा : दैनिक करंट अफेयर्स, Hindi Current Affairs - 15 September 2020
UPSC परीक्षा : दैनिक करंट अफेयर्स, Hindi Current Affairs - 15 September 2020
::National::
हरिवंश लगातार दूसरी बार चुने गए राज्यसभा के उप सभापति
- कोरोना के साये तले प्रारंभ हुए संसद के मॉनसून सत्र (Parliament's monsoon session) के पहले दिन राज्यसभा के उप सभापति के चुनाव में एनडीए प्रत्याशी हरिवंश नारायण सिंह (Harivansh Narayan Singh) निर्वाचित घोषित किए गए.
- वे लगातार दूसरी बार राज्यसभा के उप सभापति चुने गए.
- हरिवंश ((Harivansh) के नाम से लोकप्रिय 64 वर्षीय हरिवंश नारायण सिंह ने विपक्ष के साझा उम्मीदवार मनोज झा को पराजित किया. मनोज झा राष्ट्रीय जनता दल से सांसद हैं.
- जेडीयू के राज्यसभा सांसद हरिवंश पूर्व में पत्रकारिता से जुड़े रहे हैं.
मोदी सरकार का तोहफा, 5 करोड़ अल्पसंख्यकों को मिलेगी छात्रवृत्ति
- केंद्र सरकार ने अल्पसंख्यकों को लेकर कई योजनाएं बनाई हैं. इसमें अगले 5 साल में अल्पसंख्यक वर्ग के 5 करोड़ छात्रों को प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना का लाभ देने, 25 लाख युवाओं को टेक्निकल ट्रेनिंग देकर रोजगार में सक्षम बनाए जाने की योजना शामिल है.
- अल्पसंख्यक लड़कियों की शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए सरकार दृढ़संकल्प है और इसी के तहत राष्ट्रीय स्तर पर 'पढ़ो-बढ़ो' अभियान की शुरुआत की जा रही है. मुख्तार अब्बास नकवी मोदी सरकार में दोबारा अल्पसंख्यक मंत्री बनाए गए हैं. नकवी के पदभार ग्रहण करते ही थ्री ई का लक्ष्य तय किया है. ये थ्री ई हैं-एजुकेशन, एंप्लॉयमेंट और एम्पावरमेंट. इस अभियान का लक्ष्य है अल्पसंख्यक लड़कियों को शिक्षा देकर रोजगार दिया जाए ताकि उनका सशक्तिकरण हो सके.
- अल्पसंख्यक मंत्रालय की कोशिश है कि जिन 5 करोड़ छात्रों को छात्रवृत्ति दी जाएगी उनमें 50 फीसदी हिस्सा लड़कियों की होगी. गौरतलब है कि गरीब अल्पसंख्यक खासकर मुस्लिम लड़कियों में पढ़ाई लिखाई का स्तर काफी नीचे है जिस कारण एक खास वर्ग का विकास तेजी से नहीं हो पा रहा है.
UPSC सामान्य अध्ययन प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा (Combo) Study Kit
UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट
::International::
अमेरिका-ताइवान के बीच प्रस्तावित आर्थिक वार्ता से चीन नाराज, कहा-संबंधों को गंभीर क्षति पहुंचेगी
- चीन ने अमेरिका को आगाह किया कि यदि वह इस प्रस्तावित आर्थिक बैठक से पीछे नहीं हटता है, तो दोनों देशों के संबंधों को ‘गंभीर नुकसान’ हो सकता है। अमेरिका-चीन आर्थिक बैठक में एक वरिष्ठ अमेरिकी मंत्री के भाग लेने की संभावना है।
- चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वेनबिन ने दैनिक संवाददाता सम्मेलन में अमेरिका से ताइवान के साथ सभी तरह के आधिकारिक आदान-प्रदान रोकने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि यदि अमेरिका ऐसा नहीं करता है, तो दोनों देशों के संबंधों को ‘गंभीर क्षति’ पहुंच सकती है और इससे ताइवानी क्षेत्र में शांति और स्थिरता प्रभावित हो सकती है।
- ताइवान के मीडिया में आई खबरों में कहा गया है कि अमेरिका के आर्थिक वृद्धि, ऊर्जा और पर्यावरण उपमंत्री कीथ क्रैक इस सप्ताह ताइवान की यात्रा पर जा सकते हैं।
- वहां वह ताइवान सरकार के साथ आर्थिक और वाणिज्यिक मुद्दों पर बातचीत करेंगे। इससे पहले पिछले महीने अमेरिका के स्वास्थ्य मंत्री एलेक्स अजार ताइवान की यात्रा पर गए थे।
- 1979 में अमेरिका और ताइवान की सरकारों के बीच औपचारिक संबंध समाप्त होने के बाद यह अमेरिका के किसी शीर्ष कैबिनेट मंत्री की पहली ताइवान यात्रा थी।
::economy::
2020-21 में चावल की सरकारी खरीद रिकॉर्ड 495 लाख टन होने का अनुमान: खाद्य मंत्रालय
- खरीफ मार्केटिग सीजन 2020-21 में चावल की सरकारी खरीद 500 लाख टन के करीब पहुंच सकती है। खाद्य मंत्रालय ने कहा कि आगामी खरीफ मार्केटिंग सीजन 2020-21 में चावल की सरकारी खरीद 495.37 लाख टन होने का अनुमान है।
- पहले खरीफ मार्केटिंग सीजन 2019-20 में धान की वास्तविक खरीद (चावल के रूप में) 420.22 लाख टन हुई थी, जो कि एक रिकॉर्ड है। ऐसे में पूरी संभावना है कि आगामी सीजन में चावल की सरकारी खरीद का एक नया रिकॉर्ड बन सकता है।
- मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग के सचिव की अध्यक्षता में 11 सितंबर को राज्यों के खाद्य सचिवों के साथ वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए एक बैठक हुई, जिसमें आगामी खरीफ विपणन वर्ष चावल की खरीद की व्यवस्था पर चर्चा हुई। आगामी खरीफ सीजन में चावल की खरीद 495.37 लाख टन होने का अनुमान है जोकि पिछले साल से 19.07 फीसदी अधिक है।
- वर्ष 2020-21 में सबसे ज्यादा बढ़त तमिलनाडु और महाराष्ट्र में देखने को मिल सकती है। यहां सरकारी खरीद में 100 फीसदी से ज्यादा की बढ़त होने का अनुमान है जबकि मध्यप्रदेश, तेलंगाना, बिहार और झारखंड में पिछले साल के मुकाबले खरीद में 50 फीसदी से ज्यादा की बढोतरी देखने को मिल सकती है।
- पंजाब में चावल की खरीद का अनुमान 113 लाख टन रह सकता है। इसके अलावा बाकी राज्यों में छत्तीसगढ़ में 60 लाख टन, तेलंगाना में 50 लाख टन, हरियाणा में 44 लाख टन, आंध्रप्रदेश में 40 लाख टन, उत्तर प्रदेश में 37 लाख टन और ओडिशा में 37 लाख टन चावल की सरकारी खरीद होने का अनुमान है।
विदेशी पूंजी पर स्टार्टअप की निर्भरता कम करने की जरूरत: संसदीय समिति
- संसद की एक स्थायी समिति ने ग्रामीण क्षेत्रों में स्टार्टअप के लिए अनुकूल पारिस्थितिकी तैयार करने और बड़े स्टार्टअप के लिए विदेशी पूंजी पर निर्भरता कम करने की सिफारिश की है। वित्तीय मामलों की संसदीय स्थायी समिति ने अपनी ताजा रिपोर्ट में कहा है कि 'यूनिकॉर्न' स्टार्टअप यानी ऐसे स्टार्टअप जो आज एक अरब डॉलर से अधिक की कंपनी बन चुके हैं उनमें ज्यादातर में शुरुआती निवेश विदेशों से आया है- खासकर अमेरिका और चीन से। उसने यह निर्भरता कम करने की सिफारिश की है।
- लोकसभा सचिवालय को पिछले सप्ताह सौंपी अपनी रिपोर्ट में समिति ने कहा है कि स्टार्टअप संभावना का विस्तार कर युवाओं को इसके लिए प्रोत्साहित किया जाना चाहिये और उनकी सहायता की जानी चाहिये। उसने स्टार्टअप संस्कृति का विस्तार कर उसे ग्रामीण क्षेत्र तक पहुंचाने की जरूरत पर बल दिया है और कहा कि इसे कुछ सेक्टरों तक सीमित रखने की बजाय विविध सेक्टरों में बढ़ावा दिया जाना चाहिये।
- समिति का मानना है कि कोविड-19 महामारी के बाद तेजी से सतत विकास की तरफ बढ़ने की देश की क्षमता इस बात पर निर्भर करेगी कि हम स्टार्टअप के लिए किस प्रकार की परिस्थितिकी तैयार करते हैं जिससे निवेश, रोजगार और मांग का सृजन हो सके।
::Science and tech::
ब्रह्मांड में हुई नौ सूर्यों के बराबर महाभिड़ंत, पृथ्वी पर भी पहुंची आंच
- यह आंच एक तीव्र ऊर्जा लहर अथवा ‘ग्रेविटेशनल वेव’ के रूप में आई, जो दो बड़े ब्लैक होल्स के महाविलय से उत्पन्न हुई। इस घटना के सिग्नल ने पृथ्वी पर पहुंचने के लिए सात अरब साल का सफर पूरा किया।
- अरबों वर्ष का सफर तय करने के बावजूद यह सिग्नल इतना ज्यादा शक्तिशाली था कि पिछले साल अमेरिका और इटली में तैनात लेजर डिटेक्टर हिल गए। यह घटना पिछले साल 21 मई को हुई थी, जिसकी विस्तृत रिसर्च रिपोर्ट अभी हाल में ही आई है। रिसर्चरों का कहना है कि दो ब्लैक होल्स के विलय से एक बड़ा ब्लैक होल बना, जिसका द्रव्यमान सूर्य से 142 गुना ज्यादा था।
- टक्कर के दौरान करीब नौ सूर्यों के बराबर पदार्थ ऊर्जा में बदल गया। ब्लैक होल अंतरिक्ष का वह क्षेत्र है जहां गुरुत्वाकर्षण खिंचाव इतना तगड़ा होता है कि इसमें से कोई चीज बाहर नहीं जा सकती, प्रकाश भी नहीं। बड़े तारे के मध्य भाग के ढहने से ब्लैक होल बनते हैं। कुछ ब्लैक होल्स का द्रव्यमान सूरज से अरबों गुना अधिक होता है।
- चक्राकार ब्लैक होल आपस में विलय के दौरान ग्रेविटेशनल वेव पैदा करते हैं। ग्रेविटेशनल वेव अंतरिक्ष में हलचल करने वाली अदृश्य और तीव्र लहर है, जो प्रचंड ब्रह्मांडीय घटनाओं से जन्म लेती है। यह प्रकाश की गति से आगे बढ़ती है। जिन स्रोतों से इसे डिटेक्ट किया जा सकता है उनमें ब्लैक होल्स के विलय की घटनाएं और ‘न्यूट्रॉन’ तारे शामिल हैं। इन्हें प्रत्यक्ष डिटेक्ट करने की टेक्नॉलजी को विकसित करने में कई दशक लगे।
::Sports::
खेल मंत्री रीजीजू ने लद्दाख में विभिन्न खेल सुविधाओं की आधारशिला रखी
- खेल मंत्री किरेन रीजीजू ने केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में विभिन्न खेल सुविधाओं की आधारशिला रखी जिसमें सिंथेटिक ट्रैक और फुटबॉल का एस्ट्रोटर्फ भी शामिल है।
- खेल मंत्रालय के अनुसार लेह के लेहात ओपन स्टेडियम में बनने वाले सिंथेटिक ट्रैक और फुटबॉल के एस्ट्रोटर्फ के निर्माण पर लगभग 10 करोड़ 68 लाख रुपये का खर्चा आएगा। इसके जनवरी 2021 तक पूरा होने की उम्मीद है।
- एनडीएस इंडोर स्टेडियम में एक करोड़ 52 लाख रुपये के खर्चे से जिम्नेजियन हॉल के निर्माण की योजना बनाई गई है और इसका निर्माण मार्च 2021 में पूरा होगा।